/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png StreetBuzz उपायुक्त के निर्देशानुसार फूड सेफ्टी ऑफिसर द्वारा किराना स्टोर एवं खाद्य प्रतिष्ठानों में चलाया गया जांच अभियान Hazaribagh
उपायुक्त के निर्देशानुसार फूड सेफ्टी ऑफिसर द्वारा किराना स्टोर एवं खाद्य प्रतिष्ठानों में चलाया गया जांच अभियान

हज़ारीबाग़ : उपायुक्त नैंसी सहाय एवं अभिहित पदाधिकारी सह एसीएमओ डॉ शशि जायसवाल के निर्देशानुसार खाद्य प्रतिष्ठानों में नियमित जांच अभियान चलाया जा रहा है। खाद्य पदार्थों में मिलावट पर नकेल कसने के उद्देश्य से चलाए जा रहे है जांच अभियान।

इसी क्रम में आज खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी चंद्र प्रकाश गुग्गी के द्वारा शहरी क्षेत्र के गोला रोड में विभिन्न किराना दुकान एवं खाद्य प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया गया।

 इस दौरान उन्होंने बजरंग एजेंसी,शंकर मिष्ठान भंडार,हरि भंडार,अरिहंत किराना,माखनलाल मुरारी लाल एवं जगदंबा भंडार का निरीक्षण किया गया। 

उन्होंने खाद्य कारोबारकर्ता को फूड लाइसेंस की कॉपी को अनिवार्य रूप से प्रदर्शित करने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी खाद्य पदार्थों का सही तरीके से रख रखाव का निर्देश दिया। फूड सेफ्टी ऑफिसर ने सभी दुकानदारों से ग्राहक को समानों का बिल देने एवं खाद्य पदार्थों के उपयोग करने की अंतिम तिथि देखकर बिक्री करने को कहा।

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में शिशु नगरी का भव्य आयोजन, बच्चों की रचनात्मकता और संस्कृति का अद्भुत प्रदर्शन


सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, कुम्हारटोली, हजारीबाग में शिशु नगरी का आयोजन धूमधाम और उत्साह के साथ किया गया। इस विशेष अवसर पर हजारीबाग सदर विधायक प्रदीप प्रसाद मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अमरदीप यादव शामिल रहे।

बच्चों की रचनात्मक प्रस्तुतियों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने इस आयोजन को खास बना दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन और पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। विद्यालय प्रबंधन समिति एवं प्राचार्य ने विधायक प्रदीप प्रसाद का आत्मीय से स्वागत किया। पुष्पगुच्छ और अंगवस्त्र भेंट कर उनका अभिनंदन किया गया।

कार्यक्रम में विद्यालय के छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। पूनम जी ने शिशु नगरी मेले की परिकल्पना और उद्देश्य को स्पष्ट किया। उन्होंने बताया कि यह आयोजन बच्चों की प्रतिभा को प्रोत्साहित करने और उनके नैतिक व सांस्कृतिक मूल्यों को मजबूत करने के लिए किया गया है। बालिका वर्ग द्वारा रंगारंग नृत्य प्रस्तुत किए गए, जिन्होंने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

वार्षिक की बहनों ने सर्वांग सुंदर गणेश वंदना प्रस्तुत की, जिसे सभी ने सराहा। अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों में नृत्य, गीत और लघु नाटिका शामिल रही, जिसने पूरे माहौल को उमंग और प्रेरणा से भर दिया। बच्चों ने शिशु नगरी की थीम पर आधारित सुंदर और प्रेरणादायक झांकियां प्रस्तुत कीं। ये झांकियां भारतीय संस्कृति, परंपराओं और शिक्षा के महत्व को प्रदर्शित कर रही थीं।

विधायक प्रदीप प्रसाद ने बच्चों और विद्यालय की प्रशंसा करते हुए कहा इस तरह के आयोजन बच्चों की रचनात्मकता और व्यक्तित्व को निखारने का एक शानदार माध्यम हैं। सरस्वती शिशु विद्या मंदिर शिक्षा के साथ-साथ बच्चों के नैतिक और सांस्कृतिक मूल्यों को सुदृढ़ करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। उन्होंने बच्चों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं और शिक्षकों एवं प्रबंधन समिति के प्रयासों की सराहना की।

