/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz ठंड में सूखती है आंख तो तत्काल कराएं उपचार Bhadohi
ठंड में सूखती है आंख तो तत्काल कराएं उपचार

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। कड़ाके की ठंड से आंख में सूखापन आ जाता है। आंख सूजने से खुजली, लाल आने के साथ पानी गिरने लगता है। ऐसे में चिकित्सकीय परामर्श लेकर उचित इलाज कराएं।इन दिनों कालीन सर्द की चपेट में आ ग‌ई है। बर्फीली हवा से न्यूनतम तापमान लुढ़क गया है। ऐसे में आंख के प्रति थोड़ी सी लापरवाही नुकसानदायक साबित हो सकता है।

ठंड से आंख सूखती है तो तत्काल चिकित्सकीय परामर्श लेकर उचित इलाज कराएं। Street buzz News टीम ने महाराजा चेतसिंह जिला चिकित्सालय के परामर्शदाता नेत्र सर्जन डॉ प्रदीप कुमार सिंह से बातचीत की उन्होंने बताया कि एकतो एक माह पुराना आई ड्रॉप आंख में कदापि न डालें बच्चों को शीत से बचाव को पर्याप्त गर्म कपड़ा पहनाएं। बीमारी से बचाव को मां का दूध अमृत होता है। त्वचा बीमारी से बचाव को खान-पान का संतुलन बनाए रखना जरूरी है। बच्चे बीमार न हो इसलिए माताएं गर्म पानी से स्नान करें। बताया कि डिजिटल की दुनिया में ज्यादा मोबाइल - कंप्यूटर और लैपटॉप के प्रयोग से आंखों में दिक्कत होने लग रहा है। घना कोहरा और धूल से आंख में एलर्जी हो सकती है। एलर्जी से रेटिना का दबाव आंख ज्यादा होता है। ऐसे में ब्लूकर ग्लासेज का इस्तेमाल करने से रेटिना पर प्रेशर कम पड़ता है। डिजिटल की दुनिया में 30 प्रतिशत आंख मरीज में इजाफा हुआ है। कड़ाके की ठंड में बच्चे की सहित के प्रति विशेष सावधानी बरतें। सुबह-शाम गर्म कपड़ा पहनाएं। किसी भी प्रकार की लापरवाही जानलेवा होगी।

कर वसूली, कोर्ट केस, धारा- 24, आरसी वसूली बढ़ाने का निर्देश- जिलाधिकारी

नितेश श्रीवास्तव 

भदोही। मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर राजस्व कार्याे,राजस्व न्यायालयों व कर-करेत्तर कार्याे की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी विशाल सिंह की अध्यक्षता में अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 कुंवर वीरेन्द्र मौर्य, उप जिलाधिकारी की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों के साथ किया गया। जिलाधिकारी ने आईजीआरएस की समीक्षा में असंतुष्ट फीडबैक शिकायतकर्ता से सम्बन्धित अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाते हुए लग कर निस्तारित कराते हुऐ रैंक सुधार पर जोर दिया। हैसियत नामा में लम्बित आवेदनों को प्रतिदिन अनुश्रवण करते हुए निस्तारण का निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिया। जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिया कि आईजीआरएस पोर्टल पर लम्बित मामलों को निस्तारण कराना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया कि आईजीआरएस पोर्टल पर शिकायत डिल्फाटर श्रेणी में न हो समय रहते शिकायत का गुणवत्तापूर्वक करें निस्तारण, नही तो होगी कठोर कार्यवाही।जिलाधिकारी ने धारा 34 में 5 वर्ष से अधिक के सभी वादों को जीरो करने पर उप जिलाधिकारी औराई व ज्ञानपुर की सराहना किया। धारा 24 में तहसील ज्ञानपुर व औराई के खराब प्रदर्शन पर कड़ी नाराजगी व्यक्त किया। जिलाधिकारी ने भूमि आवंटन पट्टा ,मत्स्य पट्टा,कुम्हारी पट्टा आवंटन, भूलेख, ई-परवाना आदि पर बल दिया। वसूली प्रमाण पत्र पर बल दिया। जिलाधिकारी ने विभागवार आरसी सबसे ज्यादा बैंक के बाद संबंधित विभागों को निर्देशित करते हुए वसूली बढ़ाने पर बल दिया, जिसके लिए उन्होंने प्रत्येक शनिवार एडीएम को संबंधित विभागों के साथ बैठक कर समीक्षा करने का निर्देश दिया।परिवहन विभाग को गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन बढ़ाने व प्रवर्तन कार्य करते हुए ओवरलोडिंग पर सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने जिला आबकारी अधिकारी को अनुपालन आख्या में दिए गए निर्देशों को पूर्ण करते हुए अवैध शराब की तस्करी को पकड़ते हुए आबकारी राजस्व बढ़ाने का निर्देश दिया।जिलाधिकारी ने पेट्रोल पंप, राइस मिल, शराब की दुकानों, गैस एजेंसियों पर औचक निरीक्षण करते हुए कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि लक्ष्य के सापेक्ष राजस्व वसूली पूरी करें, इसमें किसी तरह की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी, अधिकारी राजस्व वसूली में हिला-हवाली करेंगे तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। 

