/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1719765326474941.png StreetBuzz बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम की 10वीं वर्षगांठ पर शपथ ग्रहण समारोह आयोजित Barunkumar
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम की 10वीं वर्षगांठ पर शपथ ग्रहण समारोह आयोजित

जहानाबाद, 22 जनवरी 2025: महिला एवं बाल विकास निगम द्वारा मिशन शक्ति योजना के तहत बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की 10वीं वर्षगांठ के अवसर पर डॉ. भीमराव अंबेडकर आवासीय बालिका +2 विद्यालय, दक्षिणी काको में एक विशेष शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर छात्राओं को बालिकाओं की शिक्षा, समान अधिकार, कन्या भ्रूण हत्या की रोकथाम और लैंगिक भेदभाव समाप्त करने की शपथ दिलाई गई।

लैंगिक भेदभाव मिटाने और शिक्षा को बढ़ावा देने पर जोर

कार्यक्रम के दौरान लैंगिक विशेषज्ञ शैलेश कुमार ने समाज में बेटियों के प्रति व्याप्त भेदभाव को समाप्त करने, उन्हें शिक्षा एवं समान अधिकार दिलाने, कन्या भ्रूण हत्या रोकने और लैंगिक अनुपात को सुधारने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने छात्राओं को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के उद्देश्यों की विस्तार से जानकारी दी और इस अभियान को सफल बनाने में उनकी भूमिका के बारे में बताया।

वन स्टॉप सेंटर की सेवाओं की जानकारी

इस अवसर पर वन स्टॉप सेंटर की केंद्र प्रशासक, ज्योत्सना कुमारी ने छात्राओं को वन स्टॉप सेंटर द्वारा दी जाने वाली सेवाओं के बारे में जागरूक किया। उन्होंने बताया कि यह केंद्र महिलाओं और बालिकाओं को किसी भी प्रकार की हिंसा, उत्पीड़न या संकट की स्थिति में त्वरित सहायता, परामर्श और सुरक्षा प्रदान करता है।

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को मजबूत करने की अपील

कार्यक्रम के अंत में छात्राओं को महिलाओं के अधिकारों और सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए समाज में जागरूकता फैलाने का संकल्प दिलाया गया। मिशन शक्ति योजना के तहत इस तरह के जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन बालिकाओं के सशक्तिकरण और लैंगिक समानता को बढ़ावा देने के लिए किया जा रहा है।

यह कार्यक्रम समाज में बेटियों के प्रति सकारात्मक सोच विकसित करने और उन्हें समान अवसर देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल साबित होगा।

जहानाबाद डीएम ने किया काको अंचल कार्यालय और कौशल विकास केंद्र का औचक निरीक्षण

जहानाबाद, 22 जनवरी 2025: जिला पदाधिकारी अलंकृता पांडे ने आज प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय, काको, आर.टी.पी.एस. केंद्र और कौशल विकास केंद्र, काको का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान अपर समाहर्ता ब्रजेश कुमार भी उपस्थित थे। निरीक्षण के दौरान विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गई और कई महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए गए।

म्यूटेशन और दाखिल-खारिज मामलों के शीघ्र निष्पादन का निर्देश

निरीक्षण में पाया गया कि ऑनलाइन दाखिल-खारिज के 23,067 मामलों में से 22,870 का निष्पादन किया जा चुका है, जबकि 197 मामले लंबित हैं। इनमें 75 दिनों से अधिक पुराने 15 और 35 दिनों से अधिक पुराने 61 मामले शामिल हैं। डीएम ने अंचल अधिकारी को निर्देश दिया कि शीघ्र सभी लंबित मामलों का निष्पादन सुनिश्चित किया जाए।

परिमार्जन प्लस मामलों की समीक्षा

निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि परिमार्जन प्लस से संबंधित कई मामले राजस्व कर्मचारियों के लॉग इन पर लंबित हैं। इस पर डीएम ने मौजा खालिसपुर और नेरथुआ के राजस्व कर्मचारी रंजीत कुमार से स्पष्टीकरण मांगने का निर्देश दिया। साथ ही सभी राजस्व कर्मचारियों को निर्देश दिया कि वे पांच दिनों के भीतर सभी लंबित मामलों का निष्पादन करें और अपूर्ण आवेदनों को अंचल अधिकारी के लॉग इन में शीघ्र रिवर्ट करें।

