/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1505036062313766.png StreetBuzz स्वास्थ्य मंत्री का बड़ा बयान : इस साल पूरे प्रदेश में खुलेंगे 800 नए अस्पताल, स्वास्थ्य विभाग में होगी बंपर बहाली Bihar
स्वास्थ्य मंत्री का बड़ा बयान : इस साल पूरे प्रदेश में खुलेंगे 800 नए अस्पताल, स्वास्थ्य विभाग में होगी बंपर बहाली

डेस्क : बिहार से स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि यह नया वर्ष स्वास्थ्य विभाग में नौकरी वाला होगा। विभाग में मानव संसाधन की कमी को दूर करने के लिए बड़ी संख्या में विभिन्न पदों पर नई नियुक्तियां की जाएंगी।

स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि नए साल में पीएमसीएच में बन रहे नए भवन के पहले फेज का उद्घाटन होगा। इसके साथ ही, नए साल में राज्य में 800 छोटे-बड़े नए अस्पताल भवनों का भी उद्घाटन किया जाएगा। नए साल में नई स्वास्थ्य सुविधाओं को जनता तक सुलभ तरीके से पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है।

श्री पांडेय ने बताया कि बैठक में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार, संचालित योजनाओं की प्रगति और भविष्य की प्राथमिकताओं पर गहन चर्चा की गई। उन्होंने अधिकारियों को समयबद्ध तरीके से लक्ष्यों को पूरा करने का निर्देश दिया और कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं को प्रत्येक नागरिक तक सुगमता से पहुंचाना सरकार की प्राथमिकता है। सर्वाइकल कैंसर टीकाकरण के लक्ष्य को समय पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया। विक्रम, मोहनिया और महेशकोट में ट्रामा सेंटर को बनाने की प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरा करने पर भी जोर दिया गया। स्वास्थ्य केंद्रों की सुरक्षा के मानकों को बढ़ाने के लिए सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर बेहतर क्वालिटी के कैमरा लगाए जाएंगे।

नये साल पर राजधानी पटना के मंदिरों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, सुरक्षा के पुख्ता के इंतजाम

डेस्क : साल के आखिरी दिन मंगलवार होने के कारण हनुमान मंदिर में पूजा के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। पटना जंक्शन स्थित हनुमान मंदिर और राजवंशी नगर के हनुमान मंदिर में बड़ी संख्या में भक्त दर्शन-पूजन के लिए पहुंचे। वहीं यह सिलसिला आज नव वर्ष के पहले दिन भी जारी है।

महावीर मन्दिर में सुरक्षा के साथ आज नववर्ष 2025 के आगमन पर महावीर मन्दिर की ओर से पूरी तैयारी की गई है। सुबह से ही भक्तों के मंदिर में दर्शन करने का सिलसिला शुरु हो चुका है। बड़ी संख्या में आने की संभावना को देखते हुए कई तरह के इंतजाम किए गये हैं। सुबह 5 बजे से भक्तों के लिए महावीर मन्दिर का प्रवेश द्वार खोल दिया गया है। महिला और पुरुष श्रद्धालुओं के लिए अलग-अलग पंक्तियां बनाई गी है। सुबह 5 बजे जागरण आरती के साथ ही भक्तों के लिए हनुमान जी के दो विग्रहों और राम दरबार वाले मुख्य गर्भगृह का पट खोल दिया गया।

नये साल के स्वागत के लिए महावीर मन्दिर के तीनों शिखरों को आकर्षक रौशनी से सजाया गया है। वहीं सीसीटीवी कैमरों से निगरानी भी रखी जा रही है। भीड़ प्रबंधन के लिए महावीर मन्दिर के स्वयंसेवक तैनात है। जिला पुलिस-प्रशासन से 120 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है।अल सुबह से ही पुलिस के जवान और पदाधिकारी महावीर मन्दिर में तैनात है । भीड़ प्रबंधन के लिए दंडाधिकारी की भी तैनाती की गई है। इसके अतिरिक्त महावीर मन्दिर की ओर से 100 निजी सुरक्षाकर्मी भी तैनात है।

नए वर्ष के आगाज को लेकर गुलजार रहा मिठाई-केक और फूल का बाजार, जमकर हुई खरीददारी

डेस्क : नए साल के स्वागत को लेकर पटनावासियों में जबरदस्त उमंग और उत्साह देखने को मिल रहा है। एक ओर जहां गीत-संगीत में आधी रात तक राजधानी पटनावासी डूबे रहे वहीं मिठाई और केक की खरीददारी भी जमकर हुई।