अपर जिलाधिकारी कुंवर वीरेंद्र मौर्य ने सभी उप जिलाधिकारी व अधिशासी अधिकारी को पुलिस के साथ अपने-अपने क्षेत्रों में छापेमारी करने का निर्देश दिया। अपर जिलाधिकारी ने सभी तहसीलों के आरके वसूली के साथ-साथ, विद्युत व राजस्व विभाग सहित अन्य विभागों के 10 बड़े बकायेदारों पर कार्यवाही करने का निर्देश दिया। अपर जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकरियों को निर्देश दिया कि तहसीलों में लंबित भूमि विवादों, मुकदमों को निस्तारण कराए अन्यथा कठोर कार्रवाई की जाएगी। अपर जिलाधिकारी ने परिवहन, आबकारी, राजस्व, अधिशासी अधिकारी, खनन आदि विभागों को अभियान चलाकर लक्षित राजस्व वसूली किये जाने पर बल दिया।

जिलाधिकारी ने कर करेत्तर एवं लक्ष्य वसूली के सम्बन्ध में उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिये कि लम्बित राजस्व वादों का निस्तारण शीघ्र सुनवाई करके उनका निस्तारण किया जाये। कुछ तहसीलों में लक्ष्य के अनुरूप वादों का निस्तारण न किये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुये तत्काल लक्ष्य निर्धारित करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने एंटी भू माफिया राजस्व की समीक्षा करते राजस्व संहिता के अविवादित वरासत, अविवादित दाखिल खारिज, तालाब, आवासीय भूमि, कृषि भूमि, वृक्षारोपण आदि का आवंटन, चकमार्ग तथा सार्वजनिक उपयोग की भूमि व तालाब पोखरों आदि से हटाये गये अतिक्रमण एवं अवैध कब्जे पर विस्तार से चर्चा किया। अपर जिलाधिकारी ने समस्त उप जिलाधिकारियों को सख्त निर्देश दिया कि सभी भू माफियाओं को चिन्हित कर कार्यवाही सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने आई0जी0आर0एस0 के अन्तर्गत प्राप्त शिकायतों का निस्तारण, रिट याचिकायें, खतौनी अशं निर्धारण की कार्यवाही, स्वामित्व योजना, रोस्टर के अनुसार खतौनियों का दाखिला, एंटी भू माफिया जैसे कार्यों पर अब तक किये गये कार्यों की प्रगति को बढ़ाने के निर्देश दिए।बैठक में समस्त उप जिलाधिकारी भदोही श्याम मणि त्रिपाठी, ज्ञानपुर अरुण गिरी,औराई बरखा सिंह ,समस्त तहसीलदार, संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर राजस्व कार्याे व कर-करेत्तर कार्याे की जिलाधिकारी ने की समीक्षा बैठक

भदोही ट्रामा सेंटर का सीएमओ ने किया निरीक्षण: 5 कर्मचारी गैरहाजिर,वेतन रोका

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। भदोही के बाबू पारसनाथ राजकीय ट्रामा सेंटर औराई में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ संतोष कुमार चक के औचक निरीक्षण में बड़ी लापरवाही सामने आई। निरीक्षक के दौरान 5 महत्वपूर्ण कर्मचारी गैरहाजिर मिले थे। जिनमें एनसीसीटीएम आपरेटर धर्मवीर, फार्मासिस्ट फहमीदा खां, स्वीपर कम चौकीदार राजीव कुमार, वार्ड आया अर्चना देवी और लैब टेक्नीशियन प्रगति पाल उपस्थित नहीं थे। सीएमओ ने कड़ा रुख अपनाते हुए सभी अनुपस्थित कर्मचारियों का वेतन रोक दिया है और उनसे स्पष्टीकरण मांगा।

