/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png StreetBuzz पूर्व मंत्री तेजनारायण पांडेय पवन ने किया जनसंपर्क Ayodhya
पूर्व मंत्री तेजनारायण पांडेय पवन ने किया जनसंपर्क

मिल्कीपुर अयोध्या : पूर्व पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन ने मिल्कीपुर में सघन जनसंपर्क कर अजीत प्रसाद के लिए वोट की अपील की

आज पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन ने मिल्कीपुर क्षेत्र केग्राम- आस्तिकन बाज़ार, गंगासराय, बसवारखुर्द , नोखाई मिश्र का पुरवा, डीहपूरे वीरबल, रेवना, भाऊपुर ,रामपुरजोहन,मालेथूर्ग,सेधुतारा,पारा ताजपुर,चिखड़ी,सरायमजरा , पनथीलां, जनसंपर्क कर अजीत प्रसाद के लिए वोट की अपील की पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन ने कहा कि मिल्कीपुर में जिस तरह से जनसमर्थन समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अजीत प्रसाद को मिल रहा है उससे भारतीय जनता पार्टी बौखला गई है, भारतीय जनता पार्टी के पूरे प्रदेश भर के नेता मंत्री मिल्कीपुर में डेरा जमाए बैठे हैं, लेकिन मिल्कीपुर की जनता समाजवादी पार्टी को जीताने का मन बना चुकी है इस मौके पर - पूर्व ब्लॉक प्रमुख कमलासन पांडेय,पूर्व जिलापंचायत सदस्य महेंद्र यादव,प्रदेश सचिव माखनलाल यादव ,हरिराम कोरी सेक्टर प्रभारी,युवा नेता पंकज पांडेय,प्रधान अनिल तिवारी,कांग्रेस अनूप मिश्रा, प्रदेश उपाध्यक्ष छात्र सभा शिवांशु तिवारी,ज्ञानेन्द्र शुक्ला,सुरेन्द्र तिवारी,लल्लू पाल,शरद तिवारी,संटी तिवारी,मोनू पांडेय,लल्लू तिवारी,आलोक पांडेय,अंकित यादव,मनीष यादव आदि लोग मौजूद रहे ।

मुख्य विकास अधिकारी कृष्ण कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक

अयोध्या।जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह के निर्देश के क्रम में मुख्य विकास अधिकारी कृष्ण कुमार सिंह की अध्यक्षता में कलेक्टेªट सभागार में राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपदीय टीबी फोर/टीबी टास्क फोर्स/100 दिवसीय सघन टीबी अभियान की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी।

मुख्य विकास अधिकारी ने जनपद के जन प्रतिनिधि, स्वयंसेवी, व्यवसायी, स्वयं सहायता समूह, उद्योगपति निक्षय मित्र बनकर जनपद के टीबी मरीजों को गोद लेकर पोषण पोटली वितरित कर अतिरिक्त पोषण उपलब्ध कराने का आवाहन किया। उन्होंने कहा कि जनपद में सभी निक्षय शिविरों में स्क्रीन किये गये सभी संभावित मरीजों का निक्षय पर इनरोलमेंट किये जाने हेतु निर्देशित गया, इस कार्य में सभी सी0एच0ओ0, बी0सी0पी0एम0, डाटा इण्ट्री आपरेटर, ए0एन0एम0 के द्वारा बैकलाग पूर्ण कराने हेतु कड़ी चेतावनी दी गयी।

इस कार्य की सघन मानीटरिंग हेतु सभी अधीक्षक/प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि प्रतिदिन 4 बजे के बाद इसकी समीक्षा की जाय। बैठक में ज्वाइंट   मजिस्टेªट स्वाति शर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

