दरभंगा में वन विभाग की बड़ी कार्रवाई: 8 मगरमच्छों के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार।
बिहार के दरभंगा में वन विभाग की टीम ने 8 मगरमच्छ के साथ 3 तस्करों को गिरफ्तार किया. वन विभाग की टीम को स्थानीय लोगों से जानकारी मिली थी कि कुछ लोग मगरमच्छ की तस्करी करने वाले हैं. जिसके बाद टीम ने कार्रवाई करते हुए लोगों को गिरफ्तार किया है. तस्करों ने मगरमच्छ के बच्चे को एक घर में छिपाकर रखा हुआ था और वह उससे जल्द ही दूसरी जगह भेजने वाले थे.
दरभंगा की मनीगाछी थाने की पुलिस ने तीन तस्करों मगरमच्छ की तस्करी के मामले में रंगे हाथ अरेस्ट किया, जिसमें एक महिला भी शामिल है. गिरफ्तार तस्करों की पहचान सुपौल जिले में रहने वाले विजय बंजारा, गोविंद बंजारा और किरण देवी के तौर पर हुई हैं. मिथिला वन प्रमंडल पदाधिकारी भास्कर चंद्र भारती ने बताया कि मनीगाछी में रहने वाले लोगों ने वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल की टीम को सूचना दी थी कि कुछ लोगों ने अपने घर में मगरमच्छ को रखा हुआ है, जो उसकी तस्करी करते है.
छापेमारी कर 3 लोगों को गिरफ्तार किया
मामले की जानकारी होते ही टीम एक्टिव हो गई और उन्होंने मानीगाछी में छापेमारी पर 8 मगरमच्छ के बच्चों को रेस्क्यू कर 3 लोगों को गिरफ्तार किया. छापेमारी के दौरान वन विभाग की टीम को बड़े मगरमच्छ की खाल भी मिली है. बताया जा रहा है कि मगरमच्छ को तस्करी के लिए लाकर एक मकान के कमरे में रखा हुआ था. मामले की जानकारी होते स्थानीय लोगों भी भीड़ मगरमच्छ को देखने के लिए जुट गई. स्थानीय लोगों का कहना है कि संरक्षित वन्य प्राणियों की लगातार तस्करी की जा रही है.
तस्करों को भेजा जेल
यह पूरी कार्रवाई स्थानीय लोगों की जानकारी के बाद की गई है. पुलिस ने तस्करों के खिलाफ केस दर्ज करके उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. साथ ही मगरमच्छ को सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया है. इस कार्रवाई के बाद वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल की चारों ओर खूब प्रशंसा हो रही है.
Dec 21 2024, 16:57