आंखों के सामने जल गया आशियाना…गांव में लगी भीषण आग, नए साल पर 100 लोग हो गए बेघर
नए साल के मौके पर जब हर तरफ जश्न मनाया जा रहा था. तभी हिमाचल प्रदेश के कल्लू की बंजार घाटी के एक गांव में भीषण आग लग गई. इस आग की चपेट में आने से सैकड़ों लोग बेघर हो गए. इसमें करीब 17 घर जलकर राख हो गए. गांव में लगी आग पर करीब पांच घंटे बाद काबू पाया जा सका. यह हादसा कुल्लू की बंजार घाटी के जीभी के तांदी नाम के गांव में हुआ.
जीभी एक फेमस टूरिस्ट स्थल है. घटना को लेकर बताया जा रहा है कि सबसे पहले एक गौशाला में आग लगी थी. इसके बाद देखते ही देखते आग की चपेट में गांव के कई घर आ गए. इस हादसे के दौरान गांव वालों ने आग बुझाने की बहुत कोशिश की, लेकिन उनकी कोशिश नाकाम रही और आग फैलती चली गई.
10 करोड़ की संपत्ति का नुकसान
इस हादसे में 17 घरों के साथ-साथ 7 गौशालाएं और देवता शेषनाग का भंडार भी जलकर राख हो गया. इस घटना में करीब 100 लोगों के आशियाने उनकी आंखों के सामने जल गए. आग लगने की जानकारी फायर ब्रिगेड की टीम को दी गई. टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर तो काबू पा लिया, लेकिन घरों को जलने से नहीं बचा पाई. हिमाचल प्रदेश आपदा प्रबंधन की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक इस घटना से करीब 10 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति का नुकसान हुआ है.
पीड़ित परिवारों को 15 हजार की राहत
हादसे में जिन लोगों के घर जले हैं. उन पीड़ित परिवारों को प्रशासन की ओर से मदद दिए जाने की बात कही गई है. प्रशासन ने पीड़ित परिवारों को 15 हजार रुपये की राहत देने का ऐलान किया है. इसके साथ ही पीड़ित लोगों को तिरपाल, रजाई, कंबल, बर्तन और सभी जरूरी चीजें भी मुहैया कराई गई हैं, साथ ही राशन भी बांटा गया है. इस घटना की जानकारी जब कुल्लू के विधायक सुरेंद्र शौरी को मिली, तो वह भी मौके पर पहुंचे.
सामने नहीं आई आग लगने की वजह
उन्होंने बताया कि भीषण अग्निकांड हुआ है. लोगों के घर, गौशालाएं और देवता शेषनाग का भंडार भी जल गया है. पीड़ितों की पूरी मदद की जा रही है. कुल्लू की डीसी ने बताया कि राहत की बात ये है कि इस हादसे में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई. इसके अलावा सूबे के मुखिया सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भी घटना पर दुख जाहिर किया. ये घटना कैसे हुई. अभी तक इस बात का पता नहीं लग पाया है.
Jan 02 2025, 12:16