/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz शिक्षा विभाग की राज्य स्तरीय टीम द्वारा किया गया विभिन्न विद्यालयों का निरीक्षण। RAMGARH NEWS
शिक्षा विभाग की राज्य स्तरीय टीम द्वारा किया गया विभिन्न विद्यालयों का निरीक्षण।

रामगढ़: राज्य परियोजना निदेशक रांची के निर्देश के आलोक में वार्षिक कार्य योजना एवं बजट 2025-26 के निर्माण हेतु राज्य स्तरीय टीम द्वारा दिनांक 19 एवं 20 दिसंबर को जिला अनुश्रवण कार्यक्रम निर्धारित है। उक्त के आलोक में गुरुवार को मुकेश कुमार सिन्हा ओएसडी मध्याह्न भोजन रांची की अध्यक्षता में गठित त्रिस्तरीय टीम द्वारा रामगढ़ जिला का भ्रमण किया गया। राज्य स्तरीय टीम द्वारा विद्यालयों का निरीक्षण करते हुए विद्यार्ति पंजी, टोला टैगिंग, UDISE, out of school बच्चों का चिन्हितीकरण, जीरो ड्रॉप आउट स्कूल, APAAR id निर्माण, मध्याह्न भोजन, विद्यालय विकास योजना आदि कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया गया। राज्य स्तरीय टीम में अनुराधा रानी, कपिलदेव प्रसाद, शिवेंद्र मिश्रा जैसीइआरटी रांची के साथ जिला स्तर से एडीपीओ श्री नलिनी रंजन, एपीओ कुमार राज, बीईओ सुलोचना कुमारी, बीपीओ मिथुन सागर उपस्थित थे। टीम द्वारा मध्य विद्यालय प्रखंड मुख्यालय रामगढ़, आदर्श मध्य विद्यालय बरकाकाना, उत्क्रमित उच्च विद्यालय गड़के, मध्य विद्यालय नयानगर आदि विद्यालयों का निरीक्षण के साथ टीम द्वारा जिला स्तर पर सभी बीईओ, बीपीओ, बीआरपी एवं सीआरपी के साथ समीक्षा बैठक करते हुए आवश्यक निर्देश दिया गया।
युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, शोक की लहर
रामगढ (बरकाकाना) : नयानगर बरकाकाना सीसीएल कालोनी अंबेडकर चौक के समीप एक 28 वर्षीय युवक ने गले में फांसी का फंदा लगाकर मौत को गले लगाया। जानकारी के अनुसार सीसीएल कॉलोनी के वन बी टाइप क्वार्टर के ऊपर तल्ला में 28 वर्षीय युवक रंजीत नायक पिता स्वर्गीय चरका नायक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। परिजनों ने बताया कि सुबह लगभग दस बजे के आसपास रंजीत क्वार्टर के बालकनी में अलग से बने एलिबस्टर मकान में जाकर कमरे में बंद था। घर की साफ सफाई करने के लिए मृतक के भाभी द्वारा दरवाजा खटखटाया तो अंदर से कोई आवाज नहीं आया। तब उसकी भाभी ने खिड़की खोलकर अंदर झांका तो रंजीत को फंदे में लटका हुआ देखा। घटना की जानकारी मिलने पर बरकाकाना ओपी पुलिस घटना स्थल पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रामगढ़ सदर अस्पताल भेज दिया। युवक की मौत से परिजनों एवं मुहल्ले वालों में शोक की लहर है।
जिला विधिक सेवा प्राधिकार रामगढ़ द्वारा चलंत लोक अदालत सह जागरूकता शिविर का आयोजन
रामगढ़: प्रधान जिला एवं सत्र न्यायधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार रामगढ़ के मार्गदर्शन में चलंत लोक अदालत और जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में एलएडीसी न्याय रक्षक मोहन महतो, अधिकार मित्र उमेश कुमार गुप्ता, टिकेश्वर महतो और पूनम कुमारी ने जागरूकता में शामिल थे। शिविर का आयोजन कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय और टायर मोड के पास किया गया, जहाँ बच्चों और स्थानीय लोगों को कानूनी अधिकारों और