/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1714541855430118.png StreetBuzz अमित शाह के इस्तीफे की मांग को लेकर सपा नेता ने लगाया जगह-जगह बैनर shishir Verma
अमित शाह के इस्तीफे की मांग को लेकर सपा नेता ने लगाया जगह-जगह बैनर

प्रयागराज। समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी के महानगर अध्यक्ष सौरभ यादव रामा द्वारा शहर के विभिन्न चौराहों पर गृहमंत्री अमित शाह द्वारा संविधान निर्माता डॉ बाबासाहेब आंबेडकर का अपमान करने पर इस्तीफे की मांग का बैनर लगाते हुए विरोध जताया।बताते चलें की गृह मंत्री अमित शाह ने भारत की संसद में बाबा साहब के प्रति अशोभनीय भाषा का प्रयोग कर संविधान रचयिता का अपमान किया था ।

जिसके विरोध में समाजवादी पार्टी मुखर हो कर विरोध कर रही है और २१ दिसम्बर शनिवार को सपा मुखिया अखिलेश यादव के निर्देश पर सभी ज़िला मुख्यालयों पर इसको लेकर विरोध भी होगा।इसी सम्बन्ध में लोहिया वाहिनी के महानगर अध्यक्ष सौरभ यादव रामा ने सुभाष चौराहा बालसन चौराहा कम्पनी बाग़ सोहबतियाबाग सहित विभिन्न इलाक़ों में बैनर लगा कर विरोध जताते हुए अमित शाह से इस्तीफा देने की मांग की कहा भाजपा की दलित एवं पिछड़े वर्ग विरोधी मानसिकता उजागर हो गई है।अमित शाह अपने वक्तव्य पर देश से माफी मांगे अन्यथा सपा उनसे इस्तीफा देने की मांग करती है।

पुलिस की मारपीट में मारे गए प्रभात कुमार पांडे एवं मृदुल दोनों कांग्रेस कार्यकर्ताओं के लिए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

संभल । भाजपा की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ कल विधानसभा कार्यक्रम के दौरान पुलिस की मारपीट में मारे गए प्रभात कुमार पांडे एवं मृदुल दोनों कांग्रेस कार्यकर्ताओं के लिए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिला एवं शहर कांग्रेस द्वारा आलम सराय स्थित कांग्रेस कार्यालय पर आज लखनऊ एवं असम में पुलिस की लाठी डंडों से मारे गए दो युवकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई कल भाजपा की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ उत्तर प्रदेश सहित पूरे देश में विधानसभा घेराव एवं विरोध प्रदर्शन कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

जिसमें भारी संख्या में लखनऊ पहुंचे उत्तर प्रदेश के कांग्रेस कार्यकर्ताओं को देखकर भाजपा सरकार बोखला गई तथा कांग्रेस कार्यालय के बाहर जाने वाले प्रत्येक रास्ते पर स्थाई बेरिगेटिंग लगाकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के रास्ते को रोका गया तथा वेरिगेटिंग के ऊपर चाकू की धार में पत्तियां लगाइ गई जब कांग्रेस के कार्यकर्ता आगे बढ़ने की कोशिश कर रहे थे तभी पुलिस की बर्बरता और लाठी डंडों ने उत्तर प्रदेश यूथ कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव प्रभात कुमार पांडे की जान ले ली वहीं दूसरी ओर असम में भी इसी प्रकार की घटना में मृदुल को अपनी जान गंवानी पड़ी।

भाजपा के कुंशासन एवं बर्बरता को पूरा देश देख रहा है आज संभल आलम सराय कांग्रेस कार्यालय पर दोनों कांग्रेस कार्यकर्ताओं को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष विजय शर्मा शहर अध्यक्ष तौकीर अहमद महिला से अध्यक्ष मीनू शर्मा शहर महासचिव वीर सिंह सागर शहर उपाध्यक्ष अकील अहमद मास्टर जयपाल सागर गुलशन कुमार आदि उपस्थित रहे।

राहगीर खुले आसमान के नीचे सोने को मजबूर

 