अध्यक्ष डॉ प्रदीप सिंह ने अपने आशीर्वचन में कहा कि यह विद्यालय समाज और शिक्षा के क्षेत्र में अनुकरणीय योगदान दे रहा है। सचिव जयप्रकाश आनंद ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत करते हुए सभी अतिथियों, अभिभावकों और बच्चों का आभार व्यक्त किया। मंच संचालन की जिम्मेदारी अंजली दीदी ने अत्यंत कुशलतापूर्वक निभाई। उनकी सरस और प्रभावी शैली ने कार्यक्रम में ऊर्जा और अनुशासन बनाए रखा।

कार्यक्रम के समापन पर विधायक महोदय ने बच्चों और शिक्षकों से बातचीत की और उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने विद्यालय को हर संभव सहयोग देने का आश्वासन भी दिया।इस आयोजन ने बच्चों की रचनात्मकता, नैतिकता और सांस्कृतिक मूल्यों को निखारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। यह मेला न केवल शिक्षा और मनोरंजन का संगम था, बल्कि समाज को प्रेरणा देने वाला एक मंच भी साबित हुआ।

बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ” योजना अंतर्गत बाल विवाह को लेकर जिला स्तरीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया


हज़ारीबाग़ : जिला समाज कल्याण विभाग हज़ारीबाग के तत्वधान में “बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ” योजना अंतर्गत बाल विवाह निषेध अधिकारियों का जिला स्तरीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन शनिवार को स्थानीय नगर भवन में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उप विकास आयुक्त इश्तियाक अहमद रहे।

 कार्यक्रम का शुभारंभ दीपप्रज्वलन करने के पश्चात जिला समाज कल्याण पदाधिकारी शिप्रा सिन्हा ने स्वागत भाषण से किया। 

कार्यक्रम में “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” योजना अंतर्गत बाल विवाह निषेध अधिनियम 2006 के प्रावधानों तथा बाल विवाह निषेध अधिकारियों के दायित्व एवं भूमिका विषय को लेकर सभी अधिसूचित/नियुक्त बाल विवाह निषेध अधिकारियों को बाल विवाह के कारण,बाल विवाह के परिणाम, अपराध, निषेधाज्ञा, शुन्यकरण, गुजारा भत्ता एवं बच्चें की अभिरक्षा, देखरेख और संरक्षण के बारे में अवगत कराया गया।

 कार्यक्रम में बाल विवाह प्रतिषेध अधिकारियों को उनकी भूमिका, बाल विवाह की रोकथाम में पुलिस की भूमिका, बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006, झारखंड बाल विवाह प्रतिषेध नियमावली 2015 एवं माननीय सर्वोच्च न्यायालय की बाल विवाह विषय पर अवधारणाएं के बारे में बताया गया।

कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को देश में बाल विवाह की प्रथा को रोकने तथा इसे प्रभावित बच्चों के अधिकारों के संरक्षण हेतु भारत सरकार द्वारा विशेष कानून के रूप में बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 के बारे में विशेष रूप से बताया गया। इस अधिनियम के जरिए विवाह करने की न्यूनतम आयु बालक एवं बालिका के लिए क्रमशः 21 वर्ष एवं 18 वर्ष निर्धारित किया गया है। 

कार्यक्रम में बाल विवाह को जड़ से मिटाए जाने हेतु सभी बाल विवाह निषेध अधिकारियों एवं हितधारकों से अपेक्षा की गई है कि वह पूर्ण निष्ठा एवं जवाबदेही के साथ बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 के प्रावधानों को लागू कर बच्चों को सुरक्षित एवं विकासात्मक माहौल प्रदान करेंगे। साथ ही स्थानीय जनप्रतिनिधियों, धार्मिक गुरुओं एवं समाज के अन्य प्रतिष्ठित व्यक्तियों के साथ साझा प्रयास करते हुए सामाजिक बदलाव लाकर इस कुरीति को समूल नाश हेतु प्रयत्न करेंगे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उप विकास आयुक्त इश्तियाक अहमद ने कहा कि आधुनिक समाज के विकास में बाल विवाह बड़ी चुनौती है। आज भी बाल विवाह कई समुदायों में सामाजिक परंपरा के स्वरूप में प्रचलित है। बाल विवाह बच्चों के अधिकारों का एक निर्मम उल्लंघन है। बाल विवाह रोकने के लिए प्रखंड स्तर पर अधिकारियों को इसके संबंध में कई अधिकार दिए गए हैं। सभी अधिकारी, जनप्रतिनिधि बैठक कर बाल विवाह से जुड़ी बातों को गंभीरता से विचार करें और सूचना तंत्र को मजबूत बनाते हुए गोपनीयता के साथ काम करें। उन्होंने सभी मीडिया बंधुओ से भी अपील की है कि बाल विवाह से जुड़े फोटो, वीडियो आदि का उजागर करने से बचें।