विधिक प्रक्रियाओं के बारे में जानकारी दी गई। इस शिविर का मुख्य उद्देश्य बच्चों को उनके कानूनी अधिकारों और कर्तव्यों के बारे में जागरूक करना था। न्याय रक्षक मोहन महतो ने बच्चों को उनके कानूनी अधिकारों के बारे में बताया और यह समझाया कि कानूनी अधिकार हर नागरिक को मिलते हैं, चाहे वह बच्चा हो या वयस्क। उन्होंने बच्चों को यह भी बताया कि किसी भी प्रकार के शोषण या दमन का सामना करने पर उनके पास अपने अधिकारों की रक्षा करने का पूरा हक है।अधिकार मित्र उमेश कुमार गुप्ता ने विधिक सहायता प्राप्त करने के उपायों पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि लोग अपनी कानूनी समस्याओं का समाधान जिला विधिक सेवा प्राधिकार से प्राप्त कर सकते हैं और यदि कोई परेशानी आती है, तो उन्हें मुफ्त विधिक सहायता मिल सकती है। टिकेश्वर महतो ने बच्चों को यह समझाया कि वे अपनी सुरक्षा के लिए क्या कदम उठा सकते हैं और अपने अधिकारों की रक्षा कैसे कर सकते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि बच्चों को किसी भी प्रकार की हिंसा या शोषण का सामना नहीं करना चाहिए और वे अपने अधिकारों की रक्षा के लिए कानूनी रास्ते अपना सकते हैं। इस शिविर में बच्चों और स्थानीय लोगों को कानूनी प्रक्रियाओं और उनके अधिकारों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। इस मौके पर उपस्थित लोगों को यह भी बताया गया कि वे किसी भी कानूनी समस्या का समाधान जिला विधिक सेवा प्राधिकार रामगढ़ से प्राप्त कर सकते हैं। आयोजन के अंत में सभी उपस्थितों को विधिक अधिकारों और सुरक्षा के महत्व के बारे में जागरूक किया गया। यह आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकार रामगढ़ द्वारा समाज में कानूनी जागरूकता फैलाने का एक महत्वपूर्ण कदम हो रहा है।
झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के निर्देश पर किया गृहमंत्री का पुतला दहन

रामगढ़। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भारत रत्न डॉ. बी.आर. अंबेडकर के बारे में राज्यसभा में बेहद आपत्तिजनक और अपमानजनक टिप्पणी की है। यह टिप्पणियां न केवल भारत के महानतम नेताओं में से एक की अद्वितीय विरासत का अपमान हैं। बल्कि उन करोड़ों भारतीयों का भी घोर अपमान है ।जो उन्हें भारतीय संविधान के निर्माता और सामाजिक न्याय के प्रणेता के रूप में सम्मान देते हैं।संवैधानिक पदाधिकारी की ओर से इस तरह के बयान बेहद अपमानजनक हैं और हमारे गणतंत्र की नींव को कमजोर करने का एक खतरनाक प्रयास है। इसे लेकर प्रदेश कमेटी केअध्यक्ष केशव महतो कमलेश के निर्देश पर गुरुवार को रामगढ़ जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मुन्ना पासवान के नेतृत्व मे मेंन रोड सुभाष चौक रामगढ़ में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का पुतला दहन किया गया।जिलाध्यक्ष मुन्ना पासवान ने कहा कि डॉ. अंबेडकर समानता, न्याय और हमारे संविधान में निहित लोकतांत्रिक सिद्धांतों के प्रतीक हैं।उनके नाम को कलंकित करने का कोई भी प्रयास इन मूल्यों का अपमान है और हमारे देश की सामाजिक सद्भावना के लिए खतरा है।विरोध प्रदर्शन आयोजित कर कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने जमकर नारेंबाजी किए।