अरविन्द सैनी 

खतौली मुजफ्फरनगर। वैसे तो स्थानीय प्रशासन खतौली के पालिका और सामुदायिक स्वास्थ्य में गरीब लोगों और राहगिरों के लिए रैनबसेरे खोलने के दावे कर रहा है लेकिन ये रैनबसेरे कहा और किस विभाग में खोले गए है इसका किसी को कोई पता नहीं है। पालिका और सीएचसी के अधिकारियों द्वारा कस्बे में रैनबसेरे के साइन बोर्ड तक नही लगाए गए है। जिसको शिकायत लोगों द्वारा स्थानीय अधिकारियों से की गई लेकिन शिकायतों पर कोई अमल नहीं किया गया जिसके चलते गरीब और राहगीर ठंड में खुले आसमान के नीचे सोने को मजबूर है।

शासन के आदेश के बाद स्थानीय प्रशासनिक अमला ठंड में खुले आसमान के नीचे सो रहे राहगिरों और गरीब लोगों को कस्बे के सरकारी दफ्त. रों में बनाये गए रैनबसेरों में सोने की बात कह रहे है। लेकिन गरीब और राहगिरों का प्रशासनिक अधिकारियों से सवाल है कि साहब खतौली में कहा है रैनबसेरा हमे तो पता ही नहीं इसलिए बिना जानकारी के हम लोग खुले आसमान के नीचे सोने को मजबूर है। बता दे कि खतीली एसडीएम मोना, लिसा जौहरी, तहसीलदार श्रद्धा गुप्ता उच्चाधिकारियों के निर्देशों पर कस्बे में ठंड से राहगीरों और गरीब लोगों को बचाने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और नगर पालिका में खोले गए रैनबसेरो में राहगिरों और गरीब लोगों रुकवाने की व्यवस्था कराने के कड़े निर्देश दिए गए है।

 लेकिन एसडीएम और तहसीलदार के निर्देशों के बाद भी अभी तक इन रैनबसेरों में एक भी गरीब और राहगीर नही सोचा है, और सोए भी तो कैसे जब राहगिरों और गरीबों को ये तो पता हो कि खतौली में किसी रैनबसेरे की व्यवस्था भी है, पता भी तो चले कैसे जब कोई नगर में रैनबसेरे के होने का सार्वजनिक स्थल पर, जीटी रोड, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड के पास सांकेतिक बोर्ड तो लगा हो, और अगर इन रैनबसेरों में कोई सोया भी है तो वे हैं जिन्हें खुद अधिकारियों ने खुद बुलाकर उनका रजिस्ट्रेशन कर उन्हें घंटे दो घंटे रैनबसेरों में सुलवाया गया हो। ऐसा ही मामला विगत दिनों सामने आया था जब तहसीलदार के निरीक्षण के दौरान पालिका प्रशासन ने पालिका के ही कर्मचारी को रैनबसेरे में बैठा दिया था। अब सवाल ये है की शासन के इन रैनबसेरों में राहगीर और गरीब कैसे पहुँचे, जब कस्बे में कोई भी सांकेतिक साइन बोर्ड लगा ही नही।

विशाल कुर्मी महाकुंभ का आयोजन 29 दिसंबर को , सभी तैयारी पूरी

अयोध्या। अयोध्या जिला के सोहावल तहसील छेत्र के अरकुना चौराहा समीप 29 दिसंबर को आयोजित होने वाले विशाल कुर्मी महाकुंभ की सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। इस बात की जानकारी देते हुए कुर्मी महाकुंभ के आयोजक मंडल के प्रमुख सदस्य और कुर्मी समाज के वरिष्ठ युवा नेता विकास वर्मा ने बताया कि इसका आयोजन 29 दिसंबर को होने की सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। उन्होंने इस अवसर पर प्रदेश भर के कुर्मी समाज के सभी लोगो से लाखों की संख्या में विशाल कुर्मी महाकुंभ में शामिल होने की अपील किया है ।

