हजारीबाग में श्री श्याम अरदास कीर्तन परिवार ने किया भव्य खिचड़ी महाभोग और लड्डू वितरण
हजारीबाग। श्री श्याम अरदास कीर्तन परिवार ने मकर संक्रांति से पूर्व और प्रभु श्री राम मंदिर की प्रथम वर्षगांठ के अवसर पर पंच मंदिर चौक के निकट भव्य खिचड़ी महाभोग और लड्डू वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया। इस आयोजन में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया और "जय श्री श्याम" तथा "जय श्री राम" के जयकारों के बीच प्रसाद ग्रहण किया।
कीर्तन परिवार के नौ सदस्यों ने पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ प्रसाद वितरण किया। भक्तों ने उत्साह और श्रद्धा के साथ खिचड़ी और लड्डू का आनंद लिया। कार्यक्रम के आयोजकों ने बताया कि बाबा श्याम की कृपा से यह आयोजन तीसरी बार सफलतापूर्वक आयोजित किया गया।
सदस्यों ने बताया कि 2023 में आयोजित पहले कार्यक्रम की सफलता ने उन्हें इस वर्ष इसे और भी भव्य बनाने की प्रेरणा दी। उन्होंने यह भी कहा कि बाबा श्याम की असीम कृपा और भक्तों के सहयोग से यह आयोजन ऐतिहासिक रूप से संपन्न हुआ।
श्री श्याम अरदास कीर्तन परिवार ने भविष्य में इसे और बड़े पैमाने पर आयोजित करने का संकल्प लिया है। परिवार हर वर्ष बाबा श्याम का भव्य आयोजन करता है, जिसमें देश-विदेश के प्रसिद्ध कलाकार अपनी प्रस्तुतियों से भक्तों को मंत्रमुग्ध करते हैं।
यह आयोजन न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक है, बल्कि समाज में सेवा और सद्भावना का संदेश भी देता है। आयोजकों ने इसे समाज की भलाई और एकता को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास बताया।
Jan 11 2025, 19:02