निजी वाहन पर पुलिस या सरकारी नेम प्लेट लगाने वाले हो जाए सावधान, पकड़े जाने पर पड़ जाएंगे लेने के देने
डेस्क : निजी वाहन पर पुलिस या किसी सरकारी नेम प्लेट लगाकर घूमने वालों के लिए एक बड़ी खबर है। पकड़े जाने उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी। इस बात की जानकारी पटना ट्रैफिक एसपी अपराजित लोहान ने दी है है।
उन्होंने बताया कि इसको लेकर अभियान चलाया जा रहा है। ट्रैफिक एसपी ने बताया कि क्रिसमस के दिन सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाते हुए लगभग 50 वाहनों के ऑन द स्पॉट चालान काटे गए और जुर्माने की राशि वसूली गई। वहीं ड्रिंक कर वाहन चलानों पर एफआईआर कर कार्रवाई की गई है।
ट्रैफिक एसपी ने कहा कि राजधानी पटना में यह देखा जा रहा है कि कई लोग अपने निजी वाहनों में भारत सरकार, बिहार सरकार और पुलिस का नेम प्लेट इस्तेमाल कर रहे है। जो कानूनन गलत है और इसमें प्राथमिकी का भी प्रावधान है। ऐसे नेम प्लेट का इस्तेमाल उन्हीं गाड़ियों में किया जा सकता है, जिन्हें सरकार द्वारा उपलब्ध कराया गया है। क्रिसमस के दिन पुलिस चेकिंग के दौरान ऐसे छह निजी गाड़ियों को पकड़ा गया, जो सरकारी नेम प्लेट का प्रयोग कर रहे थे। पहले उन गाड़ियों के बारे में पता किया गया, फिर उन पर कार्रवाई की गई है।
Dec 27 2024, 09:21