 श्री वर्मा ने इस अवसर पर सजातीय बंधुओं से अपील करते हुए कहा कि कुर्मी समाज के अपने समस्त बिरादरी भाइयों से कहना चाहता हूं कि आज हमारा समाज खेती किसानी में बहुत आगे है, देश को आर्थिक आयकर देने में भी आगे है, मतदान में आगे है लेकिन राजनीतिक नेतृत्व मिले इसमें कहीं न कहीं कुछ कमी है, हमारे समाज के युवा लड़के लड़कियां ज्यादा से ज्यादा सरकारी नौकरी प्राप्त करें यह पहल हम सबकी होनी चाहिए, हमारा समाज शिक्षित हो संगठित हो तथा ऊजार्वान हो, हमारे समाज का कहीं उत्पीड़न ना हो यह कोशिश हम सबकी होनी चाहिए, हम जहां भी रहे अपने गांव को आदर्श गांव बनाकर रखें, साफ सफाई से परिपूर्ण बाहर शौच से मुक्त रखें हर बच्चों को अच्छी कोचिंग तथा दूसरे समाज के भी बच्चे अगर होनहार हैं तो उनकी मदद भी हमारे समाज के द्वारा होनी चाहिए।

 इन्हीं सब बातों को लेकर 29 दिसंबर 2024 को अयोध्या जनपद के पूरे काशी नाथ में विशाल कुर्मी महाकुंभ का आयोजन हुआ है, अत: समस्त कुर्मी बिरादरी भाइयों से आग्रह है कि इस महाकुंभ में इकट्ठा होकर अपने एकता की ताकत का एहसास दिलाए, कुर्मी समाज एक आवाज पर एक बैनर के नीचे सभी दल भावना को छोड़कर इकट्ठा हो जाएगा, यह संदेश दुनिया को जाना चाहिए, आपको बताते चलें कि यह महाकुंभ किसी जाति धर्म की बुराई के लिए नहीं है बल्कि कुर्मी समाज के उत्थान प्रगति शिक्षा को लेकर है, तो देर किस बात की आप सभी ज्यादा से ज्यादा की संख्या में 29 दिसंबर 2024 को अयोध्या के पूरे काशी नाथ में पहुंचे और अपनी एकता की ताकत का अहसास दिलाएं हमारा समाज दिन प्रतिदिन इससे भी ज्यादा आगे बढे यह हम लोगों की कोशिश होनी चाहिए। जय कुर्मी समाज जय महाकुंभ ।

पुलिस मुठभेड़ में बदमाश हुआ ढेर

नूरमोहम्मद

बुढाना/मुज़फ़्फ़रनगर ::- बुढाना कोतवाली क्षैत्र के मेरठ-करनाल हाईवे के पास पुलिस और 25 हजार के इनामी बदमाश अजय उर्फ़ अजयवीर उर्फ़ बादल के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें पुलिस ने उसे ढेर कर दिया है। सूचना मिलते ही एसएसपी अभिषेक सिंह मौके पर पहुंचे। जहाँ मुठभेड़ घटना स्थल से पुलिस ने एक जर्मनी निर्मित 9 एमएम पिस्टल एक 315 बोर तमंचा, कारतूस, खोखे और नकदी बरामद की। इसके अलावा बदमाश से डकैती में लूटी गई ज्वैलरी और कैश भी बरामद किया गया।

वही मुठभेड़ के दौरान बुढाना कोतवाली प्रभारी आनंद देव मिश्रा की बुलेट प्रूफ जैकेट में गोली लगी, जिससे उनकी जान बच गई। वहीं क्रॉस फायरिंग में घायल हुए बदमाश अजय उर्फ़ बादल को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस मुठभेड़ में सब-इंस्पेक्टर संदीप कुमार को भी गोली लगी जिन्हें तुरंत सीएचसी में भर्ती कराया गया और उनका उपचार कराया गया

आपको बतादे की अजय उर्फ़ अजयवीर उर्फ़ बादल पुत्र विनोद उर्फ ढाका निवासी ग्राम बसायच थाना जानसठ मुजफ्फरनगर का निवासी था और उसके खिलाफ कुल 20 मुकदमे दर्ज थे, जिनमें जानसठ, सिखेड़ा, मंसूरपुर, नई मंडी कोतवाली, चरथावल, शाहपुर, ककरौली, शामली के बावरी थाना और उत्तराखंड के खानपुर थाने के मामले शामिल है।

