हजारीबाग: विधायक प्रदीप प्रसाद ने जनसंवाद कार्यक्रम में सुनीं समस्याएं, त्वरित समाधान का भरोसा
रिपोर्टर पिंटू कुमार
हजारीबाग सदर विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रदीप प्रसाद ने शनिवार को अपने सेवा कार्यालय में जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम का उद्देश्य जनता की समस्याओं को सुनकर उनका शीघ्र समाधान करना था। बड़ी संख्या में लोग पहुंचे और पानी, बिजली, सड़क, स्वास्थ्य व शिक्षा से जुड़ी समस्याएं विधायक के सामने रखीं।
विधायक ने सभी शिकायतों को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित विभागों को तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने कहा, “जनता की समस्याओं का समाधान करना मेरा कर्तव्य है। मैं हर सुख-दुख में आपके साथ हूं।”
कार्यक्रम में जलापूर्ति में बाधा, सड़क निर्माण में देरी और सरकारी योजनाओं का लाभ न मिलने जैसी समस्याएं प्रमुख रहीं। वरिष्ठ नागरिकों, युवाओं और महिलाओं ने भी अपनी बात रखी।
जनता ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इससे समस्याओं को सीधे विधायक तक पहुंचाने का मौका मिला। विधायक ने ऐसे संवाद कार्यक्रम नियमित रूप से आयोजित करने का आश्वासन दिया और लोगों से अपनी समस्याएं बेहिचक सामने रखने की अपील की।
Dec 21 2024, 18:28