डायट की टीम ने निपुण लक्ष्य एप पर बच्चों का आनलाइन आकलन किया
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर(सीतापुर)। निपुण लक्ष्य प्राप्त कर चुके विकास क्षेत्र के कई विद्यालयों का, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, खैराबाद की टीम के द्वारा आकलन किया गया। बुधवार को डायट की टीम ने निपुण लक्ष्य एप पर बच्चों का आनलाइन आकलन किया, जिसमें कक्षा एक और कक्षा दो के बारह-बारह छात्रों का चयन करके बुनियादी शिक्षा के अंतर्गत भाषा एवं गणित विषय की शैक्षिक योग्यता परखी ।
ए आर पी सुरेश कुमार ने बताया कि निपुण भारत मिशन के अंतर्गत जो विद्यालय निपुण हो गए हैं, विभागीय निदेर्शों के अनुसार जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान खैराबाद के द्वारा निपुण एप पर उनका आकलन किया गया है विकास क्षेत्र के कुल दस विद्यालयों का चयन किया गया है,उसी क्रम में बुधवार को प्राथमिक विद्यालय ईरापुर, प्राथमिक विद्यालय टकेली , प्राथमिक विद्यालय गोपाल पुर और प्राथमिक विद्यालय मुबारक पुर द्वितीय के छात्रों की निर्धारित एप के द्वारा शैक्षिक योग्यता की जांच की गई, प्रत्येक विद्यालय में कक्षा एक और कक्षा दो के बारह-बारह छात्रों का आकलन किया गया। ज्ञातव्य है है कि आधा दर्जन विद्यालयों का अब तक आकलन किया जा चुका है।
Dec 21 2024, 21:00