जिला क्षय रोग अधिकारी ने समीक्षा बैठक के दौरान बताया कि जनपद में वर्ष 2024 में राज्य स्तर से दिये गये लक्ष्य के अनुसार नोटीफिकेशन 7530 के सापेक्ष 109 प्रतिशत, एच0आई0वी 98 प्रतिशत, यू0डी0एस0टी0 94 प्रतिशत, डीबीटी 83 प्रतिशत, डी0आर0टी0बी0 में 93 प्रतिशत की उपलब्धि लक्ष्य के सापेक्ष प्राप्त किया गया। उन्होंने बताया कि जनपद के सभी चिकित्सालयों को ओ0पी0डी0 का 5 से 10 प्रतिशत बलगम हेत रेफरल किया जाना है किन्तु राजर्षि दशरथ स्वाशासकीय मेडिकल कालेज दर्शन नगर, जिला चिकित्सालय (पुरुष/महिला), श्रीराम चिकित्सालय तथा 100 शैय्या संयुक्त चिकित्सालय कुमार गंज में मात्र 1 से 2 प्रतिशत ही रेफरल किया जा रहा है, जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने प्रमुख अधीक्षक/मुख्य चिकित्सा अधीक्षकों को निर्देशित किया की मानक के अनुरूप रेफरल बढ़ाना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि शासन के निर्देशानुसार वर्ष 2023 में 18 ग्राम पंचायतों को टीबी मुक्त ग्राम पंचायत घोषित किया गया था। वर्ष 2024 में बलगम जांच के आधार पर 283 ग्राम पंचायतों को टीबी मुक्त ग्राम पंचायत की श्रेणी में चिन्हित किया गया है। जिस पर अग्रिम प्रारम्भ किया जा चुका है। सभी इण्डीकेटर्स को पूर्ण करने पर ग्राम पंचायत को टीबी मुक्त घोषित किया जायेगा। इस पर मुख्य विकास अधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी तथा सभी अधीक्षकों को निर्देशित किया कि टीबी मुक्त पंचायत की सभी प्रक्रिया को समयबद्ध कार्यवाही कर पूर्ण किया जाये।

100 दिवसीय सघन टीबी अभियान (07 दिसम्बर 2024 से संचालित हो रहे)* के अन्तर्गत दिनांक 17.01.2025 तक उच्च्च जोखिम समूह वाले व्यक्तियों (1-60 वर्ष से अधिक आयु, 2-18.5 से बी०एम०आई०, 3-मधुमेह रोगी, 4- धूम्रपान करने वाले, 5- शराब का सेवन करने वाले, 6-इलाजरत टीबी मरीजों के साथ में रहने वाले. 7- इलाज पूरा कर चुके टीबी रोगी तथा एच०आई०वी० ग्रसित रोगी) 269843 मरीजों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है। इस अभियान के अन्तर्गत 4087 व्यक्तियों का एक्स-रे, 4226 व्यक्तियों के बलगम के नमूने का नाट टेस्ट, 6651 व्यक्तियों के बलगम के नमूने की माइक्रोस्कोपी करायी जा चुकी है। इस अभियान के अन्तर्गत 802 नये टीबी के मरीज खोजे गये हैं जिसमें से 08 एम०डी०आर० के मरीज पाये गये हैं। सभी का इलाज प्रारम्भ कर 610 मरीजों को निक्षय पोषण योजना के अन्तर्गत डीबीटी की प्रथम किस्त 3000 रू0 की दर से सभी 610 मरीजो को उनके खाते के माध्यम से भुगतान किया जा चुका है।

क्षेत्रीय त्रीय क्रीड़ा अधिकारी चंचल मिश्रा ने दी जानकारी

अयोध्या।क्षेत्रीय क्रीडा अधिकारी चंचल मिश्रा ने बताया कि खेल निदेशालय उ0प्र0 लखनऊ द्वारा निर्धारित कार्यक्रमानुसार भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 अटल विहारी वाजपेयी जी के जन्म शताब्दी वर्ष 25 दिसम्बर 2024 से 25 दिसम्बर 2025 तक एवं गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न खेलों की जिला स्तरीय जूनियर बालक फुटबाल एवं हाॅकी प्रतियोगिता 25 एवं 26 जनवरी 2025 प्रातः 10 बजे से एवं जिला स्तरीय ओपेन बालक/बालिका क्रास कंट्रीरेस 26 जनवरी 2025 प्रातः 6ः30 बजे डा0 भीमराव अम्बेडकर अन्तर्राष्ट्रीय क्रीडा संकुल, डाभासेमर अयोध्या में किया गया है। 

जनपद अयोध्या के समस्त प्रधानाचार्य/प्रधानाचार्या उक्त खेल की जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं में अपने-अपने विद्यालय/कालेज के बालक/बालिका खिलाड़ियों को निर्धारित तिथि एवं समय पर भेजने का कष्ट करें। जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं में विजेता/उपविजेता तथा क्रासकंट्रीरेस में प्रथम 6 स्थान प्राप्त बालक/बालिका खिलाड़ियों को विभाग द्वारा आकर्षक पुरस्कार प्रदान किया जायेगा ।