गृह मंत्री अमित शाह के इस्तीफे और उनकी आपत्तिजनक टिप्पणी के लिए सार्वजनिक माफी मांगने की मांग किये। पुतला दहन कार्यक्रम में मुख्य रूप से बलजीत सिंह बेदी, पूर्व प्रत्याशी बजरंग महतो, कार्यकारी अध्यक्ष पंकज तिवारी ,सी पी संतान, अध्यक्ष नगर अध्यक्ष बलराम साहू, अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष जोया परवीन, पिंटू अंसारी, जिला सचिव सलीम खान, मंजू जोशी, बन्नी गांधी, सुरेंद्र करमाली,गगन करमाली, संजय साव, अनिल मुंडा, अमरेंद्र कुमार सिन्हा, दीपक राकेश, रूपेंद्र महतो, छोटेलाल राम, राजेंद्र चौधरी, रिंकू करमाली आदि सहित सौकडो कार्यकर्ता गण उपस्थित थे।
रामगढ़ कैंट मंडल में भाजपा सदस्यता अभियान का कार्यशाला किया गया

रामगढ : रामगढ़ कैंट मंडल में भारतीय जनता पार्टी का महापर्व सदस्यता अभियान का कार्यशाला किया गया । इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी रामगढ़ कैंट मंडल अध्यक्ष सूर्यवंश श्रीवास्तव की अध्यक्षता में आयोजित महापर्व सदस्यता अभियान का कार्यक्रम साहू धर्मशाला के सभागार पर किया गया मंडल अध्यक्ष सूर्यवंश श्रीवास्तव ने स्वागत भाषण तथा अतिथियों का स्वागत अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित सदस्यता प्रभारी पूर्व जिला अध्यक्ष प्रदेश कार्य समिति सदस्य अमरेंद्र कुमार गुप्ता ने कार्यक्रम के शुरुआत में भारत माता के चित्र पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी को श्रद्धांजलि अर्पित कर राष्ट्रगान वंदे मातरम का गीत गाकर शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने सभी रामगढ़ मंडल में निवास करने वाले वरिष्ठ नेता प्रदेश पदाधिकारी जिला पदाधिकारी मंच मोर्चा शक्ति केंद्र प्रभारी संयोजक सह संयोजक बूथ अध्यक्ष का वृत्त लेकर कार्यक्रम सदस्यता कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अपना मार्गदर्शन दिया बूथ अध्यक्ष एवं सभी प्रभारी को कम से कम 50 ऑनलाइन 8800002024 में सदस्य बनाकर सक्रिय सदस्य बनेंगे तथा बूथ अध्यक्ष को 11 व्यक्ति का कमेटी बनाकर जिसमें चार महिला को अनिवार्य रूप में बूथ सदस्य बनना है उसके बाद मंडल अध्यक्ष जो बनेंगे उन्हें बूथ अध्यक्ष के द्वारा मतदान किया जाएंगे वही मंडल अध्यक्ष उन्हीं को बनाया जाएगा इस प्रकार जिला के जिला अध्यक्ष तथा पदाधिकारी बनेंगे। रामगढ़ जिला के जिला अध्यक्ष प्रवीण मेहता ने भी अपना मार्गदर्शन दिया कि आगामी सदस्यता कार्यक्रम में रामगढ़ ने काफी मेहनत कर अनेक सदस्यता कार्यक्रम कर महत्वपूर्ण स्थान कायम किया था अब वही काम जिला मंडल बूथ तक कार्यक्रम को करेंगे कार्यक्रम में मंडल के सदस्यता संयोजक महामंत्री ऋषिकेश सिंह ,तथा संयोजक कुणाल दास ,रीता मानसाता जी को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम का संचालन महामंत्री मिथिलेश मंडल ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन मंडल के उपाध्यक्ष सुशांत पांडे ने किया उपस्थित जिला के उपाध्यक्ष महेंद्र प्रजापति महामंत्री विजय जायसवाल मंत्री अनमोल सिंह इला रानी पाठक,शीतल सिंह, मीडिया के प्रभारी राजीव रंजन प्रसाद ने वर्तमान मंडल अध्यक्ष शिवकुमार महतो, आलोक सिंह संतोष कुमार साहू सुशांत पांडे महेश चौधरी दीपक सोनकर सहदेव ठाकुर बृजेश पाठक राजेश ठाकुर सत्यजीत सिंह विनोद मिश्रा सत्यजीत चौधरी उपास्थित थे।