दरअसल मुज़फ़्फ़रनगर की शाहपुर पुलिस ने देररात्रि कल विनोद गड़रिया गैंग के 8 बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया था। इनमें से दो बदमाशों के दोनों पैरों में और दो बदमाशों के एक-एक पैर में गोली लगी थी। अब इस गिरोह के 6 सदस्य बाकी रह गए हैं, जिनकी तलाश में पुलिस जोरशोर से लगी हुई है। यह गैंग मुजफ्फरनगर मैं पिछले दिनों हुई चार डकैती की वारदातों में वांछित भी चल रहा था। जिसको पुलिस ने मंगलवार को लगभग 5 बजे मुठभेड़ मे ढेर कर दिया

राजकीय हाई स्कूल मछली गांव में कैरियर गाइडेंस मेला सम्पन्न

मनकापुर (गोंडा)। हाई स्कूल मछली गांव में मंगलवार को कैरियर गाइडेंस मेला का आयोजन किया गया । मेले का उद्घाटन डॉ. एस के वर्मा वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष कृषि विज्ञान केंद्र मनकापुर गोंडा द्वारा किया गया । उन्होंने राजकीय हाई स्कूल के बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए व्यक्तित्व विकास पर बल दिया । उन्होंने बताया कि अच्छे व्यक्तित्व के लिए उत्तम स्वास्थ्य, उत्तम आचरण एवं उत्तम ज्ञान होना अति आवश्यक है । ज्ञान अर्जन के लिए बच्चों को विद्यालयों में अध्यापकों के द्वारा शिक्षा दी जाती है । शिक्षक गुरु है, उसकी आज्ञा का पालन कर विद्यार्थी अपने भविष्य को संवार सकते हैं । विद्यालय में पढ़ाये जाने विषयों को विद्यार्थी अच्छे से तैयारी करें, जिससे भविष्य में होने वाले प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल हो सकें । व्यक्तित्व विकास में ईमानदारी का गुण भी शामिल है । श्रीमती आभा मिश्रा प्रधानाचार्य राजकीय हाईस्कूल मछली गांव ने विद्यार्थियों को उत्तम चरित्र की शिक्षा दी । उन्होने बताया कि चरित्रवान व्यक्ति हमेशा सफल होता है ।

डॉ रामलखन सिंह वरिष्ठ वैज्ञानिक शस्य विज्ञान ने समाज कल्याण विभाग की योजनाओं अभ्युदय योजना, भीमराव अंबेडकर प्रशिक्षण अकादमी द्वारा सिविल सर्विसेज की निशुल्क तैयारी, शिक्षा के अधिकार के अंतर्गत गरीब बच्चों को निशुल्क शिक्षा आदि योजनाओं की जानकारी दी । उन्होंने समय प्रबंधन को महत्वपूर्ण बताया । डॉ. डीके श्रीवास्तव वरिष्ठ वैज्ञानिक पशुपालन ने विद्यार्थियों को सफल होने के लिए अपना आदर्श स्थापित करने को जरूरी बताया । उन्होंने सफल व्यक्ति के आदर्शों पर चलने की नसीहत दी । डॉ. हनुमान प्रसाद पांडे मृदा वैज्ञानिक ने जिला युवा कल्याण विभाग की योजनाओं से अवगत कराया । उन्होंने बताया कि सरकार की योजनाएं का लाभ उठाकर विद्यार्थी आगे बढ़ सकते हैं ।

