/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png StreetBuzz तहसील बलरामपुर सदर में जिला स्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस सम्पन Balrampur
तहसील बलरामपुर सदर में जिला स्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस सम्पन

बलरामपुर तुलसीपुर ।जनमानस की शिकायतों एवं समस्याओं के प्रभावी निराकरण हेतु डीएम पवन अग्रवाल के निर्देशन में तीनों तहसीलों में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन संपन्न हुआ।

इस दौरान जिला स्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस पुलिस अधीक्षक विकास कुमार एवं मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु गुप्ता की अध्यक्षता में तहसील बलरामपुर सदर में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन संपन्न हुआ।

इस दौरान पुलिस अधीक्षक एवं सीडीओ द्वारा शिकायतों एवं समस्याओं को सुना गया एवं कतिपय शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कराया गया।

उन्होंने सम्पूर्ण समाधान दिवस में आई शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण निर्धारित समयावधि के भीतर किए जाने को निर्देशित किया गया।

भूमि विवाद एवं लॉ एंड ऑर्डर से जुड़े मामलों में राजस्व विभाग एवं पुलिस विभाग के संयुक्त टीम द्वारा मौके पर जाकर निस्तारण किए जाने का निर्देश दिया। इस दौरान फरियादियों द्वारा 35 प्रार्थना पत्र दिए गए जिसमें से मौके पर 02 प्रार्थनापत्रों का निस्तारण किया गया।

इस दौरान एसडीएम बलरामपुर संजीव कुमार यादव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला विकास अधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहें।

वहीं तुलसीपुर संपूर्ण समाधान दिवस एसडीएम अभय कुमार सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस दौरान फरियादियों द्वारा 26 प्रार्थना दिए गए जिसमें से मौके पर 04 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण किया गया, जबकि उतरौला संपूर्ण समाधान दिवस एसडीएम अवधेश कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस दौरान फरियादियों द्वारा 21 प्रार्थना पत्र दिए गए जिसमें से 02 प्रार्थना पत्रों का मौके पर निस्तारण किया गया।

*स्वामित्व योजना के तहत जिला स्तरीय घरौनी वितरण कार्यक्रम एमएलके पीजी कॉलेज में संपन्न*


तुलसीपुर बलरामपुर : भूमि रिकॉर्ड का डिजिटलीकरण एवं ग्रामीण क्षेत्र का सशक्तिकरण हेतु स्वामित्व योजना के तहत ग्रामीण आवासीय अधिकार अभिलेखों का डिजिटल वितरण प्रधानमंत्री द्वारा किया गया एवं मुख्यमंत्री द्वारा लखनऊ से भौतिक रूप से घरौनी वितरण किया गया।

इस अवसर पर जनपद में एमएलके पीजी कॉलेज में जनपद स्तरीय घरौनी वितरण कार्यक्रम मुख्य अतिथि सदस्य विधान परिषद विजय बहादुर पाठक , मा० विधायक बलरामपुर सदर पल्टूराम , विधायक तुलसीपुर कैलाश नाथ शुक्ला , डीएम पवन अग्रवाल की उपस्थिति में आयोजित हुआ।

इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीणों द्वारा प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री का वर्चुअल संबोधन सुना गया।

इसके उपरांत मुख्य अतिथि सदस्य विधान परिषद , विधायकगण , डीएम , जनप्रतिनिधिगण द्वारा ग्रामीणों को मकान के मलिकाना अधिकार के डॉक्यूमेंट घरौनी का वितरण किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि माननीय सदस्य विधान परिषद विजय बहादुर पाठक ने कहा कि प्रधानमंत्री की प्रेरणा से पूरे देश में भूमि रिकॉर्ड का डिजिटलीकरण एवं ग्रामीण क्षेत्र के सशक्तिकरण हेतु स्वामित्व योजना के तहत ग्रामीणों को उनके मकान के मलिकाना अधिकार के कागज प्रदान किए जाने का कार्य किया जा रहा है। प्रदेश के मुख्यमंत्री के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में पूरे प्रदेश में स्वामित्व योजना के तहत सभी ग्रामीणों को उनके मकान का मालिकाना अधिकार का कागज दिया जा रहा है।

