प्रदर्शन कर रहे BPSC अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर, सरकार की पांच सदस्सीय टीम उनसे करेगी बात
पटना : 70वीं संयुक्त परीक्षा को रद्द कराने की मांग को लेकर पिछले कई दिनों से बीपीएससी अभ्यर्थी पटना में डटे हुए हैं। पुलिस द्वारा लाठीचार्ज करने के बावजूद छात्रों का मनोबल नहीं टूटा और अभ्यर्थी लगातार अपना विरोध जता रहे हैं। बीपीएससी अभ्यर्थियों के इस आंदोलन में प्रदेश के विपक्षी दलों का पूरा समर्थन मिल रहा है।
अभ्यर्थियों के इस प्रदर्शन के बीच अब सरकार की ओर से बड़ा एलान किया गया है। सरकार की तरफ से मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने ऐलान किया है कि सरकार की पांच सदस्सीय टीम बीपीएससी अभ्यर्थियों से बात करेगी।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली में हैं इसी बीच सरकार ने आंदोलन कर रहे अभ्यर्थियो से बातचीत करने का एलान कर दिया है। रविवार की देर शाम मीडिया से बातचीत करते हुए बिहार सरकार के मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने कहा है कि सरकार अभ्यर्थियों की मांगों को लेकर गंभीर है और जल्द ही सरकार की पांच सदस्सीय टीम बीपीएससी अभ्यर्थियों से बात करेगी।
गौरतलब है कि BPSC की प्रारंभिक परीक्षा 13 दिसंबर को बिहार के 912 सेंटरों पर हुई थी। पटना के बापू परीक्षा परिसर में अभ्यर्थियों ने धांधली का आरोप लगाया था। इसके बाद बापू परीक्षा सेंटर की परीक्षा रद्द कर दी गई थी। आयोग ने 4 जनवरी को एक सेंटर पर फिर से एग्जाम लेने का नोटिफिकेशन निकाला। अभ्यर्थी लगातार मांग कर रहे हैं कि BPSC प्रारंभिक परीक्षा फिर से हो। इसको लेकर अभ्यर्थी गर्दनीबाग पर धरना दे रहे हैं।
इधर अभ्यर्थियों के इस प्रदर्शन में प्रदेश के विपक्षी राजनीतिक दलों द्वारा भी पूरा समर्थन किया जा रहा है। बिहार विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और पप्पू यादव के बाद अब जन सुराज के प्रशांत किशोर बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में सड़क पर उतर गए हैं। आज अभ्यर्थी सीएम आवास का घेराव करने के लिए निकले हैं। जिसमें प्रशांत किशोर भी उनके साथ शामिल हैं।
Dec 30 2024, 09:17