खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता ने बिहार की टीम को नेशनल गेम्स में खेलने उत्तराखंड के लिए किया रवाना
*
पटना: खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता ने विजयी भव: की शुभकामनाओं के साथ आज बिहार के खिलाड़ियों की टीम को उत्तराखंड में होने वाली 38 वीं नेशनल गेम्स के लिए रवाना किया। खेल विभाग के अपर मुख्य सचिव बी राजेंदर तथा बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवीन्द्रण शंकरण की उपस्थिति में आज पाटलिपुत्र खेल परिसर आयोजित पत्रकार सम्मेलन में खिलाडियों को उत्तराखंड के लिए रवाना किया गया। खिलाड़ियों,पत्रकारों तथा उपस्थित लोगों का अभिनंदन करते हुए खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता ने अपने संबोधन में कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार के निरंतर प्रयास और सहयोग से बिहार खेल के क्षेत्र में राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर काफी अच्छा कर रहा है और हमें पूरा यकीन है कि आने वाला समय बिहार का है बिहार के खिलाड़ियों का है। खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि आप सिर्फ खेल पर ध्यान लगाइए बेहतर प्रदर्शन के साथ मेडल जीत कर बिहार और देश का नाम रोशन कीजिए । आपकी हर समस्याओं और सुविधाओं का ख्याल समुचित रूप से सरकार रखेगी। खिलाडियों का उत्साहवर्धन करते हुए खेल विभाग के अपर मुख्य सचिव बी राजेंदर ने कहा कि दिल से खेलो मिल के जीतो बिहार का खेल मंत्र है खिलाडियों के लिए इसलिए आपलोग बिना किसी चिंता के दिल से खेलिए और बिहार के लिए मेडल जीत कर लाइये, बिहार सरकार मेडल जीतने पर आपको सरकारी नौकरी देने के लिए प्रतिबद्ध है। अपने संबोधन में बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रवीन्द्रण शंकरण ने बताया कि नेशनल गेम्स में हिस्सा लेने जाने वाली 150 खिलाडियों की टीम अब तक की सबसे बड़ी बिहार की टीम है । युवा और अनुभवी खिलाड़ी शामिल हैं बिहार की टीम में और नेशनल गेम्स में जाने से पहले हर खेल के खिलाड़ियों को पटना और राजगीर में प्रशिक्षण शिविर लगा कर अनुभवी प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षित किया गया है । 36 वीं नेशनल गेम्स में बिहार को 2 पदक मिला था और 37 वीं में 9 पदक, मगर खिलाडियों की तैयारी और प्रतिभा को देखते हुए हमें पूरा भरोसा है इस बार बिहार के खिलाड़ी रिकॉर्ड पदक जीत कर बिहार का नाम रोशन करेंगे। नेशनल गेम्स में पदक जीतने वाले खिलाडियों के लिए सरकार की मेडल लाओ नौकरी पाओ योजना के अन्तर्गत तुरंत सरकारी नौकरी मिल जाएगी इसलिए ज्यादा से ज्यादा मेडल ले कर आना है। आज समारोह में नेशनल गेम्स में शामिल होने वाले बिहार के खिलाड़ियों को स्तरीय बैग, टीशर्ट ,जैकेट, जूता सहित खेल किट भी दिया गया। नेशनल गेम्स में प्रतिनिधित्व के लिए बिहार ओलंपिक एसोसिएशन का आधिकारिक झंडा भी डिप्टी शेफ डी मिशन कौशल कुमार सिंह, सचिव, साइकिल एसोसिएशन को दिया गया । बिहार की टीम बॉक्सिंग, जूडो, वुशु, लॉन बॉल, मॉडर्न पेंटालियोन ,कुश्ती,स्क्वेश,साइकिलिंग ,फेंसिंग,योग, रग्बी,तीरंदाजी ,एथलेटिक्स,ट्राईथलॉन, शूटिंग, हैंडबॉल और ताइक्वांडो सहित कुल 18 खेलों में हिस्सा ले रही है । शेफ डी मिशन के रूप में बिहार के दल का नेतृत्व करेंगे रवींद्र नाथ चौधरी, निदेशक-सह-सचिव, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण तथा प्रतियोगिता में ऑलंपियन श्रेयसी सिंह मार्च पास्ट में बिहार दल का ध्वजवाहक रहेंगी। 150 खिलाड़ियों के साथ 42 अधिकारियों और प्रशिक्षकों की टीम भी जाएगी उत्तराखंड। उत्तराखंड के देहरादून,हल्द्वानी, रुद्रपुर,पिथौरागढ, अल्मोड़ा,हरिद्वार, शहरों में आयोजित की गई है नेशनल गेम्स 2025 की विभिन्न खेलों की प्रतियोगिताएं। बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के पूर्व महानिदेशक डॉ. संजय सिन्हा के मंच संचालन में आज के कार्यक्रम में खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता ,खेल विभाग के अपर मुख्य सचिव बी राजेंदर ,बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रवीन्द्रण शंकरण,खेल विभाग के सहायक निदेशक संजय कुमार ,बिहार साइकिलिंग एसोसिएशन के सचिव कौशल कुमार सिंह, बिहार रग्बी एसोसिएशन के सचिव पंकज कुमार ज्योति, बिहार एथलेटिक्स एसोसिएशन के सचिव लियाकत अली ,बिहार वेटलिफ्टिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष अरुण कुमार ओझा तथा कई खेलों के प्रशिक्षक, खिलाड़ियों सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। पटना से मनीष
Jan 26 2025, 13:18