/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png StreetBuzz ग्राम नेरिया परसिया में समाजवादी पीडीए चौपाल का आयोजन सीतापुर
ग्राम नेरिया परसिया में समाजवादी पीडीए चौपाल का आयोजन

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नेरिया परसिया में समाजवादी पी डी ए चौपाल का आयोजन सपा विधायक अनिल कुमार वर्मा की अध्यक्षता में संपन्न। समाजवादी ग्राम चौपाल में काफी संख्या में ग्रामीणों ने प्रतिभाग किया।

बैठक को संबोधित करते हए विधायक अनिल वर्मा ने जहां पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के द्वारा कराए गए विकास कार्यों की जानकारी दी, वहीं भाजपा सरकार की जन विरोधी नीतियों की कटु आलोचना करते हुए कहा कि भाजपा सरकार में गरीब, दलित, किसान, मजदूर सभी परेशान हैं, मध्यम वर्ग महंगाई व भष्टाचार से परेशान है।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से समाजवादी पार्टी जिला उपाध्यक्ष कौशलेंद्र सिंह, नेरिया परसिया प्रधान कुलदीप वर्मा,जाबिर खा, ब्रह्म प्रकाश वर्मा, समाजवादी शिक्षक सभा जिला अध्यक्ष, दिनेश यादव,कल्लन अंसारी, नवनीत वर्मा, रजनीश कुमार, उपेंद्र कुमार, संदीप कुमार, मो.आलम अंसारी, जितेंद्र कुमार, रामगोपाल, कमलेश, इंद्रपाल, हरीश, बच्चन प्रसाद पूर्व प्रधान सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

ए आर पी सुरेश कुमार ने विद्यालय इको क्लब के पदाधिकारियों को शपथ दिलाई

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। बच्चों को प्रारम्भ से ही पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करने हेतु विभागीय निर्देशों के अनुसार प्राथमिक विद्यालय ईरापुर में ईको फ्रेंडली क्लब के पदाधिकारीयों का चुनाव किया गया।

जिसमें विभिन्न पदों पर विजयी छात्रों को उनके दायित्व और कर्तव्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। इस मौके पर पर्यवेक्षक के रूप में मौजूद ए आर पी सुरेश कुमार ने विद्यालय इको क्लब के पदाधिकारियों को शपथ दिलाई।

कार्यक्रम में मौजूद शिक्षकों और छात्रों को संबोधित करते हुए ए आर पी सुरेश कुमार ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण बहुत ही महत्वपूर्ण मुद्दा है क्योंकि यह हम सब के जीवन से जुड़ा हुआ है। संकुल शिक्षक अनवर अली ने कहा कि,बचपन में जो भी आदतें पड़ जाती हैं वह पूरे जीवन भर बनी रहती है इसलिए विभाग द्वारा प्रारम्भिक शिक्षा के साथ पर्यावरण संरक्षण के लिए भी बच्चों को संवेदनशील बनाने के लिए विद्यालय में इको क्लब का गठन किया गया है।

विद्यालय इको क्लब में शिवाकुमार प्रधानमंत्री, शिवानी स्वास्थ्य मंत्री, पूजा देवी शिक्षा मंत्री,यश कुमार खेल मंत्री, नंदनी पर्यावरण मंत्री, कुलदीप संचार व सम्पर्क मंत्री तथा निशा उपस्थिति मंत्री निर्वाचित हुए। इस मौके पर शिक्षक और अभिभावक मौजूद थे।

अज्ञात वाहन की टक्कर से एक युवक की दर्दनाक मौत

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सुल्तानपुर हरिप्रसाद चौराहे के निकट अज्ञात वाहन की टक्कर से एक युवक की दर्दनाक मौत, पुलिस ने शव पीएम के लिए भेजा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार रात्रि आदर्श पुत्र संतोष शुक्ला 23 वर्ष निवासी ग्राम मोहद्दीनपुर अपने घर से बिना हेलमेट पहने मोटरसाइकिल से लहरपुर जा रहा था तभी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सुल्तानपुर हरिप्रसाद चौराहे के निकट किसी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया।

आदर्श गंभीर रूप से घायल हो गया और घटनास्थल पर रात भर सड़क के किनारे पड़ा रहा, बृहस्पतिवार सुबह ग्रामीणों के द्वारा उसे देखे जाने पर पुलिस व एंबुलेंस को सूचना दी गई, मौके पर पहुंची एंबुलेंस से उसको सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी परिजनों को दी गई सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

कोतवाली प्रभारी विजयेंद्र सिंह ने बताया कि, अस्पताल की सूचना पर शव को पीएम के लिए भेजा गया है, रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

