मुख्य विकास अधिकारी कृष्ण कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक
अयोध्या।जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह के निर्देश के क्रम में मुख्य विकास अधिकारी कृष्ण कुमार सिंह की अध्यक्षता में कलेक्टेªट सभागार में राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपदीय टीबी फोर/टीबी टास्क फोर्स/100 दिवसीय सघन टीबी अभियान की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी।
मुख्य विकास अधिकारी ने जनपद के जन प्रतिनिधि, स्वयंसेवी, व्यवसायी, स्वयं सहायता समूह, उद्योगपति निक्षय मित्र बनकर जनपद के टीबी मरीजों को गोद लेकर पोषण पोटली वितरित कर अतिरिक्त पोषण उपलब्ध कराने का आवाहन किया। उन्होंने कहा कि जनपद में सभी निक्षय शिविरों में स्क्रीन किये गये सभी संभावित मरीजों का निक्षय पर इनरोलमेंट किये जाने हेतु निर्देशित गया, इस कार्य में सभी सी0एच0ओ0, बी0सी0पी0एम0, डाटा इण्ट्री आपरेटर, ए0एन0एम0 के द्वारा बैकलाग पूर्ण कराने हेतु कड़ी चेतावनी दी गयी।
इस कार्य की सघन मानीटरिंग हेतु सभी अधीक्षक/प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि प्रतिदिन 4 बजे के बाद इसकी समीक्षा की जाय। बैठक में ज्वाइंट मजिस्टेªट स्वाति शर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
जिला क्षय रोग अधिकारी ने समीक्षा बैठक के दौरान बताया कि जनपद में वर्ष 2024 में राज्य स्तर से दिये गये लक्ष्य के अनुसार नोटीफिकेशन 7530 के सापेक्ष 109 प्रतिशत, एच0आई0वी 98 प्रतिशत, यू0डी0एस0टी0 94 प्रतिशत, डीबीटी 83 प्रतिशत, डी0आर0टी0बी0 में 93 प्रतिशत की उपलब्धि लक्ष्य के सापेक्ष प्राप्त किया गया। उन्होंने बताया कि जनपद के सभी चिकित्सालयों को ओ0पी0डी0 का 5 से 10 प्रतिशत बलगम हेत रेफरल किया जाना है किन्तु राजर्षि दशरथ स्वाशासकीय मेडिकल कालेज दर्शन नगर, जिला चिकित्सालय (पुरुष/महिला), श्रीराम चिकित्सालय तथा 100 शैय्या संयुक्त चिकित्सालय कुमार गंज में मात्र 1 से 2 प्रतिशत ही रेफरल किया जा रहा है, जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने प्रमुख अधीक्षक/मुख्य चिकित्सा अधीक्षकों को निर्देशित किया की मानक के अनुरूप रेफरल बढ़ाना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि शासन के निर्देशानुसार वर्ष 2023 में 18 ग्राम पंचायतों को टीबी मुक्त ग्राम पंचायत घोषित किया गया था। वर्ष 2024 में बलगम जांच के आधार पर 283 ग्राम पंचायतों को टीबी मुक्त ग्राम पंचायत की श्रेणी में चिन्हित किया गया है। जिस पर अग्रिम प्रारम्भ किया जा चुका है। सभी इण्डीकेटर्स को पूर्ण करने पर ग्राम पंचायत को टीबी मुक्त घोषित किया जायेगा। इस पर मुख्य विकास अधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी तथा सभी अधीक्षकों को निर्देशित किया कि टीबी मुक्त पंचायत की सभी प्रक्रिया को समयबद्ध कार्यवाही कर पूर्ण किया जाये।
100 दिवसीय सघन टीबी अभियान (07 दिसम्बर 2024 से संचालित हो रहे)* के अन्तर्गत दिनांक 17.01.2025 तक उच्च्च जोखिम समूह वाले व्यक्तियों (1-60 वर्ष से अधिक आयु, 2-18.5 से बी०एम०आई०, 3-मधुमेह रोगी, 4- धूम्रपान करने वाले, 5- शराब का सेवन करने वाले, 6-इलाजरत टीबी मरीजों के साथ में रहने वाले. 7- इलाज पूरा कर चुके टीबी रोगी तथा एच०आई०वी० ग्रसित रोगी) 269843 मरीजों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है। इस अभियान के अन्तर्गत 4087 व्यक्तियों का एक्स-रे, 4226 व्यक्तियों के बलगम के नमूने का नाट टेस्ट, 6651 व्यक्तियों के बलगम के नमूने की माइक्रोस्कोपी करायी जा चुकी है। इस अभियान के अन्तर्गत 802 नये टीबी के मरीज खोजे गये हैं जिसमें से 08 एम०डी०आर० के मरीज पाये गये हैं। सभी का इलाज प्रारम्भ कर 610 मरीजों को निक्षय पोषण योजना के अन्तर्गत डीबीटी की प्रथम किस्त 3000 रू0 की दर से सभी 610 मरीजो को उनके खाते के माध्यम से भुगतान किया जा चुका है।
Jan 20 2025, 19:13