पंचतत्व में विलिन हुए आचार्य किशोर कुणाल, कोनहरा घाट पर पूरे राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार
डेस्क ; बिहार के पूर्व आईपीएस अधिकारी और धार्मिक न्यास बोर्ड के संस्थापक आचार्य किशोर कुणाल आज पंचतत्व में विलिन हो गए। हाजीपुर के कोनहरा घाट पर पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। उनकी इच्छा थी कि तीर्थमोक्ष धाम कोनहारा में ही पंचतत्व में विलीन हों।
आज पटना स्थित उनके आवास से उनकी अंतिम यात्रा शुरु हुई। जिसमें हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए। उनके पार्थिव शरीर को पटना महावीर मंदिर होते हुए हाजीपुर के कोनहारा घाट ले जाया गया। जहां उनकी अंतिम इच्छा के अनुसार तीर्थमोक्ष धाम कोनहारा घाट पर पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।
आचार्य किशोर कुणाल के अंतिम संस्कार में बिहार सरकार के मंत्री अशोक कुमार चौधरी, उनके पुत्र सायन कुणाल, पुत्रवधू समस्तीपुर सांसद संभवी चौधरी, समेत प्रदेश के साथ-साथ अन्य प्रदेश कई सांसद और विधायक के साथ-साथ बड़ी संख्या में पुलिस विभाग के आलाधिकारी शामिल हुए।
Dec 31 2024, 16:51