हजारीबाग में रामलला प्राण-प्रतिष्ठा वर्षगांठ पर भव्य कार्यक्रम का किया गया आयोजन
हजारीबाग सदर विधायक प्रदीप प्रसाद के कार्यालय के सामने प्रभु श्री रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ के पावन अवसर पर भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु, स्थानीय निवासी और समाजसेवी शामिल हुए। इस दौरान भक्तिभाव और उत्साह का अद्भुत माहौल देखने को मिला।
आयोजन के दौरान श्रद्धालुओं के बीच लड्डुओं का वितरण किया गया, जिससे पूरे क्षेत्र में उल्लास का माहौल बना रहा। श्रद्धालुओं द्वारा किए गए "जय श्री राम" के उद्घोष से कार्यक्रम स्थल गुंजायमान हो उठा।
कार्यक्रम में सदर विधायक प्रदीप प्रसाद ने प्रभु श्री राम के आदर्शों को आत्मसात करने और समाज में शांति, सौहार्द और मर्यादा के आदर्शों को आगे बढ़ाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा, "राम मंदिर केवल एक भवन नहीं, बल्कि करोड़ों भारतीयों की आस्था और विश्वास का प्रतीक है। यह हमारी सांस्कृतिक पहचान और गौरव का प्रतीक है। हमें रामलला के आदर्शों को अपने जीवन में आत्मसात कर एक सशक्त समाज और राष्ट्र का निर्माण करना चाहिए।"
इस अवसर पर विधायक ने राम मंदिर निर्माण और रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा को भारतीय संस्कृति और सभ्यता के पुनर्जागरण का प्रतीक बताया। उन्होंने हजारीबाग की जनता से अपील की कि वे भगवान श्री राम के आदर्शों को अपनाकर समाज को नई दिशा दें।
कार्यक्रम के दौरान श्रद्धालुओं ने आपसी भाईचारे और सौहार्द का संदेश दिया। प्रसाद और लड्डू वितरण के माध्यम से सभी ने अपनी आस्था प्रकट की और कार्यक्रम की भव्यता में चार चांद लगाए।
Jan 11 2025, 18:20