पूर्व में ग्रामीणों के पास संपत्ति का कोई कागज ना होने से बैंक आदि से उनका ऋण प्राप्त करने में दिक्कत का सामना करना पड़ता था।स्वामित्व कार्ड मिलने से ग्रामीणों को बैंक से आसानी से ऋण प्राप्त होगा , ग्रामीण को साहूकार आदि से मुक्ति मिलेगी, इसके साथ ही साथ सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का भी लाभ सरलता से प्राप्त होगा।

डीएम पवन अग्रवाल के निर्देशन में घरौनी वितरण कार्यक्रम जनपद स्तर के साथ ही साथ विकासखंड स्तर एवं ग्राम पंचायतों में भी आयोजित हुआ । घरौनी वितरण कार्यक्रम के तहत आज पूरे जनपद में एक साथ 01 लाख 29 हजार घरौनियों का वितरण किया गया।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु गुप्त , जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह, एडीएम वित्त एवं राजस्व प्रदीप कुमार, जिला विकास अधिकारी, डीपीआरओ , बृजेंद्र तिवारी प्रिंसिपल एमएलके पीजी कॉलेज व अन्य संबंधित अधिकारी / कर्मचारीगण एवं जनप्रतिनिधि गण उपस्थित रहे।

*युवा समाज तुलसीपुर के द्वारा खिचड़ी भोज का आयोजन*

बलरामपुर- कसौधन युवा समिति द्वारा नगर के मधुरिमा इन के प्रांगण में सहभोज वा सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में रुपईडीहा, इकौना गैसड़ी ,पचपेड़वा, बलरामपुर आदि जगहों के अध्यक्ष व पदाधिकारी भी शामिल हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डा उमाशंकर कसौधन (नगर पंचायत अध्यक्ष रुपईडीहा) डॉ वाईपी गुप्ता वा अध्यक्ष प्रभाकर कसौधन ने पदाधिकारियों के साथ महर्षि कश्यप के चित्र पर पुष्पांजलि व दीप प्रचलित कर किया।

कार्यक्रम को मुख्य अतिथि डा उमाशंकर कसौधन ,डा. वाई पी गुप्ता, बलरामपुर अध्यक्ष कृष्ण कुमार कसौधन, पचपेड़वा के अध्यक्ष राम सरन गुप्ता, कसौधन समाज के विष्णु देव गुप्ता दिलीप गुप्ता अरुण देव आर्य ने संबोधित करते हुए कसौधन समाज को एकजुट होने का आवाहन किया। कार्यक्रम के अंतिम में अध्यक्ष प्रभाकर ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया। इसके उपरांत खिचड़ी भोज कार्यक्रम किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य रुप से नीरज कसौधन, आलोक कसौधन ,जय ओम कसौधन, विजय कसौधन, अवधेश कसौधन, अमित कसौधन,राजू कसौधन,अभय आर्य, अनूप कसौधन,अमन कसौधन, सुखदेव कसौधन,विशाल कसौधन, संदीप कसौधन, विकास कसौधन,प्रिय देव आर्य, विनोद गुप्ता ,घनश्याम कसौधन, दिवाकर कसौधन अजय गुप्ता, संजय गुप्ता ,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तुलसीपुर अधीक्षक डा. विकल्प मिश्रा नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी प्रवीण दुबे भी मौजूद रहे ।

आंगनबाड़ी कार्यकत्री चयन प्रक्रिया को सकुशल , पारदर्शी एवं सुचितापूर्ण पूर्ण ढंग से संपन्न

बलरामपुर।जिला कार्यक्रम अधिकारी निहारिका विश्वकर्मा ने बताया कि जनपद के समस्त बाल विकास परियोजनाओं आंगनबाड़ी कार्यकत्री के रिक्त पदों पर सीधी भर्ती हेतु विभागीय की पोर्टल पर पात्र महिला अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए थे तथा वर्तमान में आंगनबाड़ी कार्यकत्री सीधी भर्ती किए जाने हेतु चयन प्रक्रिया की कार्यवाही प्रचलित है।