उन्होंने निर्देश दिया है सभी कर्मचारी अपना जवाब ब्लॉक नोडल अधिकारी के माध्यम से सीएमओ कार्यालय को भेजें। निरीक्षक के दौरान सीएमओ ने आपरेशन थियेटर का भी जायजा लिया। जहां उन्होंने चिकित्सा अधीक्षक और डॉ महेंद्र प्रताप ( निश्चेतक) को कर्मचारियों की ड्यूटी रोस्टर बनाने के निर्देश दिए। इमरजेंसी वार्ड में चिकित्सकीय सुविधाएं संतोषजनक पाई गई। सीएमओ ने स्वच्छता पर विशेष जोर देते हुए उपस्थित स्टाफ को सभी वार्डों जोर देते हुए उपस्थित स्टाफ को सभी वार्डों की नियमित साफ - सफाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी कर्मचारियों को चेतावनी दी है कि समय पर उपस्थित होकर अपना कार्य करें, अनन्या कड़ी कार्रवाई की जाएगी।‌

जिला पंचायत की बैठक में बड़ा फैसला: 56 करोड़ की आय में से 53 करोड़ खर्च, अगले साल 33 करोड़ का बजट

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। भदोही जिला पंचायत साभार में एक महत्वपूर्ण बैठक में वित्तीय वर्ष 2024-25 का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया। जिला पंचायत अध्यक्ष अनिरुद्ध त्रिपाठी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में अपर मुख्य अधिकारी श्रीकांत दूबे ने बताया कि पंचायत को इस बार वित्तीय वर्ष में 56 करोड़ 62 लाख रुपए की आय हुई। इसमें से 53 करोड़ 81 लाख 76 हजार रुपए विभिन्न विकास कार्यों में खर्च किए गए, जिससे लगभग 2.80 करोड़ रुपए की बजट हुई। आगामी वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 30 करोड़ 31 लाख 49 हजार के विकास कार्यों की योजना बनाई गई है।

पिछले साल की बची राशि को मिलाकर कुल 33 करोड़ 7 लाख 76 हजार रुपए के व्यय का प्रस्ताव रखा गया, जिसे सर्वसम्मति से मंजूरी दी गई। बैठक में सदस्यों ने बिजली निगम, जल निगम, नलकूप,नहर और आर‌ईएस विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठाए। औराई विधायक दीनानाथ भास्कर ने पीएमजीएसवाई की सड़कों का सर्वे और जल जीवन मिशन से प्रभावित सड़कों की मरम्मत की मांग की। बैठक में पूर्व विधायक रविंद्र नाथ त्रिपाठी, सीडीओ डॉ शिवाकांत द्विवेदी,डीडीओ ज्ञान प्रकाश सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी और जिला पंचायत सदस्य उपस्थित रहे।

*बोर्ड परीक्षा : केंद्रों पर एसटीएफ भी रखेगी नजर*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। पारदर्शी एवं सुचितापूर्ण बोर्ड परीक्षा कराने के लिए शासन गंभीर है। नकल माफियाओं पर नकेल कसने के लिए पूर्व की तरह इस बार भी एसटीएफ की निगरानी रहेगी। अति संवेदनशील केंद्रों के प्रबंधकों के नंबर सर्विलांस पर रहेंगे। इसके साथ ही सभी परीक्षा केंद्र पर क्षेत्रीय पुलिस बाहरी लोगों का प्रवेश रोकने के लिए मौजूद रहेगी।माध्यमिक शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षा 24 फरवरी से शुरू होगी। इसके पूर्व प्री-बोर्ड और प्रायोगिक परीक्षाएं करानी है। बोर्ड परीक्षा में किसी भी तरह की कोई गड़बड़ी न हो इसके लिए सारी व्यवस्थाएं चुस्त-दुरूस्त कराई जा रही है।

