/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1735358461339531.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1735358461339531.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1735358461339531.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1735358461339531.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1735358461339531.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1735358461339531.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1735358461339531.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1735358461339531.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1735358461339531.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1735358461339531.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1735358461339531.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1735358461339531.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1735358461339531.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1735358461339531.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1735358461339531.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1735358461339531.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1735358461339531.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1735358461339531.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1735358461339531.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1735358461339531.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1735358461339531.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1735358461339531.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1735358461339531.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1735358461339531.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1735358461339531.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1735358461339531.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1735358461339531.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1735358461339531.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1735358461339531.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1735358461339531.png StreetBuzz हैदराबाद में बैंक ऑफ इंडिया की असिस्टेंट मैनेजर ने की आत्महत्या, काम के दबाव से थी परेशान veer
हैदराबाद में बैंक ऑफ इंडिया की असिस्टेंट मैनेजर ने की आत्महत्या, काम के दबाव से थी परेशान

आंध्र प्रदेश की राजधानी हैदराबाद में बैंक ऑफ इंडिया की असिस्टेंट मैनेजर ने अपने अपार्टमेंट की छत से कूदकर जान दे दी. वह बैंक में नौकरी मिलने के बाद काम के दबाव में थीं. घटना के बाद सनसनी फैल गई. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. घटना गुरुवार को हैदराबाद के बाचुपल्ली पुलिस स्टेशन इलाके में हुई.

मृतका की पहचान आंध्र प्रदेश के पीथापुरम की कोटा सत्यलावन्या (32 वर्ष) के रूप में हुई. वह अपने पति के साथ हैदराबाद के बाचुपल्ली केआरसीआर कॉलोनी में एमएन रेजीडेंसी में रह रही थी. उनकी शादी पांच साल पहले उसी इलाके के बथुला वीरमोहन से हुई थी. पति आईटी कर्मचारी हैं. वहीं, मृतका सत्यलावन्या बाचुपल्ली राजीव गांधी नगर स्थित बैंक ऑफ इंडिया में असिस्टेंट मैनेजर के पद पर कार्यरत थी.

बैंक में काम के दबाव की करती थी शिकायत

मृतका के चाचा एआरएसवी प्रसाद ने पुलिस को बताया कि सत्यलावन्या ने उन्हें कई बार उस बैंक में बढ़ते दबाव के बारे में बताया था, जहां वह काम कर रही थी. एक अधिकारी के मुताबिक, बाचुपल्ली पुलिस उनकी शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच कर रही है. मृतका के चाचा ने बताया कि सत्यलावन्या अक्सर अपने रिश्तेदारों से बैंक में काम के दबाव की शिकायत करती थी. वह शुक्रवार को संक्रांति पर घर जाने की तैयारी कर रही थी. वह गुरुवार को हमेशा की तरह बैंक गई थी.

छत से कूदकर दे दी जान

बैंक के वरिष्ठ अधिकारियों को बताने के बाद वह उसी दोपहर घर आ गई. उन्होंने बताया कि घर आने पर सत्यलावन्या टेंशन में थी. वह अचानक सीधे अपार्टमेंट की छत पर गई और वहां से नीचे कूद गई. जब परिवारवालों को जानकारी हुई तो वह वहां पहुंचे और गंभीर रूप से घायल होने पर उसे पास के एसएलजी अस्पताल ले गए, लेकिन कुछ ही देर बाद उसकी मौत हो गई. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.

सपा नेता मुजीबुर्रहमान ने खुद को मारी गोली, कैंसर से थे पीड़ित

समाजवादी पार्टी के एक नेता ने आत्महत्या कर ली है. पार्टी के पूर्व नगर अध्यक्ष मुजीबुर्रहमान उर्फ बबलू काफी लंबे समय से कैंसर से पीड़िता थे. उसी के बाद उन्होंने कैंसर से पीड़ित हो कर लाइसेंसी रिवाल्वर से खुद को गोली मार ली. कैंसर बीमारी से परेशान होकर सपा नेता ने यह कदम उठाया है. वह मौलवीगंज के रहने वाले थे.

