पीठाधीश्वर राजलक्ष्मी मंदा ने 4 राज्यों में महाकुंभ स्नान का दिया संदेश
नितेश श्रीवास्तव
भदोही जिले के द्वादश ज्योतिर्लिंग मंदिर सुंदरबन से आओ कुंभ नहाओ यात्रा का शुभारंभ 9 जनवरी को हुआ। जिसका नेतृत्व द्वादश ज्योतिर्लिंग की पीठाधीश्वर राजलक्ष्मी मंडा ने किया। मंगलवार को सुंदरबन में यात्रा पहुंचकर समाप्त हुआ। यात्रा 2000 किलोमीटर भ्रमण करते हुए मंगलवार को जिले में पहुंच कर समापन किया गया। यात्रा को जिले में पहुंचते ही जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया। पीठाधीश्वर राजलक्ष्मी मंदा का स्वागत नगर पंचायत के अध्यक्ष डॉ घनश्याम दास गुप्ता और बाबा बफार्नी ग्रुप के सदस्यों ने किया। भदोही विकासखंड के सुंदरवन स्थित द्वादश ज्योतिर्लिंग की महंत राजलक्ष्मी मंडा ने आओ कुंभ नहाओ यात्रा का प्रारंभ किया। यात्रा का मुख्य उद्देश्य कुंभ में अधिक से अधिक लोगों को पहुंचने के लिए जागरूक करना था।
यात्रा मंगलवार को सुंदरबन में पहुंचकर समाप्त हुआ। प्रेसवार्ता में राजलक्ष्मी मंडा ने कहा कि कुंभ को लेकर लोगों में बड़ी उत्साह दिखा। उन्होंने कहा कि चार राज्य व 36 जिले का भ्रमण करते हुए द्वादश ज्योतिर्लिंग सुंदरबन में यात्रा पहुंचकर समाप्त हुई है। कहा की यात्रा के दौरान जहां भी पहुंची वहां लोगों में कुंभ में जाने की एक अलग उत्सुकता दिखाई पड़ी। उन्होंने कहा कि सभी को कुंभ जाकर स्नान करने के लिए हमारे द्वारा प्रेरित किया गया। उन्होंने कहा की यात्रा सुंदरबन से शुरू होकर दिल्ली गुड़गांव हरियाणा नोएडा शाहजहांपुर समेत अन्य स्थानों पर भ्रमण किया। समापन अवसर पर भारी संख्या में महिला पुरुष श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। लोगों ने राजलक्ष्मी मंडा का पांव धुल कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
Jan 22 2025, 18:23