एक मुश्त समाधान योजना लागू
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर( सीतापुर)। प्रदेश सरकार के द्वारा चलाई जा रही एक मुश्त समाधान योजना के अंतर्गत पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर योजना का लाभ लेने के लिए लहरपुर विद्युत उपखंड अधिकारी आंचल मिश्रा ने मंगलवार को सभी विद्युत उपभोक्ताओं से अपील की कि सरकार के द्वारा विद्युत उपभोक्ताओं को लाभ देने के उद्देश्य से एक मुश्त समाधान योजना लागू की गई है जिसके प्रथम चरण में 31 दिसंबर तक पहले आओ पहले आओ की तर्ज पर तत्काल योजना का शत प्रतिशत लाभ लेकर राजस्व जमा कर योजना का लाभ उठाएं ।
उन्होंने बताया कि, जिस परिसर पर विभाग द्वारा मीटर लगाए गए हैं लेकिन परिसर पर से मीटर, उपभोक्ता द्वारा किसी तरह से गायब कर दिया गया है तो उसके खिलाफ विभाग द्वारा विधिक कार्यवाही करते हुए अभियोग भी पंजीकृत कराया जाएगा और उसकी समस्त जिम्मेदारी उपभोक्ता की होगी । वहीं जिनके परिसर पर मीटर नहीं है वह तत्काल वर्तमान में चल रही एक मुश्त समाधान योजना में लाभ लेकर पूर्ण बकाया बिल जमा करते हुए विभाग से संपर्क करके मीटर लगवाना सुनिश्चित करें, उन्होंने सभी सम्मानित विद्युत उपभोक्ताओं से सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना का लाभ उठाने की अपील की।
Dec 24 2024, 12:42