महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने मंत्रियों के लिए 100 दिन का टारगेट किया तय !
नए साल की शुरुआत में ही महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस एक्टिव हो गए हैं. आगामी 100 दिन सभी विभागों के मंत्रियों को क्या-क्या करना है? उनकी क्या तैयारी है? अपने विभाग को लेकर उनका रोड मैप क्या होगा? इसे लेकर सीएम फडणवीस गुरुवार, 2 जनवरी को सभी कैबिनेट और राज्य मंत्रियों की एक अहम बैठक लेंगे. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने गुरुवार को कैबिनेट की बैठक बुलाई है. महाराष्ट्र सरकार की ये कैबिनेट बैठक दोपहर 12 बजे मंत्रालय में होगी.
बैठक में अगले 100 दिन के सरकार के रोड मैप पर चर्चा होगी.
फडणवीस अपने मंत्रियों को अगले सौ दिन का टारगेट देंगे.इसके अलावा बीड सरपंच हत्या को लेकर चल रहे राजनीतिक घमासान, बेमौसम बारिश से हुआ किसानों का नुकसान, मराठा वर्सेस ओबीसी आरक्षण का विवाद आदि विषयों पर फडणवीस अपने मंत्रियों से चर्चा करने वाले हैं.
नगरपालिका चुनाव पर भी होगी चर्चा
आगामी 3 से 4 महीने में महाराष्ट्र में स्थानीय स्वराज संस्थाओं, नगरपालिका और महानगरपालिकाओं के चुनाव होंगे. इन चुनावो को लेकर लोकसभा और विधानसभा की तरह क्या रणनीति हो सकती है? उसपर भी चर्चा की जा सकती है.
इसके लिए सीएम फडणवीस अपने बीजेपी कोटे के मंत्रियों से अलग से मिल सकते हैं. इसके अलावा अलग-अलग जिलों में गार्जियन मिनिस्टर (पालक मंत्री) की नियुक्ति की जानी है, जिसे लेकर भी कैबिनेट में चर्चा हो सकती है या सीएम अलग से मंत्रियों से बात कर सकते हैं.
चुनाव में जीत के बाद फडणवीस बने हैं सीएम
बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी के नेतृत्व वाली महायुति ने जीत हासिल की है. महायुति में भाजपा, शिवसेना और एनसीपी शामिल है. विधानसभा चुनाव के बाद बीजेपी के नेता देवेंद्र फडणवीस राज्य के सीएम बने हैं. सीएम बनने के साथ ही उन्होंने ऐलान किया था कि मंत्रियों के कामों की समीक्षा होगी.
उन्होंने संकेत दिया था कि काम नहीं करने वाले मंत्रियों पर गाज भी गिर सकती है. उनके कामों के ऑडिट के आधार पर निर्णय किया जाएगा. वहीं उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा था कि मंत्रियों का कार्यकाल ढाई साल का होगा. उसके बाद काम के आधार पर उनके आगे के कार्यकाल के बारे में फैसला किया जाएगा.
अब साल के आरंभ में ही सीएम ने कैबिनेट की बैठक बुलाई है. इस बैठक में मंत्रियों को उनके विभाग से संबंधित कामों का टारगेट दिया जाएगा और बीच-बीच में उनके कामकाज की समीक्षा भी होगी. मंत्रियों के कामकाज की ऑडिग होगी. उसके आधार पर आगे का फैसला किया जाएगा.
Jan 01 2025, 18:58