/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png StreetBuzz उपायुक्त के निर्देशानुसार फूड सेफ्टी ऑफिसर ने खाद्य प्रतिष्ठानों में जांच अभियान चलाया,एकत्र किए गए सैंपल Hazaribagh
उपायुक्त के निर्देशानुसार फूड सेफ्टी ऑफिसर ने खाद्य प्रतिष्ठानों में जांच अभियान चलाया,एकत्र किए गए सैंपल


हज़ारीबाग़ : आगामी मकर संक्रांति पर्व के मद्देनजर उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय एवं एसीएमओ पदाधिकारी डॉ शशि जायसवाल के निर्देशानुसार खाद्य प्रतिष्ठानों में नियमित जांच अभियान चलाया जा रहा है।

इसी क्रम में आज खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी चंद्र प्रकाश गुग्गी के द्वारा शहरी क्षेत्र के विभिन्न खाद्य प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने ए.के.इंटरनेशनल होटल, होटल श्री विनायक,त्रिपाल होटल,न्यू फ्रंटियर बेकरी,संजय तिलकुट भंडार एवं पंजाबी चाप कॉर्नर आदि खाद्य प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया।

जांच के क्रम मिठाईयों की गुणवत्ता की जांच को लेकर तिलकुट, पनीर एवं खोवा का सैंपल संग्रह किया गया।

जांच अभियान के क्रम खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी द्वारा संचालकों को निर्देश दिया गया कि अपने रसोईघर को अच्छी तरह से हाईजीन कंडीशन में रखेंगे। साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखेंगे ताकि आम लोगों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर नहीं पड़े। साथ ही सभी संचालकों को फूड कलर 100 पीपीएम तक ही इस्तेमाल करने की सलाह दी।

हजारीबाग में श्री श्याम अरदास कीर्तन परिवार ने किया भव्य खिचड़ी महाभोग और लड्डू वितरण

हजारीबाग। श्री श्याम अरदास कीर्तन परिवार ने मकर संक्रांति से पूर्व और प्रभु श्री राम मंदिर की प्रथम वर्षगांठ के अवसर पर पंच मंदिर चौक के निकट भव्य खिचड़ी महाभोग और लड्डू वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया। इस आयोजन में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया और "जय श्री श्याम" तथा "जय श्री राम" के जयकारों के बीच प्रसाद ग्रहण किया।  

कीर्तन परिवार के नौ सदस्यों ने पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ प्रसाद वितरण किया। भक्तों ने उत्साह और श्रद्धा के साथ खिचड़ी और लड्डू का आनंद लिया। कार्यक्रम के आयोजकों ने बताया कि बाबा श्याम की कृपा से यह आयोजन तीसरी बार सफलतापूर्वक आयोजित किया गया।  

सदस्यों ने बताया कि 2023 में आयोजित पहले कार्यक्रम की सफलता ने उन्हें इस वर्ष इसे और भी भव्य बनाने की प्रेरणा दी। उन्होंने यह भी कहा कि बाबा श्याम की असीम कृपा और भक्तों के सहयोग से यह आयोजन ऐतिहासिक रूप से संपन्न हुआ।  

श्री श्याम अरदास कीर्तन परिवार ने भविष्य में इसे और बड़े पैमाने पर आयोजित करने का संकल्प लिया है। परिवार हर वर्ष बाबा श्याम का भव्य आयोजन करता है, जिसमें देश-विदेश के प्रसिद्ध कलाकार अपनी प्रस्तुतियों से भक्तों को मंत्रमुग्ध करते हैं।  

यह आयोजन न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक है, बल्कि समाज में सेवा और सद्भावना का संदेश भी देता है। आयोजकों ने इसे समाज की भलाई और एकता को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास बताया।

हजारीबाग में रामलला प्राण-प्रतिष्ठा वर्षगांठ पर भव्य कार्यक्रम का किया गया आयोजन

q

हजारीबाग सदर विधायक प्रदीप प्रसाद के कार्यालय के सामने प्रभु श्री रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ के पावन अवसर पर भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु, स्थानीय निवासी और समाजसेवी शामिल हुए। इस दौरान भक्तिभाव और उत्साह का अद्भुत माहौल देखने को मिला।  

