/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png StreetBuzz *पुलिस के नाक के नीचे नशे का कारोबार फल फूल रहा, सोशल मीडिया पर हुआ वीडियो वायरल* sultanpur
*पुलिस के नाक के नीचे नशे का कारोबार फल फूल रहा, सोशल मीडिया पर हुआ वीडियो वायरल*
दिनों दिन बढ़ते नशे की लत से सुल्तानपुर भी अछूता नही रहा। इसकी बानगी अभी सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखी जा रही है। जो एक दशक से धूम मचा रही है।वहीं इस नशे के कारोबार को पुलिस भी बंद नही करवा पा रही है। क्योंकि वायरल वीडियो में एक व्यक्ति द्वारा गांजे को 100 रुपए पुड़िया बेचा जा रहा है। वहीं वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले को संज्ञान लेकर कार्यवाही में जुट गई है। दरअसल ये पूरा मामला सुल्तानपुर नगर कोतवाली अंतर्गत क्षेत्र का है। जहां नशे का कारोबार एक बार फिर से अपने पैर पसार रहा है। सुल्तानपुर शहर में अवैध गांजे का कारोबार चल रहा है। बीते मंगलवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक व्यक्ति द्वारा गांजे का मोल भाव किया जा रहा है। वीडियो में गांजे का मोल भाव कर रहा व्यक्ति 100 रुपये में एक पुड़िया गांजा देने की बात कर रहा है.वीडियो बनाने वाला व्यक्ति गांजा बेचने वाले व्यक्ति के पास जाता है तो उसे 3 इंच के एक होल से गांजा बेचने वाला व्यक्ति गांजा बेचता हुआ दिखाई देता है। वीडियो वायरल होने के बाद कोतवाली पुलिस की जमकर किरकिरी हो रही है। एक तरफ जहां यूपी पुलिस नशा मुक्ति का अभियान चला रही है तो वहीं दूसरी ओर सुल्तानपुर पुलिस के नाक के नीचे ही नशे का अवैध कारोबार फल-फूल रहा है। वहीं पूरे मामले में पुलिस का कहना है कि मामला संज्ञान में आया है। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
*सामाजिक संस्था नवयुवक दल संस्था के संस्थापक विजय प्रधान एवं अध्यक्ष आशीष की अध्यक्षता में रात्रि भ्रमण कर कम्बल वितरण किया गया*
जिले की सामाजिक संस्था नवयुवक दल संस्था के संस्थापक विजय प्रधान एवं अध्यक्ष आशीष तिवारी की अध्यक्षता में शहर में रात्रि भ्रमण करके कंबल वितरण किया। उसके साथ ही सर्दी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुएआज दिनांक 31 12 2024 को वनवासी छात्रावास में छात्रों के लिए कंबल की व्यवस्था की। इस कार्यक्रम में संस्था के प्रबंधक ज्ञान प्रकाश जायसवाल जी ने छात्रावास के जीर्णोद्धार हेतु आर्थिक मदद प्रदान किया। संस्था के संगठन मंत्री विपिन सिंह ने कहा कि छात्रों को जब भी किसी प्रकार की कोई भी आवश्यकता हो तो वह संस्था से संपर्क करें उनकी समस्याओं को यथा संभव पूरा किया जाएगा। संस्था के कोषाध्यक्ष जी ने आने वाले नए वर्ष की सभी छात्रों को शुभकामनाएं दी और कहा हम सब सदैव आपके साथ हैं। संस्था के महामंत्री सुनील द्विवेदी ने बताया कि आगे भी जरूरतमंदों को कंबल मुहैया कराया जाएगा। संस्था के दिनेश कसौधन , जतिन साहू,अमरीश बरनवाल,कृष्ण पटवा, अमर गुप्ता,रमेश कसौधन संतोष जायसवाल,रामनरेश सोनकर,शीतल जायसवाल,डॉ सुशील तिवारी,राहुल जायसवाल सुरेंद्र कुमार ने कार्यक्रम को सफल बनाने मैं बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