श्रीमती ऊषा यादव वरिष्ठ अध्यापिका ने बच्चों के उत्तम स्वास्थ्य के जरूरी टिप्स दिए । अंजली गुप्ता नोडल अधिकारी कैरियर हब ने बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए निरंतर प्रयास को जरूरी बताया । कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक दल द्वारा कैरियर हब प्रदर्शनी का निरीक्षण किया गया । विद्यार्थियों के द्वारा कैरियर के उत्तम मॉडल प्रस्तुत किए गए । विद्यार्थियों के द्वारा सेल्फी प्वाइंट, रंगोली आदि का निर्माण भी किया गया तथा विद्यालय को सजाया गया । कैरियर गाइडेंस मेला के अवसर पर आयोजित गोष्ठी का संचालन राम पलट संस्कृत अध्यापक द्वारा किया गया । इस अवसर पर दिनेश लाल शर्मा प्रधान कारोहमान, शशिकांत यादव कार्यालय प्रभारी राजकीय हाई स्कूल सहित विद्यालय के नवम व दसवीं कक्षा के प्रशांत यादव, दीपक यादव, राहुल, शालिनी, मोहिनी, पुष्पा, माही आदि छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग कर मेले को सफल बनाया ।

समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने की रणनीति को लेकर महानगर कार्यालय पर हुई बैठक

समाजवादी पार्टी महानगर कार्यालय चौक में समाजवादी पार्टी महानगर की मासिक बैठक महानगर अध्यक्ष सैय्यद इफ्तेखार हुसैन की अध्यक्षता व महानगर महासचिव रवीन्द्र यादव रवि के संचालन में हुई !बैठक में बूथ सेक्टर व विधान सभा क्षेत्र के पदाधिकारियों ने भाग लिया।२०२७ में होने वाले विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी को प्रचंड बहुमत हासिल करने के लिए अभी से लग जाने का आह्वान किया गया ।

वहीं भाजपा की विघटन कारी नीतियों व मन्दिर मस्जिद के नाम पर समाज में वैमनस्य फैलाने का मुंहतोड़ जवाब देने को सपा कार्यकर्ताओं को मूलमंत्र देते हुए सतर्क रहने के साथ आपस में भेद भाव व उंच नीच की खाई पाटने का भी आह्वान किया गया।बैठक में सैय्यद इफ्तेखार हुसैन ,रवीन्द्र यादव रवि ,सन्दीप यादव ,हरी ओम साहू ,राजेश कुमार गुप्ता ,राम मूरत यादव , संतोष यादव ,रवि गुप्ता ,भोला पाल , मोहम्मद युसूफ अंसारी ,मृत्युंजय पाण्डेय , प्रमोद यादव ,मशहद अली खां ,पंकज साहू , मोहम्मद अज़हर , मोहम्मद इमरान यूनुस ,मोहम्मद अरशद ,जयशंकर (बब्लू रावत) ,अनुपम ,अंकित कुमार पटेल ,ताहिर उमर , शशि भूषण पाण्डेय , सैय्यद मोहम्मद हामिद , त्रिलोक सोनकर ,सौरभ यादव रामा , सैय्यद आसिफ हुसैन ,सचिन शुक्ला ,सुधीर निषाद ,सत्येन्द्र कुमार प्रजापति , मोहम्मद सऊद , मोहम्मद हसीब , दिपेश कुशवाहा ,राजू प्रजापति ,मेहेरबान सिंह यादव ,दिनेश प्रजापति ,राजेश यादव , मोहम्मद मेराज ,अशफाक़ , फय्याज ,अनीस अहमद पूर्व पार्षद ,आरती पाल ,लियाकत अली ,शरद सिंह पटेल आदि शामिल रहे।

दरगाह हजरत अब्बास से निकाला गया जुलूस ए फातमिया का विशाल मातमी जुलूस

प्रयागराज। इस्लामिक माह रबी उस सानी की तीन तारीख यानी शुक्रवार को शहादत बीबी फात्मा जहरा बिन्ते पैगम्बर मुहम्मद साहब की शहादत पर दरगाह हजरत अब्बास से विशाल मातमी जुलूस निकाला गया जो दरगाह मौला अली दरियाबाद कब्रिस्तान पर पहुंच कर सम्पन्न हुआ। फैजाबाद अरबी कालेज के मौलाना सैय्यद आजिÞम बाकरी साहब किब्ला ने मजलिस को खिताब करते हुए रसूले अकरम की इकलौती बेटी जनाबे फात्मा जहरा पर ढ़ाए गए जुल्मो सितम की दास्तां बयां कि।