लगान वसूली में तेजी लाने के निर्देश

निरीक्षण में पाया गया कि 1,176 लगान मामलों में से 827 का निष्पादन हो चुका है, जबकि 136 मामलों को जनवरी के अंत तक निपटाने के निर्देश दिए गए हैं। डीएम ने सभी राजस्व कर्मचारियों को हल्कावार एक लाख रुपये लगान वसूली का लक्ष्य फरवरी तक पूरा करने का आदेश दिया। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि बड़े रैयतों और नागरिकों को चेतावनी कार्ड छपवाकर वितरित किया जाए ताकि लगान वसूली में तेजी लाई जा सके।

दस्तावेजों और कैश बुक की जांच

निरीक्षण के दौरान आगत और निर्गत पंजी अद्यतन पाई गई, लेकिन कैश बुक केवल नवंबर माह तक अपडेट थी। इस पर डीएम ने निर्देश दिया कि कैश बुक को तुरंत अद्यतन किया जाए और भविष्य में इसे दैनिक आधार पर अपडेट रखा जाए।

रिकॉर्ड रूम का भी निरीक्षण किया गया, जहां डीएम ने अभिलेखों को व्यवस्थित रखने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान एक राजस्व कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए, जिस पर डीएम ने अंचल अधिकारी से स्पष्टीकरण मांगने का निर्देश दिया।

कौशल विकास केंद्र का निरीक्षण और निर्देश

डीएम ने काको स्थित कौशल विकास केंद्र का भी निरीक्षण किया और बी.एस.डी.एम. सेंटर के छात्रों से बातचीत की। समीक्षा में पाया गया कि केंद्र में 20 छात्रों का निबंधन था, लेकिन केवल 10 छात्र ही प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे थे। इस पर डीएम ने सभी छात्रों की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करने और प्रशिक्षण पूरी क्षमता के साथ देने का निर्देश दिया।

आईटी प्रशिक्षण को सशक्त बनाने पर जोर

निरीक्षण में कौशल विकास योजना के तहत संचालित अंग्रेजी और हिंदी संचार कौशल, आईटी साक्षरता और सॉफ्ट स्किल पाठ्यक्रमों की समीक्षा की गई। डीएम ने निर्देश दिया कि छात्रों को एम.एस. वर्ड और एक्सेल का प्रशिक्षण दिया जाए और उनके व्यक्तित्व विकास के लिए अतिरिक्त गतिविधियां चलाई जाएं

प्रशासनिक कार्यों की पारदर्शिता पर विशेष ध्यान

यह औचक निरीक्षण प्रशासनिक कार्यों की पारदर्शिता सुनिश्चित करने और योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए किया गया था। डीएम ने कहा कि सभी अधिकारी और कर्मचारी अपने कार्यों को समयबद्ध तरीके से पूरा करें, ताकि सरकारी योजनाओं का लाभ सही लाभार्थियों तक पहुंचे।

जहानाबाद अवैध आरा मीलों पर लगेगी रोक, डीएम ने दिए सख्त निर्देश

जहानाबाद, 22 जनवरी 2025: जिला पदाधिकारी अलंकृता पांडे की अध्यक्षता में आज वन संरक्षण टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई। बैठक में पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग से संबंधित विभिन्न मुद्दों की समीक्षा की गई और सख्त निर्देश जारी किए गए।

अवैध आरा मीलों पर कार्रवाई होगी तेज

बैठक में सहायक वन संरक्षक, गया वन प्रमंडल, श्रीमती शुभलक्ष्मी ज्योति ने बताया कि जिले में कुल 12 निबंधित आरा मील संचालित हैं। डीएम ने निर्देश दिया कि इनकी नियमित जांच की जाए और यदि कोई अवैध आरा मिल संचालित पाया जाए तो उसे तुरंत सील किया जाए। साथ ही, बिहार काष्ठ चिरान (विनियमन) अधिनियम 1990 के तहत कड़ी कार्रवाई करने के आदेश दिए गए।

वन अपराधों पर कड़ी निगरानी

2024 में जिले में बिना ट्रांजिट परमिट के लकड़ी के अवैध परिवहन के आठ मामले दर्ज हुए थे। इसे देखते हुए डीएम ने जांच का दायरा बढ़ाने और भारतीय वन अधिनियम 1927 एवं संशोधन 1989 की धाराओं के तहत सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि इन कार्रवाइयों में पुलिस बल का पूरा सहयोग मिलेगा।

नीलगायों से फसलों की सुरक्षा

बैठक में किसानों द्वारा नीलगायों और जंगली सूअरों से फसलों को हो रहे नुकसान को लेकर शिकायतों पर भी चर्चा हुई। डीएम ने निर्देश दिया कि वन विभाग पंचायत प्रतिनिधियों के साथ समन्वय स्थापित करे और प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण कर नियमानुसार समाधान सुनिश्चित करे।