कैंसर की वजह से वो शारीरिक और मानसिक दोनों तरह के कष्ट झेल रहे थे. इसी पीड़ा के चलते उन्होंने आत्महत्या का कदम उठाया और लाइसेंसी रिवाल्वर से खुद को ही गोली मार ली. उनकी मौत से उनके परिवार में शोक की लहर है.

पार्टी ने जताया दुख

सपा नेता की निधन के बाद समाजवादी पार्टी ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट कर उनकी मृत्यु पर शोक व्यक्त किया है. समाजवादी पार्टी ने पोस्ट कर कहा, लखनऊ के पूर्व नगर अध्यक्ष मुजीबुर्रहमान बबलू जी का इंतकाल, अत्यंत दुःखद है. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें, शोकाकुल परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं.

भारत में फैल रहा कैंसर

कैंसर एक बहुत ही गंभीर बीमारी है, जिसने देखते ही देखते भारत में भी पैर पसार लिए हैं. इस जानलेवा बीमारी का सामना कर रहे मरीज न सिर्फ शारीरिक बल्कि मानसिक चुनौतियों का भी सामना करते हैं.

इस बीमारी में शरीर की सेल अनियंत्रित रूप से बढ़ने, विभाजित होने और फैलने लगते हैं. यह बीमारी तब होती है जब कोशिकाओं के सामान्य काम में गड़बड़ी आ जाती है. कैंसर कई तरह का होता है. जिसमें महिलाओं में सबसे ज्यादा ब्रेस्ट कैंसर होता है. इसके अलावा भारत में फेफड़ों का कैंसर, मुंह का कैंसर, पेट का कैंसर, सर्वाइकल कैंसर और कोलोरेक्टल कैंसर हो जाता है.

National Institutes of Health के मुताबिक, साल 2022 में भारत में कैंसर के अनुमानित मामलों की संख्या 14,61,427 पाई गई थी. भारत में, नौ में से एक व्यक्ति को अपनी जिंदगी में में कैंसर होने की संभावना है.

बिहार: राष्ट्रीय जनता दल के नेता लालू यादव के करीबी विधायक आलोक मेहता के घर पर ईडी का छापा,16 ठिकानों पर चल रही कार्रवाई

राष्ट्रीय जनता दल के नेता लालू यादव के करीबी विधायक आलोक मेहता ने घर ईडी ने बड़ी कार्रवाई की है. ईडी ने सुबह-सुबह पूर्व मंत्री और मौजूदा विधायक के घर छापा मारा है. ईडी ने विधायक के 16 ठिकानों पर एक साथ रेड मारी है. यह छापेमारी करोड़ोंके लेनदेन मामले में की गई है. बिहार के साथ ही दिल्ली और उत्तर प्रदेश में भी छापेमारी की गई है.

ईडी ने पटना समेत देश के उत्तर प्रदेश और दिल्ली जैसे राज्यों में भी एक साथ 16 ठिकानों पर रेड की है. बताया जा रहा है कि ईडी की तरफ से यह कार्रवाई बैंक लोन घोटाले से जुड़े एक मामले के संबंध में की गई है.

पूरा मामला वैशाली कोऑपरेटिव बैंक से संबंधित बताया जा रहा है. जिसमें करोड़ों रुपए के लेनदेन की जांच की जा रही है. यह भी बताया जा रहा है कि यह छापेमारी वित्तीय अनियमितताओं और धोखाधड़ी के आरोप के तहत की गई है.

पिता लालू-आलोक नीतीश सरकार में रह चुके मंत्री

आलोक मेहता की गिनती राष्ट्रीय जनता दल के कद्दावर नेताओं में होती है. वह राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बेहद करीबी नेताओं में गिने जाते हैं. उनके पिता तुलसी प्रसाद मेहता भी लालू सरकार में मंत्री रह चुके हैं. बिहार में जब-जब भी महागठबंधन की सरकार बनी है. तब-तब आलोक मेहता मंत्री बने हैं. इसके अलावा वह पार्टी में भी कई अहम पदों को संभाल चुके हैं.