श्री श्याम मंदिर में बाबा की प्राण प्रतिष्ठा हेतु एक आम सभा का आयोजन किया गया

रामगढ : नेहरू रोड में स्थित श्री श्याम मंदिर में बाबा की प्राण प्रतिष्ठा हेतु एक आम सभा का आयोजन किया गया है जिसमें शहर के अनेक गणमान्य उपस्थित हुए l इस आम सभा में सभी पदाधिकारीयों सहित ट्रस्टी गण एवं रामगढ़ शहर की सभी धार्मिक एवं सामाजिक संस्थाएं एवं अनेक श्याम भक्तों में पूरे मनोयोग से इस कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान किया l प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को भव्य रूप से मनाने का संकल्प लिया गया l 3 फरवरी 2025 से आरंभ होकर 8 फरवरी 2025 तक आयोजित इस समारोह में पंचदिवसीय विधिवत पूजन हवन के अलावा प्रतिदिन विभिन्न धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे l अध्यक्ष श्री सांवर कुमार अग्रवाल ने सभी भक्तों का स्वागत करते हुए कहा कि वर्षों से श्री श्याम भक्तों को बाबा के आगमन की प्रतीक्षा थी वह स्वप्न अब साकार होने का सुअवसर आ गया है l अब हमारे श्याम सरकार मंदिर में विराजमान होंगे l श्याम बाबा के साथ विघ्नहर्ता श्री गणेश भगवान एवं श्री बालाजी महाराज प्रतिष्ठित होंगे l इस अवसर पर सचिव अनिल कुमार गोयल ने सबका अभिनंदन करते हुए प्राण प्रतिष्ठा के संबंध में सभी कार्यक्रमों की जानकारी दी l उन्होंने बताया कि 21 जनवरी 2025 को श्री श्याम ज्योत लाने के लिए श्री शिव कुमार अग्रवाल जी के सानिध्य में नेहरू रोड मंदिर प्रांगण से खाटू धाम की ओर प्रस्थान करेंगे l 28 जनवरी 2025 को बाबा की श्री श्याम ज्योत खाटू नगरी से गाजे बाजे एवं भजन कीर्तन के साथ रामगढ़ लाई जाएगी l 3 फरवरी 2025 को दामोदर नदी से कलश यात्रा से कार्यक्रम का शुभारंभ होगा l बनारस के प्रतिष्ठित आचार्य श्री लोकेंद्र शर्मा जी के साथ सूरजगढ़ राजस्थान के श्री हजारीमल जी के सानिध्य में प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का संचालन होगा l 4 फरवरी 2025 को सुंदरकांड का पाठ, 5 फरवरी 2025 को श्री श्याम ज्योत पाठ, 6 फरवरी 2025 को नगर भ्रमण शोभायात्रा निकलेगी l 7 फरवरी 2025 को श्री श्याम प्रभु की प्राण प्रतिष्ठा सुबह शुभ मुहूर्त 11:20 से 12:40 के मध्य की जाएगी l अटूट भंडारा प्रसाद भजन कीर्तन एवं बाबा के दर्शन हेतु भव्य सिंगर के साथ पट खोल दिए जाएंगे ताकि सभी भक्त दर्शन का लाभ ले सकें बाबा की प्राण प्रतिष्ठा के तत्काल बाद 8 फरवरी 2025 को प्रथम एकादशी कीर्तन का आयोजन भव्यता के साथ किया जाएगा l बाबा की प्राण प्रतिष्ठा हेतु बाबा के खजाने के विशेष कूपन जारी किए गए हैं l मंदिर कमेटी से संपर्क कर भक्त उसे प्राप्त कर सकते हैं l भवन निर्माण मंत्री श्री रमेश अग्रवाल जी ने जानकारी दी की मंदिर के साथ धर्मशाला का भी निर्माण किया गया है जिसमें लिफ्ट की व्यवस्था उपलब्ध रहेगी l

