/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1719765326474941.png StreetBuzz जहानाबाद में पुलिस का बड़ा एक्शन, बेलई गांव में गांजे की अवैध खेती का भंडाफोड़ Barunkumar
जहानाबाद में पुलिस का बड़ा एक्शन, बेलई गांव में गांजे की अवैध खेती का भंडाफोड़

जहानाबाद:पुलिस प्रशासन को बड़ी सफलता मिली है। गुप्त सूचना के आधार पर घोसी थाना क्षेत्र के बेलई गांव में पुलिस ने छापेमारी कर गांजे की अवैध खेती का भंडाफोड़ किया। पुलिस जब गांव पहुंची, तो लगभग हर घर में गांजे के पेड़ लगे पाए गए, जिसे देखकर प्रशासन भी हैरान रह गया।

छापेमारी में जब्त किए गए 50-60 गांजे के पेड़

एसडीएम राजीव रंजन के नेतृत्व में गठित टीम ने गांव में जांच की, जिसमें पाया गया कि स्थानीय लोग अपने घरों के अंदर, पिछवाड़े, चारदीवारी, बगीचों और गोशालाओं में गांजे की खेती कर रहे थे। छापेमारी के दौरान लगभग 50-60 गांजे के पेड़ जब्त किए गए, जिनमें कई पूरी तरह विकसित थे। इससे स्पष्ट होता है कि यहां लंबे समय से गांजे की अवैध खेती की जा रही थी।

कार्रवाई के दौरान कई लोग फरार

एसडीएम राजीव रंजन ने बताया कि जब पुलिस गांव पहुंची, तो वहां हड़कंप मच गया और कई घरों के लोग मौके से फरार हो गए। इससे उनकी पहचान नहीं हो सकी। फिलहाल पुलिस सत्यापन प्रक्रिया में जुटी है और जल्द ही आरोपियों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

प्रशासन ने दी कड़ी चेतावनी

इस छापेमारी में एसडीएम राजीव रंजन, घोसी एसडीपीओ, थाना प्रभारी ददन प्रसाद और सीईओ राहुल कुमार शामिल थे। प्रशासन ने साफ चेतावनी दी है कि जिले में अवैध गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और ऐसी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

फिलहाल पुलिस गहन जांच में जुटी हुई है और फरार आरोपियों की तलाश कर रही है।

जहानाबाद में RCH, Kilkari एवं Mobile Academy पर उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन

जहानाबाद, सिविल सर्जन की अध्यक्षता में जिले के स्वास्थ्य प्रबंधकों, प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरकों एवं प्रखंड अनुश्रवण एवं मूल्यांकन सहायकों के लिए RCH, Kilkari एवं Mobile Academy विषय पर उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं की उपयोगिता पर विस्तृत चर्चा की गई।

गर्भवती महिलाओं के लिए Kilkari कार्यक्रम का लाभ

सहयोगी संस्थान ARMAAN के राज्य प्रतिनिधि जेवियर ने बताया कि भारत सरकार द्वारा संचालित Kilkari कार्यक्रम के तहत गर्भवती महिलाओं को उनके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर स्वास्थ्य संबंधी महत्वपूर्ण जानकारियां भेजी जाती हैं। इसमें गर्भावस्था से लेकर प्रसव उपरांत एक वर्ष तक की आहार, टीकाकरण, स्वास्थ्य जांच और नवजात देखभाल संबंधी जानकारियां शामिल हैं। इस पहल का उद्देश्य मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य में सुधार करना है।

RCH पोर्टल एवं ANMOL ऐप की भूमिका

जिला अनुश्रवण एवं मूल्यांकन पदाधिकारी चंद्रशेखर ने बताया कि RCH पोर्टल पर ANMOL ऐप के माध्यम से गर्भवती महिलाओं, बच्चों और योग्य दंपतियों की स्वास्थ्य सेवाओं को नियमित रूप से अपडेट करना आवश्यक है। इससे जनसंख्या नियंत्रण के प्रयासों को बल मिलेगा और उच्च जोखिम वाली गर्भावस्थाओं की पहचान कर सुरक्षित संस्थागत प्रसव को सुनिश्चित किया जा सकेगा