अयोध्या में श्रीराम कथा का आयोजन जारी

अयोध्या।श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के तत्वावधान में अगंद टीला पर राधेश्याम शास्त्री महाराज के द्वारा कही जा रही श्रीराम कथा के छठवें(षष्ठी दिवस ) नारद जी द्वारा विष्णु जी को दिये गये श्राप और मोह

प्रसंग पर चर्चा करते हुये शिव और पार्वती के बीच हुई आत्मीय चर्चा पर प्रकाश डालते हुये कहा तीर्थ यात्रा पर जाने से घमंड टूटता है,भगवान के मंदिर में प्रवेश करते ही अभिमान टूट जाता है।

तीर्थ यात्रा करते हुये व्यक्ति अच्छाई को देखें बुराई से दूर रहें।एक्सरे की मशीन बनिये अपने विचारों में पवित्रता लाईये।

उन्हों ने कहा भगवान के स्मरण करने से भाग्य बदल कर अच्छा और पवित्र हो उठता है। नारद जी ने प्रभु का सुमिरन की और अपने श्रापित भाग्य को अच्छा कर लिया।भाव भाग्य को बदल देता है पर भाग्य से भाव नही बदला जा सकता है।

श्रीराम लला के सुमिरन से हम सभी का भाग्य बदल रहा है।आज व्यक्ति दूसरों के सुख से दुखी हैं अपने कर्म से दुखी नही होते हैं। हम स्वयं जब बुरे बन जायेंगे तो दूसरों में बुराई देखेंगे इस लिए अच्छा सोचो और अच्छा देखो अपने जीवन को स्वच्छ और पवित्र बनाओ।

नवधाभक्ति पर विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुये भगवान, भक्त और भक्ति की श्रेष्ठता का वर्णन किया गया।

प्रशंसा व्यक्ति के लिये हानिकारक और आलोचना आगे बढ़ने के लिये प्रेरित करती है।संत तुलसी दास जी कहते हैं-

निंदक न्यारे राखिए

आगे कुटी छवाय।l

इस निंदा करने वालों से विचलित मत हों सद्कर्मों को करते हुये प्रगति करते रहिए।

व्यक्ति को जब पद प्राप्त हो तो कद बढ़ना चाहिए, मद (अभिमान )नही बढ़ना चाहिए। आज पद मिलते ही व्यक्ति मद मे आ जाता है। वह अपनो को सर्वश्रेष्ठ समझने लगता है।

रामचरित मानस के अनुसार नारद जी, राजा प्रतापभानु और माता कैकेयी का पतन हुआ।इन तीनों के विचारों में परिवर्तन आया इस लिये इनका पतन हुआ।

संगठन सिद्धांत को मत छोड़िये एक ना एक दिन आप का सम्मान और कल्याण अवश्य होगा।

क्या क्रोध आ जाये तो आप सनातन "अपना धर्म" छोड़ देंगे? आप धन के लिये क्या अपना धर्म बदल देंगे? धर्मांतरित हो जायेंगे। इस संसार में जन्म लेने वाले सभी सनातनी हैं।आप स्वयं दूसरे धर्मावलंबी बना जाते हैं*इस संसार में कोई जन्म से मुस्लिम और ईसाई नही है।

सनातन कभी समाप्त नही हो सकता है यह जीवंत पर्यंत रहेगा ।

नीचे गिरना स्वभाव है और ऊपर उठना तपश्चर्या.हर व्यक्ति को अपने विचारों को पवित्र और स्वच्छ बनाना चाहिए। समाज में उच्च स्थान पर स्थापित होने के लिये यह आवश्यक है।

दूसरों के गलत आचरण स्वभाव को मत अपनाइए। बल्कि सद्कर्मीं का साध करिये। क्रोधित व्यक्ति अपने को ही नष्ट करता है।

चित्र नही चरित्र अच्छा होना चाहिए। भेष नही परिवेश अच्छा होना चाहिए।

चित्र सजाना है तो बाजार में जाना होगा और चरित्र बनाने के लिये रामकथा में आना होगा।

