संभल के आमिर कमाल बने सी ए
संभल के आमिर कमाल बने सी ए आमिर कमाल बदर कमाल के बेटे है उनके पापा वरिष्ठ कैशियर के पद पर गढ़ दीपो रोड वेस में तैनात हैं उनकी मम्मी एक घरेलू हैं ।
आमिर कमाल की एक बड़ी बहन हैं और उनसे बड़ी हैं आमिर दो भाई बहन हैं आमिर ने अपना हाई स्कूल बाल बिद्या मंदिर संभल से किया उसके बाद उन्होंने इंटर अल बरकात अली गढ़ से किया उसके बाद वो सी ए करने दिल्ली चले गए।
आज वो सी ए बन गए हैं और आपनी कामयाबी का शिरे अपने माता पिता को देते हैं जिन्होंने उन्हें बहुत ही मेहनत से पढ़ाया और आज आमिर सी ए बन गए आमिर संभल के पैपट पूरा दीपा सराय के निवासी हैं उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है उनकी कामयाबी पर संभल निवासी बहुत खुश हैं उन्होंने संभल का नाम रोशन किया है






संभल। जिले में 24 नवंबर को जामा मस्जिद में सर्वे के दौरान हुई हिंसा के बाद सोमवार को पहली बार समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क संभल पहुंचे हैं। सांसद पर हिंसा भड़काने और बिजली चोरी के आरोप में मुकदमा दर्ज हुआ। सांसद ने पत्रकारों से बताया कि उन्होंने अपने खिलाफ दर्ज झूठे मुकदमें के विरूद्ध इलाहाबाद उच्च न्यायालय में याचिका दाखिल की है। उच्च न्यायालय जनवरी के पहले सप्ताह में इस याचिका पर सुनवाई कर सकता है।
संभल । भारतीय किसान यूनियन बी आर एस एस की एक मीटिंग तहसील अमरोहा के गांव नन्हेड़ा कल्याणपुर में आयोजन किया गया जिस मीटिंग को दिशा देने के लिए वरिष्ठ कार्यकर्ता राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अशोक कुमार अधाना प्रदेश सचिव पश्चिम उत्तर प्रदेश इंदर सिंह नागर जिला उपाध्यक्ष मुन्ना सिंह गुर्जर जिला सचिव अमरोहा राजेश शर्मा जी तहसील अमरोहा उपाध्यक्ष दुष्यंत गुर्जर जी ब्लॉक सचिव अमरोहा चंद किशोर नागर जी जिला सलाहका अल्पसंख्यक मोर्चा अमरोहा नफीस अहमद, रविंद्र गुर्जर उपस्थित हुए ।

Jan 01 2025, 20:09
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.7k