BPSC अभ्यर्थियों की मांग को लेकर राज्यपाल से मिले सांसद पप्पू यादव, कहा-गवर्नर ने दिया है यह आश्वासन
डेस्क : 70वीं संयुक्त परीक्षा को रद्द कराने की मांग को लेकर पिछले कई दिनों से बीपीएससी अभ्यर्थी पटना में डटे हुए हैं। पुलिस द्वारा लाठीचार्ज करने के बावजूद छात्रों का मनोबल नहीं टूटा और अभ्यर्थी लगातार अपना विरोध जता रहे हैं। बीपीएससी अभ्यर्थियों के इस आंदोलन में प्रदेश के विपक्षी दलों का पूरा समर्थन मिल रहा है। वहीं बीते रविवार को इन अभ्यर्थियों के प्रदर्शन को लेकर राजधानी पटना का जेपी गोलंबर पूरे तीन घंटे तक रणक्षेत्र बना रहा। वहीं आज 13वें दिन भी उनका प्रदर्शन जारी है। आज अभ्यर्थियों ने बिहार बंद का ऐलान किया है। जिसमे वाम दल का भी उन्हें समर्थन मिला है।
वहीं दूसरी ओर पूर्णिया सांसद पप्पू यादव सुबह सुबह राज्यपाल से मिलने राजभवन पहुंचे। पप्पू यादव ने राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर से मुलाकात कर अभ्यर्थी की मांग को उनके सामने रखा। राज्यपाल से मिलने के बाद पप्पू यादव ने मीडियाकर्मियों से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि छात्रों की मांग को लेकर बात हो गई है। जल्द ही निदान होगा।
पप्पू यादव ने कहा कि, उन्होंने बीपीएससी अभ्यर्थी की मांगों राज्यपाल के सामने रखा है। राज्यपाल ने उनके सामने ही आयोग के चेयरमैन से बात की। बीपीएससी अध्यक्ष और राज्यपाल की प्वाइंट टू प्वाइंट बातचीत हुई है। लंबी बात हुई दोनों में। राज्यपाल ने कहा कि वो डीएम एसपी को बुला रहे हैं। बच्चों पर जो केस कैसे हुआ? लाठीचार्ज कैसे हुआ? बच्चों पर लाठी क्यों चली? पूरे मुद्दे पर उन्होंने डिटेल बातचीत की।
सांसद ने कहा कि राज्यपाल ने कहा है कि वो सीएम नीतीश से इस मुद्दे पर बात करेंगे। हर कीमत पर बच्चों के साथ जो ज्यादती हुई है उस मामले में जांच के लिए राज्यपाल ने कह दिया है। पप्पू यादव BPSC चेयरमैन को भी बुलाया है। उन्होंने कहा कि BPSC के चेयरमैन का कहना है कि कोई डेलीगेट उनसे मिलने आ रहा है। BPSC के मामले पर बातचीत करेंगे।








डेस्क : बिहार के नये राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान आज सोमवार को अपराह्न तीन बजे एयर इंडिया के विमान से पटना आयेंगे। एयरपोर्ट से वह सीधे राजभवन जाएंगे। जबकि पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति के विनोद चंद्रण उन्हें दो जनवरी को शपथ दिलाएंगे। इसके लिए राजभवन में दो जनवरी को शपथ ग्रहण समारोह होगा। बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन को लेकर बिहार में भी 7 दिनों का राजकीय शोक है। जो एक जनवरी को खत्म होगा। इसको देखते हुए दो जनवरी को शपथ ग्रहण समारोह के लिए 2 जनवरी तिथि तय की गयी है। गौरतलब है कि आरिफ मोहम्मद खान अभी केरल के राज्यपाल हैं। 24 दिसंबर को केन्द्र सरकार ने उन्हें बिहार का राज्यपाल बनाने का पत्र जारी किया था। वहीं, बिहार के राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर केरल के राज्यपाल बनाये गये हैं। मिली जानकारी के अनुसार श्री आर्लेकर 31 दिसंबर को पटना से जाएंगे। वह करीब 22 महीने तक बिहार के राज्यपाल के पद पर रहे।
डेस्क : पटना में हर साल दिसंबर के आखिरी हफ्ते में घना कोहरा और पछुआ के प्रभाव से शीत दिवस की स्थिति बनने लगती थी। अबतक राज्य के छह से सात जिलों में कोल्ड वेव या कोल्ड वेव जैसे हालात बन जाते थे। लेकिन इसबार न्यूनतम और अधिकतम तापमान की स्थिति सामान्य से ऊपर बनी हुई है। इसी बीच राजधानी समेत प्रदेश के मौसम में सोमवार से बदलाव के आसार है। हालांकि, यह बदलाव दो-तीन दिन ही दिखेगा। मौसम विभाग के अनुसार पटना जिला का तापमान दो दिनों में चार डिग्री तक नीचे आ सकता है। प्रदेश के दक्षिण पश्चिमी भागों में पछुआ के प्रभाव में ठंड में तेजी से बढ़ोतरी दिखेगी। तीन चार दिनों के बाद एंटी साइक्लोनिक सर्कुलेशन की स्थित बनने से फिर से तापमान में बढ़ोतरी आएगी। इस लिहाज से अगले एक हफ्ते तक पटना सहित राज्यभर में तापमान के उतार-चढ़ाव की स्थिति बने रहने के आसार हैं। मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल बारिश का कोई सिस्टम नहीं है। हवा का पैटर्न अगले एक दो दिनों तक तापमान को नीचे लाएगा फिर से तापमान ऊपर चढ़ेगा। राज्य में एक हफ्ते बाद ठंड में फिर से बढ़ोतरी की स्थिति बनेगी। मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार वाल्मीकि नगर, बक्सर व अगवानपुर के न्यूनतम तापमान में गिरावट आने के साथ पटना सहित शेष जिलों के न्यूनतम तापमान में वृद्धि दर्ज की गई। पटना का न्यूनतम तापमान 16.1 डिग्री सेल्सियस जबकि 8.3 डिग्री सेल्सियस के साथ अगवानपुर (सहरसा) में सबसे कम न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया। पटना का अधिकतम पारा 25.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। दिन में आंशिक बादलों की आवाजाही बनी रही। 29.2 डिग्री सेल्सियस के साथ मधुबनी में सर्वाधिक अधिकतम तापमान दर्ज किया गया। रविवार को पटना सहित आसपास इलाकों में सुबह के समय हल्के कोहरे का प्रभाव रहा। दिन में धूप निकलने के कारण मौसम सामान्य बना रहा।


Dec 30 2024, 13:19
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
29.1k