आलोक मेहता उजियारपुर लोकसभा क्षेत्र से राजद से सांसद भी रह चुके हैं. आलोक मेहता की गिनती राज्य के मंझे हुए राजनीतिज्ञ के रूप में होती है.

छापेमारी से मचा हड़कंप

ED की टीम मेहता के पटना स्थित सरकारी आवास पर भी छापा मार रही है. वहां बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है. मेहता महागठबंधन सरकार में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री थे.टीम फिलहाल मेहता से पूछताछ कर रही है और दस्तावेजों की जांच कर रही है. इस छापेमारी के बाद पूरे प्रदेश में हड़कंप मचा हुआ है.

कोहरे ने रोक दी गाड़ियों की रफ्तार, बिहार-पंजाब जानें वाली कई ट्रेनें लेट

दिल्ली समेत उत्तर प्रदेश, बिहार, पंजाब, हरियाणा में घना कोहरा छाया हुआ है. विजिबिलिटी कम होने से आवागमन में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ट्रेनों पर भी इसका असर देखा जा रहा है. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर आने वाली ट्रेनें लेट चल रही हैं. कई प्रमुख ट्रेनें 2 से 3 घंटे देरी से चल रही हैं. यात्रियों को भीषण ठंड के बीच प्लेटफार्म पर ट्रेनों का इंतजार करना पड़ रहा है. रेलवे अधिकारियों की ओर से कहा जा रहा है कि यात्रा से पहले यात्री अपनी ट्रेन का स्टेट्स चेक करें.

पूरा उत्तर भारत कड़ाके की ठंड की चपेट में हैं. भीषण सर्दी से लोग कांप रहे हैं. कोहरा और शीतलहर ने भी जनजीवन प्रभावित कर दिया है. शुक्रवार सुबह से ही घने कोहरे ने राजधानी दिल्ली समेत कई प्रदेशों को अपनी चपेट में ले लिया है. कोहरे के कारण रेलवे यातायात चरमरा गई है. कोहरे ने कई ट्रेनों की रफ्तार धीमी कर दी है. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर आने वाली कई ट्रेंने देरी से पहुंच रहीं हैं, जिससे ठंड के बीच यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

भीषण सर्दी में परेशान हो रहे यात्री

गुरुवार को विभिन्न रेलवे स्टेशनों से चली ट्रेंने कोहरे के करण समय से अपने गंतव्य की ओर नहीं पहुंची. बांद्रा से जम्मू और कटरा जाने वाली स्वराज एक्सप्रेस गाड़ी नंबर 12471 कोहरे की वजह से 1 घंटा 36 मिनट देरी से चल रही है. जम्मू से कटरा गाड़ी नंबर 12451 श्रम शक्ति एक्सप्रेस 2 घंटे की देरी से है. वहीं, दिल्ली से राजेन्द्र नगर जाने वाली संपूर्ण क्रान्ति गाड़ी नंबर 12394 करीब 40 मिनट की देरी से चल रही है. यात्रियों का कहना है कि उन्हें रेलवे द्वारा देरी से चलने वाली ट्रेनों की जानकारी नहीं दी गई, जिससे वह भीषण सर्दी में परेशान हो रहे हैं.

