महाराष्ट्र में मंत्रियों के विभागों का बंटवारा आज या कल तक होगा: सीएम देवेंद्र फडणवीस।
महाराष्ट्र में सीएम देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में महायुति सरकार का गठन हुआ है. शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे और एनसीपी नेता अजित पवार उपमुख्यमंत्री बनाए गए है. 15 दिसंबर को विधानसभा के शीतकालीन सत्र से पहले 39 मंत्रियों को शपथ पत्र दिलाई गई थी, लेकिन लगभग एक सप्ताह के बाद भी मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा नहीं हो पाया है. महायुति की सहयोगी पार्टियों में विभागों के लेकर खींचतान इस देरी का कारण माना जा रहा है.
शनिवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मंत्रियों के विभागों के बंटवारे को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब दिया. उन्होंने कहा कि उनके मंत्रालय का विभागों का बंटवारा या तो आज या रविवार को होगा.
शनिवार को महाराष्ट्र विधानमंडल का शीतकालीन सत्र शनिवार को अनिश्चितकालीन के लिए स्थगिर कर दिया गया. इस अवसर पर फडणवीस ने कहा कि विभागों का बंटवारा आज रात या कल सुबह तक हो सकता है.
15 दिसंबर को हुआ था फडणवीस मंत्रिमंडल का विस्तार
बता दें फडणवीस की सरकार बनने के बाद 15 दिसंबर को मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ था.कुल 39 कैबिनेट मंत्री ने शपथ दिलाई गई थी. इसमें 33 कैबिनेट मंत्री और 6 राज्य मंत्री थे.
कैबिनेट का विस्तार हो गया, लेकिन विभागों का बंटवारा अभी तक नहीं हो पाया है. कहा जा रहा था कि शीतकालीन सत्र के दौरान विभागों का बंटवारा होगा, लेकिन बंटवारा अभी तक नहीं हुआ है.
मंत्रियों के विभागों के बंटवारे में देरी
राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि सहयोगी पार्टियों के बीच सहमति नहीं बन पाने के कारण मंत्रियों के विभागों के बंटवारे में देरी हो रही है. बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में 288 सीटों में से 230 सीटों पर जीत हासिल कर महायुति की सरकार बनी है.
प्राप्त जानकारी के अनुसारएकनाथ शिंदे को शहरी विकास और आवास विभाग से मिलने की संभावना है, प्रताप सरनाईक को परिवहन मंत्रालय, भरत गोगवले को रोजगार मंत्रालय मंत्रालय, प्रकाश अभिवक्ता को जल आपूर्ति मंत्रालय, उदय सावंत को उद्योग या स्वास्थ्य मंत्रालय और शभूराज बजाज को उत्पाद शुल्क या राजस्व विभाग मिलने की संभावना है.
बता दें कि इससे पहले, मंत्री भरत गोगावले ने कहा था कि महायुति सरकार के विभागों का आवंटन दिन में होने की उम्मीद है, लेकिन शाम तक मत्रियों के विभागों के बंटवारे को लेकर कोई भी घोषणा नहीं हुई है.
Dec 21 2024, 21:00