/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz भदोही में कोहरे और ठंड का प्रकोप जारी: लगातार चौथे दिन नहीं निकली धूप Bhadohi
भदोही में कोहरे और ठंड का प्रकोप जारी: लगातार चौथे दिन नहीं निकली धूप

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। मौसम में लगातार हो रहे बदलाव से ठंड बढ़ती जा रही है। गलन और कोहरे का प्रकोप जारी है। कोहरे के दखल से ठंड ने अपना व्यापक असर दिखाना चालू कर दिया है। मंगलवार की सुबह से ही घना धुंध छाया रहा। वाहन चालकों को 20-30 मीटर दूरी पर भी साफ दिखाई नहीं दे रहा था। इस कारण अधिकांश वाहनों ही हेडलाइट जलती रही। कड़ाके की ठंड होने से जनजीवन प्रभावित रहा।

बता दें कि पिछले कई दिनों से मौसम में रह-रह कर बदलाव हो रहा है। मंगलवार को सुबह अधिक धुंध होने से सड़कों पर आवागमन प्रभावित रहा। वाहन चालकों को अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए हेड लाइट का सहारा लेना पड़ा। इसके अलावा वाहनों की रफ्तार भी काफी धीमी रही। सर्दी अधिक होने से लोग ठिठुरते रहे। सार्वजनिक स्थानों पर अलाव का इंतजाम नाकाफी दिखा। भदोही, ज्ञानपुर, गोपीगंज, जंगीगंज के तिराहे, चौराहों पर व गांवों के सार्वजनिक स्थानों पर लोग खुद से आग जलाकर ठंड दूर करने की जुगत करते दिखाई दिए। मंगलवार को भी सूर्य देव बादलों व कोहरे के धुंध में छिपे रहें। वहीं शाम के समय हवा चलने से सर्दी फिर बढ़ गई। मंगलवार को केवल सुबह वअचानक ठंड बढ़ गई। कुछ ही देर में पारा 16.9 पर पहुंच गया।

इसकी वजह से दिन में भी लोग ठिठुरते रहे। जनवरी शुरू होते ही ठंड बढ़ने लगी है। रोजाना मौसम में कुछ न कुछ बदलाव हो रहा है। कहीं हवा की वजह से ठंड बढ़ जाती है तो कहीं कोहरा पड़ने व धूप न निकलने से लोग परेशान रहते हैं। कृषि विज्ञान केंद्र बेजवां के मौसम विशेषज्ञ सर्वेश बरनवाल ने बताया कि 14 जनवरी तक मौसम में कोई बदलाव होने की कोई उम्मीद नहीं है। उन्होंने बताया कि पश्चिम क्षेत्र में हो रही बर्फबारी और बारिश के साथ निरंतर चल रही पछुआ हवाएं और आगामी 10 से 12 जनवरी के बीच में नवीन पश्चिमी विक्षोभ के आने की संभावना को देखते हुए आगामी सप्ताह में भी तापमान पूर्व दिनों की तरह ही देखे जाने के आसार हैं। जिससे गलन और कोहरे की स्थिति जनपद में बरकरार रहेगी। इससे दिन में तापमान 16 डिग्री सेल्सियस तथा रात का तापमान 8 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज होने के आसार है।