Mobile Academy के माध्यम से ASHA कार्यकर्ताओं का डिजिटल प्रशिक्षण

ARMAAN के जिला प्रतिनिधि ने बताया कि Mobile Academy कार्यक्रम के तहत ASHA कार्यकर्ताओं को उनके मोबाइल नंबर के माध्यम से प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है। जिले में अब तक 70% ASHA कार्यकर्ताओं ने प्रशिक्षण प्राप्त कर सर्टिफिकेट प्राप्त कर लिया है, जबकि HULASHGANJ प्रखंड की सभी ASHA कार्यकर्ताओं ने 100% प्रशिक्षण पूरा कर लिया है।सिविल सर्जन ने HULASHGANJ प्रखंड की टीम को ASHA कार्यकर्ताओं के 100% प्रशिक्षण को सफलतापूर्वक पूरा करने के लिए सम्मानित किया। साथ ही, उन्होंने अन्य सभी प्रखंडों को मार्च 2025 तक 100% लक्ष्य प्राप्त करने के निर्देश दिए।इस कार्यक्रम में जिला स्वास्थ्य समिति के जिला सामुदायिक उत्प्रेरक धीरज कुमार, जिला एपिडेमियोलॉजिस्ट आलोक कुमार, डाटा मैनेजमेंट यूनिट के प्रमोद कुमार, पीरामल स्वास्थ्य की श्रेया सिन्हा, अरमान संस्था के रवि कुमार सहित कई स्वास्थ्य अधिकारी एवं विशेषज्ञ उपस्थित रहे।

डीएवी पब्लिक स्कूल, जहानाबाद में 76वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया

जहानाबाद: डीएवी पब्लिक स्कूल, जहानाबाद में 76वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास और देशभक्ति की भावना के साथ मनाया गया। इस अवसर पर ध्वजारोहण, राष्ट्रगान और वंदे मातरम् के गान से पूरा विद्यालय प्रांगण देशभक्ति के रंग में रंग गया।

मुख्य अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. चंद्रभूषण शर्मा, पूर्व प्राचार्य, एस.एस. कॉलेज, जहानाबाद, और विशिष्ट अतिथि सुश्री सुकृति कुमारी, 32वीं बिहार न्यायिक सेवा परीक्षा की द्वितीय टॉपर, ने समारोह की शोभा बढ़ाई। विद्यालय के प्राचार्य के.के. पांडेय ने सभी अतिथियों का स्नेहपूर्ण स्वागत किया और अपने संबोधन में गणतंत्र दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला।

छात्र-छात्राओं की रंगारंग प्रस्तुतियां

विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीत, नृत्य और प्रेरणादायक भाषणों से कार्यक्रम को यादगार बना दिया। प्रस्तुतियों में अंग्रेजी एवं हिंदी भाषण, कत्थक नृत्य, गिटार वादन, लोक नृत्य और देशभक्ति नाट्य प्रस्तुतियां शामिल थीं। नन्हे बच्चों द्वारा प्रस्तुत "आई लव माई इंडिया" कार्यक्रम विशेष आकर्षण का केंद्र रहा।

प्रतिभा सम्मान समारोह

इस अवसर पर प्रतिभा सम्मान समारोह का भी आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय की पूर्व छात्रा सुश्री सुकृति कुमारी को बिहार न्यायिक सेवा परीक्षा में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त करने के लिए सम्मानित किया गया। उन्होंने विद्यार्थियों को मेहनत और लगन से अपने लक्ष्य प्राप्त करने की प्रेरणा दी।

मुख्य अतिथि का संबोधन

मुख्य अतिथि डॉ. चंद्रभूषण शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा, "गणतंत्र दिवस हमें हमारे कर्तव्यों और अधिकारों की याद दिलाता है। अनुशासन और नैतिक मूल्यों का पालन ही देश की प्रगति का आधार है।"

समापन एवं धन्यवाद ज्ञापन

कार्यक्रम का संचालन श्री चितरंजन कुमार एवं सुश्री जया दुबे ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय की शिक्षिका श्रीमती एन. भारती ने प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का समापन शांति पाठ के साथ हुआ, जिसमें सभी ने देश की समृद्धि और उन्नति की कामना की।

राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों द्वारा जहानाबाद शहर में कचरे के ढेर और घरेलू अपशिष्टों के निस्तारण पर रिपोर्टिंग
जहानाबाद, बिहार राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो. प्रवीण दीपक के नेतृत्व में राष्ट्रीय सेवा योजना, एस. एस. कॉलेज, जहानाबाद के स्वयंसेवकों ने जहानाबाद विकास समिति के सहयोग से शहर के स्वच्छता की स्थिति पर एक रिपोर्ट तैयार की है, जिसमें जहानाबाद नगर क्षेत्र में कचरे के ढेर और दरधा नदी में घरेलू अपशिष्टों के निस्तारण की स्थिति पर रिपोर्टिंग की गयी है। यह रिपोर्ट शहर की सफाई व्यवस्था और पर्यावरण की स्थिति को लेकर गंभीर चिंता व्यक्त करती है। रिपोर्ट में उल्लेख किया गया है कि जहानाबाद शहर में कई स्थानों पर लम्बे समय तक कचरे का ढेर जमा रहता है, इकठ्ठा होते रहता है, और फिर बाद में उसका सफाई कर्मियों के द्वारा निस्तारण होता है। ये ढेर आबादी के साथ होने के कारण न केवल शहर की सुंदरता प्रभावित कर रही है, बल्कि सार्वजनिक स्वास्थ्य पर भी प्रतिकूल असर डालने की संभावना पैदा करती है। हालाँकि स्थानीय नागरिकों के द्वारा नगर निगम के द्वारा कराये जा रहे कूड़ा उठान के प्रति ख़ुशी व्यक्त की गयी है, तथा शहर की सफाई पर संतोष व्यक्त किया गया है। सर्वेक्षण के दौरान ये पाया गया कि पूर्वी गाँधी मैदान के दक्षिणी छोर पर, महिला थाना के पास तथा राजा बाजार में जहानाबाद कॉलेज, जहानाबाद के पास अक्सर कूड़ा जमा रहता है, तथा उस जगह पर अक्सर बदबू भी देता है। सर्वेक्षण के दौरान हॉस्पिटल मोड़ पर दरधा पुल के पास चिकित्सकीय अपशिष्ट भी बिखरा हुआ मिला। स्थानीय लोगों से बात करने पर पता चला कि यहाँ अक्सर चिकित्सकीय अपशिष्ट फ़ेंक दिया जाता है। चिकित्सकीय अपशिष्टों का इस तरह से निस्तारण आबादी के लिए ये एक गंभीर समस्या पैदा कर रहा है, जिसपर प्रशासन के द्वारा उचित कदम उठाने की जरूरत है। इसके अलावा, दरधा नदी के किनारे पर विभिन्न स्थानों पर घरेलू अपशिष्टों का निस्तारण भी हो रहा है, जिससे नदी के जल में प्रदूषण उच्चतम स्तर पर है जो कि आबादी के लिए, तथा नदी के जलीय पारिस्थितिकी पर गंभीर संकट पैदा कर रहा है। राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों और जहानाबाद विकास समिति ने इस रिपोर्ट के माध्यम से स्थानीय प्रशासन और नागरिकों से अपील की है कि वे इस गंभीर समस्या पर त्वरित ध्यान दें। उन्होंने सफाई व्यवस्था को और मजबूत करने, कचरे के संग्रहण और निस्तारण की प्रक्रिया को सुव्यवस्थित करने, तथा दरधा नदी में घरेलू अपशिष्टों के बहाव को रोकने के लिए उचित कदम उठाने की आवश्यकता पर जोर दिया है , जिसमें सिवरेज सिस्टम को दुरुस्त करने की बात भी कही गई है। समिति का यह भी मानना है कि यह केवल प्रशासन की जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि नागरिकों को भी इस दिशा में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो. प्रवीण दीपक के अनुसार इस स्वच्छता सर्वेक्षण का उद्देश्य स्थानीय लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाना है, तथा सामुदायिक सेवा की भावना को बढ़ाना है ताकि स्थानीय नागरिक स्वच्छता के प्रति खुद पहल करे। इस दौरान एस. एस. कॉलेज, जहानाबाद के पूर्व प्रभारी प्राचार्य प्रो. कृष्णा नन्द की भी उपस्थिति रही। उन्होंने कहा कि एस. एस. कॉलेज पठन-पाठन के अलावा अपनी सामाजिक जिम्मेदारियों को भी बखूबी निभाते आ रहा है, आज का ये कार्यक्रम उसी कड़ी का एक हिस्सा है। उन्होंने स्थानीय लोगों से अपने आस-पास के जगहों के साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने की अपील की। इस मौके पर जहानाबाद विकास समिति के ललित पाठक, देवांशु कुमार, एवं पंकज कुमार की विशेष उपस्थिति रही।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर रक्तदान शिविर का आयोजन

