जिला के अक्षयवट स्टेडियम में गणतंत्र दिवस परेड का हुआ पूर्वाभ्यास
शुक्रवार को अक्षयवट स्टेडिमया में परेड का अभ्यास करते पुलिस के जवान।
हाजीपुर
शुक्रवार को गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह को लेकर परेड रिहर्सल किया गया। जिला के अक्षयवट राय स्टेडियम में राष्ट्री्य ध्वज फहराया जाएगा। जिसको लेकर स्टेडियम में फूल ड्रेस परेड रिहर्सल किया गया। जिलाअधिकारी यशपाल मीणा और पुलिस अधीक्षक ललित मोहन शर्मा ने परेड की तैयारियों का निरीक्षण किया। रिहर्सल परेड में जिला महिला सशस्त्र पुलिस बल का एक प्लाटून, जिला पुलिस पुरुष सशख बल का एक प्लाटून, होमगार्ड का एक प्लाटून, बिहार सैन्य पुलिस बल का एक प्लाटून फायर ब्रिगेड का एक प्लाटून, स्काउट एंड गाइड का एक दल एनसीसी का एक दल तथा एक स्कूली बैंड ने भाग लिया। फुल ड्रेस रिहर्सल के दौरान गणतंत्र दिवस पर किए जाने वाले सभी कार्यक्रमों को दोहराया गया। परेड पार्टियों से मार्च पास्ट सलामी भी ली गई।
76 वें गणतंत्र दिवस का आयोजन
76 वें गणतंत्र दिवस पर रविवार को अक्षयवट स्टेडियम में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में माननीय मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव, ऊर्जा, योजना विकास विभाग सह प्रभारी मंत्री वैशाली जिला द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा। जिला जनसंपर्क पदाधिकारी नीरज ने बताया कि गणतंत्र दिवस समारोह का फेसबुक लाइव होगा। इसके जरिए घर बैठे भी गणतंत्र दिवस समारोह को देख सकेंगे। फुल ड्रेस रिहर्सल के अवसर पर एडीएम, एसडीएम, डीपीआरओ, एनडीसी सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर होगी काव्य गोष्ठी :
76 वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर जिला प्रशासन की ओर से काव्य गोष्ठी का आयोजन भी किया गया है। 25 जनवरी को अपराह्न 04 बजे समाहरणालय सभा कक्ष में यह काव्य गोष्ठी होगी। कवियों और साहित्यकारों को कविता पाठ के लिए आमंत्रित किया गया है।इच्छुक कवियों और साहित्य प्रेमियों को काव्य गोष्ठी में शामिल होने की अपील की गई है। यह जानकारी शुक्रवार की देर शाम जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी नीरज ने मीडिया कर्मियों को दी।
Jan 26 2025, 07:31