अज्ञात वाहन की टक्कर से एक युवक की दर्दनाक मौत
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सुल्तानपुर हरिप्रसाद चौराहे के निकट अज्ञात वाहन की टक्कर से एक युवक की दर्दनाक मौत, पुलिस ने शव पीएम के लिए भेजा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार रात्रि आदर्श पुत्र संतोष शुक्ला 23 वर्ष निवासी ग्राम मोहद्दीनपुर अपने घर से बिना हेलमेट पहने मोटरसाइकिल से लहरपुर जा रहा था तभी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सुल्तानपुर हरिप्रसाद चौराहे के निकट किसी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया।
आदर्श गंभीर रूप से घायल हो गया और घटनास्थल पर रात भर सड़क के किनारे पड़ा रहा, बृहस्पतिवार सुबह ग्रामीणों के द्वारा उसे देखे जाने पर पुलिस व एंबुलेंस को सूचना दी गई, मौके पर पहुंची एंबुलेंस से उसको सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी परिजनों को दी गई सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
कोतवाली प्रभारी विजयेंद्र सिंह ने बताया कि, अस्पताल की सूचना पर शव को पीएम के लिए भेजा गया है, रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Dec 26 2024, 17:48