पानी की बड़ी बोरिंग कराकर उसका किया शुभारंभ

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगर क्षेत्र में स्वच्छ पेयजल की समस्या को लेकर पालिका परिषद अध्यक्ष हाजी जावेद अहमद ने मोहल्ला गांधी नगर में एक पानी की बड़ी बोरिंग कराकर उसका किया शुभारंभ।

पालिका परिषद अध्यक्ष हाजी जावेद अहमद ने बताया कि नगर क्षेत्र में स्वच्छ पेयजल की समस्या को दूर करने के उद्देश्य से मोहल्ला गांधीनगर में एक बड़ी बोरिंग कराई गई है इस बोरिंग से नगर वासियों की पानी की समस्या दूर होगी और सुचारू रूप से पानी मिलेगा। इस मौके पर प्रमुख रूप से समीर राईन, अशीष पांडे, इसामुल खान, जाबिर अली राजू खान नफीस खान, मोबीन सहित भारी सख्या में लोग उपस्थित थे।

6,620 लीटर अवैध कच्ची शराब को किया गया नष्ट

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। स्थानीय कोतवाली में अवैध शराब के विरुद्ध चलाए गए वर्ष 2022 से 2023 के 430 अभियोग में बरामद की गई 6,620 लीटर अवैध कच्ची शराब को किया गया नष्ट।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को उप जिला मजिस्ट्रेट के द्वारा गठित की गई टीम नायब तहसीलदार अरुण कुमार आबकारी निरीक्षक अमित कुमार कोतवाली प्रभारी विजेंद्र सिंह के द्वारा उक्त अवैध शराब को माल खाने से निकालकर गठित टीम के समक्ष गड्ढा खोदकर नष्ट कर दिया गया कोतवाली प्रभारी विजेंद्र सिंह ने बताया कि कोतवाली परिसर में जमा अवैध शराब को नष्ट कर दिया गया है।

बिसवां लायर्स एसोसिएशन की वार्षिक कार्यकारिणी का मतदान बड़ी ही गहमागहमी के बीच सम्पन्न हुआ

आरएन सिंह

बिसवां(सीतापुर)। बिसवां लायर्स एसोसिएशन की 2025 वार्षिक कार्यकारिणी का मतदान बड़ी ही गहमागहमी के बीच सम्पन्न हुआ।बिसवां लायर्स एसोसिएशन के चुनाव अधिकारी लालजी वर्मा,सहायक चुनाव अधिकारी ललित प्रकाश शर्मा के कुशल नेतृत्व में 124 अधिवक्ताओं मे से 121 अधिवक्ताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।अध्यक्ष पद के लिए कमलेन्द्र बाजपेयी 7 मतों से निर्वाचित हुए उनको 64 मत प्राप्त हुए,उनके प्रतिद्वंद्वी अशोक कुमार रस्तोगी को 57 मत प्राप्त हुए।सचिव पद पर सत्यप्रकाश सिंह 15 मतों से निर्वाचित हुए उनको 51 मत मिले, उनके प्रतिद्वंद्वी कमल मनोरम वर्मा को 36 मत व रामकृष्ण दीक्षित को 34 मत प्राप्त हुए।वरिष्ठ उपाध्यक्ष पर नागेन्द्र प्रताप सिंह,ज्येष्ठ उपाध्यक्ष पद पर सुशील कुमार शुक्ला कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर रोहित शाह,कोषाध्यक्ष पद पर विनीत कुमार श्रीवास्तव को चुनाव आयोग द्वारा निर्विरोध घोषित किया गया। विजयी प्रत्याशियों को उनके समर्थकों ने फूल मालाओं व मिठाई बाटकर बधाई दी।

एक मुश्त समाधान योजना लागू

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर( सीतापुर)। प्रदेश सरकार के द्वारा चलाई जा रही एक मुश्त समाधान योजना के अंतर्गत पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर योजना का लाभ लेने के लिए लहरपुर विद्युत उपखंड अधिकारी आंचल मिश्रा ने मंगलवार को सभी विद्युत उपभोक्ताओं से अपील की कि सरकार के द्वारा विद्युत उपभोक्ताओं को लाभ देने के उद्देश्य से एक मुश्त समाधान योजना लागू की गई है जिसके प्रथम चरण में 31 दिसंबर तक पहले आओ पहले आओ की तर्ज पर तत्काल योजना का शत प्रतिशत लाभ लेकर राजस्व जमा कर योजना का लाभ उठाएं ।

