नये साल पर राजधानी पटना के मंदिरों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, सुरक्षा के पुख्ता के इंतजाम
डेस्क : साल के आखिरी दिन मंगलवार होने के कारण हनुमान मंदिर में पूजा के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। पटना जंक्शन स्थित हनुमान मंदिर और राजवंशी नगर के हनुमान मंदिर में बड़ी संख्या में भक्त दर्शन-पूजन के लिए पहुंचे। वहीं यह सिलसिला आज नव वर्ष के पहले दिन भी जारी है।
महावीर मन्दिर में सुरक्षा के साथ आज नववर्ष 2025 के आगमन पर महावीर मन्दिर की ओर से पूरी तैयारी की गई है। सुबह से ही भक्तों के मंदिर में दर्शन करने का सिलसिला शुरु हो चुका है। बड़ी संख्या में आने की संभावना को देखते हुए कई तरह के इंतजाम किए गये हैं। सुबह 5 बजे से भक्तों के लिए महावीर मन्दिर का प्रवेश द्वार खोल दिया गया है। महिला और पुरुष श्रद्धालुओं के लिए अलग-अलग पंक्तियां बनाई गी है। सुबह 5 बजे जागरण आरती के साथ ही भक्तों के लिए हनुमान जी के दो विग्रहों और राम दरबार वाले मुख्य गर्भगृह का पट खोल दिया गया।
नये साल के स्वागत के लिए महावीर मन्दिर के तीनों शिखरों को आकर्षक रौशनी से सजाया गया है। वहीं सीसीटीवी कैमरों से निगरानी भी रखी जा रही है। भीड़ प्रबंधन के लिए महावीर मन्दिर के स्वयंसेवक तैनात है। जिला पुलिस-प्रशासन से 120 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है।अल सुबह से ही पुलिस के जवान और पदाधिकारी महावीर मन्दिर में तैनात है । भीड़ प्रबंधन के लिए दंडाधिकारी की भी तैनाती की गई है। इसके अतिरिक्त महावीर मन्दिर की ओर से 100 निजी सुरक्षाकर्मी भी तैनात है।
Jan 01 2025, 11:20