23 घंटे देरी से चल रही सचखंड एक्सप्रेस

कोहरे के कारण गुरुवार को उत्तर भारत से नई दिल्ली आने वाली 20 से ज्यादा ट्रेनें देरी से चलीं. इनमें कई ट्रेंने ऐसी थीं जो 20 से ज्यादा घंटे की देरी से चल रहीं थीं. इनमें अमृतसर से नांदेड के बीच चलने वाली ट्रेन सचखंड एक्सप्रेस 23 घंटे की देरी से चल रही थी. इसके अलावा दरभंगा-नई दिल्ली हमसफर एक्सप्रेस 8 घंटे, बरौनी-नई दिल्ली हमसफर एक्सप्रेस 7.5 घंटे, पुरुषोत्तम एक्सप्रेस 6 घंटे, पूर्वा एक्सप्रेस 5.5 घंटे, रीवा एक्सप्रेस 5 घंटे, भुवनेश्वर दुरंतो एक्सप्रेस 4 घंटे की देरी से, प्रयागराज-आनंद विहार टर्मिनल हमसफर एक्सप्रेस 3 घंटे, काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस 3 घंटे, गोंडवाना एक्सप्रेस 3 घंटे, सोगरिया-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस 3 घंटे, विशाखापतन्नम -नई दिल्ली एपी एक्सप्रेस 3 घंटे, जम्मू राजधानी एक्सप्रेस 2.5 घंटे, उत्तर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस 2.5 घंटे, राजेंद्र नगर-नई दिल्ली तेजस राजधानी एक्सप्रेस 2 घंटे, वैशाली एक्सप्रेस 2 घंटे, संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस 2 घंटे, पद्मावत एक्सप्रेस 2 घंटे, हीराकुंड एक्सप्रेस 2 घंटे और श्रमशक्ति एक्सप्रेस 1 घंटा देरी से चली.

दिल्ली विधानसभा चुनाव: नामांकन प्रक्रिया आज से शुरू, जानें महत्वपूर्ण नियम

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार आज से फॉर्म भर सकेंगे. चुनाव आयोग की तरफ से आज नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा. इसके बाद सुबह 11 बजे से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. ये प्रक्रिया दोपहर 3 बजे तक चलेगी. कैंडीडेट अपना नामांकन पत्र आरओ (रिटर्निंग ऑफिसर) कार्यालय में भर सकेंगे. शनिवार और रविवार को छुट्टी होने के कारण फार्म नहीं भर पाएंगे, आज और इसके बाद सीधे सोमवार को ही फॉर्म भरे जाएंगे.

चुनाव आयोग ने दिल्ली की 70 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 70 आरओ नियुक्त किए हैं. दिल्ली के सभी 11 जिला निर्वाचन कार्यालयों में संबंधित विधानसभा क्षेत्र के आरओ कार्यालय में उम्मीदवार नामांकन के लिए आवेदन दे सकते हैं.

फॉर्म जमा करने के दौरान उम्मीदवार क्या करें और क्या नहीं?

चुनाव को पारदर्शी बनाने के लिए चुनाव आयोग की तरफ से दिल्ली के सभी आरओ कार्यालयों में 350 कैमरों से निगरानी की जाएगी. इसके साथ ही जब उम्मीदवार फॉर्म जमा करने होंगे तो उनके साथ लंबा चौड़ा काफिला नहीं होना चाहिए. उम्मीदवार अधिकतम 5 वाहनों को उपयोग कर सकते हैं. इसके अलावा इन वाहनों को आरओ कार्यालय से 100 मीटर दूर ही छोड़ना होगा.

नामांकन फॉर्म जमा करने के दौरान अधिकतम 5 लोग ही अंदर जा सकते हैं. नामांकन के लिए जनरल कैटेगरी वालों को 10000 रुपये और एससी/एसटी उम्मीदवारों के केवल 5000 हजार रुपये ही जमा करने होंगे.

5 फरवरी को वोटिंंग 7 को आएंगे नतीजे

दिल्ली में 70 सदस्यीय विधानसभा के लिए एक ही चरण में वोट डाले जाएंगे. अगले महीने 5 फरवरी को दिल्ली में वोटिंग होगी जबकि मतों की गिनती 3 दिन बाद 8 फरवरी (शनिवार) को की जाएगी. दिल्ली विधानसभा का वर्तमान कार्यकाल 23 फरवरी को खत्म हो रहा है. 70 सदस्यीय विधानसभा की 70 सीटें हैं जिसमें से 58 जनरल कैटेगरी की जबकि 12 सीटें अनुसूचित जाति के लिए रिजर्व हैं.

