*सेमराध में कल्पवास के लिए सजने लगी तंबुओं की नगरी*
काशी और प्रयाग के मध्य स्थित सेमराध में तंबुओं की नगरी सजने लगी है। डीएम विशाल सिंह के निर्देश पर लोक निर्माण और विद्युत निगम ने मेले में पहुंचकर जरुरी काम को पूर्ण करने में जुट गए हैं। हालांकि जल निगम,वन विभाग के अफसर अभी तक नहीं पहुंचे हैं। माघ मास में कल्पवासी 12-13 जनवरी से पहुंचने शुरू हो जाएंगे। सेमराध में माह पर्यंत चलने वाले कल्पवास का एक जनवरी को जिलाधिकारी विशाल सिंह ने गंगा पूजन किया कर शुभारंभ कर दिया। करीब 30 वां साल से लगने वाले कल्पवास में हर साल प्रशासन की ओर से व्यवस्था की जाती है।
डीएम की सख्त हिदायत के बाद भी कुछ विभाग अब भी सुस्त है। 14 जनवरी से यहां मेला शुरू होने से मात्र एक सप्ताह का दिन शेष हैं। विद्युत निगम और लोक निर्माण विभाग ने काम भी शुरू करा हैं, लेकिन जल निगम के अफसर अब तक मेला स्थल पर नहीं पहुंचे सके हैं। इससे मेला क्षेत्र में लोगों को पेजयल की समस्या हो रहीं हैं। आयोजक सीमित भी अपना भी तंबू आदि लगवा रहा है। मेला प्रमुख स्वामी करूणा दास ने आरोप लगाया है कि जल निगम के अधिकारी आदेश नहीं मिलने का बहाना बना रहे हैं।
उन्होंने बताया कि मेले की बैठक में डीएम ने सभी विभागों को तैयारी करने का निर्देश दिया था, लेकिन जल निगम के अधिकारी सुस्ती बरत रहे हैं। 30 वें वर्ष में कल्पवास का आयोजन होना है, लेकिन अभी तक एक भी हैंडपंप नहीं लग पाया है। एक्सईएन जल निगम मुजीब अहमद ने कहा कि हैंडपंप लगाने का निर्देश दिया जा चुका है। एक दो दिन में अवर अभियंता वहां पहुंचकर हैंडपंप लगवा देंगे।
Jan 06 2025, 17:02