रात 12 बजते ही वर्ष 2025 का स्वागत लोगों ने घरों में केक काटकर मनाया। बीते मंगलवार को साल के आखिरी दिन दुकानों पर शाम से ही केक खरीदनेवालों की भीड़ लगी थी। बाजार में केक की कई वैराइटी की खरीदारी लोगों ने अपने बजट के अनुसार की। चॉकलेट केक से लेकर वैनिला और स्ट्रॉबेरी वाले केक बाजार में उपलब्ध रहे। हरिलाल स्वीट्स के विशाल रहूजा बताते हैं कि ड्राइफ्रूट केक और प्लम केक की मांग ज्यादा है। यह औसतन चार सौ से पांच सौ रुपये प्रति पाउंड बिकता है। केक कारोबारियों के अनुसार ड्राई व फ्रूट केक जैसे परंपरागत स्वाद वाले केक के अलावा व्हाइट फारेस्ट, रेड वेलवेट, चोको चिप, किटकैट और पैरेरो रोसेस केक भी काफी डिमांड में है।

मिठाई दुकानदारों के अनुसार नए साल में चीनी की बनी मिठाइयों की अपेक्षा खजूर गुड़ से तैयार मिठाइयों की मांग ज्यादा है। लोग खजूर गुड़ से तैयार कलाकंद, रसगुल्ला, गोंद लड्डू आदि खरीद रहे है। खजूर गुड़ का कलाकंद 620 रुपये, रसगुल्ला 20 रुपये पीस, गोंद लड्डू 25 रुपये पीस और 700 रुपये किलो बिक रहा है। वहीं बेसन और मोतीचूर लड्डू की भी काफी मांग बाजार में है। मोतीचूर का लड्डू औसतन 320 रुपये किलो साल के अंतिम दिन बिका।

वहीं नववर्ष को लेकर फूलों का बाजार भी गुलजार है। हार्डिंग पार्क के फूल कारोबारियों ने बताया कि नए साल पर लगभग पांच लाख रुपये का फूल कारोबार संभावित है। इस बार भी कोलकाता, दिल्ली और बेंगलुरू आदि शहरों से गेंदा, गुलाब, रजनीगंधा समेत दूसरे किस्म के फूल मंगाए गए हैं। साल के पहले दिन लोग मंदिरों में भगवान को फूल चढ़ाकर उनका आशीर्वाद प्राप्त करते हैं। शहर के मंदिरों में देर रात तक भक्तों की भीड़ लगी रहती है। शहर के इस्कॉन मंदिर का पट तो रात 1 बजे तक भक्तों के लिए खुला रहता है।

सीएम नीतीश कुमार ने प्रदेश और देशवासियों को दी नव वर्ष की बधाई

डेस्क : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रदेश एवं देशवासियों को नये वर्ष 2025 की बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।

मुख्यमंत्री ने आशा व्यक्त की है कि वर्ष 2025 समस्त बिहारवासियों एवं देशवासियों के लिए सुख, शांति, सद्भाव, समृद्धि एवं अनंत सफलताओं का वर्ष होगा।

मुख्यमंत्री ने बिहार के गौरव को पुनर्जीवित करने के साथ विकास यात्रा में सहयात्री बनने का आह्वान किया। उन्होंने भरोसा जताया कि सुखी, समृद्ध एवं गौरवशाली बिहार का निर्माण होगा।

नये साल में बिहार में बदला मौसम का मिजाज, राजधानी पटना समेत प्रदेश के कई जिलों में बढ़ी ठंड

* डेस्क : बिहार में नये साल का आगाज ठंड से हुआ है। दिसंबर के आखिरी हफ्ते तक ठंड नहीं पड़ने से निराश हो रहे लोगों के लिए साल के आखिरी दिन ने उम्मीदें जगा दी है। मंगलवार को बिहार में पहली बार दिन में भी ठंड का एहसास हुआ। दिन भर बादल छाए रहे और हिमालय से आनेवाली बर्फीली उत्तर-पछुआ हवा की वजह से कड़ाके की ठंड के आसार जताए जा रहे हैं। वहीं नए साल के पहले दिन ही ठिठुड़न वाली ठंड देखने को रहा। आज बुधवार को राजधानी पटना समेत प्रदेश के ज्यादातर शहरों में सुबह के समय हल्के स्तर का कोहरा छाया रहा। वहीं दिन में बादल छाए रहने के आसार है। हालांकि, तापमान में बहुत ज्यादा बदलाव की संभावना फिलहाल नहीं है। मंगलवार को प्रदेश का सबसे गर्म शहर 23.5 डिग्री सेल्सियस के साथ पूर्णिया और सबसे ठंडा शहर सहरसा का अगवानपुर में न्यूनतम तापमान 8.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बीते मंगलवार को राजधानी पटना के न्यूनतम तापमान में 2.8 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई, जबकि अधिकतम तापमान में 0.4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई। पटना का अधिकतम तापमान 19.5 और न्यूनतम तापमान 14.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। पटना में सुबह से ही बादल छाए रहे। हालांकि, बीच में एक-दो बार कुछ मिनटों के लिए लोगों को सूरज के दर्शन हुए थे। जो सिर्फ दर्शन मात्र थे, उससे मौसम में गर्माहट नहीं आई। लेकिन अधिकतम तापमान में मामूली वृद्धि हुई। वहीं रात का पारा गिरने से ठंड का एहसास हो रहा था।
राजधानी पटना में गीत-संगीत के साथ के वर्ष 2024 को किया गया अलविदा, रात 12 बजते ही शबाब पर पहुंचा जश्न*