दिल्ली में इस समय 1.55 करोड़ से अधिक रजिस्टर्ड वोटर्स हैं. इनमें से 83.49 लाख पुरुष औऱ 71.74 लाख महिला वोटर्स हैं. युवा वोटर्स (20 से 21 वर्ष के) की संख्या 28.89 लाख हैं. पहली बार वोटिंग के पात्र युवा वोटर्स की संख्या 2.08 लाख है. राजधानी दिल्ली के 2,697 स्थानों पर कुल 13,033 पोलिंग बूथ होंगे और इनमें से 210 मॉडल पोलिंग सेंटर होंगे

जियो के तीन प्लान जो देते हैं डेली 3GB डेटा और 84 दिन की वैलिडिटी

अगर आप जियो यूजर हैं तो डेली 3 जीबी डेटा फ्री में यूज कर सकते हैं. जियो के इन तीन प्लान में आपको डेली 3 हाई स्पीड डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग का बेनिफिट मिलता है. ये प्लान 84 दिन की वैलिडिटी के साथ आते हैं. सबसे अच्छी बात ये है कि ये प्लान 2 हजार रुपये से कम के प्लान हैं. इसका मतलब है कि आपको सस्ते में हाई स्पीड डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और नेटफ्लिक्स के सब्सक्रिप्शन का भी फायदा मिल रहा है. आइए आपको जियो के तीन ऐसे प्लान के बारे में बताते हैं जो डेली 3 जीबी डेटा इस्तेमाल करने का मौका देते हैं.

जियो के 1799 रुपये वाले प्लान में नेटफ्लिक्स

जियो के 1799 रुपये वाले प्लान में आपको एक से बढ़कर एक बेनिफिट्स मिल रहे हैं. इस प्लान में आपको डेली 3 जीबी डेटा यूज करने के लिए मिलता है. प्लान में कुल 252 GB डेटा मिलता है. 84 दिन की वैलिडिटी वाले इस प्लान में आपको अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और डेली 100 एसएमएस फ्री मिलते हैं. इसके अलावा एंटरटेनमेंट के लिए आपको नेटफ्लिक्स और जियो सिनेमा का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है.

जियो का 1199 रुपये वाला प्लान

इस प्लान में आपको 84 दिन की वैलेडिटी मिलती है. इस प्लान में आपको कुल 252 GB डेटा मिलता है. आप डेली 3 जीबी डेटा को यूज कर सकते हैं. जियो के इन प्लान्स में आपको हाई स्पीड इंटरनेट की सुविधा हासिल कर सकते हैं. इसमें आप ऑफलाइन 100 एसएमएस भी कर सकते हैं. इसके अलावा जियो सिनेमा, जियो टीवी और जियो क्लाउड का सब्सक्रिप्शन भी मुफ्त मिलता है.

449 रुपये में डेली 3GB डेटा

जियो का ये प्लान आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है. इस प्लान में भले ही आपको 28 दिन की वैलिडिटी मिलती है. लेकिन आप डेली हाई स्पीड डेटा का लुत्फ उठा सकते हैं. इस प्लान में डेली 3 जीबी डेटा मिलता है. आपको महीनेभर के लिए कुल 84 GB डेटा ऑफर किया जाता है. इसके अलावा इस प्लान में भी आपको जियो सिनेमा का सब्सक्रिप्शन फ्री मिलता है. डेली 100 एसएमएस और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग मिलती है.

जन सुराज ने अब पटना हाईकोर्ट में दायर की याचिका, BPSC की पुनर्परीक्षा कराने की मांग की

बीपीएससी के छात्रों की मांगों को लेकर जन सुराज पार्टी के नेता प्रशांत किशोर आमरण अनशन कर रहे हैं. उनका स्वास्थ्य बिगड़ने की वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दूसरी ओर, जन सुराज पार्टी ने बीपीएससी को लेकर अपनी लड़ाई जारी रखी है और पुनर्परीक्षा की मांग को लेकर पटना हाईकोर्ट में याचिका दायर की है. जन सुराज की ओर से अधिवक्ता प्रणव कुमार की ओर से पटना उच्च न्यायालय में रिट याचिका दायर की गयी है. यह रिट याचिका अनुच्छेद 226 के तहत दायर की गयी है. इसमें कहा गया है कि 70वीं BPSC परीक्षा को रद्द कर फिर से परीक्षा आयोजित की जाए.