कहा दरवाजा तोड़ने और घर में आग लगाने की वजहा से शिकमे फात्मा में पल रहे मोहसिन की भी शहादत जुल्म की वजहा से हो गई।मातमदारों ने या फात्मा जहरा की सदाओं के बीच जुलूस निकाला।मोमनीन इलाहाबाद की ओर से निकाले गए जुलूस की निजामत नजीब इलाहाबादी ने कि।वहीं साबिर हुसैन रिजवी ,सैय्यद रमीज रिजवी ,मौलाना आमिरुर रिजवी ,की ओर से बैतुल हामेदीन में शहादत की मजलिस हुई जिसमें फैज जाफरी ने सोजख्वानी कि तो मौलाना सैय्यद जवादुल हैदर रिजवी साहब किब्ला ने मजलिस को खिताब किया।बख्शी बाजार इमामबाड़ा नाजिÞर हुसैन में जैगम अब्बास ने मर्सिया पढ़ा तो मौलाना सैय्यद रजी हैदर साहब किब्ला ने मजलिस को खिताब किया।

 अन्जुमन गुन्चा ए कासिमया बख्शी बाजार के नौहाख्वानो ने पुरदर्द नौहा पढ़ा।जुलूस में इमाम ए जुमा वल जमात सैय्यद हसन रजा जैदी , मौलाना मेराज साहब , मौलाना सरफराज हुसैन , मौलाना मोहसिन साहब , सैय्यद अजादार हुसैन ,शफकत अब्बास पाशा ,हसन नकवी ,रौनक सफीपुरी ,शौकत भारती ,बाकर नकवी ,रिजवान जव्वादी ,मकसूद रिजवी , सैय्यद मोहम्मद अस्करी , मिर्ज़ा अजादार हुसैन ,अदनान रजा ,किब्ला नकवी ,शबीह हसन ,शब्बर नकवी ,जैगम अब्बास ,नजमुल हसन आदि शामिल रहे।

गोरखपुर: मॉक ड्रिल: गोरखपुर में आज शाम होगा ब्लैक आउट, आसमान में गरजेंगे जंगी जहाज

गोरखपुर: दुनिया तीसरे विश्व युद्ध के मुहाने पर खड़ी है. ऐसे में यूरोप सहित एशिया के कई देशों में भी हाहाकार मचा हुआ है. कई देशों के बीच आपस में लड़ाईयां चल रही हैं. युद्ध और आपात स्थिति से बचने के लिए सभी देश अपनी तैयारी भी कर रहे हैं. यूपी के गोरखपुर में भी 5।दिसम्बर गुरुवार को युद्ध जैसे हालात से बचने के लिए सिविल डिफेंस, एयर फोर्स, अग्निशमन विभाग और हेल्थ डिपार्टमेंट समेत अन्य विभागों के समन्वय से मॉक ड्रिल की जाएगी. मॉक ड्रिल के दौरान आसमान में फाइटर प्लेन की गर्जना और बम धमाकों के बीच सिविल डिफेंस के वार्डेन/वालंटियर लोगों की जान बचाकर रेस्क्यू करते हुए नजर आएंगे. इस मॉक ड्रिल में भारत सरकार के गृह मंत्रालय के नागरिक सुरक्षा कोर के एडीजी उमेश शर्मा बतौर मुख्य अतिथि सम्मिलित होंगे. 

गोरखपुर के रामगढ़ताल क्षेत्र के समक्ष स्थित दिग्विजय नाथ पार्क में नागरिक सुरक्षा कोर की ओर से 5 दिसंबर को मॉक ड्रिल होगा. शाम 5:00 बजे शहर के दक्षिणी छोर यानी तारामंडल क्षेत्र में पूरी तरह से ब्लैकआउट कर दिया जाएगा. ब्लैकआउट के साथ ही आसमान में फाइटर प्लेन की गर्जना सुनाई देगी. इसी बीच तेज धमाके की आवाज भी सुनाई देगी. बम जैसे धमाके की आवाज में पटाखों को जलाकर युद्ध जैसे हालात का प्रदर्शन होगा. युद्ध में घायल हुए लोगों को नागरिक सुरक्षा कोर के वार्डेन/वालंटियर रेस्क्यू करते हुए नजर आएंगे.

