/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png StreetBuzz पानी की बड़ी बोरिंग कराकर उसका किया शुभारंभ सीतापुर
पानी की बड़ी बोरिंग कराकर उसका किया शुभारंभ

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगर क्षेत्र में स्वच्छ पेयजल की समस्या को लेकर पालिका परिषद अध्यक्ष हाजी जावेद अहमद ने मोहल्ला गांधी नगर में एक पानी की बड़ी बोरिंग कराकर उसका किया शुभारंभ।

पालिका परिषद अध्यक्ष हाजी जावेद अहमद ने बताया कि नगर क्षेत्र में स्वच्छ पेयजल की समस्या को दूर करने के उद्देश्य से मोहल्ला गांधीनगर में एक बड़ी बोरिंग कराई गई है इस बोरिंग से नगर वासियों की पानी की समस्या दूर होगी और सुचारू रूप से पानी मिलेगा। इस मौके पर प्रमुख रूप से समीर राईन, अशीष पांडे, इसामुल खान, जाबिर अली राजू खान नफीस खान, मोबीन सहित भारी सख्या में लोग उपस्थित थे।

6,620 लीटर अवैध कच्ची शराब को किया गया नष्ट

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। स्थानीय कोतवाली में अवैध शराब के विरुद्ध चलाए गए वर्ष 2022 से 2023 के 430 अभियोग में बरामद की गई 6,620 लीटर अवैध कच्ची शराब को किया गया नष्ट।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को उप जिला मजिस्ट्रेट के द्वारा गठित की गई टीम नायब तहसीलदार अरुण कुमार आबकारी निरीक्षक अमित कुमार कोतवाली प्रभारी विजेंद्र सिंह के द्वारा उक्त अवैध शराब को माल खाने से निकालकर गठित टीम के समक्ष गड्ढा खोदकर नष्ट कर दिया गया कोतवाली प्रभारी विजेंद्र सिंह ने बताया कि कोतवाली परिसर में जमा अवैध शराब को नष्ट कर दिया गया है।

बिसवां लायर्स एसोसिएशन की वार्षिक कार्यकारिणी का मतदान बड़ी ही गहमागहमी के बीच सम्पन्न हुआ

आरएन सिंह

बिसवां(सीतापुर)। बिसवां लायर्स एसोसिएशन की 2025 वार्षिक कार्यकारिणी का मतदान बड़ी ही गहमागहमी के बीच सम्पन्न हुआ।बिसवां लायर्स एसोसिएशन के चुनाव अधिकारी लालजी वर्मा,सहायक चुनाव अधिकारी ललित प्रकाश शर्मा के कुशल नेतृत्व में 124 अधिवक्ताओं मे से 121 अधिवक्ताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।अध्यक्ष पद के लिए कमलेन्द्र बाजपेयी 7 मतों से निर्वाचित हुए उनको 64 मत प्राप्त हुए,उनके प्रतिद्वंद्वी अशोक कुमार रस्तोगी को 57 मत प्राप्त हुए।सचिव पद पर सत्यप्रकाश सिंह 15 मतों से निर्वाचित हुए उनको 51 मत मिले, उनके प्रतिद्वंद्वी कमल मनोरम वर्मा को 36 मत व रामकृष्ण दीक्षित को 34 मत प्राप्त हुए।वरिष्ठ उपाध्यक्ष पर नागेन्द्र प्रताप सिंह,ज्येष्ठ उपाध्यक्ष पद पर सुशील कुमार शुक्ला कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर रोहित शाह,कोषाध्यक्ष पद पर विनीत कुमार श्रीवास्तव को चुनाव आयोग द्वारा निर्विरोध घोषित किया गया। विजयी प्रत्याशियों को उनके समर्थकों ने फूल मालाओं व मिठाई बाटकर बधाई दी।

एक मुश्त समाधान योजना लागू

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर( सीतापुर)। प्रदेश सरकार के द्वारा चलाई जा रही एक मुश्त समाधान योजना के अंतर्गत पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर योजना का लाभ लेने के लिए लहरपुर विद्युत उपखंड अधिकारी आंचल मिश्रा ने मंगलवार को सभी विद्युत उपभोक्ताओं से अपील की कि सरकार के द्वारा विद्युत उपभोक्ताओं को लाभ देने के उद्देश्य से एक मुश्त समाधान योजना लागू की गई है जिसके प्रथम चरण में 31 दिसंबर तक पहले आओ पहले आओ की तर्ज पर तत्काल योजना का शत प्रतिशत लाभ लेकर राजस्व जमा कर योजना का लाभ उठाएं ।

उन्होंने बताया कि, जिस परिसर पर विभाग द्वारा मीटर लगाए गए हैं लेकिन परिसर पर से मीटर, उपभोक्ता द्वारा किसी तरह से गायब कर दिया गया है तो उसके खिलाफ विभाग द्वारा विधिक कार्यवाही करते हुए अभियोग भी पंजीकृत कराया जाएगा और उसकी समस्त जिम्मेदारी उपभोक्ता की होगी । वहीं जिनके परिसर पर मीटर नहीं है वह तत्काल वर्तमान में चल रही एक मुश्त समाधान योजना में लाभ लेकर पूर्ण बकाया बिल जमा करते हुए विभाग से संपर्क करके मीटर लगवाना सुनिश्चित करें, उन्होंने सभी सम्मानित विद्युत उपभोक्ताओं से सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना का लाभ उठाने की अपील की।