इस मंदिर निर्माण के कार्य में श्री रमेश अग्रवाल जी पिछले 10 वर्षों से दिन रात लगे हुए हैं l ट्रस्ट परिवार के वरिष्ठ सदस्य श्री श्याम परसरामपुरिया जी ने आए सभी श्याम भक्तों का धन्यवाद किया l हमारे रामगढ़ शहर के प्रतिष्ठित एवं ट्रस्ट परिवार के मार्गदर्शक एवं हमारे अभिभावक श्री कमल बगड़िया जी ने गर्म जोशी के साथ मंच का संचालन किया l उपाध्यक्ष राजेश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष संजय चौधरी, सह सचिव विकास अग्रवाल, शिवकुमार अग्रवाल जी, शंकर अग्रवाल, राधेश्याम मोदी जी, पंकज मोगरा, अजय जैन, महेश अग्रवाल जी, प्रकाश अग्रवाल जी, सुरेश बगड़िया जी, शंभू पटवारी जी, राजू चमरिया जी, रोहित शर्मा जी, रोहित पंसारी, विजय पोद्दार जी, संजय शर्मा जी, सुशील गर्ग जी, ऋषभ पटवारी, राजेश शर्मा, मनीष अग्रवाल इन्दर अग्रवाल, प्रभात अग्रवाल, सुरेश पी अग्रवाल, विमल बुधिया जी, प्रभात अग्रवाल, उमेश राजगढ़िया, रोहित पटवारी आदि मौजूद रहे l
अवैध रूप से हो रहे बालू के उठाव के विरुद्ध अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा चलाया गया जांच अभियान, दो वाहनों को किया गया जब्त, प्राथमिक की दर्ज।

रामगढ़: रामगढ़ जिले में अवैध खनन पर पूरी तरह से रोक लगाने एवं दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने के उद्देश्य से उपायुक्त रामगढ़ चंदन कुमार के द्वारा अधिकारियों को योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने का निर्देश दिया गया है। इसी क्रम में बुधवार को अनुमंडल पदाधिकारी अनुराग कुमार तिवारी के द्वारा मांडू प्रखंड अंतर्गत कुज्जू थाना क्षेत्र में पैंकी घाट पर चलाए गए जांच अभियान के दौरान दो ट्रैक्टर वाहन jh01dt 3193) एवं दूसरा वाहन चेसिस नंबर MBNTFAEXANRL00133 को अवैध रूप से बालू का उठाव करते हुए पाया गया जिसके उपरांत दोनों वाहनों को जप्त कर कुज्जु थाना में संबंधितों पर प्राथमिक दर्ज कराते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है।
विधायक ममता देवी के अनुसंशा से दो लोगों को ईलाज के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष से 50-50 हजार का चेक सहायता हेतु प्रदान किया गया।


रामगढ : रामगढ़ विधानसभा की विधायक ममता देवी के अनुसंशा से गोला कालीनाथ चौक में लाड़ली परवीन और चोकाद गांव में कविता देवी को ईलाज के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष से 50 हजार का चेक सहायता हेतु प्रदान करते रामगढ़ विधानसभा कांग्रेस पुर्व प्रत्याशी बजरंग महतो ने प्रदान किया। इस मौके पर बजरंग जी ने कहा कि विधायक ममता देवी हर समय क्षेत्र की लोगो का हर सुख दुःख की घड़ी में खड़ी है और लोगो को हर समय मदद करती रहेंगी।इस मौके पर पुर्व विधायक प्रतिनिधि कमलेश कुमार महतो आंदू महतो तसलीम अहमद सगीर अंसारी गणेश करमाली मणिलाल गोस्वामी सुमन देवी जयंती देवी संगीता देवी रुनझुन देवी सहित दर्जनो लोग शमिल थे।
रेलवे क्रोसिंग बंद होने की समस्याओं का समाधान करेंगे सांसद मनीष जायसवाल : राजीव जायसवाल

रामगढ : मायल रेलवे स्टेशन के समीप रेलवे क्रोसिंग को बंद करने की योजना बन रही हैं। इसकी सूचना स्थानीय ग्रामीणों को जैसे ही मिली ग्रामीण चिंतित हो गए। ग्रामीणों ने इसकी सूचना रामगढ़ जिला सांसद प्रतिनिधि राजीव जायसवाल को दिया। ग्रामीणों की सूचना पर सांसद प्रतिनिधि मायल रेलवे स्टेशन पहुंचे। जहां ग्रामीणों ने एक स्वर से कहा कि रेलवे क्रोसिंग को बंद किया ज रहा हैं।