बाजारों में सजी दुकानें, बढ़ी चहल-पहल

नितेश श्रीवास्तव 

भदोही। मौसम की मार के कारण इस साल मकर संक्रांति पर्व की तैयारियों पर असर पड़ा है। कम समय होने के कारण लोग बाजार की ओर रुख कर रहे हैं। जहां पर रेडिमेड सामान बनकर तैयार है। इससे दुकानों के साथ बाजारों में चहल-पहल बढ़ गई है। बता दें मकर संक्रांति का पर्व 14 जनवरी को मनाया जाएगा। सदियों से बहन - बेटियों के यहां खिचड़ी पहुंचाने की परम्परा चली आ रही है। जिसका क्रेज सर्वाधिक पूर्वांचल के जिलों के साथ ही बिहार में नजर आता है। अन्य वर्षों में लोग गन्ना पेराई समेत अन्य तैयारियों करना 15 दिन पहले से ही शुरू कर देते थे। इस साल लगातार कोहरे का असर होने के कारण तैयारियों पर असर नजर आ रहा है। उधर बाजार में रेडिमेड सामानों की दुकानें सज चुकी है। जहां पर ग्राहकों की आमद नजर आ रही है। आगामी दिनों में बिक्री में इजाफा नजर आएगा। दुकानदार राकेश कुमार गुप्ता ने कहा कि सामानों को तैयार करके रखा गया है। आगामी दिनों में अच्छी बिक्री की उम्मीदें हैं। अधिकांश लोग पर्व से एक दो दिन पहले ही बहन -बेटियों के यहां खिड़की पहुंचाने का काम करते हैं। महंगी का असर नजर आ रहा है। लेकिन उम्मीद है कि इस साल भी अच्छी बिक्री होगी। दुकानदारों का कहना है कि अभी कड़ाके की ठंड पड़ने के चलते दुकानदारी पर प्रभाव पड़ रहा है। लेकिन जैसे - जैसे पर्व नजदीक आ रहा है। दुकानों पर ग्राहकों का आना शुरू हो रहा है।

ऐप पर दर्ज होगे विद्यार्थियों के अंक

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। माध्यमिक शिक्षा परिषद की प्रयोगात्मक परीक्षाओं के लिए इस बार न‌ई व्यवस्था की गई है। परीक्षा के बाद परीक्षकों को छात्रों के साथ सेल्फी लेनी होगी। परीक्षक छात्रों को दिए जाने वाले अंकों का विवरण एप पर देंगे। इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई। शिक्षा परिषद की‌ हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षाएं फरवरी माह से शुरू होनी है। इससे पहले प्रयोगात्मक परीक्षाएं कराई जानी है।

प्रयोगात्मक परीक्षाएं दो चरणों में होनी है। जिले की प्रायोगिक परीक्षा दूसरे चरण में होगी। जिला विद्यालय निरीक्षक अंशुमान ने बताया कि परिषद की ओर से लिखित परीक्षा की तरह इंटरमीडिएट की प्रयोगात्मक परीक्षा में भी यूपी बोर्ड ने तकनीक के माध्यम से निगरानी रखने की तैयारी पूरा कर ली है। परीक्षा केंद्रों को सीसीटीवी कैमरों की नजर में रखा गया है।

प्रयोगात्मक परीक्षाएं भी कैमरे की निगरानी में होंगी। बोर्ड की ओर से प्रयोगात्मक परीक्षा के लिए ऐसा ऐप तैयार कराया, जिसका लिंक परीक्षकों के मोबाइल पर होगा और उस पर वह परीक्षार्थी को अंक परीक्षा केंद्र के 200 मीटर दायरे में ही रहकर प्रदान कर सकेंगे। यह ऐप माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट पर अपलोड होगा। इसे प्रयोगात्मक परीक्षा के लिए ड्यूटी पर नियुक्त परीक्षकों को डाउनलोड करना होगा। इसका लिंक व पासवर्ड परीक्षकों को परीक्षा से पूर्व उपलब्ध कराया जाएगा। इस ऐप के जरिए परीक्षक छात्र को प्रयोगात्मक परीक्षा में अंक देकर अपलोड करेंगे। इसके साथ ही छात्रों के साथ सेल्फी लेकर फोटो भी अपलोड करेंगे।

खादी उत्सव’’ जनपद स्तरीय खादी ग्रामोद्योगी प्रदर्शनी का जिलाधिकारी ने किया भव्य शुभारम्भ