खंड विकास अधिकारी ने गौ आश्रय स्थल पतवारा का किया औचक निरीक्षण

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। खंड विकास अधिकारी ने गौ आश्रय स्थल पतवारा का किया औचक निरीक्षण और दिए आवश्यक दिशा निर्देश। प्राप्त जानकारी के अनुसार खंड विकास अधिकारी प्रीति तिवारी ने सोमवार को ग्राम पतवारा स्थित गौशाला का औचक निरीक्षण किया और गौशाला में व्यापक गंदगी देखकर नाराजगी व्यक्त की और साफ सफाई के निर्देश दिए, निरीक्षण के दौरान उन्होंने पशुओं को ठंड से बचाने के लिए अलाव के लिए भी निर्देशित किया।

खंड विकास अधिकारी ने बताया कि निरीक्षण के दौरान तीन गोवंश बीमार पाए गए जिसके लिए गौशाला संचालक रामलाल को इलाज के लिए निर्देशित किया गया उन्होंने बताया कि, गौशाला में पशु आहार, भूसा आदि पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध पाया गया। निरीक्षण के दौरान सहायक विकास अधिकारी पंचायत जयप्रकाश वर्मा भी उपस्थित थे।

नि:शुल्क आउटरीच स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के द्वारा सोमवार को नगर के मोहल्ला छावनी में एक नि:शुल्क आउटरीच स्वास्थ्य शिविर का किया गया आयोजन।

शिविर में डॉ शिव पूजन सिंह व स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 210 मरीजों के स्वास्थ्य का परीक्षण कर उन्हें निशुल्क दवाओं का वितरण किया और ठंड के मौसम में होने वाले रोगों के बारे में जानकारी देते हुए रोगों से बचाव के लिए जागरूक किया।इस अवसर पर फार्मासिस्ट धीरेन्द्र कुमार, स्टॉफ नर्स रंजना बाजपेई, एएनएम रेनू देवी, सहायक अरविन्द कुमार के साथ आशा कार्यकत्री मंजू देवी व रूबी देवी सहित भारीसंख्या में मरीज उपस्थित थे।

मसीहा चौधरी चरण सिंह की जयंती के अवसर पर किसान सम्मान समारोह

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। स्थानीय विकासखंड सभागार में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न किसानों के मसीहा चौधरी चरण सिंह की जयंती के अवसर पर किसान सम्मान समारोह, रबी गोष्ठी कार्यक्रम का किया गया आयोजन। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि उत्तम वर्मा थे।

कार्यक्रम का शुभारंभ खण्ड विकास अधिकारी प्रीति तिवारी ने किसान नेता चौधरी चरण सिंह को नमन कर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर किया इस अवसर पर उन्होंने चौधरी चरण सिंह के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए उन्हें किसानों के मसीहा की संज्ञा दी और किसानों को सम्मानित किया।

किसान सम्मान समारोह मे किसान राम प्रकाश, दिनेश प्रताप सिंह,शिवकुमार , भगवान् दीन को माल्यार्पण कर कृषि कार्य में अच्छा प्रदर्शन करने पर प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से राज कुमार वर्मा सहायक विकास अधिकारी कृषि, नवीन कुमार अवर अभियंता लघु सिचाई, आशीष मिश्रा खण्ड तकनीकी प्रबंधक, भारतेंद्र कुमार पशुधन प्रसार अधिकारी, सौरभ वर्मा प्रभारी राजकीय बीज भंडार , गंगाराम प्रा.सहा.(कृषि), सर्वेश कुमार गौतम प्रा.सहा. (कृषि), पंकज कुमार-1, कमल किशोर, विमल मिश्रा,बृजेस त्रिवेदी, दीपक मिश्र, भजन नारायन, वीरेंद्र बाजपेयी सहित काफी सख्या में किसान मौजूद थे ।

एक विधालय में वीर बाल दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया

सीतापुर भाजपा नगर दो के द्वारा गुरु गोविंद सिंह के पुत्रों की शहादत दिवस के अवसर पर स्थानीय मुंशीगंज के एक विधालय में वीर बाल दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का संयोजन विजय कुमार शुक्ला ने किया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा निवर्तमान जिला अध्यक्ष अचिन मेहरोत्रा को पटका पहनाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ अचिन मेहरोत्रा सहित सभी कार्यकर्ताओ के द्वारा सिक्खों के दसवें गुरु, गुरु गोविंद सिंह सहित उनके पुत्रो के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित कर किया गया।