सिंगल यूज प्लास्टिक पर सख्ती

डीएम ने नगर परिषद जहानाबाद और अन्य नगर पंचायतों के कार्यपालक पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ छापेमारी अभियान तेज किया जाए। प्लास्टिक उत्पादों की जब्ती और विक्रेताओं पर सख्त कार्रवाई के आदेश दिए गए।

कचरा प्रबंधन को लेकर निर्देश

बैठक में कचरा प्रबंधन को लेकर भी दिशा-निर्देश जारी किए गए। डीएम ने निर्देश दिया कि मुख्य बाजारों और सड़कों पर भीड़भाड़ से बचने के लिए कचरा उठाव देर रात या सुबह जल्दी सुनिश्चित किया जाए।

इस बैठक में वन प्रमंडल के अधिकारी, नगर निकायों के पदाधिकारी और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

जहानाबाद में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम, 20 जनवरी को रक्तदान शिविर
जहानाबाद, 19 जनवरी 2025 – सड़क सुरक्षा माह 2025 के अंतर्गत जिला परिवहन पदाधिकारी राहुल कुमार की अध्यक्षता में 18 जनवरी को सड़क सुरक्षा, चालन विनियमन एवं नए मोटर वाहन अधिनियम को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम का आयोजन सिकरिया वाहन चालक प्रशिक्षण केंद्र में हुआ, जहां मोटर यान निरीक्षक वृजकिशोर कुमार एवं प्रवर्तक अवर निरीक्षक मृत्युंजय कुमार ने वाहन चालकों को यातायात नियमों, सड़क सुरक्षा उपायों और नए मोटर वाहन अधिनियम के बारे में विस्तृत जानकारी दी। जिला परिवहन पदाधिकारी राहुल कुमार ने चालकों से अपील की कि वे स्वयं यातायात नियमों का पालन करें और दूसरों को भी जागरूक करें ताकि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके। जिला परिवहन पदाधिकारी ने जानकारी दी कि 20 जनवरी 2025 को सदर अस्पताल, जहानाबाद में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने नागरिकों से इस जनकल्याणकारी कार्य में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की। इस कार्यक्रम में अनेक वाहन चालक, परिवहन विभाग के अधिकारी एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

एकल यूज प्लास्टिक के बहिष्कार को लेकर कार्यशाला आयोजित
जहानाबाद, बिहार – बिहार राज्य भारत स्काउट और गाइड कार्यालय परिसर में एकल यूज प्लास्टिक के उपयोग को रोकने के उद्देश्य से एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का उद्घाटन स्काउट-गाइड के कैडेट्स ने किया।

मुख्य अतिथि जिला सचिव, रेड क्रॉस सोसाइटी - सह-उपाध्यक्ष, बिहार राज्य भारत स्काउट और गाइड राज किशोर प्रसाद "उपाध्यक्ष" ने स्वतंत्र दल/कंपनी के कैडेट्स को संबोधित करते हुए कहा कि एकल यूज प्लास्टिक न केवल मानव जीवन के लिए, बल्कि पशु-पक्षियों और पर्यावरण के लिए भी हानिकारक है। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि स्वच्छ हवा, जल और वातावरण बनाए रखने के लिए प्लास्टिक का उपयोग बंद करें और अपने आसपास के लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि बाजार जाते समय कपड़े का थैला लेकर जाएं और प्लास्टिक कैरी बैग के स्थान पर इसका उपयोग करें।

इस अवसर पर सेवानिवृत्त डीजीपी करुणा सागर सर की उपस्थिति में उपाध्यक्ष महोदय ने प्रेरणा स्वरूप सभी को कपड़े के कैरी बैग वितरित किए।

कार्यक्रम की अध्यक्षता सहायक जिला संगठन आयुक्त शुभम कुमार ने की, जबकि धन्यवाद ज्ञापन मां तारा उच्च विद्यालय के शिक्षक सुजीत कुमार ने किया।

इस कार्यक्रम में कंपनी कमांडर, दलनायक, टोली नायक समेत कई गणमान्य लोग और कैडेट्स उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया।

जहानाबाद: ठंड के कारण कक्षा 8 तक के स्कूल और कोचिंग संस्थान बंद, डीएम का आदेश जारी
जहानाबाद जिले में पड़ रही कड़ाके की ठंड और गिरते तापमान को देखते हुए जिला प्रशासन ने बच्चों की सुरक्षा के लिए एक अहम कदम उठाया है। जिलाधिकारी अलंकृता पांडे ने भारतीय दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 163 के तहत आदेश जारी करते हुए कहा कि जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूलों, आंगनबाड़ी केंद्रों और कोचिंग संस्थानों में कक्षा 8 तक की शैक्षणिक गतिविधियों पर 18 जनवरी 2025 तक रोक रहेगी।