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। उत्तर प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा विभूति नारायण राजकीय इण्टर कालेज ग्राउण्ड ज्ञानपुर में आयोजित खादी उत्सव 2025 के अवसर पर आयोजित "आत्मनिर्भर भारत अभियान" के तहत 'वोकल फार लोकल' की थीम पर ‘‘जनपद स्तरीय खादी तथा ग्रामोद्योगी प्रदर्शनी’’ (06 से 12 जनवरी तक) जिलाधिकारी विशाल सिंह द्वारा गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर भव्य शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर सभी अतिथियों द्वारा चरखे पर सूत कातकर व प्रदर्शनी में लगे विभिन्न स्टालों के उत्पादों का अवलोकन व महत्व पर चर्चा किया गया ।

खादी ग्रामोद्योग विभाग की योजनाओं मुख्यमंत्री माटी कला रोजगार योजना में नगीना देवी को 2 लाख का डेमो चेक व मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना में इशांत शर्मा को एक लाख एवं गुफरान अहमद को 2 लाख का डेमो चेक जिलाधिकारी द्वारा प्रदान किया गया, साथ ही अन्य पांच लाभार्थियों को भी डेमो चेक व स्वीकृति पत्र दिया गया। कल 30 लाख का लोन का वितरण खादी ग्राम उद्योग विभाग द्वारा किया गया ।

जिलाधिकारी विशाल सिंह ने कहा कि खादी एक वस्त्र ही नहीं अपितु विचार धारा है। आज शासन-प्रशासन खादी बोर्ड के विभिन्न योजनाओं में युवाओं व महिलाओं को आच्छादित कर उन्हें रोजगार हेतु अनुदान प्रदान कर रहा है। खादी मेला में प्रदेश व देश के विभिन्न हस्तनिर्मित उद्योगों को एक मंच मिल रहा है जहां पर ग्राहक अपनी मनपसंद की चीजों को खरीद कर अपने हुनरमंद भाइयों की आजीविका को गति प्रदान करते हैं । जिलाधिकारी ने केंद्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं पर महत्त्व देते हुए बताया कि खादी बोर्ड के विभिन्न योजनाओं द्वारा युवाओं को रोजगार देने पर बल दिया गया । उन्होंने आम जनमानस से अपील किया कि खादी मेले में आकर अपनी आवश्यकता व पसंद की चीजों को खरीदे और अपने स्थानीय भाई बहनों के हाथों को मजबूत करें ।उन्होंने कहा कि हर हुनरमंद हाथों को काम मिले इस दिशा में खादी बोर्ड सक्रिय है।खादी व ग्रामोद्योग उत्पाद के स्टाल लगाए गए हैं। जिलाधिकारी द्वारा लगातार चौथे वर्ष भी लगायी गयी खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी आयोजन की सराहना की गई एवं लोगों से खादी के उत्पाद की खरीद के लिए भी आग्रह किया गया। मीडिया के साथियों को धन्यवाद देते हुए उन्होंने कहा कि आपके द्वारा इस प्रदर्शनी का प्रचार प्रसाद ज्यादा से ज्यादा किया जाए जिससे लोगों को खादी के उत्पादन के प्रति लगाव बढ़े।

उपायुक्त स्वत: रोजगार राजाराम ने आयोजित जनपद स्तरीय खादी तथा ग्रामोद्योगी वृहद प्रदर्शनी की उपयोगिता व प्रासंगिकता पर बल देते हुए खादी के उत्पादों के विक्रय व प्रचार-प्रसार पर बल दिया। उपायुक्त उद्योग को आशुतोष सहाय पाठक ने कहा कि खादी प्रदर्शनी द्वारा वोकल फार लोकल व ओडीओपी योजनाओं को बल मिलता है।