*रात 12 बजते ही डीजे की धुन पर खूब थिरके लोग और एक दूसरे को हैप्पी न्यू ईयर कह कर दी नववर्ष की बधाई*
सुल्तानपुर जहां पूरा देश नए वर्ष की आने का महीनों से इंतजार करते हैं। कि वह साल की आखिरी दिन यानी की 31 दिसंबर की रात 12 बजते ही चारों तरफ पटाखों की आवाज गूंज उठी। साथ ही डीजे की धुन पर युवक और युवतियां एवं महिला पुरुष लगे नाचने गाने के साथ थिरकने का भी सिलसिला पूरी रात चलता रहा। 12 बजे रात से ही मोबाइल के जरिए नववर्ष की शुभकामनाओं का दौर शुरू हो गया। नववर्ष को लेकर पुलिस प्रशासन भी जहां सतर्क नजर आया वही पुलिस अधिकारियों के वाहन शाम से ही लेकर रात भर शहर में हूटर बजाती और दौड़ते रही। न्यू ईयर का सेलिब्रेशन और बधाइयों का सिलसिला दो दिन पहले से ही शुरू हो गया था। लोग सोशल साइटों के जरिए अपने करीबियों और शुभचिंतकों को नए साल की एडवांस बधाइयां देने लगे थे। अत्यधिक लोगों ने तरह-तरह के SMS,Vedio पोस्ट और एनिमेटेड कार्टून के माध्यम से न्यू ईयर की खुशियां अपने शुभ- चिंतकों को साझा कर मनाया।
*वक्फ बोर्ड की 1100 से अधिक संपत्तियां हो रही संचालित,कर रही मोटी कमाई,राजस्व विभाग करेगी सर्वे तो स्थिति होगी साफ*
जनपद सुल्तानपुर में वक्फ बोर्ड की 1123 संपत्तियां पाई गई हैं यहां। इसमें शिया व सुन्नी दोनों समुदायों की संपत्तियां शामिल हैं। जिले में कुछ संपत्तियाें के व्यावसायिक उपयोग से बोर्ड की कमाई भी हो रही है।
शासन ने जिले में शिया व सुन्नी समुदाय की वक्फ संपत्तियाें का विवरण मांगा था। डीएम ने जांच कराई तो शिया समुदाय की 15 और सुन्नी समुदाय की 1108 वक्फ संपत्तियां पाई गईं। बताया जा रहा है कि वक्फ संपत्तियाें की देखरेख स्थानीय लोग कर रहे हैं। शहर समेत कुछ जगहों पर वक्फ की भूमि का दुकानें संचालित कराकर बोर्ड कमाई कर रहा है। राजस्व विभाग के सर्वे के बाद सही स्थिति सामने आ सकेगी।  
*अंकुरण और पुलिस की पहल,मानबुद्धि युवक को किया गया जंजीरों से मुक्त*
सुल्तानपुर में पिछले कई दिनों से टहल रहे जंजीर बंधे मंदबुद्धि युवक पर आखिरकार पुलिस की नजर पड़ ही गई। ठंड से कांप रहे युवक की पुलिस ने न सिर्फ जंजीर कटवाई बल्कि कंबल और आग जलवाकर राहत दिलवाया। वहीं सूचना पर पहुंचे स्वयंसेवी संस्था के लोग उसे अपने साथ लिवा गए और मानसिक मंदिर विद्यालय में भर्ती करवा परिजनों को सूचित करवाने की बात कह रहे हैं। दरअसल सोशल मीडिया पर सोमवार की रात एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें एक युवक के दोनों हाथ और पैर लोहे की जंजीर से बंधे हुए थे। वीडियो वायरल होने के बाद जिले में हड़कंप मच गया। देर रात तक स्थानीय लोग और पुलिस उसकी तलाश करती रही लेकिन कुछ पता न चल सका। आज फिर सुबह बंधुआ कला थानाक्षेत्र में दादूपुर गांव के पास युवक फिर टहलता दिखाई पड़ा। हालांकि किसी ने मानवता दिखाते हुए लोहे