जहानाबाद, 23 जनवरी 2025 नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 128वीं जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सेवा विभाग द्वारा एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संघ के दर्जनों स्वयंसेवकों ने रक्तदान कर समाजसेवा की मिसाल पेश की।

संघ के नगर कार्यवाह शिवमूर्ति जी ने इस अवसर पर कहा, "रक्तदान, जीवनदान है। जब भी समाज में कोई अप्रत्याशित घटना या आपदा आती है, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक निस्वार्थ भाव से अपनी सेवाएं देते हैं।"

28वीं बार रक्तदान कर दिया समाजसेवा का संदेश

नगर सह व्यवस्था प्रमुख ने अपने जीवन का 28वीं बार रक्तदान कर इस पुनीत कार्य को जारी रखने की प्रतिबद्धता जताई। उन्होंने कहा कि रक्तदान से जरूरतमंदों की सहायता करना किसी भी अन्य सेवा से अधिक महत्वपूर्ण और संतोषजनक है।

स्वयंसेवकों ने बढ़-चढ़कर लिया भाग

कार्यक्रम के संयोजक एवं नगर प्रचार प्रमुख ओम प्रकाश ने बताया कि इस रक्तदान शिविर में बादल कुमार, निशांत कुमार, नगर सह कार्यवाह विवेकानंद कुमार, सुशील कुमार, बलिराम कुमार, आदित्य कुमार, विजय कुमार, हरीश कुमार, श्रीनिवास, आनंद कुमार सहित कई स्वयंसेवकों ने रक्तदान किया।

रक्तदान जागरूकता अभियान का लिया संकल्प

इस अवसर पर स्वयंसेवकों ने समाज में रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़ाने का संकल्प लिया। संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि इस तरह के आयोजन लोगों को रक्तदान के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाने के लिए प्रेरित करते हैं और समय पर जरूरतमंदों को रक्त उपलब्ध कराने में सहायक होते हैं।

कार्यक्रम का समापन सेवा और समर्पण के संकल्प के साथ

कार्यक्रम का समापन राष्ट्रहित में सेवा और समर्पण के संकल्प के साथ किया गया। संघ के इस प्रयास की नगरवासियों ने सराहना की और अधिक से अधिक लोगों को रक्तदान करने के लिए प्रेरित करने का आह्वान किया।

प्रो० दीपक कुमार ने एस. एस. कॉलेज, जहानाबाद के प्राचार्य पद का कार्यभार संभाला

जहानाबाद, 23 जनवरी 2025 मगध विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति के निर्देशानुसार प्रो० (डॉ०) दीपक कुमार ने आज एस. एस. कॉलेज, जहानाबाद के प्राचार्य पद का कार्यभार ग्रहण किया। साथ ही, उन्हें एस. एन. सिन्हा कॉलेज, बारसलीगंज का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है।

डॉ० दीपक कुमार इससे पूर्व शिवदेनी साव कॉलेज, कलेर और गया कॉलेज, गया में प्राचार्य के पद पर रह चुके हैं। उन्होंने अपनी उच्च शिक्षा संत स्टीफेंस कॉलेज, दिल्ली और दिल्ली विश्वविद्यालय से प्राप्त की है, जिसमें एम.फिल. एवं पीएचडी की डिग्री शामिल है। संस्कृत साहित्य के प्रतिष्ठित विद्वान के रूप में अपनी पहचान बना चुके डॉ० कुमार को उच्च शिक्षा के क्षेत्र में योगदान के लिए कई प्रतिष्ठित संस्थानों द्वारा सम्मानित किया जा चुका है।

प्राचार्य का स्वागत एवं पदभार ग्रहण समारोह

डॉ० दीपक कुमार के प्राचार्य पद का कार्यभार संभालने के अवसर पर महाविद्यालय में एक स्वागत समारोह आयोजित किया गया। निवर्तमान प्रभारी प्राचार्य प्रो० (डॉ०) कृष्णानंद, अन्य शिक्षकगण और शिक्षकेत्तर कर्मियों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इस दौरान सभी उपस्थित सदस्यों ने मगध विश्वविद्यालय के इस निर्णय की सराहना की और कहा कि डॉ० कुमार का चयन उनकी उत्कृष्ट प्रशासनिक क्षमता और नेतृत्व कौशल का प्रमाण है।