आयोजन के दौरान श्रद्धालुओं के बीच लड्डुओं का वितरण किया गया, जिससे पूरे क्षेत्र में उल्लास का माहौल बना रहा। श्रद्धालुओं द्वारा किए गए "जय श्री राम" के उद्घोष से कार्यक्रम स्थल गुंजायमान हो उठा।  

कार्यक्रम में सदर विधायक प्रदीप प्रसाद ने प्रभु श्री राम के आदर्शों को आत्मसात करने और समाज में शांति, सौहार्द और मर्यादा के आदर्शों को आगे बढ़ाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा, "राम मंदिर केवल एक भवन नहीं, बल्कि करोड़ों भारतीयों की आस्था और विश्वास का प्रतीक है। यह हमारी सांस्कृतिक पहचान और गौरव का प्रतीक है। हमें रामलला के आदर्शों को अपने जीवन में आत्मसात कर एक सशक्त समाज और राष्ट्र का निर्माण करना चाहिए।"  

इस अवसर पर विधायक ने राम मंदिर निर्माण और रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा को भारतीय संस्कृति और सभ्यता के पुनर्जागरण का प्रतीक बताया। उन्होंने हजारीबाग की जनता से अपील की कि वे भगवान श्री राम के आदर्शों को अपनाकर समाज को नई दिशा दें।  

कार्यक्रम के दौरान श्रद्धालुओं ने आपसी भाईचारे और सौहार्द का संदेश दिया। प्रसाद और लड्डू वितरण के माध्यम से सभी ने अपनी आस्था प्रकट की और कार्यक्रम की भव्यता में चार चांद लगाए।

हजारीबाग मेडिकल कॉलेज में अत्याधुनिक मॉड्यूलर गायनी ओटी का निरीक्षण, 26 जनवरी तक तैयार करने का निर्देश


हजारीबाग, 11 जनवरी: उपायुक्त नैंसी सहाय ने आज सदर अस्पताल का दौरा कर हजारीबाग मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में अधिष्ठापित किए जा रहे अत्याधुनिक मॉड्यूलर गायनी ऑपरेशन थिएटर (ओटी) और नए ट्रॉमा सेंटर के निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। यह मॉड्यूलर ओटी आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है और इसे पूर्णतः संक्रमण मुक्त शल्य चिकित्सा के लिए तैयार किया जा रहा है।  

उपायुक्त ने कहा कि मॉड्यूलर गायनी ओटी के संचालन से जिले और आसपास की महिलाओं को उच्च स्तरीय चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध होंगी। यह मेडिकल कॉलेज के लिए एक मील का पत्थर साबित होगा।  

नए ट्रॉमा सेंटर के निर्माण कार्य सीएसआर फंड से सीसीएल के सहयोग से किए जा रहे हैं। मौके पर उपायुक्त ने कार्यकारी एजेंसी को निर्देश दिया कि सभी निर्माण औपचारिकताएं 20 जनवरी तक पूरी कर ली जाएं, ताकि आगामी 26 जनवरी को अत्याधुनिक मॉड्यूलर गायनी ओटी को जनता को समर्पित किया जा सके।  

निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने अस्पताल के अन्य विभागों का भ्रमण भी किया और इलाजरत मरीजों को दी जा रही चिकित्सा सुविधाओं का जायजा लिया।  

इस मौके पर उप विकास आयुक्त इश्तियाक अहमद, सिविल सर्जन सरयू प्रसाद, जिला योजना पदाधिकारी पंकज कुमार तिवारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

पांच युवकों की आकस्मिक मृत्यु: मृतक परिवारों को दशकर्मा के दिन दी गई सहायता


रिपोर्टर पिंटू कुमार

चुरचू प्रखंड के चरही पंचायत अंतर्गत सरवाहा गांव में 1 जनवरी 2025 को हुई पांच युवकों की आकस्मिक मृत्यु के बाद, आज दशकर्मा के दिन मृतकों के परिजनों को आवश्यक क्रिया-कर्म सामग्री प्रदान की गई। झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री सह मांडू विधानसभा के पूर्व विधायक जय प्रकाश भाई पटेल ने घटना के बाद मृतकों के परिवारों से मुलाकात कर सहायता का आश्वासन दिया था।