जिला ग्रामोद्योग अधिकारी अमितेश कुमार सिंह ने अतिथियों का स्वागत व धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बताया कि 06 से 12 जनवरी 2025 तक आयोजित 07 दिवसीय खादी मेले के द्वारा खादी के उत्पादों, स्थानीय हस्तशिल्प व खादी विचार धारा का प्रचार प्रसार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आयोजित वृहद प्रदर्शनी में लगे 60 स्टालों पर खादी उत्पाद सूती खादी, ऊनी खादी, पॉली खादी, लेडीज व जेन्ट्स रेडीमेड वस्त्र, जैकेट एवं खादी कम्बल साल, हर्बल प्रोडक्ट, अचार, मुरब्बा, नमकीन, अगरबत्ती, शहद, साबुन, कश्मीरी ड्राय फ्रुट्स य मखाना इत्यादि उत्पादो की बिक्री हेतु स्टॉल लगायी गयी है।प्रतिदिन चलने वाले संस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत शुभारंभ अवसर पर जनपद के लोक गायक वशिष्ठ मिश्रा की टीम द्वारा राम भजन गाकर दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया गया। कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष घनश्याम दास गुप्ता, उपायुक्त स्वतः रोजगार राजाराम, उपायुक्त उद्योग आशुतोष सहाय पाठक, सहायक विकास अधिकारी राजेश कुमार सिंह, पवन कुमार ,मीडिया बंधुओं सहित जनता जनार्दन उपस्थित रहे। आज पहले दिन प्रदर्शनी में दो लाख से ऊपर की बिक्री की गई।

*सभी केंद्रों पर लगेंगे नाइट विजन कैमरे,केंद्रों पर पेजयल समेत अन्य सुविधाएं पूर्ण करने का निर्देश*

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही। नकलविहीन बोर्ड परीक्षा कराने को लेकर इस बार दिन के साथ ही रात में परीक्षा केंद्रों पर प्रश्नपत्रों और उत्तरपुस्तिका की कड़ी रखवाली की जाएगी। इसके लिए एचडी नाइट विजन कैमरे लगाए जाएंगे। ये कैमरे केंद्र पर रात की गतिविधियों पर नजर रखेंगे। शिक्षा विभाग ने सभी केंद्राध्यक्षों को 15 दिन के अंदर इसे लगवाने का निर्देश दिया है। बोर्ड परीक्षाएं 24 फरवरी से शुरू होकर 12 मार्च तक चलेंगी।

जिले में परीक्षा के लिए 94 केंद्र बनाए गए हैं। इनमें हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के 55 हजार विद्यार्थी पंजीकृत हैं। परीक्षा को नकल विहिन सकुशल संपन्न कराने को लेकर बोर्ड अपनी तैयारी में जुटा है। केंद्र से परीक्षा पत्रों में किसी प्रकार की गड़बड़ी पर पूरी तरह अंकुश लगाने के लिए सभी परीक्षा केंद्र के स्ट्रांग रूम में प्रश्नपत्र और उत्तर पुस्तिकाएं की निगरानी के लिए एचडी नाइट विजन कैमरे लगवाने के लिए निर्देश दिए गए हैं। इसे लेकर केंद्राध्यक्षों को अभी से तैयारी को पूर्ण कराने के लिए कहा गया है। जिला विद्यालय निरीक्षक अंशुमान ने बताया कि परीक्षा केंद्रों के केंद्र व्यवस्थापक की परीक्षा केंद्रों और स्ट्रांग रूम की रिकार्डिंग छह माह तक सुरक्षित रखनी होगी। इसके लिए सीसीटीवी कैमरे की जो डीवीआर लगेगी उसमें 30 दिन की रिकार्डिंग की क्षमता होनी चाहिए।

परीक्षा के बाद रिकार्डिंग की सीडी तैयार कराकर सुरिक्षत रखनी होगी। जरूरत पड़ने पर इसे उपलब्ध कराना होगा। कैमरे ऐसे स्थान पर लगाए जाएंगे, जहां से स्ट्रांग रूम के प्रवेश द्वार कैद हो। इसके साथ ही अंदर की गतिविधि कैद के लिए भी कैमरा लगेगा। उन्होंने सभी केंद्राध्यक्षों को निर्देश दिया है कि 15 से 20 दिन के अंदर यह व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली जाएं। परीक्षा शुरू होने से पूर्व केंद्रों की जांच में अगर यह सुविधाएं नहीं मिलेगी तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई तय की जाएगी।