उन्होंने बताया कि आंगनवाड़ी चयन प्रक्रिया संबंधी अग्रेत्तर कार्यवाही को सकुशल , पारदर्शी एवं सुचितापूर्ण ढंग से संपन्न किए जाने हेतु सभी बल विकास परियोजनाओं में हेल्प डेस्क स्थापित किया गया है। बाल विकास परियोजना शहर में सीडीपीओ, मो०नं० -8840774987 , बाल विकास परियोजना बलरामपुर देहात में सीडीपीओ - 8953794147 , विकासखंड गैंसड़ी में सीडीपीओ ,मो०नं० - 7007533159, विकासखंड गैंडास बुजुर्ग एवं श्रीदत्तगंज , राकेश मिश्र , मो०नं० - 6393459497, विकासखंड हरैया सतघरवा में सीडीपीओ राकेश कुमार, विकासखंड रेहरा बाजार में सीडीपीओ, संदीप कुमार, मो ० नं० - 8318433483, विकासखंड पचपेड़वा में सीडीपीओ, अरुण कुमार , मो० न० -7906169585, विकास खंड तुलसीपुर में सीडीपीओ कमलेश कुमार यादव , मो० न० - 8853996859 , विकास खंड उतरौला में सीडीपीओ अशोक चौहान - 9651276363 के मोबाइल नंबर पर आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों कार्यकत्री चयन प्रक्रिया के संबंध में किसी भी प्रकार की जानकारी हेतु संपर्क किया जा सकता है।

उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकत्री चयन प्रक्रिया में किसी भी दशा में बाहरी व्यक्तियों के बहकावे में ना आए , किसी भी जानकारी के लिए संबंधित कार्यालय में ही संपर्क करें।

देवीपाटन से प्रयागराज तक के लिए रोडवेज बस की सुविधा देने का निर्णय

तुलसीपुर/बलरामपुर- सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक परिवहन बलरामपुर से व्यापार मंडल पदाधिकारियों से वार्ता के उपरान्त देवीपाटन से प्रयागराज तक के लिए रोडवेज बस की सुविधा देने का निर्णय किया है।वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेश गोयल ने बताया कि आज ए आर एम से निवेदन किए जाने पर 2 बस एक सुबह व एक शाम को प्रयागराज महाकुम्भ में जाने वाले श्रद्धालुओं को सौगात दी है।दिनांक 18 जनवरी से प्रातः 08 बजे देवीपाटन से बलरामपुर, गोंडा व अयोध्या होते हुए रोडवेज बस प्रयागराज को जाएगी यात्रा की कुल अवधि 8 घंटे की होगी तथा एक बस शाम को भी जाएगी।

जिसका समय अभी तय होना है।अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रहरि,महामन्त्री रूप चन्द्र गुप्ता,जय सिंह,राम गोपाल,आकाश जायसवाल,शिव कुमार,अरविंद गुप्ता,राधेश्याम चौरसिया समेत सभी ने परिवहन विभाग के इस निर्णय का स्वागत किया है,इस फैसले से हमारे पिछड़े क्षेत्र के लोगों को भी महाकुम्भ की यात्रा का लाभ मिल सकेगा।

बैठक कर सीमा के दोनों ओर व्यापारिक समस्याओं को लेकर चर्चा

तुलसीपुर- आज देउखुरी उद्योग वाणिज्य संघ लमही नेपाल के पदाधिकारियों की एक बैठक तुलसीपुर व्यापार मंडल के साथ बैठक कर सीमा के दोनों ओर व्यापारिक समस्याओं को लेकर चर्चा की तथा आगामी 23 जनवरी को लमही नेपाल में आयोजित होने वाले 17 दिवसीय देउखुरी कृषि पर्यटन तथा व्यापारिक महोत्सव २०८१ में भाग लेने हेतु आमंत्रित भी किया।

विदित हो कि जरवा कस्टम से 25000 रुपए तक के लिए माल का आवनगमन सुलभ तरीके से हो रहा है लमही के अध्यक्ष कमल जंग सिंह ठकुरी ने बताया कि इससे अधिक व्यापार के लिए रुपईडीह या फिर बढ़नी बॉर्डर पर भेज दिया जाता है जो कि बहुत ही कष्टदायक है अगर जरवा सीमा पर माल की सीमा बढ़ा दी जाती है तो दोनों ओर के व्यापार में काफी बढोत्तरी आसानी से होगी,इसके लिए दोनों देशों के व्यापारियों का संगठन अपने अपने सक्षम अधिकारियों से निवेदन करे।

