*पत्रकारों के सम्मान समारोह का आयोजन*
संत कबीर नगर- जिले के दक्षिणांचल में स्थित नव सृजित नगर पंचायत हैसर धनघटा के चेयरमैन प्रतिनिधि नीलमणि के मुखलिसपुर स्थित आवास पर शनिवार को जिले के पत्रकारों और इलेक्ट्रानिक मीडिया के रिपोर्टरों का सम्मान समारोह आयोजित हुआ। नव वर्ष के उपलक्ष्य पर आयोजित इस सम्मान समारोह में धनघटा विधानसभा के पूर्व विधान सभा प्रभारी नीलमणि ने सभी कलमकारों को अंग वस्त्र, हॉट पॉन्ड्स, पेन और डायरी भेंट करके उन्हें सम्मानित किया।
सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए नीलमणि ने कहा कि कलमकार शोषितों, पीड़ितों और मजलूमों की आवाज होते हैं। समाज में समानता, विकास कार्यों में पारदर्शिता और जन कल्याणकारी योजनाओं में आम जनमानस की सहभागिता सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। समय विपरीत हो या मौसम हर पल लोगों की आवाज उचित फोरम तक पहुंचा कर लोगों को न्याय दिलाने में इनकी भूमिका अग्रणी रहती है। उन्होंने कहा कि कलमकारों के सम्मान से समाज के दबे कुचले, पीड़ित और उपेक्षित तबके की आवाज और बुलंद होगी। उन्होंने सभी पत्रकारों से अनुरोध किया कि विकास कार्यों के संपादन का सवाल हो या फिर समाज के हर तबके को बराबरी का दर्जा दिलाने के लिए किए जा रहे उनके किसी प्रयास में यदि कहीं जाने अंजाने में कोई त्रुटि नजर आए तो अपनी लेखनी से उसे उजागर करते हुए सुधार का मौका जरूर दें। श्री मणि ने पत्रकारों को सच की आवाज बताते हुए हमेशा उनके सम्मान में खड़ा रहने का भरोसा दिलाया।
इससे पहले पत्रकार गोरखनाथ मिश्र ने पूर्व विधानसभा प्रत्याशी नीलमणि द्वारा पत्रकारों के सम्मान में आयोजित इस ऐतिहासिक सम्मान समारोह को जिले का ऐसा इकलौता कार्यक्रम बताते हुए उनके प्रति सभी पत्रकारों की तरफ से आभार प्रकट किया। कार्यक्रम को रमेश दुबे और अमित प्रताप मिश्र ने भी संबोधित किया। इस दौरान जिले के वरिष्ठ पत्रकार राहुल राय, अमित पांडेय, अभय नाथ दूबे, बुद्धिसागर मिश्र, इंद्रेश यादव, रितेश उपाध्याय, कृष्णा अग्रहरि, जगदीश पांडेय, वरुणेंद्र शर्मा, अनुभव शुक्ला, आनंद पांडेय, विनोद दुबे, खगेंद्र मिश्र, मो अकरम खान, शैलेंद्र मणि त्रिपाठी, साहिल खान, आलमगीर सहित तमाम पत्रकार मौजूद रहे।
Jan 05 2025, 15:54