नवादा :- विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2025 को लेकर हुई बैठक
नवादा :- विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2025 को लेकर हुई बैठक नवादा समाहरणालय के सभाकक्ष में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2025 के संबंध में जिला
निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, नवादा *श्री रवि प्रकाश* की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के जिलाध्यक्ष/सचिव एवं निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में उप निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा विधानसभावार प्रपत्र 06, 07 एवं 08 की अद्यतन स्थिति की जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि नवादा जिले में कुल मतदाताओं की संख्या 17,93,588 है, जिसमें: पुरुष मतदाता: 9,32,860 महिला मतदाता: 8,60,591 थर्ड जेंडर मतदाता: 137 विशेष समूहों की स्थिति: 18-19 वर्ष आयु वर्ग के मतदाता: 16,014 80-84 वर्ष आयु वर्ग के मतदाता: 21,824 85-99 वर्ष आयु वर्ग के मतदाता: 20,159 100+ वर्ष के मतदाता: 1,530 दिव्यांग मतदाता: 17,325 जिला पदाधिकारी ने 100 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं की जांच के निर्देश दिए। साथ ही, 2024 के लोकसभा चुनाव में जिले में सबसे कम वोटर टर्नआउट (वीटीआर) को बढ़ाने पर जोर दिया गया। इसके लिए सभी राजनीतिक दलों के साथ विस्तृत चर्चा की गई।
जिला पदाधिकारी ने सभी दलों से वीटीआर बढ़ाने हेतु सक्रिय भागीदारी की अपील की। बैठक में भारतीय जनता पार्टी, राष्ट्रीय जनता दल, जनता दल यूनाइटेड, राष्ट्रीय लोक समता पार्टी, लोक जनशक्ति पार्टी, राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी, इंडियन नेशनल कांग्रेस एवं अन्य दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे। साथ ही, उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी (नवादा सदर), डीसीएलआर (रजौली), उप निर्वाचन पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी भी बैठक में सम्मिलित हुए।
नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
Dec 25 2024, 15:02