डॉ० कुमार का संकल्प: शिक्षा, शोध और नवाचार को मिलेगी प्राथमिकता

कार्यभार संभालने के उपरांत प्राचार्य डॉ० दीपक कुमार ने विश्वविद्यालय प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा, "मैं इस महाविद्यालय में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, शोध, नवाचार, अतिरिक्त क्षमता निर्माण, नामांकन लक्ष्यों की प्राप्ति और शैक्षणिक समावेशन को प्राथमिकता दूंगा। साथ ही, यूजीसी के दिशा-निर्देशों के तहत नैतिक मूल्यों और मानवीय संस्कृति को बढ़ावा देने का हरसंभव प्रयास करूंगा।"

शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने जताई खुशी

इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षकों और कर्मचारियों ने डॉ० कुमार का स्वागत करते हुए उनके मार्गदर्शन में महाविद्यालय की प्रगति में अपना पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया।

इस समारोह में प्रमुख रूप से उपस्थित गणमान्य व्यक्तित्वों में डॉ० बाल भगवान शर्मा, डॉ० विनोद कुमार रॉय, प्रो० प्रवीण दीपक, डॉ० कमल कुमार, डॉ० अंशु कुमार मल्लिक, डॉ० अविनाश कुमार, सुनील कुमार सिंह, अनिल कुमार द्विवेदी, सुबोध कुमार सुमन, नीरज कुमार, रामजीवन पासवान, प्रेम कुमार सहित अन्य शिक्षकगण और कर्मचारी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का समापन महाविद्यालय की प्रगति और शिक्षा के उच्च मानकों को स्थापित करने के संकल्प के साथ हुआ।

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम की 10वीं वर्षगांठ पर शपथ ग्रहण समारोह आयोजित

जहानाबाद, 22 जनवरी 2025: महिला एवं बाल विकास निगम द्वारा मिशन शक्ति योजना के तहत बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की 10वीं वर्षगांठ के अवसर पर डॉ. भीमराव अंबेडकर आवासीय बालिका +2 विद्यालय, दक्षिणी काको में एक विशेष शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर छात्राओं को बालिकाओं की शिक्षा, समान अधिकार, कन्या भ्रूण हत्या की रोकथाम और लैंगिक भेदभाव समाप्त करने की शपथ दिलाई गई।

लैंगिक भेदभाव मिटाने और शिक्षा को बढ़ावा देने पर जोर

कार्यक्रम के दौरान लैंगिक विशेषज्ञ शैलेश कुमार ने समाज में बेटियों के प्रति व्याप्त भेदभाव को समाप्त करने, उन्हें शिक्षा एवं समान अधिकार दिलाने, कन्या भ्रूण हत्या रोकने और लैंगिक अनुपात को सुधारने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने छात्राओं को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के उद्देश्यों की विस्तार से जानकारी दी और इस अभियान को सफल बनाने में उनकी भूमिका के बारे में बताया।

वन स्टॉप सेंटर की सेवाओं की जानकारी

इस अवसर पर वन स्टॉप सेंटर की केंद्र प्रशासक, ज्योत्सना कुमारी ने छात्राओं को वन स्टॉप सेंटर द्वारा दी जाने वाली सेवाओं के बारे में जागरूक किया। उन्होंने बताया कि यह केंद्र महिलाओं और बालिकाओं को किसी भी प्रकार की हिंसा, उत्पीड़न या संकट की स्थिति में त्वरित सहायता, परामर्श और सुरक्षा प्रदान करता है।

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को मजबूत करने की अपील

कार्यक्रम के अंत में छात्राओं को महिलाओं के अधिकारों और सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए समाज में जागरूकता फैलाने का संकल्प दिलाया गया। मिशन शक्ति योजना के तहत इस तरह के जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन बालिकाओं के सशक्तिकरण और लैंगिक समानता को बढ़ावा देने के लिए किया जा रहा है।

यह कार्यक्रम समाज में बेटियों के प्रति सकारात्मक सोच विकसित करने और उन्हें समान अवसर देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल साबित होगा।