हालांकि, कक्षा 8 से ऊपर की शैक्षणिक गतिविधियां सुबह 9:30 बजे से अपराह्न 4:00 बजे तक पूर्व की भांति संचालित की जा सकेंगी। साथ ही, बोर्ड परीक्षाओं और "मिशन दक्ष" के तहत संचालित विशेष कक्षाओं को इस प्रतिबंध से छूट दी गई है।

यह आदेश 16 जनवरी 2025 से प्रभावी होगा और 18 जनवरी 2025 तक लागू रहेगा। जिलाधिकारी ने यह आदेश अपने हस्ताक्षर और न्यायालय की मुहर के साथ 15 जनवरी 2025 को जारी किया।

अभिभावकों ने इस फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि बच्चों की सुरक्षा के लिए यह निर्णय जरूरी था। प्रशासन ने भी ठंड के प्रकोप को देखते हुए लोगों से अपील की है कि वे सावधानियां बरतें और अपने बच्चों को सुरक्षित रखें।

कोहली के नेतृत्व में तेजस्वी से मिली महिलाओं की टोली
जहानाबाद: कार्यकर्ता संवाद यात्रा के तहत जहानाबाद पहुंचे प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव कार्यकर्ताओं की हाल-चाल ले रहे थे। इसी बीच पूर्व पूर्व जिला पार्षद व पार्टी नेत्री संजू कोहली बड़ी संख्या में महिलाओं की टोली के साथ तेजस्वी के पास पहुंची। तेजस्वी से मुलाकात के बाद कोहली ने कहा कि जिस तरह से माई बहिन योजना की बात हमारे नेता कर रहे हैं उससे महिलाओं का उत्साह काफी बढा है। उन्होंने कहा कि 17 महीने के शासनकाल में तेजस्वी ने यह साबित कर दिया है कि वह जो कहते हैं वही करते हैं। ऐसे में आधी आबादी उनके वादों पर पूरी तरह से भरोसा कर रही है। कोहली ने कहा कि मुलाकात के दौरान हमारे नेता तेजस्वी द्वारा यह निर्देश दिया गया कि हमारे कार्य योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाएं। उन्होंने कहा कि हम लगातार महिलाओं से मिलकर अपने नेता के विचारों को रख रहे हैं। इस बार आधी आबादी ने यह तय किया है कि तेजस्वी प्रसाद को मुख्यमंत्री बनना है। उन्होंने कहा कि तेजस्वी प्रसाद के मुख्यमंत्री बनने से ही बिहार की महिलाओं का कल्याण होगा। रोजगार देने वाले तेजस्वी हर एक क्षेत्र में बेहतर काम करेंगे।
सच्चई पंचायत के पूर्व पैक्स अध्यक्ष पर लगाए गए आरोप बेबुनियाद: शिव मोहन सिंह ने बताया सोची-समझी साजिश
अरवल के कूर्था प्रखंड क्षेत्र के सच्चई पंचायत के पूर्व पैक्स अध्यक्ष शिव मोहन सिंह पर लगाए गए अपहरण के आरोप को उन्होंने बेबुनियाद और मनगढ़ंत बताया है। उन्होंने इस मामले को एक साजिश करार देते हुए कहा कि उन्हें बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। ग्राम निजामपुर निवासी और सच्चई पंचायत के पैक्स सदस्य कमलेश पासवान ने कूर्था थाना में आवेदन देकर शिव मोहन सिंह पर अपहरण का आरोप लगाया। हालांकि, इस आरोप की सच्चाई पर सवाल उठ रहे हैं। शिव मोहन सिंह ने कहा, "यह आरोप पूरी तरह मनगढ़ंत और सोची-समझी चाल है। मैं इस तरह की गतिविधियों से कोसों दूर हूं। यह केवल मुझे बदनाम करने का प्रयास है।" स्थानीय लोगों ने भी शिव मोहन सिंह का समर्थन करते हुए कहा कि वे ईमानदार व्यक्ति हैं और इस तरह के आरोपों से उनका कोई संबंध नहीं हो सकता।
जब इस मामले पर कमलेश पासवान से बात करने की कोशिश की गई, तो उन्होंने इस पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। इससे मामले को लेकर संदेह और बढ़ गया है।
मामले की गहराई को देखते हुए यह प्रतीत होता है कि दोनों के बीच किसी कारणवश खटास उत्पन्न हो गई है और इसका फायदा उठाकर किसी ने शिव मोहन सिंह को फंसाने की कोशिश की है। शिव मोहन सिंह ने प्रशासन से इस मामले की निष्पक्ष जांच कराने और साजिशकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। इस मामले ने पंचायत क्षेत्र में हलचल मचा दी है। अब सभी की निगाहें प्रशासन की जांच पर टिकी हैं, जिससे सच सामने आ सके और न्याय हो।
जहानाबाद डेवेलपमेंट कमिटी ने आयोजित किया भव्य मिलन समारोह

