BPSC अभ्यर्थियों के प्रदर्शन पर सियासत : नेता प्रतिपक्ष ने सीएम नीतीश और पीके पर जमकर बोला हमला

डेस्क : 70वीं संयुक्त परीक्षा को रद्द कराने की मांग को लेकर पिछले कई दिनों से बीपीएससी अभ्यर्थी पटना में डटे हुए हैं। पुलिस द्वारा लाठीचार्ज करने के बावजूद छात्रों का मनोबल नहीं टूटा और अभ्यर्थी लगातार अपना विरोध जता रहे हैं। बीपीएससी अभ्यर्थियों के इस आंदोलन में प्रदेश के विपक्षी दलों का पूरा समर्थन मिल रहा है। वहीं बीते रविवार को इन अभ्यर्थियों के प्रदर्शन को लेकर राजधानी पटना का जेपी गोलंबर पूरे तीन घंटे तक रणक्षेत्र बना रहा। वहीं आज 13वें दिन भी उनका प्रदर्शन जारी है। वहीं अब इसपर सियासत भी शुरु हो गई है।
रविवार 29 दिसंबर को बिहार की राजधानी पटना के गांधी मैदान में BPSC अभ्यर्थियों ने परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान प्रशांत किशोर के नेतृत्व में मुख्यमंत्री आवास की ओर बढ़ते छात्रों को पुलिस ने रोका, जिसके बाद झड़प हुई और पुलिस ने लाठीचार्ज किया। पुलिस ने छात्रों पर वाटर कैनन का भी इस्तेमाल किया। इस घटना को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने प्रशांत किशोर पर निशाना साधते हुए भाजपा की 'बी टीम' पर आंदोलन को भटकाने का आरोप लगाया। साथ ही उन्होंने कहा कि पीके छात्रों के आंदोलन को हाईजैक करने की कोशिश कर रहे हैं।
वहीं छात्रों पर हुए लाठीचार्ज के बाद तेजस्वी यादव ने फेसबुक लाइव के जरिए प्रशांत किशोर पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा की 'बी टीम' BPSC अभ्यर्थियों के आंदोलन को कमजोर करने और अपनी राजनीति चमकाने में लगी हुई है। तेजस्वी ने छात्रों से अपील की कि वे किसी के बहकावे में न आएं और शांतिपूर्ण ढंग से आंदोलन जारी रखें। उन्होंने कहा, "हम छात्रों के साथ खड़े हैं और उनकी मांगों का समर्थन करते हैं।"
तेजस्वी ने आरोप लगाया कि गर्दनीबाग में शांतिपूर्ण आंदोलन चल रहा था, जिससे सरकार और BPSC पर दबाव बना हुआ था। लेकिन भाजपा की 'बी टीम' के नेता ने आंदोलन को गांधी मैदान ले जाकर भटकाने की कोशिश की। तेजस्वी ने कहा, "इस नेता ने छात्रों से कहा कि वे सबसे आगे रहेंगे, लेकिन जब लाठीचार्ज हुआ तो वे वहां से भाग गए।"
नेता प्रतिपक्ष ने लाठीचार्ज की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि बिहार सरकार ने छात्रों पर अत्याचार किया है। उन्होंने यह भी कहा कि अगर वे चाहते, तो एक कॉल पर लाखों लोगों को गांधी मैदान बुला सकते थे, लेकिन इससे समस्या का हल नहीं निकलता।
वहीं तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी हमला करते हुए कहा कि वह अब थक चुके हैं और राज्य को रिटायर्ड अधिकारियों के सहारे चला रहे हैं। उन्होंने कहा कि गांधी मैदान में आंदोलन ले जाने के कारण छात्रों पर FIR दर्ज हो गई है, जो उन्हें भविष्य में परीक्षा में बैठने से रोक सकती है।
Dec 31 2024, 09:04
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
4- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
75.5k