कथा व्यास शास्त्री जी ने मनु सतरूपा के जन्म और कर्म और स्थापना का वर्णन किया।

सनातन में उपदेश दिया जाता है,यंहा आदेश नही दिया जाता अन्य धर्मों में आदेश जारी किया जाता है।

जनसंख्या आस्थीरता समाज और राष्ट्र के लिये घातक इसका संतुलन बहुत आवश्यक।

मनुष्य को अपने भौतिक और अध्यात्मिक जीवन का लक्ष्य तय करना होगा।

शरद शर्मा

चुनवा प्रेक्षक ने जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्र विजय सिंह के साथ लिया जायजा

अयोध्या : 273-मिल्कीपुर (अ0जा0) विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव 2025 को निष्पक्ष, स्वतंत्र, पारदर्शिता से सम्पन्न कराने के लिए सामान्य प्रेक्षक श्री नवीन एस0एल0 (आई0ए0एस0) ने जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी श्री चन्द्र विजय सिंह के साथ आज राजकीय इंटर कालेज में तैयार किये जा रहे मतगणना स्थल का स्थलीय निरीक्षण किया। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनिरुद्ध प्रताप सिंह ने मा0 प्रेक्षक को स्ट्रांग रूम, मतगणना स्थल आदि व्यवस्थाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इसके उपरांत मा0 प्रेक्षक महोदय द्वारा मतगणना के दौरान प्रत्याशियों के एजेंट, ड्यूटी पर लगाये गये कार्मिकों की सुविधाओं व अन्य व्यवस्थाओं के बारे में पूछा तथा तैयारी के संबंध में संबंधित अधिकारियों से आवश्यक जानकारी ली, जिससे उपचुनाव की मतगणना निष्पक्ष एवं पारदर्शी रूप से करायी जा सकें। इस दौरान रिटर्निंग ऑफिसर/उप जिलाधिकारी मिल्कीपुर श्री राजीव रतन सिंह सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

राष्ट्र सर्वोपरि की भावना से विकसित देश का सपना होगा पूरा: डॉ. शुक्ल

अयोध्या : कर्तव्य भाव और समर्पण जिस समाज में होता है वह राष्ट्र उन्नति करता है। राष्ट्र सर्वोपरि की भावना किसी भी राष्ट्र को विकासशील देश की श्रेणी से विकसित देश की श्रेणी में सहज ले जाने में समर्थ है। यह बात पंडित रवि शंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर छत्तीसगढ़ के कुलपति प्रोफेसर सच्चिदानंद शुक्ला ने कही। वह शहर के एसएसवी इंटर कॉलेज में आयोजित वार्षिक समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि जब एक दूसरे के सहयोग की भावना होती है तब कोई भी संस्थान और शिक्षा जगत प्रगति करता है। उन्होंने कहा कि विकसित भारत के सपनों को पूरा करने के लिए यह जरूरी है कि हम सामंजस्य और सहयोग की भावना से आगे बढ़े। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग का संचालन जब सरकार करती है तब गुणात्मकता में वो वृद्धि नहीं होती है जो समाज के द्वारा संचालन में सामने आती है। अध्यक्षता कर रहे विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्य विनय कुमार श्रीवास्तव ने अपने उद्बोधन में कहा कि संस्कार सर्वथा श्रेष्ठ होते हैं। संस्कार से ही व्यक्तित्व का निर्माण होता है। उन्होंने कहा कि अच्छा सोचने वाला अच्छा कार्यकर्ता होता है। इसलिए हमेशा अच्छा विचार करें। उन्होंने कहा कि 92 वर्ष व्यतीत होने के बावजूद विद्यालय अपने पूर्ण यौवन पर है, जो श्रेष्ठता का प्रमाण है। विशिष्ट अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. पवन कुमार तिवारी ने कहा कि जब स्वस्थ हृदय से कोई विचार और भाव मन में लाया जाता है तो सफलता अवश्य मिलती है। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को परिश्रम और लगन से कार्य करने की सीख दी। उन्होंने कहा कि सर्वोत्तम मुकाम हासिल हो जाय तब उसपर बने रहना कठिन होता है। आचार्य जयशंकर ने कहा कि सर्वे भवंतु सुखना की भावना राष्ट्र का कल्याण करती है। साथ ही स्वयं के विकास में भी सहायक होती है। इसके पहले स्वागत संबोधन प्रस्तुत करते हुए प्रधानाचार्य डॉ. मणि शंकर तिवारी ने कहा कि प्रभु श्री राम की धरती पर निष्ठा, कर्तव्य और स्वाभिमान के साथ अपने वचन को धारण करने की शक्ति है। इस शक्ति से ही संपूर्ण विकास संभव है। उन्होंने कहा कि कर्तव्य पथ पर बढ़ते हुए नित्य नए आयाम रचने का साहस सफलता दिलाता है। धन्यवाद व्यक्त करते हुए विद्यालय की प्रबंधक सुश्री शशि मेहरोत्रा ने विद्यालय की प्रगति और इसके उत्तरोत्तर विकास पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि किसी विद्यालय की मूल अवधारणा और प्राथमिकता विद्यार्थियों के कौशल में होनी चाहिए। विद्यालय के शिक्षक डॉ. देवेंद्र कुमार मिश्रा ने विद्यालय का इतिहास सभी के समक्ष रखा। समारोह का संचालन विद्यालय के शिक्षक विवेकानंद पांडेय और छात्र निर्मल यादव और शशांक त्रिपाठी ने किया।