डेस्क : खट्टी-मिठ्ठी यादों के साथ वर्ष 2024 का समापन और नये वर्ष 2025 का आगाज हो गया। बीते मंगलवार की रात जैसे ही घड़ी ने रात 12 बजने का इशारा किया, घरों से लेकर गली-मोहल्ले और चौराहों तथा होटलों से लेकर प्रमुख चौराहों तक पर जश्न का माहौल शबाब पर पहुंच गया। वाट्सएप, फेसबुक समेत अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर नए वर्ष की शुभकामनाओं के संदेश भेजे जाने लगे। राजधानी पटना के डाकबंगला चौराहा, मौर्यलोक, कारगिल चौक और बोरिंग रोड चौराहा के पास ठंड को मात देते हुए युवाओं की टोली हैप्पी न्यू ईयर का शोर करने लगी। आसमान में पटाखों का शोर गूंजा। उधर होटलों में पुराने साल की विदाई के लिए आयोजित रंगारंग कार्यक्रमों का स्वरूप भी बदल गया और लोग एक- दूसरे को गले लगाकर नर्व वर्ष की बधाई देने लगे। पूरे फिजां में हैप्पी न्यू ईयर गूंजता रहा। गीत-संगीत का दौर मध्य रात्रि के बाद भी जारी रहा। नव वर्ष के आगमन को यादगार बनाने की लोगों ने अपने-अपने स्तर से कोशिश की। रात 12 बजे के बाद डाकबंगला और आसपास का इलाक भी गुलजार हो गया। युवाओं की टोली कार-बाइक से वहां पहुंचती रही। रात 1 बजे तक वहां खासी चलह-पहल रही। इसके बाद लोग घरों की लौटने लगे। इस दौरान कई युवा कार का सनरूफ खोलकर खड़े हो जा रहे थे और वहां से गुजरनेवाले को हैप्पी न्यू ईयर कहते दिखे। जेपी गंगा पथ और अटल पथ पर भी गहमागहमी बनी रही। पुराने साल को विदाई देने साल के अंतिम दिन गंगा किनारे मरीन ड्राइव पर भी काफी भीड़ उमड़ी। गंगा पथ पूरे दिन गुलजार रहा। लोगों ने ठंड हवाओं के बीच स्ट्रीट फूड का आनंद लिया। कुछ लोगों ने तो केक भी काटे। एनआईटी घाट के पास होटल भागीरथी विहार में लोगों ने लाइव म्यूजिक के साथ लजीज व्यंजनों का आनंद लिया। डीजे की धुन पर खूब थिरके लोग। गंगा की लहरों के किनारे क्रूज पर भी लोगों ने खूब मस्ती की। हर जगह पुलिस मुस्तैद रही।
राष्ट्रीय लोक मोर्चा पार्टी के नेता की दिन-दहाड़े गोली मारकर हत्या, पार्टी सुप्रीमो उपेन्द्र कुशवाहा ने पुलिस-प्रशासन से की यह मांग
डेस्क : बिहार में अपराधी बेखौफ हो गए है। उन्हें पुलिस और कानून का कोई भय नही रह गया है। आए दिन अपराधी दिन-दहाड़े हत्या और लूट की घटना को अंजाम दे रहे है। ताजा मामला मुजफ्फरपुर जिले से सामने आया है। जहां बेखौफ अपराधियों ने साल के अंतिम दिन हत्या की घटना को अंजाम दिया है। बेखौफ अपराधियों ने दिन-दहाड़े राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष की गोली मारकर हत्या कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार हत्या की यह घटना मीनापुर इलाके में अंजाम दिया गया है। जहां राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुशवाहा बाइक से कही जा रहे थे। इसी दौरान अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी। जिसमें वह बाइक सहित वहीं गिर पड़े। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि मनोज की हत्या किसने और क्यों की है। दिनदहाड़े हत्या की घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल व्याप्त है।