जिला महामंत्री दिलीप गुप्ता,अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रहरि,महामन्त्री रूप चन्द्र गुप्ता,राधेश्याम चौरसिया,प्रदीप गुप्ता,महेश गोयल,अशोक गोयल,राम गोपाल,जय सिंह लमही नेपाल के ईश्वर सिंह,हरि थापा, पवन रिजाल,डिल्ली राज खनाल,अकबर अली,अनिल मंत्री,शिवू खनाल,राधेश्याम गुप्ता मौजूद रहे।

तुलसीपुर व्यापार मंडल के पदाधिकारियो का चुनाव संपन्न

तुलसीपुर- उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की नगर इकाई की बैठक स्थानीय श्याम क्लाथ हाउस पर श्याम बिहारी अग्रहरि की अध्यक्षता में हुई,बैठक में नगर कार्यकारिणी का गठन किया गया साथ ही नगर में साप्ताहिक बन्दी को लेकर श्रम विभाग से स्तिथि को स्पष्ट किए जाने की मांग की गई।

महामन्त्री रूप चन्द्र गुप्ता ने बताया कि वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेश गोयल,सरदार बबलू सिंह,संजय अग्रवाल,विजय सिंह,मनोज अग्रवाल उपाध्यक्ष पद के लिए निज़ामुद्दीन सभासद,रिज़वान बबलू,मुजीब अल्वी,सुनील सोनी,शिव कुमार गुप्ता,अभय देव आर्य,आकाश जायसवाल, हरिकुमार संगठन मंत्री के लिए रजनीश गुप्त,राजेश गुप्ता व मंत्री पद पर राम गोपाल कसौधन, कुंदन लाल,अरविन्द कुमार गुप्ता,विजय प्रताप सोनी,राम दयाल सोनी के नामों की घोषणा की गई व जय सिंह को मीडिया प्रभारी के साथ ही 15 कार्यकारिणी के सदस्य बनाए गए हैं। बबलू प्रधान,विशाल गुप्ता,प्रदीप गुप्ता,दीपक चौरसिया,मोहित सोनी,अमित कसौधन,विनय सेठी,ओम प्रकाश अग्रहरि,राधेश्याम चौरसिया,राधेश्याम कौशल,सुशील कुमार,तिलक राम,मो शकील,हिमांशु अग्रवाल,सरदार विक्की सिंह अक्षय विशाल दीपक चौरसिया मोहित सोनी मिथुन सनी विकास सोनी उदय अग्रहरि पीयूष अग्रहरि अमन गुप्ता सहित अनेकों व्यापारी उपस्तिथ रहे।

छाया ग्राम शहरी स्वास्थ्य एवं पोषण मिशन के तहत बच्चों का टीकाकरण एवं दवा वितरण किया गया

तुलसीपुर बलरामपुर 13 जनवरी आज राम जानकी मंदिर परिसर में टीकाकरण का आयोजन किया गया जिसमें छोटे बच्चों को सुई लगाकर दवा वितरण किया गया।

मौके पर उपस्थित स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी ने बताया कि छोटे बच्चों से लेकर 7 साल के बच्चों तक दवा का वितरण किया जा रहा है सरकार का मिशन है की कोई भी बच्चा बीमार ना हो इसलिए उसे पहले से ही दवा पिलाई जा रही है इस अवसर पर छोटे-छोटे बच्चों को लेकर कई दर्जन लोग लाभ लेते दिखाई दिए

*अयोध्या में भगवान राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ पर कार्यक्रम का आयोजन*

बलरामपुर- अयोध्या में भगवान राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ के मौके पर रामलीला स्थल पुरानी बाजार तुलसीपुर पर आयोजित कार्यक्रम विश्व हिंदू महासंघ के धर्माचार्य प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष पंडित मातेश्वरी प्रसाद के सौजन्य से हुआ। जिसमें सैकड़ो लोगों ने भाग लिया। इस अवसर पर विश्व हिंदू महासंघ प्रदेश मंत्री चौधरी भानु प्रताप सिंह मुख्य अतिथि रहे।