इस आश्वासन के तहत, चुरचू मुखिया संघ के अध्यक्ष सह बहेरा पंचायत के मुखिया देवकी महतो और चुरचू प्रखंड के पूर्व उप प्रमुख सह पूर्व विधायक प्रतिनिधि चौलेश्वर महतो ने सामग्री को मृतक परिवारों तक पहुंचाया। इस मौके पर उनके सहयोगी परमेश्वर महतो, प्रदीप करमाली, निरंजन महतो, गोपाल करमाली, डोमन करमाली, दिलेश्वर महतो, राजेंद्र महतो, मनोज करमाली, अजय करमाली, महावीर भुंईया, गुड्डू करमाली, शुभम करमाली, भास्कर भुंईया, जगलाल करमाली सहित मृतकों के परिजन और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

यह सहायता पहल मृतकों के परिजनों के लिए इस कठिन समय में सहारा बनी है। ग्रामीणों ने इस त्रासदी के बाद मृतकों के परिवारों के प्रति सहानुभूति और समर्थन व्यक्त किया।

हजारीबाग सदर विधायक प्रदीप प्रसाद ने किया हुरहुरु क्षेत्र का निरीक्षण, गली-नली निर्माण और सुंदरीकरण कार्य जल्द होगा शुरू


रिपोर्टर पिंटू कुमार 

हजारीबाग सदर विधायक प्रदीप प्रसाद अपने क्षेत्र के विकास कार्यों को तेज गति देने के लिए लगातार सक्रिय हैं। इसी क्रम में बुधवार को उन्होंने नगर निगम की टीम के साथ हुरहुरु क्षेत्र का संयुक्त निरीक्षण किया। इस दौरान गली-नली निर्माण और क्षेत्र के समग्र सुंदरीकरण की योजनाओं का गहन अध्ययन किया गया और प्राथमिकता के आधार पर कार्य शुरू करने का निर्णय लिया गया।

निरीक्षण के दौरान विधायक प्रदीप प्रसाद ने कहा, “जनता के प्रति हमारी जवाबदेही केवल वादों तक सीमित नहीं है। हमारा उद्देश्य उन्हें धरातल पर उतारना और मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना है। हुरहुरु क्षेत्र में गली-नली निर्माण कार्य को प्राथमिकता दी गई है, जिसे जल्द ही शुरू किया जाएगा।”

नगर निगम के अधिकारियों और विधायक टीम ने क्षेत्र में निर्माण कार्यों के लिए स्थल का नाप-जोख किया और सुंदरीकरण की योजनाओं पर भी चर्चा की। अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि यह परियोजना क्षेत्र की जनता के लिए बेहतर सुविधाएं और स्वच्छ माहौल प्रदान करेगी।

जनता के प्रति ईमानदारी और प्रतिबद्धता का परिचय

विधायक ने कहा कि क्षेत्र के विकास को प्राथमिकता देना और जनता की समस्याओं का समाधान करना उनका मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने कहा, “हमारा लक्ष्य हर क्षेत्र में समान विकास करना है। हुरहुरु क्षेत्र में यह कार्य हमारी प्रतिबद्धता का प्रमाण है।”

हुरहुरु में गली-नली निर्माण और सुंदरीकरण कार्यों के जल्द शुरू होने से स्थानीय निवासियों को स्वच्छ और सुव्यवस्थित वातावरण मिलेगा। विधायक प्रदीप प्रसाद ने क्षेत्रवासियों को भरोसा दिलाया कि विकास कार्यों के जरिए उनका भविष्य बेहतर और समृद्ध होगा।

