हजारीबाग: नागपुरी नृत्य प्रस्तुति के लिए तरंग ग्रुप हुआ सम्मानित।
रिपोर्टर पिंटू कुमार
हस्त शिल्प विकास संस्थान, हजारीबाग द्वारा एवं कार्यालय विकास आयुक्त (हस्तशिल्प), वस्त्र मंत्रालय, भारत सरकार के सौजन्य से आयोजित सात दिवसीय हस्त शिल्प बाजार, प्रदर्शनी सह बिक्री मेला का आयोजन 17 से 22 दिसंबर तक अर्बन हाट, होम गार्ड चौक के समीप किया गया। इस मेले के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों के तहत हजारीबाग की विभिन्न संस्थाओं को आमंत्रित किया गया।
कार्यक्रम में तरंग ग्रुप हजारीबाग के कलाकारों ने नागपुरी समूह नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी। उनकी इस उत्कृष्ट प्रस्तुति के लिए ग्रुप के निर्देशक अमित कुमार गुप्ता और सभी कलाकारों को हस्त शिल्प विकास संस्थान के सचिव नरेश ठाकुर द्वारा सम्मानित किया गया।
तरंग ग्रुप ने इससे पहले भी जिला प्रशासन द्वारा आयोजित मतदान महोत्सव, इलेक्शन आर्ट फेस्टिवल, जगन्नाथ महोत्सव रांची समेत अन्य राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रमों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर हजारीबाग का मान बढ़ाया है।
इस अवसर पर आयोजन समिति के नरेश ठाकुर, उमा देवी, और नृत्य निर्देशिका शिवानी प्रिया के साथ कलाकार ओम प्रकाश कुमार, तनवीर देव, शैली राणा, खुशी कुमारी, परिधि कुमारी, श्रेया, तनु राणा, निशा राणा, नेहा कुमारी, पीहू कुमारी, वैष्णवी प्रियदर्शी और अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित थे।
4 hours ago