जन सुराज पार्टी की ओर से कोर्ट से मांग की गई है कि जब तक फिर से परीक्षा आयोजित नहीं की जाती है, तब-तक परीक्षा का परिणाम नहीं घोषित किया जाए.

वहीं, जन सुराज पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष मनोज भारती ने सरकार के इस दावे को खारिज कर दिया कि प्रश्नपत्र लीक होने के सबूतों के अभाव में 13 दिसंबर की परीक्षा रद्द नहीं की जा सकती.

भारती ने कहा किबापू परीक्षा परिसर में शामिल उम्मीदवारों के लिए पहले ही दोबारा परीक्षा आयोजित की जा चुकी है, जिससे करीब 12,000 उम्मीदवार प्रभावित हुए हैं. अगर सब कुछ ठीक होता तो बीपीएससी दोबारा परीक्षा का आदेश नहीं देता. हालांकि, केवल चुनिंदा उम्मीदवारों की दोबारा परीक्षा लेना अनुचित है. यह मेडिकल दाखिले के लिए नीट जैसी परीक्षा नहीं है; इससे सरकारी नौकरी तय होती है.

प्रशांत किशोर की हालत में सुधार

इस बीच, जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर की हालत में गुरुवार को सुधार हुआ. प्रशांत किशोर बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में 2 जनवरी से भूख हड़ताल पर हैं और मंगलवार को तबीयत बिगड़ने के कारण उन्हें मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

पार्टी के एक बयान के अनुसार, किशोर की हालत में सुधार के बाद उन्हें आईसीयू से आइसोलेशन वार्ड में ले जाया गया. पार्टी नेताओं ने दावा किया कि उनके स्वास्थ्य में सुधार के बावजूद किशोर (47) अभी भी निमोनिया और गुर्दे की पथरी से पीड़ित हैं.

चिराग पासवान ने आंदोलनरत छात्रों का किया समर्थन

दूसरी ओर, केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने गुरुवार को बीपीएससी परीक्षा को रद्द करने की मांग कर रहे छात्रों का समर्थन किया.लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज की निंदा की और नीतीश कुमार सरकार से बातचीत के लिए दरवाजे खुले रखने की अपील की.

चिराग पासवास ने कहा कि वह छात्रों पर लाठीचार्ज के पक्ष में बिल्कुल नहीं हैं. छात्र जो भी कहें, उसे गंभीरता से सुना जाना चाहिए और उनकी वास्तविक मांगों को स्वीकार किया जाना चाहिए. छात्रों के लिए बातचीत का दरवाजा हमेशा खुला रहना चाहिए.

मंत्री की यह टिप्पणी पटना में बीपीएससी उम्मीदवारों के विरोध प्रदर्शन के बीच आई है, जो 13 दिसंबर की परीक्षा में कथित अनियमितताओं को लेकर नीतीश कुमार से मुलाकात की मांग कर रहे हैं.

बिहार के लखीसराय में रेल हादसे में तीन सगी बहनों की मौत, एक गंभीर रूप से घायल

बिहार के लखीसराय में हुए एक दर्दनाक हादसे में तीन महिलाओं की मौत हो गई है. एक रेल पटरी को पार करते समय हमसफर एक्सप्रेस की चपेट में आने से तीनों महिलाओं की मौत हो गई. मरने वाली महिलाएं सगी बहने थीं. वहीं इस हादसे में एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

मिली जानकारी के अनुसार, लखीसराय जिले के चानन के शहीद जितेंद्र हाल्ट के पास एक दर्दनाक हादसा हो गया. तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आने से तीन महिलाओं की मौत हो गई,. वहीं एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. हादसे में मृत और घायल चारों महिलाएं सगी बहने हैं.