कटकमसांडी के 185 आंगनबाड़ी केंद्रों को ओएनजीसी ने वितरित किए बर्तन सेट।

हजारीबाग जिले के कटकमसांडी प्रखंड में ओएनजीसी बोकारो के निगमित सामाजिक दायित्व (सीएसआर) के तहत 185 आंगनबाड़ी केंद्रों में बर्तन सेट का वितरण किया गया। यह पहल जन सहयोग केंद्र, हजारीबाग के माध्यम से संचालित की गई। शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम में प्रतीकात्मक रूप से बर्तन वितरण की शुरुआत की गई।

कार्यक्रम में ओएनजीसी के राजभाषा अधिकारी शशि शेखर कुमार, जन सहयोग संस्था के सचिव नरेंद्र कुमार रंगीला और सीडीपीओ सावित्री कुमारी ने संयुक्त रूप से बर्तन वितरित किए। इस दौरान पांच आंगनबाड़ी केंद्रों—कटकमसांडी-1, उलांज, कटकमसांडी-4, रेबर, और खपरियावा-3—को बर्तन सेट प्रदान किए गए।

बच्चों के पोषण और स्वच्छता पर जोर

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ओएनजीसी के राजभाषा अधिकारी ने कहा कि कंपनी देश के विभिन्न हिस्सों में अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन कर रही है। झारखंड के पांच आकांक्षी जिलों में चल रही इस पहल का मुख्य उद्देश्य बच्चों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाना, कुपोषण से बचाव करना और पौष्टिक आहार के लिए आवश्यक साधन उपलब्ध कराना है।

सीडीपीओ सावित्री कुमारी ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इससे क्षेत्र के आंगनबाड़ी केंद्रों को बेहतर तरीके से कार्य करने में मदद मिलेगी और ओएनजीसी के प्रति लोगों का विश्वास और बढ़ेगा। उन्होंने सेविकाओं से बर्तन सेट का सदुपयोग करने की अपील की।

विशेष अतिथि और प्रतिभागी

इस अवसर पर जन सहयोग संस्था की कोषाध्यक्ष गीता कुमारी, परियोजना समन्वयक आकाश कुमार, आंगनबाड़ी पर्यवेक्षिका सरस्वती देवी, निशात आलम, अनुसूया कुमारी, और अन्य सदस्य उपस्थित थे। सेविकाओं और जन सहयोग केंद्र की टीम ने भी सक्रिय रूप से भाग लिया।

इस कार्यक्रम को स्थानीय लोगों और सेविकाओं ने सराहा और इसे बच्चों के विकास और पोषण के लिए एक सकारात्मक कदम बताया।

हजारीबाग में चौकीदार पदों के लिए दौड़ का आयोजन, 424 अभ्यर्थियों ने लिया भाग।


हजारीबाग जिला अन्तर्गत चौकीदार के रिक्त पदों पर सीधी नियुक्ति प्रक्रिया के तहत शारीरिक माप और जांच परीक्षा के पहले दिन का आयोजन आज, 10 जनवरी 2025 को संपन्न हुआ। इस दौड़ में कुल 424 अभ्यर्थियों ने भाग लिया, जिनमें 62 महिलाएं और 362 पुरुष शामिल थे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, चौकीदार पदों के लिए आयोजित लिखित परीक्षा में कुल 677 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए थे। इनमें से 424 ने आज की दौड़ में भाग लिया। शेष अभ्यर्थियों की शारीरिक माप और जांच परीक्षा का आयोजन कल, 11 जनवरी 2025 को हजारीबाग के कर्जन ग्राउंड (पुराना बस स्टैंड के पास) में किया जाएगा। अभ्यर्थियों को सुबह 6 बजे तक वहां पहुंचने का निर्देश दिया गया है।

अभ्यर्थियों के लिए आवश्यक निर्देश:

दौड़ में शामिल होने वाले सभी अभ्यर्थियों को निम्नलिखित दस्तावेज अनिवार्य रूप से साथ लाने होंगे:

1. प्रवेश पत्र की मूल प्रति और एक छायाप्रति।

2. आवेदन पत्र में संलग्न शैक्षणिक योग्यता, जाति, आवासीय, EWS, खेल-कूद, दिव्यांगता आदि के प्रमाण पत्रों की मूल प्रति और एक छायाप्रति।