कार्यक्रम में चौधरी विजय सिंह जिला अध्यक्ष बलरामपुर जगदंबा प्रसाद दुबे जिला महामंत्री राजेश प्रताप सिंह बबलू जीजा सोशल मीडिया पंडित मातेश्वरी प्रसाद त्रिपाठी जिला अध्यक्ष धर्माचार्य प्रकोष्ठ श्रीमती सुनीता तिवारी जिला अध्यक्ष मात्र प्रकोष्ठ राजेश्वर शरण शुक्ला जिला उपाध्यक्ष धर्माचार्य प्रकोष्ठ पंडित राजेश्वर मंत्री शिवकुमार मिथिलेश गिरी महेश कुमार गोयल जय सिंह सहित कई लोगों ने अपने-अपने विचार हिंदवत की एकता और अखंडता के लिए रखें। 

इस अवसर पर प्रदेश मंत्री चौधरी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि विश्व हिंदू महासंघ का नेपाल में राष्ट्रीय संत अवैद्यनाथ जी महाराज के नेतृत्व में गठन किया गया था पड़ोसी देशों मैं हो रहे हिंदुवो पर अत्याचार हो रहा है जिस हिंदू एकता के ही बल पर दूर किया जा सकता है इस सरोज कार्यक्रम में उपस्थित सभी आए जनों का उन्होंने हृदय से स्वागत किया

खलिहान की सरकारी जमीन पर फसल उगवाकर कमाई कर रहा लेखपाल

पचपेड़वा(बलरामपुर) नगर पंचायत पचपेड़वा के वार्ड संख्या एक जगदीशपुर बरगदवा में रेलवे लाइन के उत्तर तरफ स्थित जमीन जिसका गाटा संख्या 334 है जो सरकारी कागजात में खलिहान के रूप में दर्ज है ,जिसका रक्बा लगभग एक एकड़ के करीब है उस पर हल्का लेखपाल आशुतोष बीते बर्षों से फसल की जुताई बुवाई कराकर मोटी कमाई कर रहा है ।

बगल में हरिजन बस्ती है जिसमें रहने वाले राम प्रकाश तथा हैप्पी आदि लोगों समेत करीब आधा दर्जन लोग इस जमीन पर लेखपाल से मिलीभगत कर बारहों महीने फसल उगाकर नियम कानून की धज्जियां उड़ाते हुए मोटी कमाई करने मे जुटे हुए हैं जिसमें हल्का लेखपाल की भी हिस्सेदारी होती है । इस पूरे प्रकरण पर नगरपंचायत पचपेड़वा भी पूरी तरह से मूकदर्शक बना हुआ है ।ऐसे लगता है कि चोर चोर मौसेरे भाई का आपस में गहरा रिश्ता बना हुआ है ।

यदि कोई इस मामले पर अगर नगर पंचायत में शिकायत करता है तो लेखपाल सहित यह कब्जाधारी दबंग लोग उससे मारपीट करके हरिजन एक्ट सहित गंभीर और झूठे मुकदमो में फंसा देने की धमकी देते हुए यह कहते हैं कि जाओ जहाँ तक जाना है हमारा कुछ नहीं बिगाड़ पाओगे । जहाँ एक तरफ योगी सरकार सरकारी जमीनों को दबंगों के कब्जे से मुक्त करा रही है तो वहीं दूसरी तरफ उन्हीं के सरकारी कर्मचारी ग्रामीणों से सरकारी जमीनों पर कब्जा कराकर वसूली करने में परहेज नहीं कर रहे है । अब लाख टके का सवाल यह है कि क्या रेबन्यू विभाग के उच्च अधिकारी इस मामले को संज्ञान में लेते हुए इसकी जांच कराकर कब्जा करने वाले दबंग सहित हल्का लेखपाल के ऊपर कार्यवाही करने की हिम्मत जुटा पायेंगे या यूं ही इस खलिहान की सरकारी जमीन पर फसल उगाकर मोटी कमाई करने का सिलसिला जारी रहते हुए अवैध कब्जा भी बरकरार रहेगा ।