इधर मनोज कुशवाहा की हत्या पर रालोमो सुप्रीमो व राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने अपना दुख जाहिर किया है। उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर लिखा है***अभी-अभी ख़बर मिली है कि मीनापुर (मुजफ्फरपुर) में हमारी पार्टी राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुशवाहा की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। खबर सुनकर मर्माहत हूं। दुख की इस घड़ी में मैं अपनी पूरी पार्टी के साथ उनके परिवार के साथ खड़ा हूं। भगवान दिवंगत आत्मा को शान्ति दें और परिजनों को दुख सहने की ताकत। पुलिस-प्रशासन बिना समय गंवाए आवश्यक कार्रवाई करे।
रेल यात्रियों के काम की खबर : कल 1 जनवरी से कई ट्रेनों के समय में बदलाव, जानिए पूरा डिटेल


डेस्क : रेल यात्रियों के लिए एक काम की खबर है। यात्रा से पहले वे अपने ट्रेन के एक जनवरी से दानापुर रेल मंडल होकर चलने वाली राजधानी एक्सप्रेस, वंदे भारत समेत कई ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है। इनमें मंडल के करीब 58 ट्रेनें शामिल हैं। इनके परिचालन में 10 से 25 मिनट तक का बदलाव किया गया है। 

पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने बताया कि पटना से 25 मिनट पहले काशी जनशताब्दी खुलेगीय़ इसके अलावा, 14 अन्य ट्रेनों की समय सारणी में भी संशोधन किया गया है।

उन्होंने बताया कि एक जनवरी से लागू नयी समय सारणी में आंशिक बदलावों के साथ आठ वंदे भारत ट्रेनों की शुरुआत, 14 ट्रेनों का समय संशोधन, नौ पैसेंजर ट्रेनों के संचालन, 13 ट्रेनों के मार्ग विस्तार और तीन ट्रेनों की बारंबारता में वृद्धि शामिल है। यह निर्णय यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ली गई है।

*इन ट्रेनों के समय में हुआ है बदलाव*

• 12363 आसनसोल सुपर फास्ट एक्सप्रेस- पटना जंक्शन से 13:40 की जगह अब 13:30 बजे रवाना होगी.
• 12367 विक्रमशिला एक्सप्रेस : पटना जंक्शन से 16:55 की जगह 16:50 बजे जायेगी.
• 12424 डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस : पाटलिपुत्र स्टेशन से 4:15 की जगह 4:05 बजे रवाना होगी.
• 12436 जयनगर गरीब रथ एक्सप्रेस : 5:55 के बदले 5:45 बजे जायेगी.
• 13249 भभुआ रोड इंटरसिटी : 5:25 के बदले 5:20 बजे रवाना होगी.
• 13257 आनंद विहार जनशताब्दी एक्सप्रेस : दानापुर स्टेशन पर 4 बजे के बदले 3:50 बजे जायेगी.
• 13282 राजेंद्र नगर डिब्रूगढ़ साप्ताहिक : राजेंद्र नगर टर्मिनल से 15 बजे के बदले 14:45 बजे जायेगी.
• 13330 गंगा दामोदर : पटना जंक्शन से 23:30 के बदले 23:20 बजे रवाना होगी.
• 15126 पटना काशी जनशताब्दी एक्सप्रेस : पटना जंक्शन से 17:20 के 16:45 बजे जायेगी.
• 15528 कमला गंगा एक्सप्रेस : पटना जंक्शन पर 17 बजे के बदले 15:45 बजे रवाना होगी.
• 22406 भागलपुर गरीब रथ एक्सप्रेस : पटना जंक्शन पर 5:55 के बदले 5:45 बजे जायेगी.
• 22948 सूरत भागलपुर एक्सप्रेस : पटना जंक्शन पर 11:45 बजे के बदले 11:25 बजे रवाना होगी.
बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में कांग्रेस और लेफ्ट का राजभवन मार्च, पुलिस ने बीच रास्ते मे रोका

