बड़ी खबर : पीयू और एलएमएनयू को मिला शोध विश्वविद्यालय का दर्जा, मिलेंगे 100-100 करोड़ रुपये
डेस्क : बिहार के लिए एक बड़ी खबर है। केन्द्र सरकार ने पटना विश्वविद्यालय, पटना और ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा को शोध विश्वविद्यालय का दर्जा दे दिया है। केन्द्र सरकार ने इसका स्वीकृति पत्र बिहार उच्चतर शिक्षा परिषद को भेज दिया है।
दरअसल प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा अभियान (पीएम उषा) के तहत देशभर के 35 विश्वविद्यालयों को इस वर्ष यह दर्जा दिया गया है, जिनमें बिहार के ये दो विश्वविद्यालय के नाम शामिल है।
शोध विश्वविद्यालय का दर्जा मिलने के बाद इन दोनों विश्वविद्यालयों को जल्द ही 100-100 करोड़ रुपये दिये जाएंगे। मिलने वाली इस 100 करोड़ की राशि से बुनियादी ढांचे, अनुसंधान सुविधाएं, आधुनिक लैब उपकरण, स्मार्ट क्लास समेत अन्य शैक्षणिक गतिविधियों-कार्यक्रमों को बढ़ाने में सहयोग मिलेगा। विश्वविद्यालयों में सरकारी राशि की बेहतर उपयोगिता, शोध कार्य, उसके इतिहास आदि के आधार पर अनुसंधान विवि का चयन किया गया है।
पदाधिकारी बताते हैं कि विश्वविद्यालयों में सरकारी पैसों का उपयोग, शोध कार्य, इतिहास आदि को देखते हुए दोनों विवि का चयन किया गया है। वहीं, राज्य के तीन विश्वविद्यालयों भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय मधेपुरा, जयप्रकाश विश्वविद्यालय, छपरा और नालंदा खुला विश्वविद्यालय को पठन-पाठन से जुड़े आधारभूत संरचनाओं के विकास के लिए 20-20 करोड़ मिलेंगे।
Dec 24 2024, 10:41