की जंजीर से बंधे हाथ तो खोल दिए थे,लेकिन एक पैर में आज भी जंजीर और ताले बंधे हुए थे और ठंड से कांप रहा था। स्थानीय लोगों की माने तो कल सुबह से ही ये युवक दिखाई दे रहा था। लोगों ने उससे जानकारी भी करनी चाही लेकिन सही जवाब नहीं दे पा रहा था। वहीं मीडिया कर्मियों ने इस बार फिर पुलिस को सूचना दी तो हरकत में आई पुलिस उसे अलाव के पास ले गई। सूचना मिलते ही स्वयं सेवी संस्था के लोग भी पहुंच गए। इस दौरान ठंड से कांपता देख पुलिसवालों ने उसके लिए गर्म कंबल ,मोजे और चप्पल की व्यवस्था करवाई। भूख से बिलबिला रहे युवक को चाय समोसे खिलवाया और उसके बाद पैरों में बंधी जंजीर और ताले कटवाये गए। बहरहाल पुलिस ने स्वयंसेवी संस्था के सुपुर्द कर दिया। पुलिस की माने तो सुनने में आ रहा है मौहरिया में मजार ऐसे लोगों को झाड़फूंक के लिए लाया जाता है, हो सकता है वहीं से भागकर ये युवक आया हो। बहरहाल इसे स्वयंसेवी संस्था अंकुरण फाउंडेशन के सुपुर्द कर दिया गया है और छानबीन की जा रही है। वहीं स्वयं सेवी संस्था अंकुरण फाउंडेशन के सदस्य अभिषेक सिंह की माने तो मंदबुद्धि युवक अपना नाम संजय और पिता का नाम तुलसीराम बता रहा है और प्रयागराज के मऊआइमा का रहने वाला बता रहा है। फिलहाल उसे मानसिक मंदिर विद्यालय में भर्ती करवा दिया जा रहा है और उसके परिजनों को सूचना देने का प्रयास किया जा रहा है।
*दर्जा प्राप्त मंत्री सोनम किन्नर की दरियादिली, महाकुंभ के मद्देनजर लौटाए दोनों सरकारी गनर*
सुल्तानपुर, दर्जा प्राप्त मंत्री सोनम किन्नर की दरियादिली।महाकुंभ के मद्देनजर लौटाए दोनों सरकारी गनर।देश विदेश से प्रयागराज महाकुंभ में पहुंचेंगे करोड़ों श्रद्धालु।श्रद्धालुओं के मद्देनजर सोनम किन्नर से सरकारी गनर लौटाने का किया अनुरोध।सीएम योगी को पत्र भेज सोनम ने दोनों सरकारी गनर लौटाने का किया अनुरोध।सोनम के फैसले की आम जन कर रहा सराहना।उत्तर प्रदेश किन्नर कल्याण बोर्ड की उपाध्यक्ष हैं सोनम किन्नर।
*संयुक्त सेवा समिति आंदोलन के लिए मजबूर,यात्रा निकाल सौंपा ज्ञापन*
सुल्तानपुर,संयुक्त सेवा समिति के तत्वाधान व गोमती मित्र मंडल समिति के नेतृत्व में जनपद की तमाम सामाजिक संगठनों ने गोमती की दुर्दशा से व्यथित होकर प्रदेश के मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जनपद के जिलाधिकारी को सौंपा,सीता कुंड धाम से निकली ज्ञापन यात्रा गोमती स्वच्छता के नारों के जय घोष के साथ मुख्य मार्गों से होती हुई जिलाधिकारी कार्यालय पहुंची जहां जिलाधिकारी महोदय के प्रतिनिधि के रूप में उप जिलाधिकारी सदर को ज्ञापन सौंपते हुए पांच पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी महोदया से मुलाकात की। संयुक्त सेवा समिति के संयोजक डा.सुधाकर सिंह ने कहा कि अब सब्र का बांध फूट रहा है,कागजों के अलावा धरातल पर कुछ भी नहीं हो रहा,गोमती मित्र मंडल के प्रदेश अध्यक्ष मदन सिंह ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि यदि 15 दिनों में शासन या प्रशासन की ओर से कुछ ठोस कार्य नहीं दिखता तो धरना,प्रदर्शन, अनशन के लिए मजबूर होना पड़ेगा,सामाजिक संगठनों में मुख्य रूप से अखिल विश्व गायत्री परिवार,अंकुरण फाउंडेशन,रोटरी क्लब,आजाद सेवा समिति,राष्ट्रीय सामाजिक सेवा संघ,घर सुल्तानपुर फाउंडेशन,एम.