जानकारी के मुताबिक, चारों बहनें एक पैसेंजर ट्रेन से उतर कर ट्रैक को पार कर रही थीं. उसी दौरान दूसरे ट्रैक पर तेज रफ्तार हमसफर एक्सप्रेस आ गई. महिलाएं ट्रेन को देख नहीं पाईं और ट्रेन की चपेट में आ गईं. टक्कर इतनी जोरदार थी कि शव 15 से 20 फीट की दूरी तक ट्रैक पर बिखर गए.

ब्रह्मभोज के लिए जा रही थीं महिलाएं

मृतकों में पिपरिया की निवासी संसर देवी (42), पीरगौरा की रहने वाली चंपा देवी (55), तथा पीरगौरा की ही निवासी राधा देवी (60) शामिल हैं. वहीं एक बहन हादसे में बच गई, लेकिन गंभीर रूप से घायल है. घायल महिला के बारे में विस्तृत जानकारी नहीं मिल पाई है. जानकारी के अनुसार, सभी बहनें अपने बड़े बहनोई साधु मंडल के भाई शंभू मंडल के ब्रह्मभोज में शामिल होने के लिए गोपालपुर गांव जा रही थीं. इसी दौरान यह हादसा हो गया.

घटनास्थल पर पहुंचे रेलवे के अधिकारी

इधर घटना की सूचना मिलने के बाद हडकंप मच गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचे. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. वहीं घायल महिला को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस दर्दनाक हादसे के बाद परिवार और गांव में मातम पसरा हुआ है.

RG Kar रेप-मर्डर मामले की सुनवाई पूरी, 18 जनवरी को सियालदह कोर्ट सुनाएगा फैसला

सियालदह अदालत में महिला डॉक्टर के बलात्कार और हत्या मामले की सुनवाई पूरी हो गई है. कोर्ट 18 जनवरी को दोपहर सजा का ऐलान करेगा. आरजी कर रेप केस मामले की सुनवाई 11 नवंबर को शुरू हुई. यह सिलसिला लगातार दो महीने तक चलता रहा. जांच एजेंसी सीबीआई इस मामले में पहले ही आरोपपत्र दाखिल कर चुकी है. गिरफ्तार सिविक वॉलेंटियर संजय रॉय एकमात्र आरोपी था. केंद्रीय एजेंसी सीबीआई ने अदालत से उसकी अधिकतम सजा की अपील की है.

बता दें कि 9 अगस्त को आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्टिपल में लेडी डॉक्टर का शव मिला था. उसके बाद कोलकाता पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू की तो सिविक वॉलेंटियर संजय रॉय का नाम सामने आया. उस पर लेडी डॉक्टर की हत्या करने का आरोप लगा और उसे गिरफ्तार कर लिया गया. बाद में कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश के बाद सीबीआई ने इसकी जांच शुरू की थी.

जांच के दौरान सीबीआई ने इस मामले में आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के प्रिंसिपल संदीप घोष सहित कई लोगों से लंबी पूछताछ की. संदीप घोष और पूर्व पुलिस अधिकारी को इस मामले में गिरफ्तार भी किया गया, लेकिन बाद में जमानत मिल गयी थी.

सीबीआई ने अधिकतम सजा की मांग की

सीबीआई के दावे का विरोध करते हुए आरोपी के वकील ने अदालत से कहा कि वह घटना में शामिल नहीं था. वकील ने कहा कि आरोपी को झूठे मामले में फंसाया जा रहा है. आरोपी के वकील ने बुधवार को अदालत को बताया कि पीड़िता के शरीर पर संघर्ष के कोई निशान नहीं थे. उसके कपड़े भी सही सलामत थे. परिणामस्वरूप, सीबीआई जो कह रही है वह सही नहीं है. आरोपी के वकील ने दावा किया कि सीबीआई द्वारा उपलब्ध कराए गए सबूत भी अपर्याप्त थे.

