भोपाल में फिल्म पुष्पा स्टाइल में गांजे की तस्करी, पुलिस ने 27 किलो गांजा किया बरामद ,तीन अरेस्ट
फिल्म पुष्पा देखी होगी आपने. इस फिल्म में अभिनेता अल्लू अर्जुन एक तस्कर का रोल निभाते दिखते हैं. दूध के टैंकरों को मॉडिफाई करके लाल चंदन की तस्करी का एक सीन फिल्म में दिखाई देता है. ठीक इसी तर्ज पर मध्य प्रदेश के भोपाल में तस्करी की जा रही थी. हालांकि, तस्कर लाल चंदन नहीं, बल्कि गांजे की तस्करी कर रहे थे. पुलिस ने तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि तस्करों ने ड्रम में गांजे को छिपाया था.तस्कर गांजे की डिलेवरी देने निकले ही थे कि पुलिस ने रास्ते में ही दबोच लिया. तस्करों के पास से 27 किलो गांजा बरामद किया है. गांजा तस्कर इतने शातिर हैं कि पुलिस को उनकी भनक ना लगे, इसलिए पहले अपनी बाइक को मॉडिफाई करवा लिया था. इसी बाइक पर पीछे बैठा साथी ड्रम को पकड़ता था. किसी को शक न हो इसके लिए घरेलू सामान के बीच गांजा रख कर ले जाते थे.
पुलिस ने तीन तस्करों को दबोचा
मुखबिर से मिली जानकारी पर पुलिस ने दो बाइकों के साथ नाबालिग सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया. आरोपीयो के पास से 27 किलो गांजा बरामद किया है. एडिशनल डीसीपी शैलेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि क्राइम ब्रांच पुलिस ने शाहपुरा क्षेत्र में घेराबंदी कर इन तस्करों को गिरफ्तार किया है. एक पार्किंग के शेड में यह तीनों तस्कर खड़े हुए थे. इनके पास नीले रंग के दो ड्रम थे, जिसमें तलाशी ली गई तो घरेलू सामान के साथ 27 किलो गांजा निकला
ओडिशा से ट्रेन के रास्ते गांजा मंगाया
पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम तारा सिंह भाटिया और दीपक टाकिया बताया. तीसरा नाबालिग तस्कर भोपाल का ही रहने वाला है. गांजे की ये खेप ओडिशा से ट्रेन के रास्ते लाई गई है. गांजे की सप्लाई कहां होना थी, फिलहाल इसकी जानकारी जुटाई जा रही है. ड्रम रखने के लिए बाइक मॉडिफाई कराई गई थी. तीनों तस्करों ने ऐसा होलिया बनाया ताकि लोगों को लगे वह गृहस्थी का सामान ले जा रहे हैं. सभी का आपराधिक रिकार्ड भी खंगाला जा रहा है.
Jan 05 2025, 15:59