जहानाबाद डीएम ने किया काको अंचल कार्यालय और कौशल विकास केंद्र का औचक निरीक्षण

जहानाबाद, 22 जनवरी 2025: जिला पदाधिकारी अलंकृता पांडे ने आज प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय, काको, आर.टी.पी.एस. केंद्र और कौशल विकास केंद्र, काको का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान अपर समाहर्ता ब्रजेश कुमार भी उपस्थित थे। निरीक्षण के दौरान विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गई और कई महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए गए।

म्यूटेशन और दाखिल-खारिज मामलों के शीघ्र निष्पादन का निर्देश

निरीक्षण में पाया गया कि ऑनलाइन दाखिल-खारिज के 23,067 मामलों में से 22,870 का निष्पादन किया जा चुका है, जबकि 197 मामले लंबित हैं। इनमें 75 दिनों से अधिक पुराने 15 और 35 दिनों से अधिक पुराने 61 मामले शामिल हैं। डीएम ने अंचल अधिकारी को निर्देश दिया कि शीघ्र सभी लंबित मामलों का निष्पादन सुनिश्चित किया जाए।

परिमार्जन प्लस मामलों की समीक्षा

निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि परिमार्जन प्लस से संबंधित कई मामले राजस्व कर्मचारियों के लॉग इन पर लंबित हैं। इस पर डीएम ने मौजा खालिसपुर और नेरथुआ के राजस्व कर्मचारी रंजीत कुमार से स्पष्टीकरण मांगने का निर्देश दिया। साथ ही सभी राजस्व कर्मचारियों को निर्देश दिया कि वे पांच दिनों के भीतर सभी लंबित मामलों का निष्पादन करें और अपूर्ण आवेदनों को अंचल अधिकारी के लॉग इन में शीघ्र रिवर्ट करें।

लगान वसूली में तेजी लाने के निर्देश

निरीक्षण में पाया गया कि 1,176 लगान मामलों में से 827 का निष्पादन हो चुका है, जबकि 136 मामलों को जनवरी के अंत तक निपटाने के निर्देश दिए गए हैं। डीएम ने सभी राजस्व कर्मचारियों को हल्कावार एक लाख रुपये लगान वसूली का लक्ष्य फरवरी तक पूरा करने का आदेश दिया। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि बड़े रैयतों और नागरिकों को चेतावनी कार्ड छपवाकर वितरित किया जाए ताकि लगान वसूली में तेजी लाई जा सके।

दस्तावेजों और कैश बुक की जांच

निरीक्षण के दौरान आगत और निर्गत पंजी अद्यतन पाई गई, लेकिन कैश बुक केवल नवंबर माह तक अपडेट थी। इस पर डीएम ने निर्देश दिया कि कैश बुक को तुरंत अद्यतन किया जाए और भविष्य में इसे दैनिक आधार पर अपडेट रखा जाए।

रिकॉर्ड रूम का भी निरीक्षण किया गया, जहां डीएम ने अभिलेखों को व्यवस्थित रखने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान एक राजस्व कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए, जिस पर डीएम ने अंचल अधिकारी से स्पष्टीकरण मांगने का निर्देश दिया।

कौशल विकास केंद्र का निरीक्षण और निर्देश

डीएम ने काको स्थित कौशल विकास केंद्र का भी निरीक्षण किया और बी.एस.डी.एम. सेंटर के छात्रों से बातचीत की। समीक्षा में पाया गया कि केंद्र में 20 छात्रों का निबंधन था, लेकिन केवल 10 छात्र ही प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे थे। इस पर डीएम ने सभी छात्रों की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करने और प्रशिक्षण पूरी क्षमता के साथ देने का निर्देश दिया।

आईटी प्रशिक्षण को सशक्त बनाने पर जोर

निरीक्षण में कौशल विकास योजना के तहत संचालित अंग्रेजी और हिंदी संचार कौशल, आईटी साक्षरता और सॉफ्ट स्किल पाठ्यक्रमों की समीक्षा की गई। डीएम ने निर्देश दिया कि छात्रों को एम.एस. वर्ड और एक्सेल का प्रशिक्षण दिया जाए और उनके व्यक्तित्व विकास के लिए अतिरिक्त गतिविधियां चलाई जाएं

प्रशासनिक कार्यों की पारदर्शिता पर विशेष ध्यान

यह औचक निरीक्षण प्रशासनिक कार्यों की पारदर्शिता सुनिश्चित करने और योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए किया गया था। डीएम ने कहा कि सभी अधिकारी और कर्मचारी अपने कार्यों को समयबद्ध तरीके से पूरा करें, ताकि सरकारी योजनाओं का लाभ सही लाभार्थियों तक पहुंचे।