कक्ष निरीक्षकों की तैनाती से लेकर मजिस्ट्रेट आदि भी तैनात होंगे। परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा, वायस रिकार्डर को भी सही कराया जा रहा है, लेकिन इसके बाद भी कुछ केंद्रों पर संदिग्ध गतिविधियां की जाती है। डीघ, सुरियावां के अभियां, चौरी, औराई आदि क्षेत्र के कुछ विद्यालयों में पूर्व की परीक्षाओं में गड़बड़ी हो चुकी हैं। पूर्व के वर्षों की तरह इस बार भी परीक्षा पर एसटीएफ की भी नजर रहेगी। जिला विद्यालय निरीक्षक अंशुमान ने बताया कि परीक्षा को लेकर शासन गंभीर है।एसटीएफ की टीम परीक्षा पर निगरानी करेगी। बोर्ड परीक्षा के लिए जिले में 94 केंद्र बनाए गए हैं। इसमें हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के कुल 55 हजार विद्यार्थी शामिल होंगे। इसमें हाईस्कूल के 26 हजार 912 और इंटरमीडिएट में 28 हजार 264 छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण कराया है।

उत्तर पुस्तिकाओं के साथ जाएंगे पुलिसकर्मी

जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि जिन पुलिसकर्मियों की ड्यूटी परीक्षा केंद्रों पर लगाई जाएगी। वह परीक्षा के समय केंद्र पर ही रहेंगे, जो पुलिसकर्मी परीक्षा केंद्र पर तैनात होंगे। उनमें से ही एक पुलिसकर्मी उत्तर पुस्तिकाओं को संकलन केंद्र तक पहुंचाने के लिए विद्यालय के कर्मचारी के साथ जाएगा।

*नवनिर्माण मंदिर में मां काली की प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। भदोही के ज्ञानपुर स्थित प्रसिद्ध सिद्ध पीठ बाबा हरिहरनाथ मंदिर में तीन साल के निर्माण कार्य के बाद मां काली की नई प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा संपन्न हुई।अर्चक आचार्य अगस्त्य कुमार द्विवेदी काली खो उन्होंने कहा कि बड़े सौभाग्य कि बात है कि मां काली मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा हुई है।

संतोष महाराज जी के नेतृत्व में जीर्ण - शीर्ण पुराने मंदिर को तोड़कर न‌ए मंदिर का निर्माण किया गया। जिसमें मां काली की नवीन प्रतिमा स्थापित की गई है। कार्यक्रम की शुरुआत 14 जनवरी को भव्य कलश यात्रा से हुई। जो समस्त ज्ञानपुर का भ्रमण करते हुए हरिहरनाथ मंदिर पर संपन्न हुई। अगले दिन 15 जनवरी को वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विधि-विधान से पूजा - अर्चना के पश्चात मां काली की प्रतिमा की स्थापना की ग‌ई। इस दौरान हवन का आयोजन किया गया। उपस्थित सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया।‌

कड़ाके की ठंड के बावजूद बड़ी संख्या में महिला और पुरुष श्रद्धालुओं ने इस पावन अवसर पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। कार्यक्रम के मुख्य आयोजक ब्रहाजीत शुक्ला ने सभी श्रद्धालुओं का आभार व्यक्त किया। समारोह में नगर के क‌ई प्रमुख गणमान्य नागरिकों ने भी शिरकत की। तीन वर्षों की कड़ी मेहनत के बाद मंदिर का पुननिर्माण कार्य पूर्ण होने से क्षेत्र के लोगों में हर्ष का माहौल है।

नव नियुक्त चिकित्सकों की हुई तैनाती,अब स्वास्थ्य सुविधाओं को मिलेगी गति-डीएम

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। जिलाधिकारी विशाल सिंह की अध्यक्षता में नव नियुक्त चिकित्सकों की बैठक कलेक्ट्रेट में आहूत की गयी, जिसमें मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा०एस०के०चक,जिला कार्यक्रम प्रबन्धक, एन.एच.एम.,जिला डाटा मैनेजर, डेटा असिस्टेन्ट तथा नव नियुक्त 16 एम०बी०बी०एस० चिकित्सक एवं आर०बी०एस०के० कार्यक्रम हेतु 09 महिला आयुष चिकित्सकों को नियुक्ति पत्र वितरण करते हुए समस्त चिकित्सकों को आधारभूत दिशा निर्देश दिया गया कि अपने नियुक्ति/ तैनाती स्थल पर समय से उपस्थित होकर शासन के नियमों के अनुसार कार्य करें। किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। मुख्य चिकित्साधिकारी, भदोही द्वारा भी आश्वासन दिया गया कि जनपद में नव नियुक्त चिकित्सकों द्वारा जन-मानस को और अच्छी सुविधा मुहैया करायी जायेगी।

