नगरीय निकाय चुनाव 2025: मेयर पद के लिए 10 में से 5 निगमों में भाजपा ने महिलाओं पर जताया भरोसा, जानिए किनमें कितना है दम…
रायपुर- छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय व त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए चुनावी बिगुल बज गया है. भाजपा ने आज राज्य के 10 नगर निगमों में मेयर पद के लिए प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. इनमें से 5 निगमों में बीजेपी ने महिलाओं पर अपना भरोसा जताया है. प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने एकात्म परिसर में प्रेस कांफ्रेंस कर रायपुर से मीनल चौबे, दुर्ग से अल्का बाघमार, कोरबा से संजू देवी राजपूत, बिलासपुर से पूजा विधानी और अंबिकापुर से मंजूशा भगत को प्रत्याशी घोषित किया है.
रायपुर से मीनल चौबे
रा भा.ज.पा. ने रायपुर से मीनल चौबे को महापौर प्रत्याशी के रूप में नामित किया है. मीनल चौबे को पार्टी के भीतर एक मजबूत और प्रभावशाली उम्मीदवार माना जा रहा था. वह मीनल चौबे तीन बार पार्षद का चुनाव जीत चुकी हैं और नगर निगम परिषद में नेता प्रतिपक्ष के रूप में अपनी भूमिका निभा चुकी हैं. मीनल चौबे की पहचान भाजपा महिला मोर्चा के विभिन्न पदों पर कार्य करते हुए एक प्रभावशाली और तेजतर्रार नेता के रूप में बनी है.
पार्टी सूत्रों के अनुसार, मीनल चौबे के नाम पर सहमति बनाना आसान था. जब भाजपा की ओर से महापौर उम्मीदवार के नाम की चर्चा हो रही थी, तो मीनल का नाम सबसे पहले सामने आया था. पिछली बार जब पार्षदों के बीच रायशुमारी हुई थी, तो भाजपा के वरिष्ठ पार्षदों ने मीनल चौबे को नगर निगम रायपुर का नेता प्रतिपक्ष चुना था. इस बार, राज्य में मेयर का चुनाव सीधे जनता के मतदान से होगा, जबकि कांग्रेस सरकार के दौरान यह चुनाव अप्रत्यक्ष रूप से होते थे.
कोरबा से संजू देवी राजपूत
भा.ज.पा. ने कोरबा नगर निगम के महापौर पद के लिए संजू देवी राजपूत को उम्मीदवार घोषित किया है. वह पूर्व में पार्षद रह चुकी हैं और भाजपा महिला मोर्चा से जुड़ी रही हैं. उनका संबंध पूर्वांचल समाज से है, और कोरबा में पूर्वांचल वासियों की संख्या अधिक होने के कारण उनकी उम्मीदवारी महत्वपूर्ण मानी जा रही है.
हाल ही में भाजपा ने नगर निगम के पार्षद उम्मीदवारों की घोषणा की, जिसमें संजू देवी राजपूत का नाम महापौर प्रत्याशी के रूप में सामने आया. कांग्रेस की ओर से अभी तक महापौर और पार्षद उम्मीदवारों की सूची जारी नहीं की गई है, हालांकि उषा तिवारी के महापौर प्रत्याशी के रूप में उभरने की संभावना है.
दुर्ग से अल्का बाघमार
भाजपा ने दुर्ग से अल्का बाघमार को महापौर प्रत्याशी घोषित किया है. अल्का बाघमार भाजपा महिला मोर्चा की पूर्व उपाध्यक्ष रही हैं और 2014 से 2019 तक नगर निगम दुर्ग की पार्षद रह चुकी हैं. उनका जन्म 31 जनवरी 1970 को हुआ था. वे कुर्मी जाति (पिछड़ा वर्ग) से संबंधित हैं और समाजशास्त्र में एम.ए. की डिग्री प्राप्त हैं. उनका स्थायी निवास दुर्ग जिले के स्टील कॉलोनी क्षेत्र में है.अल्का बाघमार ने 2010 में भाजपा की प्राथमिक सदस्यता ली और 2012 से वे पार्टी के विभिन्न कार्यों में सक्रिय रूप से शामिल हुईं. अल्का बाघमार फिलहाल भाजपा के जिला दुर्ग की उपाध्यक्ष के रूप में कार्य कर रही हैं.
इसके अलावा, वह गंजपारा सदर मंडल के संगठन प्रभारी, लोकसभा चुनाव में विधानसभा स्तरीय कॉल सेंटर की प्रभारी, और दुर्ग जिले में सेवा पखवाड़े की प्रभारी भी हैं. इसके अलावा, वह मंडल चुनाव अधिकारी और आंतरिक शिकायत समिति की सदस्य हैं. वह नगर निगम दुर्ग की अपील समिति की सदस्य, जिला महिला मोर्चा की महामंत्री और बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान की जिला संयोजिका भी रही हैं.
बिलासपुर से पूजा विधानी
बिलासपुर से पूजा विधानी को भाजपा ने महापौर प्रत्याशी के रूप में चुना है. पूजा विधानी भाजपा नेता और नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष अशोक विधानी की पत्नी हैं. उनका राजनीतिक अनुभव भी बहुत व्यापक है और वह भाजपा महिला मोर्चा में प्रदेश महामंत्री के रूप में कार्य कर चुकी हैं. उनके पति अशोक विधानी का नगर निगम में लंबा अनुभव रहा है, जिससे पूजा विधानी की दावेदारी भी प्रबल मानी जा रही है.
अंबिकापुर से मंजूषा भगत
अंबिकापुर से भाजपा ने मंजूषा भगत को महापौर प्रत्याशी के रूप में उतारा है. मंजूषा भगत 4 बार की पार्षद रही हैं और जिला भाजपा उपाध्यक्ष के पद पर भी कार्य कर चुकी हैं. उनका अनुभव और पार्टी के प्रति उनकी निष्ठा उन्हें इस पद के लिए एक मजबूत उम्मीदवार बनाता है.
नगरीय निकाय चुनाव 2025:
बता दें, 20 जनवरी को छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के तारीख के ऐलान के साथ आचार संहिता लागू हो गई. 22 जनवरी को नामांकन प्रक्रिया शुरू हुई जो 27 जनवरी तक जारी रहेगी. सभी 10 नगरीय निकायों के लिए एक ही फेज पर 11 फरवरी को मतदान होगा. वहीं 15 फरवरी का निकाय चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे.
Jan 26 2025, 23:15