विद्यालय की सौरभ पत्रिका के 51वें अंक का अतिथियों ने किया विमोचन

समारोह के आरंभ में लेफ्टिनेंट उमाकांत भारती के निर्देशन में एनसीसी कैडेट ने अतिथि को गार्ड ऑफ ऑनर दिया। अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित किया। अतिथियों ने विद्यालय की पत्रिका सौरभ का विमोचन किया। विद्यालय के छात्रों ने स्वस्तिवाचन, एकात्मता मंत्र, स्वागत गीत, सरस्वती वंदना, मोटिवेशनल सोंग, लोकगीत, एकांकी, स्वच्छता पर आधारित ग्रुप डांस और पिरामिड निर्माण का प्रदर्शन कर सभी को विभोर कर दिया। प्रधानाचार्य डॉ. तिवारी ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर उन्हें सम्मानित किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंध समिति के सदस्य अनिल अग्रवाल, शिक्षक अभिभावक संघ के पूर्व अध्यक्ष रमाकांत पांडेय, जयस राज वर्मा, राम नेग गौतम, अंबेडकर नगर विद्यालय के प्रबंधक त्रियुग नारायण तिवारी, पूर्व प्रबंधक पुनीत मेहरोत्रा, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष विजय गुप्ता, राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य ओंकार नाथ, उप प्रधानाचार्य राम निहोर, राजकीय हाई स्कूल के प्रधानाचार्य बसंत कुमार, मनूचा महिला महाविद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ. मंजूषा मिश्रा, प्रधानाचार्य राम प्रिया शरण सिंह, डॉ. उदयभान सिंह, डॉ. शिव कुमार मिश्रा, डॉ. राम सुरेश मिश्रा, अशोक कुमार तिवारी, डॉ रामकृष्ण मिश्रा, मदन मोहन त्रिपाठी, कनोस कान्वेंट गर्ल्स इंटर कॉलेज की शिक्षिका हेमलता शुक्ला, रोटरी क्लब के पदाधिकारी अमित दिवाकर, नीरज श्रीवास्तव, अमित रस्तोगी, विद्यालय के शिक्षक कृष्ण कुमार त्रिपाठी सुरेंद्र तिवारी अनिल मिश्रा सहित कई शिक्षक व गणमान्य मौजूद रहे।

300 से अधिक मेधावियों को मंच से किया गया पुरस्कृत

एसएसवी इंटर कॉलेज के वार्षिक समारोह में भारत मौसम विज्ञान विभाग द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित छात्र अनुराग, मुकुंदी देवी मेहरोत्रा मेमोरियल अवार्ड में 11000-11000 रुपए की धनराशि से पुरस्कृत छात्र आदित्य और आलोक तिवारी, रोटरी क्लब सम्मान के लिए छात्र आदित्य कुमार, देवराज साहनी, विशाल मिश्रा, आलोक यादव सहित काव्य पाठ, संगीत, सुलेख, हिंदी श्रुति लेख, अंताक्षरी, निबंध, भाषण, स्काउट, रेड क्रॉस, खेल, विज्ञान प्रदर्शनी, एनसीसी, सांस्कृतिक कार्यक्रम, नाटक के 300 से अधिक विद्यार्थियों को मुख्य अतिथि व अन्य अतिथियों ने पुरस्कृत किया।

