हजारीबाग: चौकीदार भर्ती की लिखित परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न।
रिपोर्टर पिंटू कुमार
हजारीबाग जिले में चौकीदार पदों पर भर्ती के लिए आयोजित लिखित परीक्षा 20 दिसंबर को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से संपन्न हुई। यह परीक्षा 194 रिक्त पदों के लिए आयोजित की गई थी, जिसमें व्यवस्था को पूरी तरह कदाचार-मुक्त और स्वच्छ बनाए रखने के प्रयास किए गए।
सीसीटीवी और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय के निर्देशानुसार परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में परीक्षा आयोजित की गई। साथ ही पेयजल, शौचालय और विद्युत की समुचित व्यवस्था की गई थी। परीक्षा केंद्रों पर दंडाधिकारियों और पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित की गई थी।
परीक्षा का स्वरूप और समय
लिखित परीक्षा 50
बहुविकल्पीय प्रश्नों पर आधारित थी। इसमें 35 प्रश्न सामान्य ज्ञान और 15 प्रश्न स्थानीय भाषा से जुड़े थे। यह परीक्षा पूर्वाह्न 11:00 बजे से अपराह्न 12:30 बजे तक आयोजित की गई। परीक्षार्थियों के लिए इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स पर पूर्ण प्रतिबंध था, और परीक्षा केंद्र में प्रवेश से पहले सभी का फ्रीस्किंग किया गया।
जल्द घोषित होगा परिणाम
परीक्षा परिणाम जल्द ही प्रकाशित किया जाएगा। सफल अभ्यर्थियों के लिए शारीरिक जांच और दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए कोई नया प्रवेश पत्र जारी नहीं किया जाएगा। अभ्यर्थी पूर्व में निर्गत प्रवेश पत्र का ही उपयोग करेंगे।
Dec 21 2024, 17:03