फायरिंग मामले मे नपे ट्रैफिक डीएसपी बेलाल, मामले की जांच करेगी सीआईडी
डेस्क : फायरिंग मामले को लेकर सासाराम के ट्रैफिक डीएसपी मो. आदिल बेलाल की मुसीबत बढ़ सकती है। सासाराम के नगर थाना क्षेत्र में 28 दिसंबर को हुई फायरिंग की घटना की जांच अब सीआईडी करेगी।
वहीं मंगलवार को पुलिस मुख्यालय ने इससे संबंधित एक आदेश जारी किया है। आदेश के मुताबिक, ट्रैफिक डीएसपी मो. आदिल बेलाल और उनके अंगरक्षक चंद्रमौली नागिया को वहां से हटाते हुए तत्काल प्रभाव से पुलिस मुख्यालय में योगदान करने का आदेश दिया गया है।
बता दें कि बीते 27 दिसंबर को सासाराम नगर थाना क्षेत्र में करगहर मोड के पास स्टेशन की तरफ जाने के क्रम में ट्रैफिक पुलिस और वहां खड़े युवकों के बीच विवाद हो गया था। आरोप है कि युवकों और ट्रैफिक डीएसपी मो. आदिल बेलाल के साथ हुई झड़प में डीएसपी ने फायरिंग कर दी। इसमें एक युवक की मौत हो गई। वहीं दो अन्य व्यक्ति जख्मी हो गए। सासाराम के शिवसागर थाना क्षेत्र में हुए बादल सिंह हत्याकांड के बाद से लगातार आरोपी DSP आदिल बेलाल के खिलाफ उच्च स्तरीय जाँच की मांग चल रही थी। इसी क्रम में अब सासाराम गोलीकांड की जाँच का जिम्मा सीआईडी को सौंपा गया है।
इस मामले को लेकर स्थानीय थाना में मामला दर्ज है। इसमें उत्पाद मद्द निषेध अधिनियम के अलावा नए आपराधिक कानून की सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
Jan 01 2025, 13:42