बिसवां लायर्स एसोसिएशन की वार्षिक कार्यकारिणी का मतदान बड़ी ही गहमागहमी के बीच सम्पन्न हुआ
आरएन सिंह
बिसवां(सीतापुर)। बिसवां लायर्स एसोसिएशन की 2025 वार्षिक कार्यकारिणी का मतदान बड़ी ही गहमागहमी के बीच सम्पन्न हुआ।बिसवां लायर्स एसोसिएशन के चुनाव अधिकारी लालजी वर्मा,सहायक चुनाव अधिकारी ललित प्रकाश शर्मा के कुशल नेतृत्व में 124 अधिवक्ताओं मे से 121 अधिवक्ताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।अध्यक्ष पद के लिए कमलेन्द्र बाजपेयी 7 मतों से निर्वाचित हुए उनको 64 मत प्राप्त हुए,उनके प्रतिद्वंद्वी अशोक कुमार रस्तोगी को 57 मत प्राप्त हुए।सचिव पद पर सत्यप्रकाश सिंह 15 मतों से निर्वाचित हुए उनको 51 मत मिले, उनके प्रतिद्वंद्वी कमल मनोरम वर्मा को 36 मत व रामकृष्ण दीक्षित को 34 मत प्राप्त हुए।वरिष्ठ उपाध्यक्ष पर नागेन्द्र प्रताप सिंह,ज्येष्ठ उपाध्यक्ष पद पर सुशील कुमार शुक्ला कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर रोहित शाह,कोषाध्यक्ष पद पर विनीत कुमार श्रीवास्तव को चुनाव आयोग द्वारा निर्विरोध घोषित किया गया। विजयी प्रत्याशियों को उनके समर्थकों ने फूल मालाओं व मिठाई बाटकर बधाई दी।
Dec 24 2024, 19:49