कार्यक्रम में विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव गौरव खुराना ने कहा कि बाल विवाह करना या होने देना दोनों स्थिति में जुर्म है। यदि किसी बच्चे का बाल विवाह कम उम्र में हुआ हो तो वह न्यायालय की शरण में जाकर अपने विवाह को शून्य करवा सकते हैं। जुवेनाइल एक्ट के तहत किसी भी बच्चों के पहचान को उजागर करना कानूनन जुर्म है। इसमें एक लाख रुपये तक का जुर्माना और दो वर्ष का कठोर कारावास का प्रावधान है। बाल विवाह से जुड़े हर एक व्यक्ति सजा के हकदार है।

कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त ने उपस्थित सभी लोगों को बाल विवाह को रोकने और इससे संबंधित प्रावधानों से लोगों को जागरूक करने का शपथ दिलाया।

कार्यक्रम में बाल विवाह की रोकथाम में बेहतर व प्रशंसनीय कार्य प्रदर्शन करने पर खुशी कुमारी और उर्मिला कुमारी को पुरस्कृत किया गया। वंही वार्षिक माध्यमिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा 2024 में जिला स्तर पर सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाली छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वाले छात्राओं में ज्योत्सना ज्योति, सना संजुरी, करिश्मा कुमारी, सृष्टि सौम्या, लक्ष्मी रानी, नेहा कुमारी, कुमारी लकी, रितिका कुमारी, दिव्या भारती और अंशु कुमारी शामिल रही।

विधि व्यवस्था संधारण को लेकर पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में अपराध गोष्ठी का आयोजन


पुलिस अधीक्षक श्री अरविंद कुमार सिंह की अध्यक्षता में 17 जनवरी को अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक, हजारीबाग द्वारा सभी थाना प्रभारीयों एवं पुलिस पदाधिकारियों को निम्नलिखित बिंदुओं पर दिशानिर्देश दिया गया।

 1. पिछले माह में घटित सभी महत्वपूर्ण अपराधिक कांडों की समीक्षा की गयी तथा सभी कांडों के त्वरित निष्पादन के लिए निर्देश दिए गए।

2. 5/10 वर्षों से अधिक पुराने लंबित कांडों के अविलंब निष्पादन हेतु निर्देशित किया. सभी पुराने लंबित कांडों की समीक्षा कर उनके अविलंब निष्पादन के लिए संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया।

3. जमानती तथा गैरजमानती वारंट, इश्तेहार एवं कुर्की- जब्ती के त्वरित निष्पादन करने हेतु निर्देशित किया गया।

4. सिविल कोर्ट के सुरक्षा की नियमित रूप समीक्षा करते हुए सुरक्षा से संबंधित सभी मानकों को पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया।

5. अवैध पोस्ता एवं अफीम की खेती करने वाले लोगों को चिन्हित कर उनके विरुद्घ कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया गया तथा उनके विरुद्घ सीसीए का प्रस्ताव समर्पित करने हेतु निर्देशित किया गया।

6. महिला प्रताड़ना एवं हिंसा तथा अनुसूचित जाति एवं जनजाति से संबंधित कांडों में अविलंब कार्रवाई करते हुए 60 दिनों के भीतर उन कांडों का निष्पादन करने का निर्देश दिया गया।

7. नशाखोरी के पदार्थ खरीद-बिक्री करने वाले गिरोह के विरुद्ध कार्रवाई करने का आदेश दिया गया।

