दिल्ली में प्रदूषण का ‘रेड अलर्ट’, खतरनाक श्रेणी में पहुंची हवा, 11 इलाकों में AQI 400 पार
दिल्ली में रविवार को भी एयर क्वालिटी इंडेक्स(AQI) खतरनाक श्रेणी में बना हुआ है. दिल्ली के विवेक विहार का AQI सबसे ज्यादा 436 रिकॉर्ड किया गया है. वहीं, दिल्ली का सबसे कम AQI 245 NSIT द्वारका का रिकॉर्ड किया गया है. आज कहीं न कहीं लोगों को ठंड और घने कोहरे से थोड़ी बहुत राहत मिलती नजर आ रही है, लेकिन प्रदूषित हवा की स्थिति जस की तस बनी हुई है.
नए साल की शुरुआत से ही राजधानी दिल्ली की वायु गुणवत्ता खतरनाक स्थिति में बनी हुई है. समीर ऐप के मुताबिक, दिल्ली में 34 वायु प्रदूषण जांच केंद्र है, जिसमें से 33 इलाकों का AQI रेड जोन में हैं. दिल्ली में सबसे अधिक AQI पूर्वी दिल्ली के विवेक विहार का 436 दर्ज किया गया है. वहीं, ओवर दिल्ली का AQI 377 रिकॉर्ड किया है. दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए एक बार फिर से ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) का तीसरा चरण लागू कर दिया गया है.
400 से पार 11 इलाके
दिल्ली के 11 इलाके में AQI गंभीर बनी हुई है. इन इलाकों का AQI 400 से ज्यादा दर्ज किया गया है, जिसमें अशोक विहार 407, द्वारका सेक्टर-8 410, जहांगीरपुरी- 407, मुंडका 424, पटपड़गंज 415, आरके पुरम 403, रोहिणी 411, सिरीफोर्ट 428, विवेक विहार 436, वजीरपुर 425 और बवाना का AQI 401 दर्ज किया गया हैं. इन इलाकों के अलावा भी दिल्ली के 22 इलाकों का AQI भी खतरनाक स्थिति में बना हुआ है.
6 दिनों तक AQI में सुधार के आसार नहीं
दिल्ली के लोग इन दिनों ठंड और प्रदूषण जैसी दोहरी परेशानी से जूझ रहे हैं. NSIT द्वाराका एकलौता ऐसा इलाका है, जहां AQI 300 के नीचे रिकॉर्ड दर्ज किया गया है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, आने वाले 6 दिनों तक दिल्ली के वायु गुणवत्ता में कोई भी सुधार होने की संभावना नहीं है. दिल्ली में 11 जनवरी तक वायु प्रदूषण की स्थिति जस की तस बनी रहेगी.दिल्ली-NCR में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) ने GRAP-3 को लागू कर दिया गया है.
किन चीजों पर रहेगी रोक?
GRAP-3 के लागू होने से दिल्ली में कई चीजों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. दिल्ली-NCR में नए निर्माण और तोड़फोड़ रोक लगा दी गई है. गैर-इलेक्ट्रिक, सीएनजी और बीएस-VI डीजल अंतरराज्यीय बसों पर प्रतिबंध रहेगा. दिल्ली के सरकारी प्राथमिक स्कूलों (कक्षा-5 तक) के बच्चों की क्लास हाइब्रिड मोड चलेगी. राजधानी दिल्ली की प्रमुख सड़कों पर पानी का छिड़काव और तेजी के साथ किया जाएगा.
Jan 05 2025, 11:29