यदि रेलवे क्रोसिंग बन्द कर दिया गया तो ग्रामीणों को आवागमन में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ेगा। लोग 4 किलोमीटर दूर जाकर आवागमन करेंगे। सांसद प्रतिनिधि ने कहा कि रेलवे क्रोसिंग बन्द करने की सूचना स्थानीय हज़ारीबाग सांसद मनीष जायसवाल को दे दिया गया है। सांसद जल्द ही रेल मंत्री सहित रेल विभाग के वरीय अधिकारियों से मिलकर इस समस्या का हल निकालेंगे।ग्रामीणों की समस्याओं को दूर करेंगे। इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि राजीव जायसवाल ने तुरंत इस मामले को हजारीबाग लोकसभा के सांसद मनीष जायसवाल को इसकी सूचना मोबाइल पर दी और स्थानीय लोगो का फ़ोन पर बात भी करवाया ।इस पर उन्होंने आश्वासन दिया कि इस समस्या के संबंध में रेल मंत्रालय से बात कर मायल रेलवे क्रॉसिंग से संबंधित समस्या का समाधान किया जाएगा ।इस अवसर पर रामगढ़ जिला सांसद प्रतिनिधि राजीव जायसवाल ने ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों संग रेलवे क्रॉसिंग का निरीक्षण भी किया और ग्रामीणों के साथ बैठक भी किया ।इस अवसर पर बड़कीपोना मुखिया अरविंद सिंह, लारी मुखिया दिवाकर नायक, समाजसेवी रमेश दांगी, दिवाकर नायक, दीपक सिंह ,दीपक कुमार, सुरेंद्र महतो, जयशंकर महतो, सुरेंद्र राम दांगी, सुदेश महतो, सुदेश कुमार, आशीष ग्रामीण उपस्थित थे ।
रामगढ़ पुलिस ने किया जिला स्तरीय जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन

रामगढ़ : शहर के सिद्दो-कान्हू मैदान में बुधवार को रामगढ़ पुलिस के द्वारा जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें जिले के विभिन्न थाना और ओपी क्षेत्र के कई लोग अपनी शिकायतें लेकर पहुंचे। रामगढ़ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार के नेतृत्व में कार्यक्रम का आयोजन सुबह 11 बजे से शाम पांच बजे तक किया गया। वहीं कार्यक्रम में दोपहर रामगढ़ उपायुक्त चंदन कुमार पहुंचे। जहां उन्होंने पुलिस अधिकारियों से कार्यक्रम के संबंध में कई जानकारियां लीं। जन शिकायत समाधान कार्यक्रम के तहत मैदान में व्यवहार न्यायालय रामगढ़ (डीएलएसए), सहायता केंद्र रामगढ़ जन शिकायत समाधान कोषांग रामगढ़, रामगढ़ थाना, रामगढ़ महिला थाना, वेस्ट बोकारो ओपी, रजरप्पा थाना गोला थाना, मांडू थाना, कुज्जू ओपी, बरलंगा थाना, पतरातू थाना, बासल थाना, भदानीनगर ओपी और भुरकुंडा ओपी की ओर से कैंप लगाया गया। कार्यक्रम में 5 बजे तक 106 शिकायतें आयी। कुल 10 मामलों का निष्पादन त्वरित किया गया । जिसमें अधिकांश मामले जमीन विवाद, पैसों के लेन- देन और घरेलू हिंसा के रहे। समस्याओं पर पुलिस अधीक्षक ने संबंधित थाना और ओपी के प्रभारी और पुलिस अधिकारियों को मार्गदर्शन दिए और शिकायतों के जल्द समाधान हेतु निर्देशित किया।
इस दौरान मीडिया को संबोधित करते हुए एसपी अजय कुमार ने कहा कि सितंबर माह में पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर जन शिकायत कार्यक्रम का आयोजन हुआ था। जिसमें 193 मामले आए थे। जिनमें से अधिकांश मामलों का निष्पादन किया गया। आज पुनः कार्यक्रम के माध्यम से लोग अपनी शिकायतें लेकर पहुंचे हैं। जिनका समाधान कराने का प्रयास किया जा रहा है। कार्यक्रम में डीएसपी मुख्यालय चंदन वत्स, रामगढ़ एसडीपीओ परमेश्वर प्रसाद , पतरातू एसडीपीओ पवन कुमार सहित सभी थाना व ओपी के प्रभारी मौजूद थे।