संगोष्ठी के दौरान मुख्य अतिथि अचिन मेहरोत्रा ने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रेरणा और मार्गदर्शन से विगत वर्ष गुरु गोबिन्द सिंह महाराज के दोनों छोटे साहिबजादों, बाबा जोरावर सिंह और फतेह सिंह के बलिदान दिवस को वीर बाल दिवस के रूप में मान्यता मिली जिसके तहत वीर बाल दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। अधिवक्ता विजय कुमार अवस्थी ने कहा वीर बाल दिवस खालसा के चार साहिबजादों के बलिदान को सम्मान देने के लिए मनाया जाता है।

अंतिम सिख गुरु, गुरु गोबिंद सिंह के छोटे बच्चों ने अपनी आस्था की रक्षा करते हुए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए थे । शिव बालक त्रिवेदी ने कहा गुरु गोबिंद सिंह के चारों साहिबजादे धर्म के लिए शहीद हो गए, जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह की शहादत के प्रति सम्मान व्यक्त करने के लिए वीर बाल दिवस मनाने की शुरुआत की गई है। संगोष्ठी के अंत में पूर्व नगर अध्यक्ष प्रकाश सिंह ने सभी के प्रति आभार जताया।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से आकाश राय, ऋषभ त्रिवेदी, सचिन त्रिपाठी, अंजनी शुक्ला, शिव कुमार शास्त्री, प्रेम प्रकाश श्रीवास्तव, कमलेश गुप्ता, अनिल किशोर श्रीवास्तव, आकाश मिश्रा, अनिल निषाद, राहुल अवस्थी सहित विधालय के छात्र छात्राएं व शिक्षक उपस्थित रहे।

वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता "क्रीड़ा-3rd का शुभारंभ


कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र की द मिलेनियम अकादमी में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता "क्रीड़ा-3rd" का किया गया आयोजन। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि गौरवंद महाराज ने आसमान में गुब्बारे उड़ाकर किया।

कार्यक्रम के विशेष अतिथि भोजपुरी फिल्म अभिनेता संग्राम सिंह पटेल ने छात्रों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि खेल को सदैव खेल भावना से ही खेलें हार व जीत को खुले मन से स्वीकार करें, इस अवसर पर बाल कलाकार श्रीधर वत्सर ने बच्चों को अभिभावकों की आज्ञा का पालन करने और उनका सम्मान करने के लिए जागरूक किया।

खेलकूद प्रतियोगिता क्रीड़ा थर्ड में अरावली हाउस, नीलगिरी हाउस, उदयगिरि हाउस व शिवालिक हाउस के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं में भाग लिया जिसमें अरावली हाउस ने प्रथम स्थान प्राप्त कर ट्राफी व पदक जीता। कार्यक्रममें प्रमुख रूप से बलविंदर सिंह, डॉक्टर आर. के. मिश्रा, निशांत शुक्ला, तरनजीत सिंह,हरीश रस्तोगी, अशरफ बिलाल, हसीन अंसारी सहित भारी संख्या में अभिभावक व छात्र-छात्राएं उपास्थित थे।

उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ की स्थानीय इकाई द्वारा बरेली में कार्यरत लेखपाल की हत्या के विरोध में उप जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया गया



कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ की स्थानीय इकाई द्वारा मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन बरेली में कार्यरत लेखपाल की हत्या के विरोध में उप जिलाधिकारी को दिया गया। शनिवार को उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ की उप शाखा के पदाधिकारीयों ने मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन उप जिला अधिकारी आकांक्षा गौतम को सौंपा। ज्ञापन में मांग की गई है कि लेखपाल मनीष कश्यप की हत्या सत्यापन हेतु डीएनए जांच के साथ साथ हत्याकांड की सीबीआई के द्वारा जांच कराई जाए, समस्त  दोषियों की गिरफ्तारी के बाद सख्त सजा दिलाई जाए, ज्ञापन में मृतक लेखपाल के माता, पत्नी व बच्चों को 50-50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता व मृतक आश्रित कोटे से नौकरी एवं असाधारण पेंशन व देयकों का भुगतान तत्काल किये जाने की मांग की गई।  ज्ञापन में लेखपालों को बिना पुलिस जांच के शस्त्र लाइसेंस व लेखपाल व राजस्व निरीक्षक के साथ शासकीय कार्य में अभद्रता,  मारपीट,व जान से मारने  की धमकी को गैर जमानती अपराध घोषित किया जाए, सुरक्षा की दृष्टि से क्षेत्र में रात निवास की बाध्यता समाप्त की जाए, लेखपालों से कोई भी एफआईआर ना दर्ज करवाई जाए, उत्तर प्रदेश राजस्व संहिता की धारा 67 की रिपोर्ट के लिए ऑनलाइन पोर्टल विकसित किया जाए व अवैध खनन के प्रकरणों में लेखपाल से केवल रॉयल्टी, जुर्माना की रिपोर्ट कराई जाए अवैध खनन पकड़ने में ड्यूटी ना लगाई जाए। इस मौके पर ज्ञापन देने वाले में प्रमुख रूप से तहसील अध्यक्ष शिष्य कुमार, महामंत्री बलराम सिंह, पवन कुमार, संजीव शुक्ला, अजय प्रताप, राहुल यादव, महेंद्र गुप्ता सहित काफी संख्या में लेखपाल उपस्थित थे।