उन्होंने बताया कि, जिस परिसर पर विभाग द्वारा मीटर लगाए गए हैं लेकिन परिसर पर से मीटर, उपभोक्ता द्वारा किसी तरह से गायब कर दिया गया है तो उसके खिलाफ विभाग द्वारा विधिक कार्यवाही करते हुए अभियोग भी पंजीकृत कराया जाएगा और उसकी समस्त जिम्मेदारी उपभोक्ता की होगी । वहीं जिनके परिसर पर मीटर नहीं है वह तत्काल वर्तमान में चल रही एक मुश्त समाधान योजना में लाभ लेकर पूर्ण बकाया बिल जमा करते हुए विभाग से संपर्क करके मीटर लगवाना सुनिश्चित करें, उन्होंने सभी सम्मानित विद्युत उपभोक्ताओं से सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना का लाभ उठाने की अपील की।

खंड विकास अधिकारी ने गौ आश्रय स्थल पतवारा का किया औचक निरीक्षण

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। खंड विकास अधिकारी ने गौ आश्रय स्थल पतवारा का किया औचक निरीक्षण और दिए आवश्यक दिशा निर्देश। प्राप्त जानकारी के अनुसार खंड विकास अधिकारी प्रीति तिवारी ने सोमवार को ग्राम पतवारा स्थित गौशाला का औचक निरीक्षण किया और गौशाला में व्यापक गंदगी देखकर नाराजगी व्यक्त की और साफ सफाई के निर्देश दिए, निरीक्षण के दौरान उन्होंने पशुओं को ठंड से बचाने के लिए अलाव के लिए भी निर्देशित किया।

खंड विकास अधिकारी ने बताया कि निरीक्षण के दौरान तीन गोवंश बीमार पाए गए जिसके लिए गौशाला संचालक रामलाल को इलाज के लिए निर्देशित किया गया उन्होंने बताया कि, गौशाला में पशु आहार, भूसा आदि पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध पाया गया। निरीक्षण के दौरान सहायक विकास अधिकारी पंचायत जयप्रकाश वर्मा भी उपस्थित थे।

नि:शुल्क आउटरीच स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के द्वारा सोमवार को नगर के मोहल्ला छावनी में एक नि:शुल्क आउटरीच स्वास्थ्य शिविर का किया गया आयोजन।

शिविर में डॉ शिव पूजन सिंह व स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 210 मरीजों के स्वास्थ्य का परीक्षण कर उन्हें निशुल्क दवाओं का वितरण किया और ठंड के मौसम में होने वाले रोगों के बारे में जानकारी देते हुए रोगों से बचाव के लिए जागरूक किया।इस अवसर पर फार्मासिस्ट धीरेन्द्र कुमार, स्टॉफ नर्स रंजना बाजपेई, एएनएम रेनू देवी, सहायक अरविन्द कुमार के साथ आशा कार्यकत्री मंजू देवी व रूबी देवी सहित भारीसंख्या में मरीज उपस्थित थे।

मसीहा चौधरी चरण सिंह की जयंती के अवसर पर किसान सम्मान समारोह

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। स्थानीय विकासखंड सभागार में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न किसानों के मसीहा चौधरी चरण सिंह की जयंती के अवसर पर किसान सम्मान समारोह, रबी गोष्ठी कार्यक्रम का किया गया आयोजन। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि उत्तम वर्मा थे।

कार्यक्रम का शुभारंभ खण्ड विकास अधिकारी प्रीति तिवारी ने किसान नेता चौधरी चरण सिंह को नमन कर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर किया इस अवसर पर उन्होंने चौधरी चरण सिंह के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए उन्हें किसानों के मसीहा की संज्ञा दी और किसानों को सम्मानित किया।

किसान सम्मान समारोह मे किसान राम प्रकाश, दिनेश प्रताप सिंह,शिवकुमार , भगवान् दीन को माल्यार्पण कर कृषि कार्य में अच्छा प्रदर्शन करने पर प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से राज कुमार वर्मा सहायक विकास अधिकारी कृषि, नवीन कुमार अवर अभियंता लघु सिचाई, आशीष मिश्रा खण्ड तकनीकी प्रबंधक, भारतेंद्र कुमार पशुधन प्रसार अधिकारी, सौरभ वर्मा प्रभारी राजकीय बीज भंडार , गंगाराम प्रा.सहा.(कृषि), सर्वेश कुमार गौतम प्रा.सहा. (कृषि), पंकज कुमार-1, कमल किशोर, विमल मिश्रा,बृजेस त्रिवेदी, दीपक मिश्र, भजन नारायन, वीरेंद्र बाजपेयी सहित काफी सख्या में किसान मौजूद थे ।