पटना पहुंचे बिहार के नये राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, एयरपोर्ट पर विस अध्यक्ष समेत कई मंत्रियों ने किया स्वागत
डेस्क : बिहार के नवनियुक्त राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान आज पटना पहुंचे गए। पटना एयरपोर्ट पर विधान सभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव, विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी समेत कई मंत्रियों ने उनका स्वागत किया। वहीं पटना एयरपोर्ट पर राज्यपाल को गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया।
वहीं इस दौरान मीडिया से बातचीत के दौरान राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि अच्छी तरह से जानते हैं कि बिहार का क्या गौरवशाली इतिहास रहा है और भारतीय संस्कृति, भारतीय इतिहास में बिहार का क्या योगदान है, उसके नाते इस दायित्व का महत्व है उसको देखते हुए पूरी कोशिश करूंगा कि यहां कि जो गौरवशाली परंपराएं हैं, जो ऐतिहासिक धरोहर है उसके अनुरूप यहां पर अपने दायित्व का निर्वहन कर सकूं।
गौरतलब है कि आरिफ मोहम्मद खान पहले केरल के राज्यपाल थे। 24 दिसंबर को केन्द्र सरकार ने उन्हें बिहार का राज्यपाल बनाने का पत्र जारी किया था। वहीं, बिहार के राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर केरल के राज्यपाल बनाये गये हैं। आरिफ मोहम्मद खान 2 जनवरी को बिहार के राज्यपाल पद की शपथ लेंगे।
Dec 31 2024, 15:20