सीबीआई ने कहा कि इस घटना की जांच में मिले सभी सबूत एक ही आरोपी की ओर इशारा करते हैं. विशेषज्ञ डॉक्टरों की रिपोर्ट में भी कहा गया है कि यह घटना एक व्यक्ति के साथ भी संभव है. इन साक्ष्यों का हवाला देते हुए केंद्रीय एजेंसी ने गिरफ्तार व्यक्ति के लिए अधिकतम सजा की मांग की है.

पीड़िता के परिवार ने की ये मांग

दूसरी ओर, पीड़ित परिवार ने अदालत को बताया कि उनका मानना ​​है कि यह घटना एक व्यक्ति के लिए संभव नहीं था. पीड़िता के माता-पिता एक नई, अधिक विस्तृत जांच चाहते हैं. अदालत ने सभी पक्षों के बयान सुने हैं. सीबीआई ने आरोपी के वकील के बयान के जवाब में गुरुवार को अपनी स्थिति व्यक्त की. यह मुकदमा सियालदह अदालत में बंद दरवाजे के पीछे चल रहा है.दूसरी ओर, लेडी डॉक्टर की हत्या के मामले पर डॉक्टरों ने लंबे समय तक आंदोलन किया था और न्याय की मांग की थी.

महाकुंभ में डुबकी लगाएंगी स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेन, साथ में करेंगी 15 दिन का कल्पवास

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन होने जा रहा है, देश और दुनिया के करोड़ों लोग इस सनातन धर्म के सबसे बड़े आयोजन में शामिल होने के लिए आ रहे हैं. इन मेहमानों के बीच लाखों विदेशी मेहमान यहां आध्यात्म की अनुभूति करने आ रहे हैं. इन्हीं विदेशी मेहमानों में एपल के को-फाउंडर स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेन पॉवेल भी शामिल हैं. स्टीफ जॉब्स की पत्नी के साथ इंफोसिस फाउडेंशन की अध्यक्ष सुधा मूर्ति और जिंदल ग्रुप की चेयरपर्सन सावित्री जिंदल भी शामिल हैं.

जानकारी के मुताबिक एपल कंपनी के को-फाउडर रहे दिवंगत स्टीफ जॉब्स की पत्नी लॉरेन पॉवेल प्रयागराज में शामिल होने के लिए आ रही हैं. वह यहां पर आकर कल्पवास करेंगी. उनके साथ ही कई और दिग्गज अरबपति महिलाएं भी रहेंगी जिनमें सुधा मूर्ति और सावित्री जिंदल जैसे नाम शामिल हैं. इनके अलावा बीजेपी की सांसद हेमा मालिनी भी महाकुंभ में शामिल होने के लिए पहुंचेंगी.

अरबपति हैं लॉरेन

एपल कंपनी में रहते हुए स्टीव जॉब्स ने नाम के साथ-साथ अरबों डॉलर भी कमाए थे. उनके निधन के बाद उनकी संपत्ति लॉरेन को मिली है. करीब 25 अरब डॉलर की संपत्ति की मालकिन लॉरेन पॉवेल 13 जनवरी को भारत पहुंचेंगी. पौण पूर्णिमा पर लॉरेन पॉवेल अन्य वीवीआईपी महिलाओं के साथ प्रथम डुबकी लगाएंगी और संगम की रेती पर कल्पवास भी करेंगी. निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद के शिविर में लॉरेन पॉवेल के ठहरने की व्यवस्था की गई है.

लॉरेन कल्पवास के दौरान 19 जनवरी से शुरू होने वाली कथा की पहली यजमान भी होंगी. लॉरेन पॉवेल 29 जनवरी तक शिविर में रहेंगी और इस दौरान वह सनातन को और भी करीब से जानेंगी. सुधा मूर्ति भी महाकुंभ में संगम में स्नान करेंगी, उनके ठहरने के लिए उल्टा किला के पास कॉटेज तैयार किया गया है. वहीं सावित्री देवी जिंदल, स्वामी अवधेशानंद व चिदानंद मुनि के शिविरों में ठहरेंगी. वहीं हेमा मालिनी जूना अखाड़ा के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि महाराज के शिविर में ठहरेंगी.