उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में दुखद हादसा: महिला कर्मचारी का दुपट्टा आलू छिलने वाली मशीन में फंसा, मौत
मध्य प्रदेश के उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर के अन्नक्षेत्र में आज सुबह एक दुखद घटना घटी. यहां काम कर रही एक महिला कर्मचारी की एक हादसे में मौत हो गई. महिला का दुपट्टा आलू छिलने की मशीन में फंस गया, जिसके बाद वह गंभीर रूप से घायल हो गई. उसे तत्काल अस्पलाल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई. मृतक महिला का नाम रजनी खत्री (30 वर्ष) है.
रजनी खत्री श्री महाकालेश्वर मंदिर के अन्नक्षेत्र में भोजन बनाने और वितरण का काम करती थी. आज सुबह वह आलू छील रही थी, तभी उसका दुपट्टा अचानक मशीन में फंस गया. घटना इतनी तेज़ी से घटी कि कोई भी रजनी को बचाने का प्रयास नहीं कर सका. वह गंभीर रूप से घायल हो गई और उसे तुरंत इलाज के लिए अवंती हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान मृत्यु हो गई.
भोजन बनाने का काम करती थी
एसडीएम लक्ष्मी नारायण गर्ग ने बताया कि केशव नगर में रहने वाली सुश्री रजनी खत्री पिछले काफी समय से श्री महाकालेश्वर मंदिर के अन्नक्षेत्र में भोजन बनाने और वितरण का काम कर रही थी. आज सुबह लगभग 7:30 बजे उसका दुपट्टा आलू छिलने की मशीन में फंस गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई. बाद में उपचार के दौरान मौत हो गई. एसडीएम ने बताया कि यह घटना काफी दुखद है, और पूरी घटना की निष्पक्ष जांच की जा रही है.
परिवार को जल्द मिलेगी आर्थिक सहायता
इस पूरे मामले में कलेक्टर प्रबंध समिति के अध्यक्ष नीरज कुमार सिंह ने बताया कि यह घटना अत्यंत दुखद है. रजनी खत्री अपने 12 वर्षीय पुत्र के साथ रहती थी. रजनी के परिवार को मंदिर प्रबंधन समिति द्वारा आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी.
जिला चिकित्सालय में पोस्टमार्टम
रजनी खत्री की मौत अवंती हॉस्पिटल में हुई, लेकिन शव का पोस्टमार्टम जिला चिकित्सालय में किया जा रहा है. आज सुबह श्री महाकालेश्वर मंदिर समिति के अधिकारियों के साथ ही एसडीएम लक्ष्मी नारायण गर्ग, सीएसपी ओ पी मिश्रा, तहसीलदार रुपाली जैन और महाकाल थाने की पुलिस भी जिला अस्पताल पहुंची थी.
मामले पर पुलिस का बयान
इस मामले की जानकारी देते हुए सीएसपी ओ पी मिश्रा ने बताया कि जिला चिकित्सालय में डॉक्टरों की पैनल द्वारा पोस्टमार्टम किया जा रहा है. महाकाल थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच कर रही है और सीसीटीवी फुटेज भी देखे जा रहे हैं. कुल मिलाकर पूरे मामले की जांच जारी है.
Dec 21 2024, 12:58