* डेस्क : 70वीं संयुक्त परीक्षा को रद्द कराने की मांग को लेकर पिछले कई दिनों से बीपीएससी अभ्यर्थी पटना में डटे हुए हैं। पुलिस द्वारा लाठीचार्ज करने के बावजूद छात्रों का मनोबल नहीं टूटा और अभ्यर्थी लगातार अपना विरोध जता रहे हैं। वही अब इस मामले पर सियासत भी तेज हो गई है। बीते रविवार को बीपीएससी अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज की गई थी और उनपर वाटर कैनन का भी इस्तेमाल किया गया था जिसके बाद से विपक्ष पूरी तरह से सरकार और आय़ोग पर हमलावर हो गया है। वहीं अब बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में कांग्रेस और लेफ्ट की ओर से राजभवन मार्च किया जा रहा है। बिहार की विपक्षी पार्टी कांग्रेस और लेफ्ट के विधायक विधानसभा से राजभवन मार्च कर रहे हैं। वहीं पुलिस ने विधायकों को रोक दिया है। विधायक राजभवन जाने की जिद्द पर अड़े हैं। विधायकों का कहना है कि वो राजभवन मार्च कर राज्यपाल को ज्ञापन सौंपेंगे। विधायकों का कहना है कि अभ्यर्थियों पर अन्यथा ही लाठीचार्ज किया जा रहा है। वो इस मामले में कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। हालांकि, महागठबंधन के इस राजभवन मार्च से राजद ने दूरी बना ली है। मार्च में न तो तेजस्वी यादव नजर आए और ना ही आरजेडी का कोई विधायक ही दिखा है।
बीपीएससी अभ्यर्थियों के प्रदर्शन को लेकर मंत्री विजय चौधरी ने सरकार के रुख को किया साफ, पीके की चेतावनी को लेकर कही यह बात

* डेस्क : 70वीं संयुक्त परीक्षा को रद्द कराने की मांग को लेकर पिछले कई दिनों से बीपीएससी अभ्यर्थी पटना में डटे हुए हैं। पुलिस द्वारा लाठीचार्ज करने के बावजूद छात्रों का मनोबल नहीं टूटा और अभ्यर्थी लगातार अपना विरोध जता रहे हैं। बीपीएससी अभ्यर्थियों के इस आंदोलन में प्रदेश के विपक्षी दलों का पूरा समर्थन मिल रहा है। वहीं बीते सोमवार को अभ्यर्थियों के प्रतिनिधि मंडल ने मुख्य सचिव से मुलाकात भी की। इसी बीच आज मंगलवार को इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी और बिहार सरकार के मंत्री विजय चौधरी ने बड़ा संकेत दिया। उन्होंने परीक्षा रद्द करने और आंदोलनकारियों पर हुए एफआईआर मामले में सरकार के पक्ष से अवगत कराया। मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि BPSC मामले में मुख्य सचिव ने पहले ही कहा है कि किन्ही को पेपर लीक के बारे में या एग्जाम को लेकर कोई शिकायत है उनपर संज्ञान लेंगे। कार्रवाई करेंगें। लेकिन अभ्यर्थियों ने पेपर लीक से जुड़े कोई सबूत नहीं दिये है। उन्होंने कहा कि मुख्य सचिव ने सरकार की ओर से खुला न्योता दें रखा। सरकार को जो करना होगा करेंगें। छात्र के हित मे सरकार काम करेंगी। पेपर लीक का कोई सबूत नहीं दिया गया है लेकिन पेपर लीक को लेकर हंगामा हुआ। ऐसे में ये किसकी साजिश है। छात्रों के भविष्य को खराब करने के लिए उन्हें कौन बहका रहा है। इसकी जाँच भी जाँच होगी। उन्होंने कहा कि छात्र हमारे भविष्य हैं। नीतीश कुमार की सरकार छात्रों के पक्ष मे हैं। उनके साथ कोई नाइंसाफी नहीं होगी। वहीं प्रदर्शन के बीच हुए लाठीचार्ज के बाद प्रशांत किशोर सहित कई अन्य पर एफआईआर भी किया गया है। इसमें कुछ अभ्यर्थी, कोचिंग संचालक और अज्ञात शामिल हैं। इनके खिलाफ दर्ज एफआईआर रद्द करने के मामले पर विजय चौधरी ने कहा कि सरकार द्वारा FIR मामले पर जो उदारपूर्वक विचार होगा वो किया जाएगा। एग्जाम को लेकर जो भी फैसला होगा वो BPSC तय करेगी। वहीं जनसुराज के प्रशांत किशोर के अल्टीमेटम पर उन्होंने सख्त रुप से कहा कि सरकार किसी के अल्टीमेटम को नहीं समझती। सरकार जनता के हित मे काम करती है। अल्टीमेटम की कोई जरुरत नहीं उसकी कोई अहमियत नहीं है। अभ्यर्थियों के प्रतिनिधिमंडल से मुख्य सचिव के स्तर पर बात होना सरकार की पहल है।