इस बीच सर्किट हाउस क्षेत्र में तेज धमाका होगा. इसी बीच लोगों को सुरक्षित स्थान पर निकलने के लिए एक सायरन बजेगा. नागरिक सुरक्षा कोर की टीम लोगों की मदद कर उन्हें सुरक्षित स्थान तक ले जाएगी. तेज धमाका से लोगों के कान का पर्दा न फटे, इसके लिए उन्हें जमीन पर लेटकर दोनों हाथ से कान को ढकना होगा. किसी वजह से बाहर नहीं निकल पाए, तो मेज, तख्ता के नीचे छुपकर बचना होगा.

बम धमाके से जगह-जगह लगी आग को बुझाने के लिए नागरिक कोर की टीम के साथ दमकलकर्मी वाहन लेकर पहुंचेंगे. ये वाहन जल्द से जल्द घटनास्थल पर पहुंचे, इसके लिए ग्रीन कारिडोर बनेगा. सब कुछ सामान्य होने के बाद एक बार फिर लोगों को बताने के लिए रात आठ बजे सायरन बजेगा और फिर उसके बाद सभी लोग वापस अपने-अपने घर जाएंगे. 

नागरिक सुरक्षा कोर के वार्डेन इसकी तैयारी में जोर शोर से लगे हैं. संबंधित विभागों से बातचीत के साथ पत्राचार भी हो गया है. नागरिक सुरक्षा कोर के चीफ वार्डेन संजीव गुलाटी ने बताया कि ब्लैक आउट माकड्रिल की तैयारी पूरी हो चुकी है. कभी विश्वयुद्ध जैसी स्थिति उत्पन्न होती है, तो लोगों को कैसे सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जाएगा. खुद लोग कैसे सुरक्षित रह सकते हैं. मॉकड्रिल में यह सब करके बताया जाएगा. युद्ध जैसी स्थिति उत्पन्न करने के लिए वायुसेना से सहयोग लिया गया है. बम वर्षक विमान जैसे ही ऊपर से गुजरेगा, उसी समय नीचे पटाखे छोड़े जाएंगे. इसी के साथ लोगों को सुरक्षित घर से बाहर निकलने के लिए सायरन बजाया जाएगा. जिसके बाद नागरिक सुरक्षा कोर की महंत दिग्विजयनाथ पार्क में पहुंचेगी और वह सबकुछ सजीव करेगी जैसे युद्ध के दौरान लोगों को अपने बचाव के लिए करना चाहिए.

इमारतों में फंसे लोगों को निकाला जाएगा बाहर 

यह माकड्रिल, योगी सरकार की ओर से नागरिक सुरक्षा को लेकर की जा रही प्रतिबद्धता का एक अहम हिस्सा है. जिसका मकसद मुश्किल हालात में जनता के बचाव और आपात सेवाओं की तत्परता को परखना है. इस अभ्यास में वायु सेना के संभावित कर हमले के दौरान आग बुझाने, घायलों को प्राथमिक उपचार देने और इमारतों में फंसे लोगों को सुरक्षित निकालने के तरीके का प्रदर्शन किया जाएगा. इसके जरिए गोरखपुर प्रशासन की आपदा से निपटने की तैयारियों को भी परखा जाएगा.

