पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी की जयंती आज, सीएम नीतीश कुमार समेत बीजेपी के दिग्गज नेताओं ने प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया नमन
डेस्क : बिहार के राजनीतिक के दिग्गज नेता रहे पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी का आज 75वां जयंती है। उनकी पर आज पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में सीएम नीतीश, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा के साथ मंत्री मंगल पांडे, मंत्री विजय चौधरी जेडीयू नेता छोटू सिंह के सहित भाजपा और जदयू के तमाम नेता उपस्थित थे। सीएम नीतीश ने स्वर्गीय सुशील कुमार मोदी के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
बताते चले कि पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी का 5 जनवरी 1952 को जन्म हुआ था। उन्होंने अपनी राजनीति की शुरुआत एक स्टूडेंट लीडर के रूप में की थी। इसलिए सुशील कुमार मोदी को जेपी आंदोलन की उपज माना जाता है।
उन्होंने अपनी छात्र राजनीति की शुरुआत 1971 में की, जब वे पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ की 5 सदस्यीय कैबिनेट के सदस्य चुने गए। 1973 में वे महामंत्री बने, जबकि उस समय लालू प्रसाद यादव अध्यक्ष और रविशंकर प्रसाद संयुक्त सचिव चुने गए थे। सुशील मोदी के राजनीतिक मार्गदर्शक केएन गोविंदाचार्य को माना जाता है, जो भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सिद्धांतकार और संघ विचारक रहे हैं। गोविंदाचार्य ने कहा था कि सुशील मोदी की खासियत उनकी सादगी, मितव्ययिता, और अनुशासन था।
Jan 05 2025, 14:57