डीएमएफटी योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित।
रांची: डीएमएफटी (डिस्ट्रिक्ट मिनरल फाउंडेशन ट्रस्ट) के तहत संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक 4 जनवरी को उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय की अध्यक्षता में हुई। बैठक में उप विकास आयुक्त श्री इश्तियाक अहमद और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
उपायुक्त ने प्राथमिकता वाले क्षेत्रों जैसे स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, और महिला एवं बाल विकास में नई योजनाओं को शामिल करने का निर्देश दिया। स्वास्थ्य विभाग में उपकरणों की क्रियाशीलता बनाए रखने के लिए जिला स्तर पर मॉनिटरिंग टीम गठित करने की बात कही गई।
सभी स्वीकृत योजनाओं की प्रगति और टेंडर प्रक्रिया की जानकारी लेते हुए उपायुक्त ने स्थायित्व और समुचित उपयोगिता सुनिश्चित करने पर जोर दिया। अधिकारियों और एजेंसियों को निर्माण कार्यों में गुणवत्ता बनाए रखने और नियमित स्थल निरीक्षण के निर्देश दिए गए।
बैठक में जिला खनन पदाधिकारी श्री अजीत कुमार और जिला योजना पदाधिकारी श्री पंकज कुमार तिवारी उपस्थित रहे। उपायुक्त ने कहा कि डीएमएफटी का उद्देश्य विभागीय जरूरतों को पूरा कर जनहित में कार्य करना है।















रिपोर्टर पिंटू कुमार
तिलरा (बिरहोर टोला), चंपानगर नवाडीह पंचायत, इचाक और रोमि (पदमा) गांव में जरूरतमंद परिवारों को कंबल वितरित किए गए।
Jan 05 2025, 17:21
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.9k