*सेमराध में कल्पवास के लिए सजने लगी तंबुओं की नगरी*

काशी और प्रयाग के मध्य स्थित सेमराध में तंबुओं की नगरी सजने लगी है। डीएम विशाल सिंह के निर्देश पर लोक निर्माण और विद्युत निगम ने मेले में पहुंचकर जरुरी काम को पूर्ण करने में जुट गए हैं। हालांकि जल निगम,वन विभाग के अफसर अभी तक नहीं पहुंचे हैं। माघ मास में कल्पवासी 12-13 जनवरी से पहुंचने शुरू हो जाएंगे। सेमराध में माह पर्यंत चलने वाले कल्पवास का एक जनवरी को जिलाधिकारी विशाल सिंह ने गंगा पूजन किया कर शुभारंभ कर दिया। करीब 30 वां साल से लगने वाले कल्पवास में हर साल प्रशासन की ओर से व्यवस्था की जाती है।

डीएम की सख्त हिदायत के बाद भी कुछ विभाग अब भी सुस्त है। 14 जनवरी से यहां मेला शुरू होने से मात्र एक सप्ताह का दिन शेष हैं। विद्युत निगम और लोक निर्माण विभाग ने काम भी शुरू करा हैं, लेकिन जल निगम के अफसर अब तक मेला स्थल पर नहीं पहुंचे सके हैं। इससे मेला क्षेत्र में लोगों को पेजयल की समस्या हो रहीं हैं। आयोजक सीमित भी अपना भी तंबू आदि लगवा रहा है। मेला प्रमुख स्वामी करूणा दास ने आरोप लगाया है कि जल निगम के अधिकारी आदेश नहीं मिलने का बहाना बना रहे हैं।

उन्होंने बताया कि मेले की बैठक में डीएम ने सभी विभागों को तैयारी करने का निर्देश दिया था, लेकिन जल निगम के अधिकारी सुस्ती बरत रहे हैं। 30 वें वर्ष में कल्पवास का आयोजन होना है, लेकिन अभी तक एक भी हैंडपंप नहीं लग पाया है। एक्स‌ईएन जल निगम मुजीब अहमद ने कहा कि हैंडपंप लगाने का निर्देश दिया जा चुका है। एक दो दिन में अवर अभियंता वहां पहुंचकर हैंडपंप लगवा देंगे।

भदोही डीएम ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर मुख्यमंत्री के चित्र कालीन को किया सप्रेम भेंट

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। भदोही जिलाधिकारी विशाल सिंह ने मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ जी से शिष्टाचार मुलाकात लखनऊ में किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कालीन निर्माता इम्तियाज़ अहमद की टेक्सटिको कंपनी के बुनकर रोहित कुमार द्वारा बनाई गई मुख्यमंत्री जी के चित्र कालीन को सप्रेम भेंट किया,जिसकी मुख्यमंत्री ने सराहना किया। जिलाधिकारी ने जनपद की उपलब्धियों को बताते हुए जनपद के समग्र विकास हेतु मुख्यमंत्री से संवाद किया। डीएम ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि जिला कारागार के बुनकर बंदियों द्वारा महाकुंभ प्रयागराज 2025 का "लोगो" प्रतीक चिन्ह सहित अन्य धार्मिक कालीन जैसे श्री राम, महादेव, गणेश ,राधा कृष्ण, मछली आदि के चित्र कालीन बनाई गई है जिसको महाकुंभ प्रयागराज के ओडीओपी स्टाल पर प्रदर्शनी व विक्रय हेतु लगेगी और देश-विदेश के लोग भदोही की मखमली कालीन की छटा से रूबरू होंगे।

