ए आर पी सुरेश कुमार ने विद्यालय इको क्लब के पदाधिकारियों को शपथ दिलाई
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। बच्चों को प्रारम्भ से ही पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करने हेतु विभागीय निर्देशों के अनुसार प्राथमिक विद्यालय ईरापुर में ईको फ्रेंडली क्लब के पदाधिकारीयों का चुनाव किया गया।
जिसमें विभिन्न पदों पर विजयी छात्रों को उनके दायित्व और कर्तव्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। इस मौके पर पर्यवेक्षक के रूप में मौजूद ए आर पी सुरेश कुमार ने विद्यालय इको क्लब के पदाधिकारियों को शपथ दिलाई।
कार्यक्रम में मौजूद शिक्षकों और छात्रों को संबोधित करते हुए ए आर पी सुरेश कुमार ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण बहुत ही महत्वपूर्ण मुद्दा है क्योंकि यह हम सब के जीवन से जुड़ा हुआ है। संकुल शिक्षक अनवर अली ने कहा कि,बचपन में जो भी आदतें पड़ जाती हैं वह पूरे जीवन भर बनी रहती है इसलिए विभाग द्वारा प्रारम्भिक शिक्षा के साथ पर्यावरण संरक्षण के लिए भी बच्चों को संवेदनशील बनाने के लिए विद्यालय में इको क्लब का गठन किया गया है।
विद्यालय इको क्लब में शिवाकुमार प्रधानमंत्री, शिवानी स्वास्थ्य मंत्री, पूजा देवी शिक्षा मंत्री,यश कुमार खेल मंत्री, नंदनी पर्यावरण मंत्री, कुलदीप संचार व सम्पर्क मंत्री तथा निशा उपस्थिति मंत्री निर्वाचित हुए। इस मौके पर शिक्षक और अभिभावक मौजूद थे।
Dec 26 2024, 17:50