दि आयुष्मान फाउंडेशन के संस्थापक पवन पटेल को सदस्य पिछड़ा वर्ग आयोग उ.प्र. वासुदेव मौर्या द्वारा मिला मानव रत्न सम्मान

विगत कई वर्षों से सामाजिक क्षेत्रों में कार्य कर रही दि आयुष्मान फाउंडेशन के सस्थापक पवन पटेल को माँ शेरावाली धाम बरौना कूड़ेभार सुल्तानपुर द्वारा आयोजित कार्यक्रम में पहुचें मा. वासुदेव मौर्या सदस्य पिछड़ा वर्ग आयोग उत्तर प्रदेश द्वारा मानव रत्न सम्मन-२०२५ से उनके द्वारा किए जा रहे सामजिक कार्य जिसमे बेटियों की शादी करवाना, बच्चों को पढ़ाना, जागरूगता शिविर लगाना, रक्तदान करवाना, ठंड में कंबल वितरण करना जैसे कार्यो के लिए अंग वस्त्र व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया ! इस मौके पर संस्था के कार्यकारणी सदस्य सुरेंद्र कोरी मौजूद रहे ! पवन पटेल ने कार्यक्रम आयोजक मंडल व ऋषभ उर्फ शिवा का आभार व्यक्त किया और अपनी शुभकामनाएँ दी !

गांव में जाकर सैकड़ो चिन्हित लोगो को कम्बल मिलने पर चेहरे पर आयी मुस्कान

अयोध्या : डॉ राजेंद्र प्रसाद विकास समिति के तत्वाधान में 19 जनवरी 25 दिन रविवार को ग्राम सभा कटारी तहसील बीकापुर जनपद अयोध्या में विशाल कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन दिन में बारह बजे से किया गया। तथा रविवार को तीन बजे से ग्राम सभा भिटौरा तहसील सोहावल, में भी विशाल कंबल वितरण का आयोजन किया गया। उक्त समिति के द्वारा तीन दिसंबर से कंबल वितरण प्रारंभ होकर जनपद के अलग -अलग ग्राम सभाओं में जागरुक व्यक्ति द्वारा बृद्धा, बिधवा, विकलांग, निराश्रित व्यक्तियों को सम्मान जनक ढ़ग से कम्बल बितरण का कार्यसमिति के अध्यक्ष अधिवक्ता उच्च न्यायालय महान समाजसेवी सुनील श्रीवास्तव के द्वारा बताया गया कि गरीबों की सेवा से बड़ा कोई अन्य धर्म नहींहै। कार्यक्रम की शुरुआत राजेन्द्र प्रसाद जी ,बाबा भीमराव अंबेडकर जी व सरदार पटेल जी के पद चिन्हो पर चलते हुए अपने माता-पिता के आशीर्वाद से निरंतर गरीबों की सेवा में काम कर रहे हैं इसी कड़ी में आज ग्राम सभा कटारी में दोपहर बारह बजे से आज के कार्यक्रम के आयोजक सुशील पांडे, के द्वारा समाजसेवी श्रीवास्तव को माल्यार्पण कर अंग वस्त्र भेंट कर स्वागत किया तथा स्थानीय लोगों ने फूलमाला पहनाकर कंबल वाले श्रीवास्तव समाजसेवी का स्वागत किया । इसी कड़ी में समाजसेवी ने भी सुशील पांडे जी को माल्यार्पण कर डॉ राजेंद्र प्रसाद जी का मोमेंटो भेंट किया कार्यक्रम में स्थानीय लोगों ने अशोक सिंह ,बिंदेश्वरी प्रसाद तिवारी ,ललित दुबे ,राकेश तिवारी ,श्री राम मिश्रा ,जितेंद्र मिश्रा, रविंद्र नाथ तिवारी, द्वारिका प्रसाद पांडे ,देवेंद्र पांडे ,विकास मिश्रा, कोटेदार ममता मिश्रा, आदि लोगों ने भाग लिया जहां पर भारी संख्या में विधवा, विकलांग ,असहाय, लोगों को कंबल वितरण किया गया तथा इसी कड़ी में अप्रहृन 3:00 बजे से ग्राम सभा भिटौरा तहसील सोहावल में भी विशाल कंबल वितरण का आयोजन किया गया जहां पर सभी जरूरतमंद गरीबों को कंबल वितरण किया गया भिटौरा ग्राम सभा में कंबल वितरण के आयोजक रहे सुरेंद्र कुमार ,राममिलन यादव, राहुल यादव, राजित राम प्रधान प्रतिनिधि ,बीकारू समाजसेवी ,शिवराम एचडी पब्लिक स्कूल के अध्यापक भिटौरा, तथा नंदकिशोर इंटर कॉलेज के प्रबंधक डीपी यादव नगरिया हुसेपुर से चलकर आए साहब शरण यादव, आदि स्थानीय सैकड़ो लोगों ने कार्यक्रम में भाग लिया सभी ने फूलमाला पहनकर कंबल वाले भैया समाजसेवी का स्वागत किया समाजसेवी द्वारा नंदकिशोर इंटर कॉलेज के प्रबंधक डीपी यादव को फूल माला पहनकर राजेंद्र प्रसाद का मोमेंट देकर सम्मानित किया तथा नगरीय से आए साहब शरण यादव को समाजसेवी द्वारा पेन व डायरी देकर स्वागत किया वही डीपी यादव द्वारा समाजसेवी सुनील श्रीवास्तव को पेन व डायरी देकर स्वागत किया तथा उनके साथ आए वरिष्ठ पत्रकार के एस मिश्रा को पेन व डायरी व वरिष्ठ पत्रकार हंसराज वर्मा को पेन व डायरी साहब शरण यादव को पेन व डायरी देकर उनका भी स्वागत किया कंबल प्राप्त कर ग्राम वासियों ने समाजसेवी कंबल वाले भैया, को अपना दोनों हाथ उठाकर अपना आशीर्वाद प्रदान कर दीर्घायु की कामना की तथा भारत माता के जय का उद घोष किया।