जिले में बढ़ी ठंड और कोहरे से हर तबका परेशान: दिहाड़ी मजदूरों का रोजगार संकट में

नितेश श्रीवास्तव

भदोही।‌जिले में एक सप्ताह से लगातार पड़ रही ठंड और घने कोहरे ने लोगों के जीवन को कठिन बना दिया है। ठंड का आलम ऐसा है कि लोग घरों में दुबके हुए हैं और अलाव का सहारा ले रहे हैं। ठंड के कारण बच्चों और पशुओं की स्थिति भी दयनीय हो गई है। बच्चे खेल नहीं पा रहे हैं और पशु ठंड से बचने के लिए घरों में ही बैठे हैं। कोहरे और ठंड ने दिहाड़ी मजदूरों के लिए काम ढूंढना मुश्किल कर दिया है। गोपीगंज चौराहे पर जहां पहले लोग सुबह 9 बजे मजदूरों को काम पर ले जाते थे, अब कोहरे के कारण दिन के 12 बजे तक कोई काम के लिए नहीं आ रहा। मजदूरों का कहना है कि ठंड और कोहरे के कारण उन्हें काम नहीं मिल पा रहा है, जिससे उनके परिवार का भरण पोषण मुश्किल हो गया है।

*आलू की फसल में पाला लगने का बढ़ा खतरा, जानें कैसे करें बचाव*

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही- घना कोहरा संग आसमान में मेघ का कब्जा होने से आलू फसल में पाला लगने का खतरा बढ़ गया है। कृषि विशेषज्ञों की मानें तो शीतलहर के मौसम में आलू पर झुलसा रोग का संकट मंडराने लगा है। आलू के अच्छे उत्पादन के लिए झुलसा पर नियंत्रण जरूरी है।

इस समय अगैती,पिछैती आलू की फसल में झुलसा रोग लगने की आशंका है। इसलिए आलू उत्पादकों को सलाह है कि वह जिक मैगजीन, कार्बोनेट 2.0 से 2.5 किग्रा को 800-1000 लीटर पानी या मैकोजैब 2.5 किग्रा 800 से 1000 लीटर पानी में घोल बनाकर प्रति हेक्टेयर की दर से छिड़काव करें। अगर किसान इस मौसम में थोड़ी सी लापरवाही करेंगे तो नुकसान होगा।

*मंडलायुक्त ने औराई में महिलाओं-गरीबों व असहायों में वितरित किया कंबल*

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव 

भदोही- मंडलायुक्त डॉ. मुथुकुमार स्वामी बी द्वारा तहसील औराई में बुजुर्गों, महिलाओं,गरीबों व असहायों को कंबल वितरण किया गया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी कुंवर वीरेंद्र मौर्य,उप जिलाधिकारी औराई बरखा सिंह, तहसीलदार सुनील कुमार सहित अन्य अधिकारी व जनप्रतिनिधि गण उपस्थित रहे।

मंडलायुक्त डॉ. मुथुकुमार स्वामी बी ने कहा कि शीतलहरी व ठंड के दृष्टिगत प्रदेश सरकार द्वारा अलाव की व्यवस्था सहित कंबल व गर्म वस्त्र का वितरण किया जा रहा है। शीतलहरी व कडाके की ठंड से बचने हेतु विभिन्न नगरीय निकायों व बाजारों में स्थाई व अस्थाई रैनबसेरे की भी व्यवस्था की गई है। जिला प्रशासन द्वारा जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में कंबल व गर्म वस्त्र का वितरण किया जा रहा है। 

उप जिलाधिकारी औराई बरखा सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी विशाल सिंह के मार्गदर्शन व नेतृत्व में तहसील के विभिन्न क्षेत्रों में वृद्धजनों, असहाय व गरीबों के मध्य जाकर ठंड से बचने के लिए कंबल व गर्म वस्त्र का वितरण किया जा रहा है। तहसील के प्रमुख चौराहों व महत्वपूर्ण स्थलों पर अलाव की भी व्यवस्था किया गया है तथा सभी नगरीय निकायों व प्रमुख बाजारों में स्थाई/अस्थाई रैन बसेरे की भी व्यवस्था की गई है ,जहां पर राहगीर/मुसाफिर निशुल्क रात्रि विश्राम कर सकते हैं।