पहाड़ों की बर्फबारी का मैदानी इलाकों में असर,पारा 4 डिग्री तक लुढ़का

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में देखने को मिल रहा है। चल रही पछुआ हवाओं ने ठंड को और भी बढ़ा दी है। इससे पारा तीन से चार डिग्री तक लुढ़क गया है। शाम ढलते ही आसमान में छाई हल्की धूंध और गलन से लोग घरों में दुबक गए। मंगलवार को पूरे दिन सूरज देव का दर्शन नहीं हुआ। जो पूरे दिन बादलों में छिपें रहे। ऐसे में शाम सात बजते-बजते बाजारों में पूरी तरह से सन्नाटा पसर गया।पर्वतीय इलाकों में हुई बर्फबारी के चलते सामान्य हो रहे मौसम ने एक बार फिर से करवट ले लिया है। करीब एक सप्ताह तक सामान्य मौसम रहने के बाद दो दिनों से तापमान तेजी से कम हो रहा था। लेकिन पछुआ हवाओं के झोंके ने एक बार फिर से गलन बढ़ा दिया हैं। नगर सहित ग्रामीण अंचलों में सुबह बिस्तर से निकले लोग ठंड से राहत पाने के लिए अलाव के आस-पास पहुंचने लगे थे। तेजी से बढ़ रही ठंड के बाद भी अलाव की कमी महसूस की गई। इसके कारण दूर-दराज से आने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। जो ठंड से ठिठुरते हुए देखे गए। हालांकि जहां पर अलाव की व्यवस्था रही। वहां पर लोगों को अलाव से चिपके हुए देखा गया। कृषि विज्ञान केंद्र बेजवां के मौसम विशेषज्ञ सर्वेश बरनवाल ने बताया कि पछुआ हवाओं से गलन बढ़ी रहेगी और आने वाले दिनों में घना कोहरा देखने को मिलेगा। उन्होंने इस मौसम को फसल के लिए लाभकारी बताया। कहा कि ठंड और गलन गेहूं के लिए फायदेमंद है। इससे फसलों का विकास तेजी से होगा।

*बोर्ड परीक्षा: कक्ष निरीक्षकों को क्यूआर कोड वाला परिचय पत्र*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। यूपी बोर्ड परीक्षा में ड्यूटी करने वाले कक्ष निरीक्षकों को क्यूआर कोड वाला परिचय पत्र दिया जाएगा। केंद्रों पर 50 प्रतिशत कक्ष निरीक्षक बाहरी विद्यालयों के शिक्षक होंगे। परीक्षा में फर्जी शिक्षकों की तैनाती रोकने के लिए कड़े कदम उठाए जा रहे हैं। इसके लिए स्कूलों से शिक्षकों की सूची भी मांगी गई है।बोर्ड परीक्षा शुरू होने में अब महीने से भी कम समय है। केंद्र निर्धारण और परीक्षार्थियों की संख्या साफ होने के बाद माध्यमिक शिक्षा विभाग कक्ष निरीक्षकों के चयन की कवायद में जुटा है। 94 केंद्रों पर होने वाली परीक्षा में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के कुल 55 हजार विद्यार्थी शामिल होंगे।इसमें हाईस्कूल के 26 हजार 912 और इंटरमीडिएट में 28 हजार 264 छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण कराया है। परिषद ने कक्ष निरीक्षक बनाने की प्रक्रिया बदल दी है। शिक्षकों का पूरा डाटा पहले ही वेबसाइट पर अपलाेड करा लिया गया है। इसके आधार पर उनके परिचय पत्र जारी होंगे।क्यूआर कोड लगे कंप्यूटराइज्ड परिचय पत्र में नाम, ड्यूटी का स्थान, फोटो, विद्यालय का नाम, स्नातक का विषय, अध्यापन का विषय, पद, मोबाइल नंबर आदि की जानकारी होगी। केंद्रों पर 50 प्रतिशत कक्ष निरीक्षक बाहरी विद्यालयों के शिक्षक होंगे।

