नये वर्ष में बिहार में सरकारी नौकरियों की होगी बहार, सीएम ने इतने लाख बहाली किये जाने का किया एलान
डेस्क : सरकारी नौकरी और रोजगार की तलाश में जुटे बिहार के युवक-युवतियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। नये वर्ष में उन्हें सरकारी नौकरी के साथ-साथ रोजगार का बड़ा मौका मिलने जा रहा है।
![]()
दरअसल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एलान किया है कि नये साल में तीन लाख लोगों को सरकारी नौकरी दी जाएगी। साथ ही दस लाख को रोजगार मुहैया कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमलोगों ने 10 लाख लोगों को सरकारी नौकरी देने के लक्ष्य को बढ़ाकर 12 लाख किया है। नौ लाख को सरकारी नौकरी दे दी गई है। वहीं, 34 लाख के लक्ष्य के विरुद्ध अब-तक 24 लाख लोगों को रोजगार मुहैया करा दिया गया है।
मुख्यमंत्री नीतीश ने बीते गुरुवार को प्रगति यात्रा के दौरान सीतामढ़ी और शिवहर जिले की संयुक्त समीक्षा बैठक के दौरान यह एलान किया। यात्रा के दौरान उन्होंने दोनों जिलों में 423 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास किया। साथ ही स्थानीय लोगों से बात कर उनकी समस्याएं जानी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमलोग मिलकर बिहार को आगे बढ़ा रहे हैं। राजद की ओर इशारा करते हुए कहा कि हम दो बार गलती से इधर से उधर चले गए थे। अब हमलोग हमेशा साथ रहेंगे।























Dec 27 2024, 11:45
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
59.9k