8. विभिन्न सोशल मिडिया की मोनिटरिंग करने हेतु सभी को निर्देशित किया गया।

साथ ही सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वाले लोगों को चिन्हित कर उनके विरुद्घ कड़ी कानूनन कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया। 

9. नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में नक्सलीयों के खिलाफ अभियान चलाने का निर्देश दिया गया।

10. संगठित अपराध गिरोहों, अवैध खनन में संलिप्त व्यक्तियों तथा साम्प्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने वाले व्यक्तियों के खिलाफ CCA एवं NSA के तहत कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।

11. सरकारी जमीन से संबंधित जितने भी मामले थाना में लंबित है उन्हें यथाशीघ्र संबंधित अंचलाधिकारी से समन्वय स्थापित कर उसका निष्पादन करने हेतु निर्देशित किया गया।

12. अवैध कोयला, बालू एवं पत्थर उत्खनन पर पूर्णत रोक लगाने हेतु निर्देशित किया गया. इसके लिए संबंधित अंचल अधिकारी एवम् जिला खनन पदाधिकारी के साथ समन्वय स्थापित करते हुए अवैध खनन पर कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया।

केमिकल डिज़ास्टर से संबंधित जिला स्तरीय मॉक अभ्यास हेतु टेबल टॉप एक्सरसाइज का आयोजन


सिलेंडर बॉय से सिलेंडर लेते समय अवश्य कराएं गैस लिकेज की जांच: उपायुक्त

हज़ारीबाग़ : उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय की अध्यक्षता में शुक्रवार को समाहरणालय सभागार में केमिकल डिज़ास्टर से संबंधित जिला स्तरीय मॉक अभ्यास हेतु टेबल टॉप एक्सरसाइज का आयोजन किया गया। टेबल टॉप एक्सरसाइज में सर्वप्रथम एनडीआरफ के पदाधिकारी ने केमिकल डिज़ास्टर और उसके फ्रेमवर्क पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि यह भारत की एक विशेष टीम है जो आपदाओं से निपटने और उनके बाद के कामों को मैनेज करने के लिए काम करती है। यह प्राकृतिक और मानव निर्मित आपदाओं के लिए त्वरित, पर्याप्त, और प्रभावी प्रतिक्रिया देने में माहिर है। उन्होंने बताया कि भारत मे कुल 16 एनडीआरफ की टीम काम कर रही है। वंही झारखंड में कुल 04 टीम काम कर रही है। हज़ारीबाग में एनडीआरफ के 9वीं बटालियन काम कर रही है।

टेबल टॉप एक्सरसाइज़ में एलपीजी भराई सयंत्र के प्रभारी राजेश कुमार सिन्हा ने बताया कि केमिकल डिज़ास्टर से संबंधित जिला स्तरीय मॉक अभ्यास में सिखाया जाता है कि कैसे स्वयं को और अपने आस-पास के लोगों को बचाया जाए, आपातकालीन स्थिति को नियंत्रित करने के तरीके, क्या करें, क्या न करें, पीड़ितों को प्राथमिक उपचार प्रदान करना, अस्पताल पहुंचना आदि। तैयारी और अभ्यास करने से कई लोगों की जान, संपत्ति और आसपास की सुरक्षा होगी। अभ्यास से ऐसी घटनाओं का सामना करने के लिए तैयार रहते हैं। अभ्यास से मैन पावर, रिसोर्स में कितना गैप है इसका पता चलता है।

उन्होंने सिलेंडर सेफ्टी से संबंधित जानकारी दी और बताया कि लोगों को या विद्यार्थियों को बाजार या खुले में बिक रहे सिलेंडरों के इस्तेमाल करने से बचना चाहिए। सिलेंडर में लिकेज संबंधित मामलों को लेकर टोल फ्री नंबर 1906 पर कॉल कर तुरंत जानकारी देनी चाहिए। उन्होंने बताया कि सिलेंडर बॉय से सिलेंडर लेते समय सिलेंडर लिकेज की जांच जरूर करवाएं। उन्होंने बताया कि शनिवार को बरही एलपीजी प्लांट सिनेरियो पर केमिकल डिज़ास्टर से संबंधित जिला स्तरीय मॉक अभ्यास किया जाएगा। अभ्यास के दौरान स्थानीय प्रशासन को अलर्ट मोड़ पर रहने की जरूरत है। 

उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय ने कहा कि केमिकल डिज़ास्टर से संबंधित टेबल टॉप एक्सरसाइज हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि हम सभी सीधे तौर पर इससे जुड़े हुए हैं। केमिकल डिज़ास्टर और सिलेंडर लिकेज की रोकथाम के लिए हमे लोगों में जागरूकता लाने की जरूरत है। शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को सिलेंडर बॉय से सिलेंडर लेते समय गैस लिकेज की जांच अवश्य करवानी चाहिए। उपायुक्त ने कहा कि स्थानीय पदाधिकारी और एजेंसी को लोगो में जागरूकता लाने की दिशा में काम करें। वन विभाग के पदाधिकारी भी अपने स्तर से प्रयास करें।

टेबल टॉप एक्सरसाइज में उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय के अलावे अपर समाहर्ता श्री संतोष सिंह, बरही एसडीओ जोहन टुडू, जिला परिषद अध्यक्ष उमेश मेहता, एनडीआरएफ की टीम, एलपीजी भराई संयंत्र के प्रभारी राजेश कुमार सिंहा, सभी सीओ, बीडीओ, वन विभाग के पदाधिकारी, सीसीएल, एनटीपीसी के पदाधिकारी सहित अन्य कर्मी उपस्थित रहे।

केमिकल डिज़ास्टर से संबंधित जिला स्तरीय मॉक अभ्यास हेतु टेबल टॉप एक्सरसाइज का आयोजन


सिलेंडर बॉय से सिलेंडर लेते समय अवश्य कराएं गैस लिकेज की जांच: उपायुक्त

हज़ारीबाग़ : उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय की अध्यक्षता में शुक्रवार को समाहरणालय सभागार में केमिकल डिज़ास्टर से संबंधित जिला स्तरीय मॉक अभ्यास हेतु टेबल टॉप एक्सरसाइज का आयोजन किया गया। टेबल टॉप एक्सरसाइज में सर्वप्रथम एनडीआरफ के पदाधिकारी ने केमिकल डिज़ास्टर और उसके फ्रेमवर्क पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि यह भारत की एक विशेष टीम है जो आपदाओं से निपटने और उनके बाद के कामों को मैनेज करने के लिए काम करती है। यह प्राकृतिक और मानव निर्मित आपदाओं के लिए त्वरित, पर्याप्त, और प्रभावी प्रतिक्रिया देने में माहिर है। उन्होंने बताया कि भारत मे कुल 16 एनडीआरफ की टीम काम कर रही है। वंही झारखंड में कुल 04 टीम काम कर रही है। हज़ारीबाग में एनडीआरफ के 9वीं बटालियन काम कर रही है।

टेबल टॉप एक्सरसाइज़ में एलपीजी भराई सयंत्र के प्रभारी राजेश कुमार सिन्हा ने बताया कि केमिकल डिज़ास्टर से संबंधित जिला स्तरीय मॉक अभ्यास में सिखाया जाता है कि कैसे स्वयं को और अपने आस-पास के लोगों को बचाया जाए, आपातकालीन स्थिति को नियंत्रित करने के तरीके, क्या करें, क्या न करें, पीड़ितों को प्राथमिक उपचार प्रदान करना, अस्पताल पहुंचना आदि। तैयारी और अभ्यास करने से कई लोगों की जान, संपत्ति और आसपास की सुरक्षा होगी। अभ्यास से ऐसी घटनाओं का सामना करने के लिए तैयार रहते हैं। अभ्यास से मैन पावर, रिसोर्स में कितना गैप है इसका पता चलता है।

उन्होंने सिलेंडर सेफ्टी से संबंधित जानकारी दी और बताया कि लोगों को या विद्यार्थियों को बाजार या खुले में बिक रहे सिलेंडरों के इस्तेमाल करने से बचना चाहिए। सिलेंडर में लिकेज संबंधित मामलों को लेकर टोल फ्री नंबर 1906 पर कॉल कर तुरंत जानकारी देनी चाहिए। उन्होंने बताया कि सिलेंडर बॉय से सिलेंडर लेते समय सिलेंडर लिकेज की जांच जरूर करवाएं। उन्होंने बताया कि शनिवार को बरही एलपीजी प्लांट सिनेरियो पर केमिकल डिज़ास्टर से संबंधित जिला स्तरीय मॉक अभ्यास किया जाएगा। अभ्यास के दौरान स्थानीय प्रशासन को अलर्ट मोड़ पर रहने की जरूरत है। 

उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय ने कहा कि केमिकल डिज़ास्टर से संबंधित टेबल टॉप एक्सरसाइज हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि हम सभी सीधे तौर पर इससे जुड़े हुए हैं। केमिकल डिज़ास्टर और सिलेंडर लिकेज की रोकथाम के लिए हमे लोगों में जागरूकता लाने की जरूरत है। शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को सिलेंडर बॉय से सिलेंडर लेते समय गैस लिकेज की जांच अवश्य करवानी चाहिए। उपायुक्त ने कहा कि स्थानीय पदाधिकारी और एजेंसी को लोगो में जागरूकता लाने की दिशा में काम करें। वन विभाग के पदाधिकारी भी अपने स्तर से प्रयास करें।

टेबल टॉप एक्सरसाइज में उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय के अलावे अपर समाहर्ता श्री संतोष सिंह, बरही एसडीओ जोहन टुडू, जिला परिषद अध्यक्ष उमेश मेहता, एनडीआरएफ की टीम, एलपीजी भराई संयंत्र के प्रभारी राजेश कुमार सिंहा, सभी सीओ, बीडीओ, वन विभाग के पदाधिकारी, सीसीएल, एनटीपीसी के पदाधिकारी सहित अन्य कर्मी उपस्थित रहे।

हजारीबाग में सड़क सुरक्षा माह 2025 के तहत जनजागरुकता संबंधी कई कार्यक्रमों का हो रहा है आयोजन।


हज़ारीबाग़ : सड़क सुरक्षा के प्रावधानों तथा नियमों के उल्लंघन करने पर लगने वाले दंड , हिट एंड रन मामले में मिलने वाली मुआवजा राशि तथा गुड समरितन आदि की दी जा रही है जानकारी।

हजारीबाग जिले में सड़क सुरक्षा माह 2025 अंतर्गत विभिन्न जागरूकता संबंधी गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। 

सड़क सुरक्षा के प्रावधानों को लेकर राज्य भर में कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

इस कार्यक्रम के तहत आज HMV स्कूल इचाक तथा डेमोटांड़ में गाड़ी चलाने के प्रशिक्षण को लेकर इच्छुक अभ्यर्थियों को निः शुल्क हल्के मोटर वाहन चलाने का प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है जो एक सप्ताह तक निरन्तर जारी रहेगा। इसके अलावा जिले में विभिन्न स्थानों में सड़क सुरक्षा संबंधी नुक्कड़ नाटक का आयोजन भी किया जा रहा है साथ ही विभिन्न स्थानों में जागरूकता रथ के माध्यम से सड़क सुरक्षा संबंधी जानकारी दी जा रही है और पम्पलेट भी वितरित किया जा रहा है। 

इस कार्यक्रम की सफलता के लिए सड़क सुरक्षा टीम यातायात पुलिस के साथ मिल कर यातायात नियमों के उल्लंघन करने वालों की काउंसलिंग भी कर रही है।

जिले में सड़क सुरक्षा माह 2025 को लेकर आदर्श +2 उच्च विद्यालय हजारीबाग में सड़क सुरक्षा टीम तथा यातायात पुलिस प्रभारी के द्वारा संयुक्त रूप से सड़क सुरक्षा जागरूकता तथा यातायात नियमों के पालन के बारे में बताया गया। साथ ही इसके उल्लंघन करने पर लगने वाले दंड , हिट एंड रन मामले में मिलने वाली मुआवजा राशि तथा गुड समरितन आदि के बारे में भी जानकारी दी गई।

सांसद मनीष जायसवाल का सामूहिक विवाह उत्सव-2025: 101 निर्धन जोड़ों का विवाह समारोह

हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल आगामी 2 फरवरी 2025 को 101 निर्धन जोड़ों का सामूहिक विवाह आयोजित करेंगे। कर्ज़न ग्राउंड में होने वाले इस कार्यक्रम की तैयारियां जोरों पर हैं। गुरुवार को सांसद ने स्थल का निरीक्षण किया और दिशा-निर्देश दिए। 

पिछले वर्ष 25 निर्धन बेटियों का विवाह कराने के बाद इस बार 101 जोड़ों का विवाह ऐतिहासिक प्रयास होगा। सांसद ने बताया कि जोड़ों को गृहस्थ जीवन शुरू करने के लिए टीवी, फ्रिज, अलमीरा, वर्तन सेट, साड़ियां, घड़ी और अन्य उपयोगी सामान भेंट किया जाएगा। 

कार्यक्रम में 101 मंडप सजाए जाएंगे और कोलकाता के प्रसिद्ध राघव पंडित म्यूजिकल फेरे कराएंगे। दूल्हों की बारात शहनाई और ढोल-ताशे के साथ निकलेगी, जिसमें लाखों लोग शामिल होंगे।
सड़क सुरक्षा माह 2025 को लेकर पतंग महोत्सव का किया गया आयोजन।

रिपोर्टर पिंटू कुमार

आज जिला परिवहन कार्यालय सडक सुरक्षा कोषांग की ओर से गांधी मैदान हज़ारीबाग मे दोपहर 12.00 बजे से पतंग महोत्सव का आयोजन किया गया। सडक सुरक्षा के प्रति लोगों के बीच जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से पतंग महोत्सव क आयोजन किया गया।

इस पतंग महोत्सव मे पतंग और डोरी की व्यवस्था जिला परिवहन कार्यालय की ओर से की गयी थी। इस कार्यक्रम मे 39 प्रतिभागियो ने हिस्सा लिया। जिसमे विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया। इस कार्यक्रम मे जिला परिवहन पदाधिकारी, मोटर यान निरीक्षक, प्रवर्तन अवर निरीक्षक आदि शामिल हुए।

ज्ञात हो की जिले मे सडक सुरक्षा माह 2025 मनाया जा रहा है जिसमे 1 जनवरी से हर दिन सडक सुरक्षा जागरूकता को लेकर विभिन्न कार्यक्रम की जा रही है। इसी के तहत आज पतंग महोत्सव का आयोजन किया गया। इस मौके पर जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा महोत्सव को काफी सफल बताया गया एवं कार्यक्रम में लोगो को यातायात नियमों के पालन की शपथ भी दिलाई गयी।

हजारीबाग में शिव मंदिर के भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल हुए विधायक प्रदीप प्रसाद।


हजारीबाग सदर विधानसभा क्षेत्र के पंचशील कॉलोनी में आज शिव मंदिर के भूमि पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस पवित्र अवसर पर हजारीबाग के लोकप्रिय विधायक प्रदीप प्रसाद ने विशेष रूप से शिरकत की। 

कार्यक्रम के दौरान विधायक प्रदीप प्रसाद ने इसे क्षेत्र के लिए न केवल धार्मिक, बल्कि सांस्कृतिक और सामाजिक दृष्टिकोण से भी एक महत्वपूर्ण पहल बताया। उन्होंने मंदिर निर्माण में जुटे सभी सदस्यों और समिति के प्रयासों की सराहना की।

अपने संबोधन में उन्होंने कहा, “यह मंदिर क्षेत्रवासियों के लिए भक्ति और श्रद्धा का केंद्र बनेगा। यह न केवल धार्मिक आस्था को मजबूत करेगा, बल्कि क्षेत्र में सामाजिक समर्पण और एकता को भी प्रोत्साहन देगा।

उन्होंने मंदिर कमेटी को अथक प्रयासों और समर्पण के लिए धन्यवाद देते हुए इसे क्षेत्र की श्रद्धा और आस्था को नई ऊंचाइयों पर ले जाने वाला कदम बताया।

शिव मंदिर का निर्माण पंचशील कॉलोनी के लिए एक ऐतिहासिक पहल मानी जा रही है, जो आने वाले समय में पूरे क्षेत्र के लिए आस्था और प्रेरणा का स्रोत बनेगा। इस कार्यक्रम में क्षेत्रवासियों ने भी बड़ी संख्या में भाग लिया।