जहानाबाद में RCH, Kilkari एवं Mobile Academy पर उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन
जहानाबाद, सिविल सर्जन की अध्यक्षता में जिले के स्वास्थ्य प्रबंधकों, प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरकों एवं प्रखंड अनुश्रवण एवं मूल्यांकन सहायकों के लिए RCH, Kilkari एवं Mobile Academy विषय पर उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं की उपयोगिता पर विस्तृत चर्चा की गई।
गर्भवती महिलाओं के लिए Kilkari कार्यक्रम का लाभ
सहयोगी संस्थान ARMAAN के राज्य प्रतिनिधि जेवियर ने बताया कि भारत सरकार द्वारा संचालित Kilkari कार्यक्रम के तहत गर्भवती महिलाओं को उनके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर स्वास्थ्य संबंधी महत्वपूर्ण जानकारियां भेजी जाती हैं। इसमें गर्भावस्था से लेकर प्रसव उपरांत एक वर्ष तक की आहार, टीकाकरण, स्वास्थ्य जांच और नवजात देखभाल संबंधी जानकारियां शामिल हैं। इस पहल का उद्देश्य मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य में सुधार करना है।
RCH पोर्टल एवं ANMOL ऐप की भूमिका
जिला अनुश्रवण एवं मूल्यांकन पदाधिकारी चंद्रशेखर ने बताया कि RCH पोर्टल पर ANMOL ऐप के माध्यम से गर्भवती महिलाओं, बच्चों और योग्य दंपतियों की स्वास्थ्य सेवाओं को नियमित रूप से अपडेट करना आवश्यक है। इससे जनसंख्या नियंत्रण के प्रयासों को बल मिलेगा और उच्च जोखिम वाली गर्भावस्थाओं की पहचान कर सुरक्षित संस्थागत प्रसव को सुनिश्चित किया जा सकेगा।
Mobile Academy के माध्यम से ASHA कार्यकर्ताओं का डिजिटल प्रशिक्षण
ARMAAN के जिला प्रतिनिधि ने बताया कि Mobile Academy कार्यक्रम के तहत ASHA कार्यकर्ताओं को उनके मोबाइल नंबर के माध्यम से प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है। जिले में अब तक 70% ASHA कार्यकर्ताओं ने प्रशिक्षण प्राप्त कर सर्टिफिकेट प्राप्त कर लिया है, जबकि HULASHGANJ प्रखंड की सभी ASHA कार्यकर्ताओं ने 100% प्रशिक्षण पूरा कर लिया है।सिविल सर्जन ने HULASHGANJ प्रखंड की टीम को ASHA कार्यकर्ताओं के 100% प्रशिक्षण को सफलतापूर्वक पूरा करने के लिए सम्मानित किया। साथ ही, उन्होंने अन्य सभी प्रखंडों को मार्च 2025 तक 100% लक्ष्य प्राप्त करने के निर्देश दिए।इस कार्यक्रम में जिला स्वास्थ्य समिति के जिला सामुदायिक उत्प्रेरक धीरज कुमार, जिला एपिडेमियोलॉजिस्ट आलोक कुमार, डाटा मैनेजमेंट यूनिट के प्रमोद कुमार, पीरामल स्वास्थ्य की श्रेया सिन्हा, अरमान संस्था के रवि कुमार सहित कई स्वास्थ्य अधिकारी एवं विशेषज्ञ उपस्थित रहे।
Jan 28 2025, 18:38