जहानाबाद: जहानाबाद डेवेलपमेंट कमिटी (जेडीसी) ने हाल ही में पी.आर. मैरिज हॉल, गौरक्षिणी में भव्य मिलन समारोह सह लिट्टी फेस्ट का आयोजन किया। यह कार्यक्रम शहर के प्रतिष्ठित समाजसेवियों, अधिकारियों, और विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगों की भागीदारी के कारण खासा चर्चित रहा। कार्यक्रम में पीपीपीएस निदेशक अभिराम शर्मा, लोजपा नेत्री डॉ. इंदु कश्यप, जदयू जिलाध्यक्ष दीपक कुशवाहा, वरिष्ठ पत्रकार संतोष श्रीवास्तव, पूर्व एसडीपीओ प्रशांत भूषण श्रीवास्तव सहित कई प्रतिष्ठित व्यक्तियों ने शिरकत की। सभी ने जहानाबाद के विकास और सामाजिक उत्थान से संबंधित मुद्दों पर अपने विचार प्रस्तुत किए।

इस अवसर पर टॉक शो का आयोजन हुआ, जिसमें समाज के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। अतिथियों ने शहर के विकास हेतु अपने सुझाव साझा किए और विकासात्मक योजनाओं पर जोर दिया। इसके साथ ही, समाजसेवा, शिक्षा, स्वास्थ्य आदि क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले व्यक्तियों और संस्थाओं को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में जेडीसी अध्यक्ष देवांशु दीपक और उनके सहयोगियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। जेडीसी टीम के अन्य सदस्यों, जैसे अमित कुमार, आशुतोष कुमार, पंकज कुमार, रितु रंजन, और अन्य कार्यकर्ताओं ने इस आयोजन को सफल बनाने में अथक प्रयास किया।

समारोह के अंत में पारंपरिक व्यंजन लिट्टी-चोखा का आनंद लिया गया, जिससे उपस्थित लोगों ने एकता और भाईचारे की भावना को और भी मजबूत किया। जेडीसी ने इस कार्यक्रम के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने और विकास को नई दिशा देने की अपनी प्रतिबद्धता को

जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण और स्काउट-गाइड सम्मान समारोह संपन्न

जहानाबाद। 12 जनवरी 2024 को बिहार राज्य भारत स्काउट और गाइड कार्यालय परिसर, जहानाबाद में जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके साथ ही प्रशासनिक, सामाजिक और शैक्षणिक गतिविधियों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले स्काउट-गाइड सदस्यों को सम्मानित किया गया।
समारोह की अध्यक्षता समाजसेवी एवं स्काउट-गाइड के सम्मानित सदस्य निरंजन केशव प्रिंस ने की। उन्होंने कहा कि "नर सेवा ही नारायण सेवा" की भावना स्काउट-गाइड के कार्यों में प्रत्यक्ष रूप से दिखाई देती है। उन्होंने स्काउट-गाइड को अनुशासन और आत्मविश्वास का प्रतीक बताया। कार्यक्रम का उद्घाटन शिक्षक एमएलसी जीवन कुमार ने किया। उन्होंने कहा कि स्काउट-गाइड प्रशिक्षण से युवाओं में नेतृत्व क्षमता विकसित होती है और उन्हें जरूरतमंदों की सेवा का महत्व समझाया जाता है।
मुख्य अतिथि अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने कहा कि स्काउट-गाइड से प्रशिक्षित युवा अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन कुशलता और सहजता से करते हैं। कार्यक्रम का शुभारंभ स्वामी विवेकानंद के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। इस अवसर पर नीतीश, गौतम, अंकित, रविरंजन, अभिजीत, निशा भारती, निभा, श्वेता, प्रियंका, सलोनी और रिया कुमारी जैसे स्काउट-गाइड सदस्यों को उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन जिला मुख्य आयुक्त कुमार त्रिपुरारी उर्फ कृष्ण मुरारी शर्मा ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन सहायक जिला संगठन आयुक्त शुभम कुमार ने दिया। इस अवसर पर विभूति नारायण सिंह, सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक विद्यासागर, शिक्षक सुजीत कुमार सहित बड़ी संख्या में स्काउट-गाइड सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया।