श्रम संसाधन विभाग के तत्वावधान में नियोजन सह व्यावसायिक मार्गदर्शन मेला का आयोजन, 25 नियोजकों ने लिया भाग
गया। श्रम संसाधन विभाग के तत्वावधान में नियोजन सह व्यावसायिक मार्गदर्शन मेला अंतर्गत जिला स्तरीय एक दिवसीय नियोजन मेला में अलग-अलग क्षेत्र के लगभग कुल 25 नियोजकों द्वारा भाग लिया गया, जिसमें कुल 1560 बायोडाटा प्राप्त हुआ। प्राप्त बायोडाटा में से कुल 1015 युवाओं को प्रथम स्तर पर चयन किया गया। कुल 10 आवेदकों को उद्घाटनकर्ता के द्वारा नियुक्ति पत्र दिया गया।
साथ ही विभागों द्वारा लाभुकों का मार्गदर्शन किया गया, इस प्रकार इस नियोजन मेला में कुल 2519 अभ्यर्थियों ने भाग लिया एवं नियोजन के इस अवसर का लाभ उठाया। विदित है कि इस मेला का उद्घाटन सदस्य, बिहार विधान परिषद, जीवन कुमार, उपनिदेशक (नियोजन), राजीव रंजन कुमार, उप श्रमआयुक्त, विनोद कुमार प्रसाद, सहायक निदेशक (नियोजन), श्रीमती रजिया इदरीसी, नियोजन पदाधिकारी, सुश्री आकृति कुमारी के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर राजकीय पॉलिटेक्निक मैदान, केंदुई, गया में किया गया।
![]()
इस नियोजन मेला में देव आनंद पासवान, जिला अध्यक्ष अनुसूचित जनजाति भाजपा मोर्चा एवं श्रीमती ममता देवी, महिला मोर्चा मंत्री भाजपा गया की गरिमामई उपस्थिति रही।
श्री जीवन कुमार के द्वारा संबोधन में गया जिले के युवाओं को इस तरह के नियोजन मेला से अधिक से अधिक लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया गया, उनके द्वारा बताया गया कि जिले में इस तरह का आयोजन नौकरी की खोज कर रहे युवाओं के लिए काफी लाभदायक रहेगा। उन्होंने नियोजनालय द्वारा चलाई जा रही विभिन्न तरह की योजनाओं जब कैंप, नियोजन मेला, स्टडी किट, टूल किट, डिजिटल लाइब्रेरी इत्यादि का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया तथा इसका प्रचार प्रसार पंचायत एवं ब्लॉक स्तर पर भी करने को कहा।
![]()
विदेश में रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं को संदेश दिया कि विदेश जाने से पूर्व वह वहां की नियमों की जानकारी ली तथा नियोजको के संबंध में भी जानकारी ले, साथ ही श्रम विभाग के अधिकारियों को इस संबंध में जागरूकता कैंप करने का निर्देश दिया। इसके पश्चात नियोजन पक्ष, श्रम पक्ष एवं प्रशिक्षण पक्ष के विभिन्न योजनाओं से संबंधित लाभुकों को नियोजन मेला में चयनित युवाओं को नियुक्ति पत्र, प्रशस्ति-पत्र, टूल-किट, स्टडी-किट का वितरण किया।
इस नियोजन मेला के सफल आयोजन में अवर प्रादेशिक नियोजनालय गया के सहायक निदेशक (नियोजन) श्रीमती रजिया इदरीसी, नियोजन पदाधिकारी, सुश्री आकृति कुमारी, आदित्य कुमार गौरव, सिब्बल कुमार, निखिलेश रंजन, विश्वजीत कुमार, रणधीर बिहारी, अरविंद कुमार पासवान, राहुल कुमार, पंकज यादव, श्रीमती सिंपी कुमारी, शंभू कुमार, आशु कुमार सहित कार्यालय के सभी कर्मियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। उपनिदेशक (नियोजन) मगध प्रमंडल राजीव रंजन कुमार द्वारा इस सफल आयोजन के लिए धन्यवाद ज्ञापन दिया गया।


गया। श्रम संसाधन विभाग के तत्वावधान में नियोजन सह व्यावसायिक मार्गदर्शन मेला अंतर्गत जिला स्तरीय एक दिवसीय नियोजन मेला में अलग-अलग क्षेत्र के लगभग कुल 25 नियोजकों द्वारा भाग लिया गया, जिसमें कुल 1560 बायोडाटा प्राप्त हुआ। प्राप्त बायोडाटा में से कुल 1015 युवाओं को प्रथम स्तर पर चयन किया गया। कुल 10 आवेदकों को उद्घाटनकर्ता के द्वारा नियुक्ति पत्र दिया गया।



गया। गया शहर के गांधी मैदान में तीन दिवसीय लुम्बिनी हुंडई मेगा एक्सचेंज का आयोजन किया गया। यह एक्सचेंज 20 से 22 दिसंबर तक गाँधी मैदान में किया गया है। शुक्रवार को गया के डीटीओ राजेश सिंह गांधी मैदान पहुंचकर एक्सचेंज मेला का दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया।

गया। बोधगया के धनावां स्थित सशस्त्र सीमा बल 29वीं वाहिनी का 61 वां स्थापना दिवस शुक्रवार को धूमधाम से मनाया गया। स्थापना दिवस पर शहीदों को याद करके जवान भावुक हो गए।

गया। गया शहर के समाहरणालय सभाकक्ष में शुक्रवार को आयोजित जिलाधिकारी का जनता दरबार में जिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम ने उपस्थित लगभग 400 से अधिक व्यक्तियों के मामले को गंभीरता पूर्वक सुनते हुए संबंधित पदाधिकारियों को प्राप्त आवेदनों को जांच यथाशीघ्र कराते हुए जांच प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।
गया। बिहार के गया में गया सिविल कोर्ट के समीप गुरुवार की देर शाम 7:00 बजे एक ऑटो डायवर्शन पर चढ़ने के दौरान ऑटो पलट गई। गनीमत यह रही की ऑटो पर कोई सवारी नहीं बैठा रहा।


गया ज़िले के वजीरगंज प्रखंड के मध्य विद्यालय सहिया के प्रिंसिपल सत्येंद्र सिंह पर जबरन खतियानी जमीन में बाउंड्री करने का आरोप लग रहा है। गया शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र की के दिघी तालाब की रहने वाली महिला रागिनी महथा पति महथा राजू शंकर प्रसाद ने यह आरोप लगाया है।
गया. गया के वजीरगंज प्रखंड के मध्य विद्यालय सहिया के प्रिंसिपल सत्येंद्र सिंह पर जबरन खतियानी जमीन में बाउंड्री करने का आरोप है. गया शहर के दिघी तालाब की रहने वाली महिला रागिनी महथा पति महथा राजू शंकर प्रसाद ने यह आरोप लगाया है. महिला रागिनी महथा ने बताया है, कि यह जहां स्कूल की बाउंड्री मारी जा रही है, वह जमीन हम लोगों की है. हम लोग गया में रहते हैं.
गया। तीन दिवसीय प्राईवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेसन वेलफेयर एसोसिएशन का 12वीं राष्ट्रीय कांउसिल मीट 2024 का राष्ट्रीय सम्मलेन का आयोजन पांच सितारा होटल क्लार्क सिराज ,आगरा में किया गया।
Dec 21 2024, 18:17
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
153.8k