परीक्षा समिति ने अभ्यर्थियों से समय पर पहुंचने और सभी दस्तावेजों को साथ लाने की अपील की है।

हज़ारीबाग़ उपायुक्त कार्यालय में जनता दरबार का हुआ आयोजन

उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी नैंसी सहाय ने समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में जनता दरबार का आयोजन किया। जिले के विभिन्न प्रखंडों से पहुंचे ग्रामीणों ने उपायुक्त को अपनी-अपनी समस्याओं से अवगत कराते हुए समाधान करने हेतु अनुरोध किया। 

जनता दरबार में आये समस्याओं का अवलोकन करते हुए उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को आवेदन अग्रसारित करते हुए निर्धारित समय सीमा पर निष्पादन करने का निर्देश दिया। 

जनता दरबार मे कटकमसांडी थाना क्षेत्र के पेलावल निवासी मो.अब्बास ने उपायुक्त से ऑनलाइन रसीद निर्गत करने और ग्राम- कण्ड्सार के रहने वाली बबिता देवी ने केसीसी ऋण माफ करने का निवेदन किया। विष्णुगढ़ के सुनीता देवी और लालपुर सखिया के राबिया खातून ने उपायुक्त से मइँया सम्मान योजना का लाभ देने का निवेदन किया। डांडी पोस्ट के ग्राम होसीर निवासी दिनेश महतो ने उपायुक्त से परियोजना में अधिग्रहण जमीन का सरकारी अमीन से सीमांकन करवाने का गुहार लगाया।

दारू थाना क्षेत्र के राजेश कुमार साव ने उपायुक्त से समाहरणालय के रिक्त पद पर चतुर्थ श्रेणी में नियुक्ति के संबंध में आवेदन दिया। नगर निगम हजारीबाग के विवेक कुमार वाल्मीकि ने उपायुक्त को पुराना समाहरणालय में साफ सफाई करने वाले मजदूरों के लिए कार्यालय खोलने के लिए अनुमति देने के संबंध में आवेदन दिया। इचाक थाना क्षेत्र के पुनम देवी ने उपायुक्त से घर पर पेबर ब्लॉक तथा पथ निर्माण के भुगतान करने का निवेदन किया।

आज के जनता दरबार में मुख्य रूप से, रोजगार, जमीन संबंधी, जमीन दाखिल खारिज, जमीन हड़पने, राशन कार्ड, वृद्धा पेंशन आदि से सबंधित कई आवेदन आये, जिसे उपायुक्त ने संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को आवेदन अग्रसारित कर निर्धारित समय सीमा के अंदर निष्पादित करने का निर्देश दिया।

श्रम विभाग द्वारा प्रवासी मजदूरों के हितों की रक्षा करने संबंधी प्रावधानों की दी गई जानकारी

हजारीबाग के चुरचू ब्लॉक में आज 9 जनवरी को प्रवासी मजदूरों से संबंधित कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें चुरचू ब्लॉक के जिला परिषद, प्रखंड के प्रमुख, मुखिया एवं वार्ड के साथ साथ प्रखंड विकास पदाधिकारी उपस्थित रहे।
इस कार्यशाला में श्रम अधीक्षक श्री अनिल रंजन ने प्रवासी श्रमिकों से संबंधित समस्याओं पर प्रकाश डाला । उन्होंने बताया कि वैसे श्रमिक जो रोजगार के लिए दूसरे प्रदेशों, देशों में रोजगार के बेहतर तलाश में जाते हैं वे अनिवार्य रूप से shramadhan.jharkhand.gov.in पोर्टल पर प्रवासी मजदूर अधिनियम 1979 के अंतर्गत निबंधन कराकर जाएं। ताकि श्रमिकों को किसी प्रकार की कठिनाई न हो।
उन्होंने इस संबंध में उन्होंने प्रवासी श्रमिको किसी भी बिचौलियों, दलाल के झांसे में आकर प्रवास न करने की अपील की।