आर.एसोसिएशन,आई.एम.ए,अपराध निरोधक समिति, काउंसिल आफ उद्योग व्यापार मंच,यूनिक फाउंडेशन, कुशभवनपुर उत्थान समिति, विश्व हिंदू महासंघ, किराना व्यापार मंडल,स्पेशल युवा एंटी करप्शन समिति आदि की उपस्थिति रही।डा.सुधाकर सिंह, रुद्र प्रताप सिंह मदन,अशोक सिंह,राकेश सिंह,शिवाकांत पांडे, डा.अंकुर सेठ, अमर बहादुर सिंह, नीरव पांडे,राजेश महेश्वरी आदि ने ज्ञापन यात्रा का नेतृत्व किया।
*मॉडल इंग्लिश मीडियम स्कूल वैदहा में सोमवार को अपार आईडी व आधारकार्ड को लेकर अध्यापक-अभिभावक संगोष्ठी का आयोजन*
सुल्तानपुर,जयसिंहपुर शिक्षा क्षेत्र के मॉडल इंग्लिश मीडियम स्कूल वैदहा में सोमवार को अपार आईडी व आधारकार्ड को लेकर अध्यापक-अभिभावक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। यहाँ न्याय पंचायत स्तर से जिला स्तर तक खेलकूद प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को मेडल देकर सम्मानित किया गया। वैदहा प्राथमिक विद्यालय में संगोष्ठी के दौरान बतौर मुख्य अतिथि माध्यमिक शिक्षा परिषद पाठ्यक्रम समिति सदस्य डॉ. एहसान अहमद ने कहा कि शिक्षा की आवश्यकता हमें नौकरी के लिए नहीं बल्कि हम अच्छा जीवन जी सकें इसलिए जरूरी है। उन्होंने अपार आई डी के बारे में लोगों जानकारी दी। शिक्षक एवं साहित्यकार सर्वेश कांत वर्मा ने सरकार द्वारा अपार आईडी को लेकर की गई पहल की प्रशंसा करते हुए कहा कि अपार आईडी अब विद्यार्थियों के प्रमुख पहचान पत्र की भूमिका में होगा। सरकार के इस अभियान में जुड़कर हम सभी संबंधित लाभ ले सकते है। प्रधानाध्यापिका कांति सिंह ने अभिभावकों से कहा कि अपार के लिए आधार कार्ड जरूरी है। कटका क्लब अध्यक्ष सौरभ मिश्रा ने अतिथियों के प्रति आधार प्रकट किया। कार्यक्रम के पहले पूर्व प्रधानमंत्री डाक्टर मनमोहन सिंह को अतिथियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान अध्यापक विकास कुमार, श्रद्धा सिंह,केश कुमार सिंह,रीना सिंह,मालती यादव, मोहम्मद जहीर, श्यामलाल प्रधानपति,इंद्रावती, उमा देवी,मालती सहित सैकड़ो की संख्या में बच्चे और अभिभावक मौजूद रहे।
*अभाविप प्रान्त अधिवेशन में स्ट्रिंग आर्ट से विवेकानंद की विश्व की सबसे बड़ी कलाकृति बनी*
सुलतानपुर,अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के काशी प्रान्त के 64वें प्रांत अधिवेशन कुशभवनपुर (सुल्तानपुर) में इलाहाबाद विश्वविद्यालय के अभाविप कार्यकर्ताओं द्वारा स्वामी विवेकानंद की धागे से बनाई गई विश्व की सबसे बड़ी कलाकृति धागे से बनाई गई । जिसका साइज 10×10 फिट है और इसमें 240 कील और 5511 बार धागा लगाकर बनाया गया है। जिसके मुख्य कलाकार शिवा मोदनवाल हैं और इस टीम को अतुल कुमार सिंह ने लीड किया है जो अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद काशी प्रान्त के राष्ट्रीय कला मंच संयोजक के दायित्व पर हैं। इन विद्यार्थियों ने जो कलाकृति बनाई उसको स्ट्रिंग आर्ट बोलते हैं। इस अधिवेशन में आए सभी प्रतिनिधियों एवं अतिथियों ने इस कला की बहुत तारीफ की और आगे बढ़ने की शुभकामनाएं दीं। यह कला विद्यार्थी परिषद के कार्यक्रम में पहली बार दिखाई और बनाई गयी है। स्वामी विवेकानंद जी के इस चित्र को महाकुंभ ( प्रयागराज ) में प्रदर्शनी के रूप में रखा जाएगा। स्वामी विवेकानंद की कलाकृति बनाने वाले स्ट्रिंग टीम के सदस्यों में शिवा मोदनवाल,अतुल कुमार सिंह, निधि गौतम,शिवम सिंह ,शिवा सिंह,श्रेया मिश्रा, ज्योति चौहान, अर्चना राव, नंदनी कुमारी शामिल रहे। अभाविप प्रान्त उपाध्यक्ष डॉ संतोष सिंह अंश ने बताया कि अभाविप कुशभवनपुर अधिवेशन में यह स्ट्रिंग आर्ट आकर्षण का केंद्र रही, स्वामी विवेकानंद युवावों के प्रेरणास्रोत है। अधिवेशन में युवाओं के साथ आने वाले सभी लोगो ने इस आर्ट के साथ सेल्फी ली। स्ट्रिंग आर्ट टीम द्वारा विवेकानंद के साथ कुश महाराज, लोकमाता अहिलाबाई का सैंड आर्ट , विशाल रंगोली बनाकर अधिवेशन में चार चांद लगाने के लिये एबीवीपी के क्षेत्रीय संगठन मंत्री घनश्याम शाही, राष्ट्रीय मंत्री अंकित शुक्ल ,प्रान्त संगठन मंत्री अभिलाष, प्रान्त अध्यक्ष प्रो सूचिता त्रिपाठी, प्रान्त मंत्री अभय प्रताप सिंह, प्रान्त उपाध्यक्ष डॉ संतोष अंश,राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य शुभेन्द्रवीर, जिला संयोजक तेजस्व पाण्डेय, जिला संगठन मंत्री, विभाग संयोजक शिवम दुबे, रितिक द्विवेदी, विपुल मिश्र उत्कर्ष ने धन्यवाद दिया।
*उत्तर रेलवे कर्मचारियों को किया गया मोमेंटो देकर सम्मानित,कर्मचारियों के लिए संघर्ष जारी रहेगा:आरपी राव*
सुल्तानपुर,उत्तर रेलवे कर्मचारियों के हितों के लिए हमेशा संघर्ष जारी रहेगा। रेलवे संगठन की मान्यता के चुनाव में URMU का प्रदर्शन काफी शानदार रहा। इसके लिए सभी रेलवेे कर्मचारी बधाई के पात्र हैं। यह बातें यूआरएमयू के मंडल अध्यक्ष आरपी राव ने स्थानीय रेलवे स्टेशन के संघ भवन में सोमवार को आयोजित बैठक में कहीं। जहां इस मौके पर शाखा अध्यक्ष बृजेश यादव,मिथिलेश पांडेय,रईस अहमद,सुभाष चंद्र मौर्य, एसपी यादव,कमलेश सिंह,राजेंद्र यादव,कुलदीप छोंकर,इंद्रजीत कुमार,मुकेश कुमार,अवनीश कुमार सहित अन्य मौजूद रहे।
उत्तरीय रेलवे मजदूर यूनियन के संघ भवन में सोमवार को हुई संगठन के पदाधिकारियों की मासिक में मंडल अध्यक्ष आर पी राव ने रेलवे कर्मचारियों की समस्याओं को प्रमुखता से उठाया। उन्होंने कहा कि रेलवे कर्मचारियों की लंबित समस्याओं को लेकर संघर्ष चल रहा है,जो आगे भी जारी रहेगा। संगठन के शाखा संरक्षक मुन्ना तिवारी ने कहा कि एकता के दम पर संगठन काफी मजबूत है। चुनाव के दौरान यूनियन के लिए प्रचार-प्रसार करने वाले रेलवे कर्मचारियों को स्मृति चिह्न व उपहार से सम्मानित किया गया। इस बैठक का संचालन करते हुए शाखा मंत्री पंकज दुबे ने सभी के प्रति आभार जताया।