केंद्र व्यवस्थापक अब सभी कक्ष निरीक्षक अपने विद्यालय के तैनात नहीं कर सकेंगे। जिला विद्यालय निरीक्षक अंशुमान ने बताया कि प्रधानाचार्याें से शिक्षकों की सूची मांगी गई है। वेबसाइड पर सभी के नाम आदि अपलोड करने के लिए कहा गया है। परिषद से ही कक्ष निरीक्षक तय होंगे।

भदोही में सांई पालकी यात्रा में दिखा श्रद्धा का संगम कड़ाके की ठंड के बावजूद श्रद्धालुओं में उत्साह

नितेश श्रीवास्तव

भदोही में सांईं जी की पालकी उठा के देख ले, तेरा जनम सफल हो जाएगा शिरडी आके देख ले, शिरडी वाले सांई बाबा, सांईं की महिमा अपार, एक बार तो चलो सांईं के दरबार, जैसे सांई बाबा के गानों पर थिरकते हुए बड़ी संख्या में भक्त पालकी यात्रा में शामिल हुए। ढ़ोल,नगाड़े, और डीजे की थाप पर नाचते नाचते थिरकते नारी, पुरुष और बूढ़ी महिला का नाचना सांई पालकी यात्रा के आकर्षण का केन्द्र रहा। सांई भक्ति में लीन श्रद्धालुओं ने नाचते-गाते श्रद्धा सबूरी का संदेश दिया।साईं बाबा की भव्य शोभा यात्रा में मंगलवार को जयकारे के बीच निकाली गई। इस दौरान बाबा की आकर्षक ढंग से सजी पालकी को कंधा देने के लिए भक्तों में होड़ लगी रही।

सभी कंधा देने को बेताब दिखे

जगह-जगह महिलाओं ने पुष्प वर्षा कर दर्शन-पूजन किया। समापन मौके पर भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया। शोभायात्रा में जिसे कंधा देने को अवसर मिल जाता वह निहाल हो जा रहा था। क्या पुरुष क्या महिला, हर कोई भक्ति गीतों पर थिरकता दिखा। साथ ही जयकारा लगाते रहे। भक्त साईं भजन ओम साईं नमो नम:, श्री साईं नमो नम:, जय-जय साईं नमो नम: जैसे भक्तिमय गीतों को गुनगुनाते व नाचते झूमते पूरे नगर में भ्रमण किया। उधर रास्ते में बग्घी पर सजी साईं पालकी का लोगों ने जगह-जगह रोककर दर्शन पूजन किया।श्री साईं सेवा ट्रस्ट के द्वारा हर वर्ष भव्य सांई पालकी यात्रा निकाली जाती है, जो विगत 18 वर्षों से निकल रही है।

मकर संक्रांति पर्व पर विगत वर्षों की भाति इस वर्ष भी साई सेवा ट्रस्ट की तत्वाधान में साई पालकी यात्रा निकाली गई। यात्रा हनुमत कुटी से प्रारंभ होकर ज्ञानपुर नगर का भ्रमण करते हुए साई मंदिर पुरानी बाजार पहुंचकर समाप्त हुई। जहां पर विधि विधान से पूजन किया गया एवं प्रसाद वितरण हुआ। पालकी यात्रा में नगर के पुरुष व महिला शामिल रही।साई सेवा ट्रस्ट के तत्वाधान में मंगलवार को साई पालकी यात्रा निकाली गई। कड़ाके के ठंड के बावजूद भी साई भक्ति ठंड पर भारी पड़ती दिखाई पड़ा। साई भक्त पूरे उत्साह के साथ यात्रा में शामिल होकर पूरे नगर का भ्रमण किया। साई पालकी यात्रा 2006 से लगातार मकर संक्रांति पर्व पर निकाली जा रही है। जिसके क्रम में मंगलवार को भी साई पालकी यात्रा निकाली गयी। साई मंदिर पुरानी बाजार पर साई भगवान का वैदिक मंत्र के बीच पूजन हुआ एवं प्रसाद वितरण किया गया। साई यात्रा से लेकर साई मंदिर तक श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। इस अवसर सहित काफी संख्या में साई भक्त मौजूद रहे।