सेमेस्टर परीक्षा में 55 परीक्षार्थी अनुपस्थित

अयोध्या : डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की एनईपी यू.जी. व पी.जी. सेमेस्टर परीक्षा में सोमवार को 3658 परीक्षार्थियों में से 55 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इसी के साथ एनईपी पी.जी. विषम सेमेस्टर की 08 जनवरी से चल रही परीक्षा सकुशल सम्पन्न हो गई। वहीं एनईपी यू.जी. की परीक्षा 24 जनवरी को सम्पन्न होगी। आज की तृतीय पाली की परीक्षा में 3658 परीक्षार्थियों के सापेक्ष 41 छात्र व 14 छात्राएं अनुपस्थित रही। इस दिन की परीक्षा शांतिपूर्ण ढ़ग से सम्पन्न हुई।

*अनियंत्रित हो डिवाइडर टकराया इंडियन गैस कैप्सूल बाल बाल बचे राहगीर वाहन*

सोहावल _अयोध्या : रौनाही थाना सत्ती चौरा चौकी क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग बरई खुर्द के सामने गोरखपुर से गुजरात जा रहा इंडियन गैस कैप्सूल तीव्र गति वाहन अनियंत्रित होकर डिवाइडर को रौदता हुआ लखनऊ गोरखपुर रोड पर पलट गया। गैस वाहन के पलटने की सूचना मिलते ही दलबल के,साथ चौकी प्रभारी एस पी सिंह पहुंचे। गैस विहीन वाहन की जानकारी तथा अयोध्या से लखनऊ तथा लखनऊ से,अयोध्या जाने वाले किसी अन्य वाहन का बचाव होने से राहत महसूस की। प्रत्यक्ष दर्शी रजनीश सिंह, रिशू सिह ,सुनील सिह आदि अनुसार चालक का नशे मे होने तथा अचानक डिवाइडर की तीव्र गति से निकलता देख दोनो ओर के वाहन चालको,ने अपना वाहन पहले ही रोक दिया था। जिससे पलटने के दौरान अन्य वाहन चपेट मे आने से बच गये।इस बाबत मे चौकी प्रभारी ने बताया कि वाहन संख्या एन एल01एन1632 का चालक रुहला थाना मोहमदाबाद फर्रुखाबाद निवासी चालक भगत सिंह पुत्र देव नरायण सिंह गोरखपुर से गैस खाली कर कांडला गुजरात जा रहा था।चालक का नशे मे होने के कारण दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। चालक को हिरासत मे लेकर पूछताछ की जा रही है।