नागरिक सुरक्षा को प्रभावी बनाने को चार्टर में होंगे बदलाव

नागरिक सुरक्षा गृह मंत्रालय भारत सरकार के डायरेक्टर जनरल विवेक श्रीवास्तव ने सर्किट हाउस में वार्डेनों के साथ बैठक व सम्मान समारोह में बताया कि गृह मंत्रालय द्वारा गुजरात गांधीनगर में आयोजित अधिवेशन में गृहमंत्री अमित शाह ने नागरिक सुरक्षा के चार्टर में महत्वपूर्ण बदलाव करने के निर्देश दिए हैं. राष्ट्रीय एवं ग्लोबल स्तर पर वर्तमान समय में साइबर सिक्योरिटी एवं आतंकवाद जैसे मुद्दों से चुनौती मिल रही है. ऐसे में एक सशक्त नागरिक के रूप में नागरिक सुरक्षा के स्वयंसेवकों की जिम्मेदारी और बढ़ जाती है. ऐसी दशा में नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकों को प्रशिक्षण मॉक ड्रिल प्रदर्शन को आधुनिक किया जाना चाहिए. भारत सरकार के निर्देश पर नागरिक सुरक्षा के चार्टर में आवश्यक संशोधन किया जा रहा है, जिसे शीघ्र ही भारत सरकार द्वारा लागू किया जाएगा. कार्यक्रम उप नियंत्रक सत्य प्रकाश सिंह ने 62वें स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए बताया कि वायुसेना के साथ मिलकर ब्लैकआउट का प्रदर्शन गोरखपुर में किया जाएगा. इसी क्रम में चीफ वार्डेन डॉ.संजीव गुलाटी ने बताया कि नागरिक सुरक्षा गोरखपुर के वार्डेन समय-समय पर शासन की मंशा के अनुरूप विभिन्न प्रकार की आपदाओं, सामाजिक धार्मिक कार्यक्रमों मैं अपनी सहभागिता निष्काम सेवी के रूप में करते हैं. कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ सहायक उपनियंत्रक वेद प्रकाश यादव व धन्यवाद ज्ञापन डिवीजनल वार्डेन (आ.) नैय्यर आलम व ने किया. इस अवसर पर सहायक उप नियंत्रक नीरज श्रीवास्तव, चीफ वार्डेन डॉ. संजीव गुलाटी, डिप्टी चीफ वार्डेन डॉ. शरद श्रीवास्तव, राम कृष्ण मिश्रा, डिवीजनल वार्डेन विकास जालान, अखिलेश ओझा, राजेश चंद्र चौधरी, स्टाफ अफसर संतोष श्रीवास्तव, सुरेश गुप्ता, सौरभ सिंह,जितेंद्र देव उपाध्याय, रागिनी जायसवाल, डिप्टी डिवीजनल वार्डेन उमेश चंद श्रीवास्तव, मुर्तजा आलम, ध्यान प्रकाश तिवारी, कार्यालय सहायक अनूप सिंह, वेद प्रकाश मौर्य सहित बड़ी संख्या में वार्डेन सदस्य उपस्थित रहे.  

ये हुए सम्मानित

नागरिक सुरक्षा गृह मंत्रालय भारत सरकार के डायरेक्टर जनरल विवेक श्रीवास्तव ने किया सम्मानित

सराहनीय सेवा के लिए महामहिम राष्ट्रपति पदक 2023 से सम्मानित किया गया

डॉ. शरद श्रीवास्तव (डिप्टी चीफ वार्डेन)

विकास जालान (डिवीजनल वार्डेन)

अखिलेश ओझा (डिवीजनल वार्डेन)  

राजेश चंद्र चौधरी (डिविजनल वार्डेन)

गृह मंत्रालय डिस्क व प्रशंसा पत्र दिया गया

डॉ. संजीव गुलाटी, चीफ वार्डेन 

नीरज श्रीवास्तव, सहायक उप नियंत्रक 

सुरेश कुमार, स्टाफ अफसर टू चीफ वार्डेन 

उमेश चंद्र श्रीवास्तव, डिप्टी डिवीजनल वार्डेन 

अनूप सिंह, कार्यालय सहायक

गोरखपुर में नाबालिग को रात में घर से भगा ले गया युवक, अपहरण का केस दर्ज

खजनी गोरखपुर।तहसील क्षेत्र के सिकरीगंज थाना क्षेत्र के एक गांव का निवासी युवक बीते दिनों रात में लगभग 1 बजे एक 17 वर्षीया लड़की को बहला फुसलाकर घर से भगा ले गया। सिकरीगंज थाने में पिता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 528/2024 में बीएनएस की धारा 137(2) के तहत अपहरण का केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। दी गई तहरीर में पिता ने बताया है कि बेटी अपने साथ घर में मौजूद गहने और नकद रूपए भी उठा ले गई है।