जहानाबाद अवैध आरा मीलों पर लगेगी रोक, डीएम ने दिए सख्त निर्देश

जहानाबाद, 22 जनवरी 2025: जिला पदाधिकारी अलंकृता पांडे की अध्यक्षता में आज वन संरक्षण टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई। बैठक में पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग से संबंधित विभिन्न मुद्दों की समीक्षा की गई और सख्त निर्देश जारी किए गए।

अवैध आरा मीलों पर कार्रवाई होगी तेज

बैठक में सहायक वन संरक्षक, गया वन प्रमंडल, श्रीमती शुभलक्ष्मी ज्योति ने बताया कि जिले में कुल 12 निबंधित आरा मील संचालित हैं। डीएम ने निर्देश दिया कि इनकी नियमित जांच की जाए और यदि कोई अवैध आरा मिल संचालित पाया जाए तो उसे तुरंत सील किया जाए। साथ ही, बिहार काष्ठ चिरान (विनियमन) अधिनियम 1990 के तहत कड़ी कार्रवाई करने के आदेश दिए गए।

वन अपराधों पर कड़ी निगरानी

2024 में जिले में बिना ट्रांजिट परमिट के लकड़ी के अवैध परिवहन के आठ मामले दर्ज हुए थे। इसे देखते हुए डीएम ने जांच का दायरा बढ़ाने और भारतीय वन अधिनियम 1927 एवं संशोधन 1989 की धाराओं के तहत सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि इन कार्रवाइयों में पुलिस बल का पूरा सहयोग मिलेगा।

नीलगायों से फसलों की सुरक्षा

बैठक में किसानों द्वारा नीलगायों और जंगली सूअरों से फसलों को हो रहे नुकसान को लेकर शिकायतों पर भी चर्चा हुई। डीएम ने निर्देश दिया कि वन विभाग पंचायत प्रतिनिधियों के साथ समन्वय स्थापित करे और प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण कर नियमानुसार समाधान सुनिश्चित करे।

सिंगल यूज प्लास्टिक पर सख्ती

डीएम ने नगर परिषद जहानाबाद और अन्य नगर पंचायतों के कार्यपालक पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ छापेमारी अभियान तेज किया जाए। प्लास्टिक उत्पादों की जब्ती और विक्रेताओं पर सख्त कार्रवाई के आदेश दिए गए।

कचरा प्रबंधन को लेकर निर्देश

बैठक में कचरा प्रबंधन को लेकर भी दिशा-निर्देश जारी किए गए। डीएम ने निर्देश दिया कि मुख्य बाजारों और सड़कों पर भीड़भाड़ से बचने के लिए कचरा उठाव देर रात या सुबह जल्दी सुनिश्चित किया जाए।

इस बैठक में वन प्रमंडल के अधिकारी, नगर निकायों के पदाधिकारी और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

जहानाबाद में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम, 20 जनवरी को रक्तदान शिविर
जहानाबाद, 19 जनवरी 2025 – सड़क सुरक्षा माह 2025 के अंतर्गत जिला परिवहन पदाधिकारी राहुल कुमार की अध्यक्षता में 18 जनवरी को सड़क सुरक्षा, चालन विनियमन एवं नए मोटर वाहन अधिनियम को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम का आयोजन सिकरिया वाहन चालक प्रशिक्षण केंद्र में हुआ, जहां मोटर यान निरीक्षक वृजकिशोर कुमार एवं प्रवर्तक अवर निरीक्षक मृत्युंजय कुमार ने वाहन चालकों को यातायात नियमों, सड़क सुरक्षा उपायों और नए मोटर वाहन अधिनियम के बारे में विस्तृत जानकारी दी। जिला परिवहन पदाधिकारी राहुल कुमार ने चालकों से अपील की कि वे स्वयं यातायात नियमों का पालन करें और दूसरों को भी जागरूक करें ताकि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके। जिला परिवहन पदाधिकारी ने जानकारी दी कि 20 जनवरी 2025 को सदर अस्पताल, जहानाबाद में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने नागरिकों से इस जनकल्याणकारी कार्य में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की। इस कार्यक्रम में अनेक वाहन चालक, परिवहन विभाग के अधिकारी एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।